मुक्त विश्वविद्यालय का 20वां दीक्षांत आज ढाई बजे से होगा सीधा प्रसारण
![]()
संजय द्विवेदी, प्रयागराज उ.प्र.राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज का 20वां दीक्षान्त समारोह अब 15 सितम्बर, 2025 को अपराह्न 2:30 बजे सरस्वती परिसर स्थित अटल प्रेक्षागृह में आयोजित किया जायेगा।दीक्षान्त समारोह की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनन्दीबेन पटेल करेंगी।मुख्य अतिथि प्रो.उमा कांजीलाल कुलपति इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय ने नईदिल्ली दीक्षान्त भाषण देंगी।
योगेन्द्र उपाध्याय उच्च शिक्षा मंत्री तथा रजनी तिवारी उच्च शिक्षा राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार विशिष्ट अतिथि के रूप में दीक्षान्त समारोह में शामिल होंगे।कुलपति प्रो.सत्यकाम ने आज अटल प्रेक्षागृह में कार्य परिषद एवं विद्या परिषद की बैठक के बाद सभी सदस्यों के साथ पूर्वाभ्यास किया।विश्वविद्यालय में उत्सव का माहौल है।आज दिन भर पूरे उत्तर प्रदेश से दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कराने वाले शिक्षार्थियों का आना जारी रहा।
विश्वविद्यालय ने सभी पंजीकृत शिक्षार्थियों को अंगवस्त्र प्रदान किया।दीक्षांत समारोह का सीधा प्रसारण किया जाएगा।जिसे विश्वविद्यालय के शिक्षार्थी घर बैठे देख सकते है।
Sep 14 2025, 18:23