इनवर्टर का प्लक लगाते समय छात्र की करन्ट लगने से मौत।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।नैनी औद्योगिक क्षेत्र स्थित मुंगारी गांव के यादव बस्ती में रविवार को 23 साल के एक प्रतियोगी छात्र की करंट लगने से मौत हो गई।घरवाले भागकर मौक पर पहुंचे तो युवक की मौत हो चुकी थी।घरवालों ने पुलिस को जानकारी न देते हुए शव का अंतिम संस्कार कर दिया।युवक की मौत से घर में कोहराम मचा रहा।औद्योगिक थाना क्षेत्र के मुंगारी गांव में यादव बस्ती के रहने वाले अर्जुन यादव के तीन बेटे है।पिता अर्जुन किसानी करते है।बड़ा बेटा अश्वनी यादव 23 वर्ष प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था।सुबह वह घर में इनवर्टेर का प्लक लगाने लगा। उसी वक्त करंट की चपेट में आ गया।जिससे उसकी मौत हो गई।वह जमीन पर गिरा तो घरवालों को कुछ गिरने की अवाज सुनाई दी।जिसके बाद घरवाले भागकर पहुंचे तो अश्वनी जमीन पर गिरा पड़ा था।घरवाले उसे अस्पताल लेकर जाते उससे पहले वह दम तोड़ चुका था।घटना के बाद घरवालों ने पोस्टमॉर्टम के डर से पुलिस को सूचना नहीं दी और अंतिम संस्कार कर दिया। बेटे की मौत से पूरे परिवार का रो रो कर बुरा हाल है।

कैसर से पीड़ित युवक ने पत्नी और बच्चों के सामने लगाई गंगा में छलांग।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।शास्त्री ब्रिज पर एक दर्दनाक हादसा होने की जानकारी मिली है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक एक व्यक्ति ने दोपहर में एक बस से यात्रा के दौरान बस रुकवाकर पत्नी और बच्चों के सामने शास्त्री ब्रिज से गंगा नदी में छलांग लगा दी।जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुंची जल पुलिस ने काफी देर तक तलाशी अभियान चलाया लेकिन करीब दो घंटे बाद तक भी शव नहीं मिला।व्यक्ति की पहचान जगतपुर निवासी पप्पू ड्राइवर के रूप में हुई है।जानकारी के मुताबिक वह कैंसर के इलाज के लिए अपनी पत्नी और बच्चों सहित सुबह अस्पताल आया था लेकिन डॉक्टर द्वारा इलाज में कोई उम्मीद न जताने पर वह मानसिक रूप से टूट गया था। अस्पताल से वापसी के दौरान रास्ते में उसने यह कदम उठा लिया।घटना के बाद से जल पुलिस द्वारा लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है लेकिन दो घंटे बीत जाने के बाद भी शव बरामद नहीं हुआ। उसकी पत्नी ने बताया कि इलाज कराने के लिए हम लोग प्रयागराज आए थे।

दीवार गिरने से अधेड़ की हुई मौत.परिजनो में मचा कोहराम

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर के थाना माण्डा क्षेत्र के ग्राम तिसेन तुलापुर में एक मजदूर ने मकान की दीवार का निर्माण कर रहे अचानक दीवार ढहने से उसी के चपेट में आने से उसकी मौत हो गई।परिजनो ने इलाज के लिए प्रयागराज शहर ले जा रहे थे रास्ते में मजदूर की मौत हो गई।परिजनो ने रोते बिलखते हुए शव को घर पर लेकर आए और इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई।सुचना पर पहुंचे इंस्पेक्टर माण्डा ने मृतक के परिजनो से मुलाकात कर ढांढस बंधाया और अग्रिम कार्रवाई में जुट गए।प्राप्त जानकारी अनुसार माण्डा थाना क्षेत्र के तिसेन तुलापुर(कोसडा कला)के निवासी दूधनाथ पुत्र राम आधार पासी उम्र लगभग 55 वर्ष अधेड़ की मकान के दीवार ढहने से मौत हो गई।इलाकाई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए स्वरूपरानी अस्पताल प्रयागराज भेज दिया।परिवार जनो का रो रो कर बुरा हाल है।

युवा जोश और जादू की चमक से पंचायती राजनीति में नई दस्तक

चकशिवचेर से हैप्पी जादूगर अमन भार्गव का जिला पंचायत चुनाव में ऐलान-गांव-गांव गूंजा

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनापार क्षेत्र के विकास खण्ड शंकरगढ़ के ग्राम सभा चकशिवचेर इन दिनो चर्चाओं का केन्द्र बन गया।यहां के चर्चित और विश्व के महान जादूगर ज्ञानेन्द्र भार्गव का लड़का अमन भार्गव उर्फ हैप्पी जादूगर जिसने पहली बार राजनीति में कदम रखते हुए जिला पंचायत चुनाव में क्षेत्र में विकास करने का ऐलान कर दिया है। जहां अब तक गांव की राजनीति में परंपरागत चेहरे ही मैदान में नज़र आते थे वहीं इस बार एक युवा और ऊर्जावान प्रत्याशी का मैदान में उतरना लोगों को नए उत्साह और विकल्प का आभास करा रहा है।

जादू की दुनिया के साथ राजनीति का सफर।

अमन भार्गव अपनी सोच को क्षेत्र का विकास की ओर डाला ‘हैप्पी जादूगर’ के नाम से स्थानीय मंचों और आयोजनों में पहचान बन चुका है। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक उसकी जादुई कला से भली-भांति परिचित हैं। अब यही युवा चेहरा मंच से उतरकर जनता के बीच विकास के मुद्दों को लेकर लोकतांत्रिक से विकास करने को तैयार है।

गांव-गांव चर्चा–युवा को मौका या अनुभव को तवज्जो।

चकशिवचेर और आसपास के गांवों में इस नए प्रत्याशी की दावेदारी को लेकर चर्चा तेज हो गई है। समर्थक मानते हैं कि राजनीति में नई सोच और नई ऊर्जा की ज़रूरत है, जिसे अमन भार्गव जैसे युवा ही पूरा कर सकते हैं। वहीं विरोधी सवाल उठा रहे हैं कि क्या केवल लोकप्रियता और युवा चेहरा पंचायत स्तर की गंभीर चुनौतियों से निपटने के लिए पर्याप्त है।

जनसमर्थन जुटाने की कवायद।

सूत्र बताते हैं कि अमन भार्गव ने पिछले कुछ हफ्तों से क्षेत्र में चर्चा शुरू है। शिक्षा, स्वास्थ्य, बेरोज़गारी और युवाओं के अवसर जैसे मुद्दे उसके भाषणों का मुख्य आधार हैं। ग्रामीणों की मानें तो "हैप्पी जादूगर" अपनी सरलता और मिलनसार व्यवहार से लोगों को तेजी से अपने पक्ष में खींच रहे हैं।

राजनीतिक समीकरणों पर असर।

राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि यदि अमन भार्गव को युवाओं और महिलाओं का समर्थन मिल गया तो यह चुनाव पारंपरिक दावेदारों के लिए चुनौतीपूर्ण हो सकता है। वहीं पुराने राजनीतिक घरानों के लिए यह स्थिति एक अचानक आई चुनौती की तरह है। यह खबर अब महज एक प्रत्याशी की घोषणा तक सीमित नहीं है, बल्कि ग्रामीण राजनीति में नई पीढ़ी की दस्तक और पुराने ढांचे को चुनौती देने वाली बड़ी हलचल के रूप में देखी जा रही है।

राज्यपाल का प्रयागराज भ्रमण कार्यक्रम

संजय द्विवेदी प्रयागराज।राज्यपाल उत्तर प्रदेश आनन्दीबेन पटेल 15 सितंबर को पूर्वाहन 10:05 बजे प्रयागराज आएंगी। तत्पश्चात पूर्वाहन 10:30 बजे प्रोफेसर राजेंद्र सिंह(रज्जू भैया)विश्वविद्यालय में आयोजित दीक्षांत समारोह कार्यक्रम में सम्मिलित होंगी।तत्पश्चात राज्यपाल मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नंदी के बहादुरगंज स्थित आवास पर जाएंगी।राज्यपाल अपराहन 2:30 बजे उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन ओपन विश्वविद्यालय प्रयागराज में आयोजित दीक्षांत समारोह में सम्मिलित होंगी।तत्पश्चात राज्यपाल प्रयागराज से लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगी।

मंत्री ने महिला कल्याण विभाग एवं बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के मण्डलीय अधिकारियों के साथ योजनाओं की समीक्षा की

पति की मृत्यु के उपरांत महिला पेंशन योजना से कोई भी पात्र महिला वंचित न रहे सभी पात्र महिलाओं को अनिवार्य रूप से करायें लाभान्वित

बाल वाटिका हेतु चिन्हित एवं संचालित केन्द्रों पर बच्चों की संख्या को बढ़ाये जाने हेतु सभी आवश्यक कार्यवाही करने के लिए कहा

ऑंगनबाड़ी केन्द्रों को स्मार्ट बनाये जाने हेतु कराये जा रहे कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण कराने के दिए निर्देश

संजय द्विवेदी प्रयागराज।मंत्री महिला कल्याण बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग उ0प्र0बेबी रानी मौर्य रविवार को महिला कल्याण विभाग एवं बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के मण्डलीय अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए संचालित योजनाओं की समीक्षा की।उन्होंने सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि आप सभी दृष्टिकोण अपनाते हुए सेवाभाव के साथ कार्य करें।बैठक में महिला कल्याण विभाग के मुख्यमंत्री बाल योजना (कोविड-19)मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य पीएम केयर्स फॉर चिल्डेन योजना स्पांसरशिप योजना वन स्टॉप सेंटर मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना पति की मृत्यु उपरांत महिला पेंशन योजना की बिंदुवार समीक्षा करते हुए योजना के क्रियान्वयन के बारे में जानकारी प्राप्त की।उप निदेशक प्रोबेशन के द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना(कोविड-19)एवं मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य से सम्बंधित लाभार्थिंयों के खाते में निर्धारित धनराशि नियमित रूप से आनलाइन माध्यम से प्रेषित की जाती है। पति की मृत्यु के उपरांत महिला पेंशन योजना की समीक्षा करते हुए मंत्री ने कहा कि इस योजना से कोई भी पात्र महिला वंचित न होने पाये सभी पात्र महिलाओं को अनिवार्य रूप से लाभान्वित करायें।उन्होंने वन स्टॉप सेंटरों पर सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित बनाये रखने के लिए कहा।मंत्री ने बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग से सम्बंधित योजनाओं की समीक्षा की।बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी के द्वारा बताया गया कि मण्डल के सभी जनपद में एफ0आर0एस0 में 75 प्रतिशत से अधिक की प्रगति किये हैं तथा जनपद- फतेहपुर प्रतापगढ़ कौशाम्बी एवं प्रयागराज में बेसिक शिक्षा विभाग से विद्यालयों की पेयरिंग के अंतर्गत प्राप्त विद्यालयों में बाल वाटिका का संचालन किया जा रहा है जिस पर सन्तोष व्यक्त करते हुए मंत्री के द्वारा निर्देशित किया गया कि बाल वाटिका हेतु चिन्हित एवं संचालित केन्द्रों पर बच्चों की संख्या बढ़ाये जाने हेतु नई पहल करते हुए सी0एस0आर0 फंड आदि का उपयोग कर इन केन्द्रों पर गतिविधि के साथ खेल-खेेल में बच्चों को सिखानें पर जोर दिया जाये एवं सी0एस0आर0 फंड का उपयोग कर उन्हें नई-नई रेसीपी से निर्मित व्यंजन/चाकलेट विस्किट आदि उपलब्ध कराते हुए और आकर्षक बनाया जाये तथा इन केन्द्रो पर पोषण वाटिका आदि का निर्माण कर स्मार्ट बनाया जाये।मण्डलीय जनपदों द्वारा सक्षम ऑगनबाड़ी केन्द्र के तौर पर ऑंगनबाड़ी केन्द्रों को स्मार्ट बनाये जाने हेतु विभाग द्वारा एल0ई0डी0 टी0बी0 की आपूर्ति व इंस्टालेशन का कार्य चल रहा है जिसे जल्द ही पूर्ण कराने के निर्देश मंत्री द्वारा दिये गये।नीति आयोग के द्वारा जनपद प्रयागराज के आकांक्षात्मक विकास खंड बहरिया एवं कोरांव को क्रमशः गोल्ड व सिल्वर पुरस्कार मिलने तथा जनपद कौशाम्बी के मंझनपुर व कनैली विकास खंड को पुरस्कृत होने पर मंत्री ने संतोष व्यक्त किया और अच्छे कार्य हेतु शुभकामना दी।बैठक में महिला कल्याण के डिप्टी डायरेक्टर चारों जनपदों के जिला कार्यक्रम अधिकारी जिला प्रोबेशन अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

हिन्दी व्याकरण प्रतियोगिता सातवां संस्करण सम्पन्न हुआ।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।शंकरगढ़ नगर पंचायत में स्थित पत्ती देवी बालिका विद्यालय परीक्षा केन्द्र में तहसील स्तर के लगभग 35 विद्यालय के विद्यार्थियों ने हिन्दी व्याकरण प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता में कक्षा पांचवी से लेकर कक्षा 12वी तक और स्नातक के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।प्रतियोगिता आयोजन प्रयास शिक्षण संस्थान के निर्देशक डॉ.रमेश चंद्र केसरवानी ने बताया कि हिंदी भाषा को राष्ट्रभाषा घोषित करने और राष्ट्र के विकास में हिंदी का योगदान तथा आज की शिक्षा व्यवस्था में हिन्दी भाषा की अवहेलना की जा रही है विद्यार्थियों का अंग्रेजी भाषा के प्रति बढ़ते रुझान को ध्यान में रखते हुए ऐसा लगता है कि भविष्य में हमारे हिंदुस्तान की पहचान हमारी हिन्दी भाषा विलुप्त हो जाएगी इसके संबंध में यदि हम समय से जागरूक नहीं हुए तो अपनी पहचान को देंगे।इसलिए इस प्रतियोगिता का आयोजन द्वारा हिंदी भाषा को बढ़ावा देने के लिए और उसे राष्ट्रभाषा घोषित करने के लिए सरकार से मांग की जा रही है तथा विद्यार्थियों को और सभी को अधिक से अधिक हिंदी भाषा प्रयोग करने के लिए संदेश दिया जा रहा है।इस प्रतियोगिता के आयोजन में प्रमुख रूप से दीपक नीर पूजा केसरवानी राघवेन्द्र सिंह चन्द्रदीप विश्वकर्मा नन्दनी केसरवानी के साथ सभी प्रमुख विद्यालय के शिक्षको प्रधानाचार्य और सभी स्कूलों के प्रबन्धक का योगदान रहा।

विशेष योगदान पत्ती देवी बालिका विद्यालय के प्रबन्धक प्रधानाचार्यी और शिक्षकों का रहा।इस प्रतियोगिता की कड़ी में २१ सितम्बर दिन रविवार को महर्षि दयानंद शिक्षा निकेतन परीक्षा केन्द्र पर निबन्ध प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी तथा २८ सितम्बर को वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर शंकरगढ़ में आयोजित किया जाएगा।जो पूर्णतया निशुल्क होगा।हर प्रतियोगिता में विजेताओं को पुरस्कृत भी किया जाएगा।प्रतियोगिता के आयोजिका प्रयास शिक्षण संस्थान की संचालिका पूजा केसरवानी ने बताया कि संस्थान द्वारा विद्यार्थियो समाज व देश के हित में बहुत सारे कार्यक्रम आयोजित होते रहते है।ऐसी प्रतियोगिताओं से बच्चों के मन मस्तिष्क का विकास होता है।और वे भविष्य के लिए तैयार होते है।

ट्रिपल आईटी के पूर्व निदेशक डॉ एम डी तिवारी की स्मृति में स्वर्ण पदक देगा मुक्त विश्वविद्यालय

संजय द्विवेदी प्रयागराज।उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज ने प्रख्यात शिक्षाविद् तथा भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान ट्रिपलआईटी प्रयागराज के पूर्व निदेशक डॉ एम डी तिवारी की स्मृति में दानदाता स्वर्ण पदक देने का निर्णय लिया है।डॉ तिवारी ने ट्रिपल आईटी प्रयागराज की अवधारणात्मक योजनाबद्ध और विकसित संरचना निर्मित की और स्थापना से 15 वर्षों तक निदेशक के रूप में कार्य किया।वे भारतीय विश्वविद्यालय संघ नई दिल्ली के अध्यक्ष रहे।रोहिलखंड विश्वविद्यालय बरेली और बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय भोपाल के कुलपति रहते हुए डॉ तिवारी ने उच्च शिक्षा के क्षेत्र में कई नए मानक स्थापित किये।मुक्त विश्वविद्यालय को आगे बढ़ाने में हमेशा डॉ तिवारी का मार्गदर्शन प्राप्त होता रहा।

डॉ तिवारी की धर्मपत्नी एवं उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय की पूर्व उपाचार्य डॉ इति तिवारी के प्रस्ताव को स्वीकार कर विश्वविद्यालय कार्य परिषद ने डॉ एम डी तिवारी की स्मृति में दानदाता स्वर्ण पदक दिए जाने का निर्णय लिया।पहली बार प्रारम्भ हुए डॉ मुरलीधर तिवारी स्मृति स्वर्ण पदक को कल 20 वें दीक्षांत समारोह में विज्ञान विद्या शाखा में सर्वश्रेष्ठ स्नातक उमा यादव को प्रदान किया जाएगा।जन सम्पर्क अधिकारी डॉ.प्रभात चन्द्र मिश्र ने बताया कि इसके साथ ही 20 वें दीक्षांत समारोह में एक अन्य दानदाता स्वर्ण पदक मुक्त विश्वविद्यालय के कर्मचारी इन्दू भूषण पाण्डेय की पत्नी स्वर्गीय चारुल पाण्डेय की स्मृति में प्रारम्भ किया गया है। स्वर्गीय चारुल पाण्डेय स्मृति स्वर्ण पदक स्वास्थ्य विज्ञान विद्या शाखा में सर्वश्रेष्ठ स्नातकोत्तर विद्यार्थी नेहा कनौजिया को प्रदान किया जाएगा।स्व.चारुल पाण्डेय सरकारी सेवा में रहते हुए भी हमेशा सामाजिक कार्यों में गहरी रुचि लेती थी।

खपटिहा गांव में वीरांगना फूलन देवी का मूर्ति अनावरण सम्पन्न

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।कौंधियारा विकास खण्ड क्षेत्र के आज दिनांक 14 सितम्बर 2025 दिन रविवार को ग्राम पंचायत खपटिहा में वीरांगना फूलन देवी का मूर्ति स्थापना दिवस सम्पन्न विरासत वीरांगना फूलन देवी की मूर्ति का अनावरण किया गया जिसके आयोजन one nation one education अजय मोहन समाज सेवी कौंधियारा रहे।

भूमि दाता संरक्षक उद्घाटक शोभनाथ बिंद पूर्व प्रधान खपटिहा रहे साथ में विशेष योगदान व उपस्थिति दया राम बिंद ग्राम प्रधान खपटिहा कृष्ण कुमार बिंद उमाशंकर बिंद पूर्व प्रधान शिव चन्द बिन्द समाज सेवी डॉक्टर सूरज कोटार्य रामराज पटेल कुल्हड़िया अनिल कुमार बिंद समाज सेवी रामायण बिंद रामबाबू प्रजापति फूलचन्द्र बिन्द राजकमल बिंद P h D स्कॉलर छात्र इलाहाबाद विश्वविद्यालय समस्त सम्मानित छात्र एवं क्षेत्रीय लोगों के साथ ग्राम पंचायत खपटिहा के लोग उपस्थित रहे।

तीन की हालत नाजुक, घूरपुर में हाईवे पर हुआ हादसा

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।घूरपुर थाना क्षेत्र के सरंगापुर बाजार में हाईवे पर बेकाबू कार की टक्कर से बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन की हालत नाजुक बनी हुई है। उनको स्थानीय निजी अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराने के बाद एसआरएन ले जाया गया है।मिली जानकारी के अनुसार सीओडी छिवकी में कार्य करने वाला एक कर्मचारी कार से कहीं जा रहा था।

 सरंगापुर बाजार के पास साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में चालक ने संतुलन खो दिया और ने बाइक में टक्कर मार दी। बाइक में कुल पांच लोग सवार थे। कार के धक्के से सभी लोग छिटककर दूर जा गिरे। इसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद भीड़ जुट गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजवाया। हालत नाजुक देख उन्हें एसआरएन अस्पताल रेफर कर दिया गया।