जहानाबाद के खिलाड़ियों का जलवा, ईस्ट इंडिया पावरलिफ्टिंग एवं आर्म रैसलिंग चैंपियनशिप 2025 में जीते कई पदक
जहानाबाद पुरानी दीघा (पूर्वा मिदनापुर, पश्चिम बंगाल)। ईस्ट इंडिया पावरलिफ्टिंग एवं आर्म रैसलिंग चैंपियनशिप 2025 में जहानाबाद के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कई पदक अपने नाम किए और जिले के साथ-साथ राज्य का नाम रोशन किया।
विजेता खिलाड़ी
- 60 किलोग्राम वर्ग – रुद्रांश राज (ब्रॉन्ज)
- 65 किलोग्राम वर्ग – मोहम्मद कैफ (गोल्ड)
- 75 किलोग्राम वर्ग – मोहम्मद मलिक मस्तूर (सिल्वर), हर्ष राज (ब्रॉन्ज)
- 75+ किलोग्राम वर्ग – निशांत कुमार (सिल्वर)
प्रतियोगिता में रेफरी की भूमिका धीरज कुमार, स्वमजीत पोद्दार, आनंद साहू और मनीष कुमार ने निभाई।
खिलाड़ियों को मिली बधाई
बिहार महासचिव विक्रम कुमार ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि जहानाबाद के युवा मेहनत और लगन से खेल जगत में अपनी पहचान बना रहे हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले समय में यही खिलाड़ी राज्य और देश का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी रौशन करेंगे।
उन्होंने कहा कि जहानाबाद के खिलाड़ी पढ़ाई, नौकरी और खेलकूद हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर रहे हैं। विशेषकर पंजा कुश्ती जैसे खेलों में उनकी उपलब्धियाँ युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं।
विक्रम कुमार ने संदेश दिया कि इस आयोजन का उद्देश्य युवाओं को “फिट और हिट” बनाना है। फिटनेस ही रोजगार और जीवन में सफलता का मार्ग प्रशस्त करती है।
5 hours ago