जहानाबाद में ज्ञान गुहार अक्षर रत्न सम्मान समारोह आज
हिंदी दिवस पर दिग्गजों का लगेगा जमावड़ा।
जहानाबाद हिंदी दिवस के अवसर पर जिले में आज ज्ञान गुहार अक्षर रत्न सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया जा रहा है। नागरिक विकास मंच, जहानाबाद द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में कई दिग्गज हस्तियां शिरकत करेंगी।
इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी, झारखंड के पूर्व मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह, बिहार सरकार के जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल समेत कई विशिष्ट अतिथि मौजूद रहेंगे।
गौरतलब है कि वर्ष 1995 में जहानाबाद में ज्ञान गुहार साक्षरता अभियान की शुरुआत तत्कालीन जिलाधिकारी अरुण कुमार सिंह द्वारा की गई थी। उस समय जिला उग्रवाद और हिंसा की चपेट में था, बावजूद इसके अभियान ने ऐतिहासिक सफलता हासिल की और जहानाबाद की साक्षरता दर देशभर में 33वें स्थान से बढ़कर 7वें स्थान पर पहुंच गई।
नागरिक विकास मंच द्वारा आयोजित इस समारोह की अध्यक्षता शिक्षाविद एस.के. सुनील करेंगे। कार्यक्रम की पूरी रूपरेखा वरिष्ठ पत्रकार संतोष श्रीवास्तव ने तय की है और उनके संचालन में ही यह समारोह संपन्न होगा। वे शुरुआत से ही इस साक्षरता आंदोलन से जुड़े रहे हैं।
आयोजन समिति ने बताया कि इस अवसर पर जिले और राज्यभर के साहित्यकारों, शिक्षाविदों तथा साक्षरता कर्मियों का भी जमावड़ा होगा। हिंदी दिवस पर होने वाला यह आयोजन न केवल सम्मान समारोह है, बल्कि जिले में साक्षरता आंदोलन की ऐतिहासिक यात्रा को याद करने और आगे की दिशा तय करने का अवसर भी बनेगा।
4 hours ago