चेतना शाखा द्वारा 100 मीटर दौड़ का आयोजन: 'खेल को जीवन का हिस्सा बनाओ' अभियान को मिला बढ़ावा
, 13 सितंबर, 2025 – मारवाड़ी युवा मंच की चेतना शाखा ने '12 महीना 12 खेल अनेक' नामक अपनी अनूठी पहल के तहत आज एक 100 मीटर दौड़ का आयोजन किया। 'खेल को जीवन का हिस्सा बनाओ, सेहत और खुशियां दोनों पाओ' के प्रेरक नारे के साथ आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य समुदाय के सदस्यों, विशेषकर महिलाओं और बच्चों को शारीरिक गतिविधियों में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करना था।
इस दौड़ में मंच के सदस्यों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। उनकी तैयारी और जोश ने वहां मौजूद महिलाओं को भी प्रेरित किया, जिन्होंने खुशी-खुशी इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। इस तरह के मासिक आयोजनों से न केवल मंच के सदस्यों में बल्कि शहर की अन्य महिलाओं में भी खेल और फिटनेस के प्रति जागरूकता बढ़ रही है।
![]()
इस आयोजन के पीछे का मुख्य विचार स्वास्थ्य लाभ पहुंचाना था। 100 मीटर की यह दौड़ प्रतिभागियों के हृदय स्वास्थ्य को बेहतर बनाने और मानसिक तनाव को कम करने में सहायक साबित हुई। आयोजकों का मानना है कि खेल आयोजन से एक स्वस्थ और जागरूक समुदाय का निर्माण होता है, जो सामाजिक और सामुदायिक भावना को भी मजबूत करता है।
आगामी कार्यक्रम और बैठक
दौड़ प्रतियोगिता के समापन के बाद, मंच की एक आम सभा भी आयोजित की गई। इस बैठक में आने वाले कार्यक्रमों पर चर्चा हुई, जिनमें वाकोथॉन और डांडिया नाइट जैसे रोमांचक आयोजन शामिल हैं।
इस सफल कार्यक्रम का संचालन नेहा जैन, रिंकल अग्रवाल, आरती शर्मा और विजेता अग्रवाल ने किया। इस दौरान अध्यक्षा डॉ. नीति बेरलिया, सचिव मनीषा अग्रवाल, और कोषाध्यक्ष लवली अग्रवाल के साथ-साथ नेहा मुरारी अग्रवाल, पूजा अग्रवाल, श्रुति अग्रवाल, शमा जैन, अंकिता शाह और श्वेता अग्रवाल जैसे अन्य सदस्य भी उपस्थित थीं।
इस आयोजन से यह संदेश साफ हो गया है कि खेल केवल मनोरंजन का साधन नहीं, बल्कि स्वस्थ और खुशहाल जीवन का अभिन्न अंग हैं।
Sep 15 2025, 11:28