बिहार में सौदर्य प्रतियोगिता के तहत आईग्लेम 11वां मिस, मिस्टर एण्ड मिसेज बिहार सह 8वां जुनियर एवं टीन चैमिपयनशिप का आयोजन 20 सितंबर को पटना में

आईग्लेम की निदेशक देवजानी मित्रा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में पूरे बिहार से प्रतिभगी भाग लेंगे।उन्होंने बताया कि उनके एवं उनकी संस्था के द्वारा इस प्रतियोगिता कराने के पीछ उदेश्य है कि बिहार की प्रतिभा को देश स्तर पर सममान मिले और बिहार के लड़के व लड़कियों के साथ महिलाओं और बच्चों को राष्ट्रीय स्तर की सौदर्य प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिल सके। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम की सफलता के लिए उनकी टीेम प्रदेश की राजधानी पटना के अलावा गया, दरभांगा, छपरा, भागलपुर, बक्सर, आरा, मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, पूर्णिया सहित कई जगहों पर टैलेन्ट शो का आयोजन कराकर प्रतिभागियों को चुना है। इन्हीं प्रतिभागियों को फाइनल राउंड में तराशकर मिस्टर व मिस बिहार चुना जाएगा। प्रतियोगिता में टॉप 5 प्रतिभागियों को राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लेने का मौका मिलेगा।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने बिहार में कोर कमेटी के साथ की बैठक*
*
पटना: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा ने आज पटना के स्टेट गेस्ट हाउस में बिहार भाजपा की कोर कमेटी, राज्य सरकार के भाजपा कोटे के मंत्रियों और सांसदों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। इस बैठक में संगठनात्मक गतिविधियों और आगामी रणनीति पर चर्चा हुई। बैठक में प्रमुख नेताओं की उपस्थिति इस बैठक में कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए, जिनमें राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी.एल. संतोष प्रमुख थे। उनके साथ बिहार भाजपा के सह-प्रभारी दीपक प्रकाश, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल, और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा भी मौजूद थे। अन्य महत्वपूर्ण सदस्यों में विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र नाथ त्रिपाठी, संगठन महामंत्री भीखूभाई दलसानिया, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और नित्यानंद राय, राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा, राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. संजय मयूख और शाहनवाज हुसैन शामिल थे। इसके अलावा, पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे, सांसद डॉ. संजय जायसवाल और राधा मोहन सिंह भी बैठक में मौजूद थे। बिहार सरकार के मंत्री मंगल पांडे, डॉ. प्रेम कुमार, नितिन नवीन, रेणु देवी, नीतीश मिश्रा, संतोष सिंह, जनक राम, केदार गुप्ता, हरि सहनी, सुनील कुमार, मंटू पटेल, मोतीलाल प्रसाद और तारकिशोर प्रसाद ने भी बैठक में भाग लिया।
पटना में यूरोकिड्स का बड़ा विस्तार, हार्वर्ड से प्रेरित 'ह्यूरेका' से बच्चों में जिज्ञासा और रचनात्मकता का विकास*
*

पटना, 12 सितंबर 2025 – भारत के प्रमुख प्री-स्कूल विशेषज्ञ यूरोकिड्स ने अपने पाठ्यक्रम का 8वां संस्करण ‘ह्यूरेका’ (Visible Thinking Curriculum) लॉन्च करने की घोषणा की है। यह पाठ्यक्रम हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के Project Zero से प्रेरित है और राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 की समग्र विकास की दृष्टि के अनुरूप तैयार किया गया है। इसका उद्देश्य छोटे बच्चों की सोचने की आलोचनात्मक और रचनात्मक क्षमता को बढ़ाना है। पाठ्यक्रम के शुभारंभ की घोषणा करते हुए, लाइटहाउस लर्निंग के प्री-के डिवीजन (यूरोकिड्स) के सीईओ, केवीएस शेषासाई ने कहा, “यूरोकिड्स में हम आजीवन सीखने की नींव जिज्ञासा और आलोचनात्मक सोच को बचपन से ही पोषित करके रखते हैं। डॉ. अनीता मदान ने Heureka को प्रारंभिक बाल शिक्षा क्षेत्र का सबसे अभिनव पाठ्यक्रम बनाया है। हमारा समग्र दृष्टिकोण बच्चों को केवल स्कूल के लिए नहीं बल्कि जीवन के लिए तैयार करता है, ताकि वे बदलती दुनिया में सफलतापूर्वक आगे बढ़ सकें। इस नए पाठ्यक्रम के साथ हम पटना और बिहार में अपनी उपस्थिति और मजबूत करने के लिए उत्साहित हैं।” डॉ. अनीता मदान, हेड ऑफ करिकुलम डेवलपमेंट, यूरोकिड्स ने कहा, “ह्यूरेका प्रारंभिक शिक्षा का एक परिवर्तनकारी दृष्टिकोण है। EPICS ढांचे के तहत हम केवल IQ पर ही नहीं बल्कि भावनात्मक, शारीरिक, रचनात्मक और आध्यात्मिक विकास पर भी ध्यान दे रहे हैं। हम बच्चों को केवल प्रश्नों के उत्तर देने की बजाय उत्तरों पर प्रश्न उठाने के लिए प्रोत्साहित करना चाहते हैं। यह बदलाव जिज्ञासा, आलोचनात्मक विश्लेषण और आसपास की दुनिया से गहरे जुड़ाव को बढ़ावा देता है। ‘ह्यूरेका’ का उद्देश्य केवल शैक्षणिक तैयारी नहीं है, बल्कि ऐसा दृष्टिकोण विकसित करना है जिसमें बच्चे समस्याओं का समाधान कर सकें, सार्थक तरीके से दुनिया से जुड़ सकें और जीवनभर सीखने वाले बनें।” यूरोकिड्स ने अपनी आक्रामक विकास रणनीति के तहत पटना और पूरे बिहार में उपस्थिति बढ़ाने की भी घोषणा की। आने वाले 5 वर्षों में संस्था राज्य में 41 नए केंद्र खोलेगी। वर्तमान में बिहार में 34 केंद्र हैं, जो बढ़कर 75 हो जाएंगे। इससे राज्य में प्रारंभिक शिक्षा की गुणवत्ता और बेहतर होगी। यूरोकिड्स लगातार पाठ्यक्रम का अद्यतनीकरण करता है ताकि बच्चों को उच्चस्तरीय प्रारंभिक शिक्षा मिल सके। ‘ह्यूरेका’ बच्चों को 'क्या' सोचना है, यह सिखाने की बजाय 'कैसे' सोचना है, यह कौशल देता है। इसमें 20 संरचित Harvard-inspired Thinking Routines शामिल हैं, जो बच्चों में जिज्ञासा जगाती हैं, कल्पनाशीलता को बढ़ावा देती हैं और आलोचनात्मक सोच विकसित करती हैं। यह तरीका बच्चों को केवल जानकारी ग्रहण करने तक सीमित नहीं रखता, बल्कि उन्हें गहराई से समझने और रचनात्मकता के साथ जुड़ने में मदद करता है। यह पाठ्यक्रम 18 महीनों के गहन शोध, पायलट टेस्टिंग और सुधार के बाद विकसित किया गया है। इसकी नींव EPICS दर्शन पर रखी गई है, जो पांच मुख्य विकास क्षेत्रों – भावनात्मक, शारीरिक, बौद्धिक, रचनात्मक और आध्यात्मिक पहलुओं – को संबोधित करता है, जिन्हें अक्सर शिक्षा प्रणाली में नज़रअंदाज़ किया जाता है। ‘ह्यूरेका’ में 13 विशेष कार्यक्रम (जैसे कोडक्वेस्ट, यूरोकनेक्ट, यूरोफिट, यूरोआर्ट, एलिवेट, और कई अन्य) शामिल हैं, जो हर बच्चे की सीखने की यात्रा के अनुरूप बनाए गए हैं, ताकि वे न केवल शैक्षणिक सफलता हासिल कर सकें, बल्कि जीवनभर के व्यक्तिगत विकास के लिए भी तैयार हो सकें। NEP 2020 के अनुरूप, जो प्राचीन भारतीय ‘पंचकोष’ की अवधारणा से प्रेरित है, ‘ह्यूरेका’ इन सिद्धांतों को अपने शैक्षिक दृष्टिकोण में समाहित करता है। यूरोकिड्स अपने HomeBuddy ऐप को भी पाठ्यक्रम के अनुरूप उन्नत कर रहा है, जिसमें इंटरैक्टिव कंटेंट होगा जो बच्चों के संज्ञानात्मक विकास को सहारा देगा और संतुलित स्क्रीन टाइम सुनिश्चित करेगा। 23 साल के अनुभव, 500 शहरों में 1,700 से अधिक प्री-स्कूलों के नेटवर्क और अब तक 7 लाख से अधिक बच्चों को शिक्षित करने के साथ यूरोकिड्स लगातार भविष्य के लिए नन्हें दिमागों को तैयार कर रहा है। ‘ह्यूरेका’ पाठ्यक्रम यूरोकिड्स की इस प्रतिबद्धता को और मजबूत करता है कि वह बच्चों को जिज्ञासु, संतुलित और सर्वांगीण शिक्षार्थी बनाएगा और प्रारंभिक शिक्षा में अपनी अग्रणी भूमिका बनाए रखेगा।
बिहार में विकास की लहर, नीतीश के नेतृत्व में फिर बनेगी NDA की सरकार': पीयूष गोयल*
*

पटना: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने आज पटना में एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार तेजी से विकास की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि एक समय था जब बिहार में भ्रष्टाचार सुर्खियों में था, लेकिन आज यहां आधारभूत संरचनाओं और औद्योगिक विकास की लहर साफ दिखाई दे रही है। गोयल ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में जनता के आशीर्वाद से एनडीए ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगी और नीतीश कुमार के नेतृत्व में फिर से सरकार बनाएगी। उन्होंने हाल ही में केंद्रीय कैबिनेट द्वारा बिहार के लिए मंजूर की गई दो बड़ी परियोजनाओं का भी उल्लेख किया, जिनमें 4500 करोड़ रुपये की लागत से मोकामा से मुंगेर तक 4-लेन हाईवे और भागलपुर-दुमका-रामपुरहाट रेलवे लाइन में दूसरा ट्रैक शामिल है। केंद्रीय मंत्री ने दावा किया कि पिछले 10 सालों में प्रधानमंत्री मोदी की सरकार के प्रयासों से 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर निकले हैं। उन्होंने कहा कि समावेशी विकास पर जोर देने के कारण बिहार भी नई योजनाओं के जरिए आगे बढ़ रहा है। विपक्ष पर निशाना साधते हुए पीयूष गोयल ने कहा कि विपक्ष पूरी तरह से विफल हो चुका है और अभी से ही चुनाव हारने के कारण ढूंढने में लगा है। उन्होंने कहा कि विपक्ष राहुल गांधी और तेजस्वी यादव जैसे नेताओं के अपशब्दों से बिहार की जनता को गुमराह नहीं कर सकता। बिहार की जनता समझदार है और वह विकास व सुशासन चाहती है, इसलिए एक बार फिर से नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनेगी।
लायन्स क्लब ऑफ पटना संस्कृति के सौजन्य से टेंडर्स हार्ट इंटरनेशनल स्कूल में हिंदी पखवाड़े के अंतर्गत बाल कवि सम्मेलन का सफल आयोजन किया गया

हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में प्रतिवर्ष हिंदी पखवाड़ा मनाया जाता रहा है। इसी क्रम में इस वर्ष भी विद्यालय प्रांगण में हिंदी पखवाड़ा मनाया गया और इसके अंतर्गत बाल कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हिंदी साहित्य से जुड़े जाने-माने साहित्यकार तथा लायन्स क्लब के पदाधिकारी उपस्थित रहे और विद्यार्थियों को हिंदी भाषा एवं साहित्य के महत्व से अवगत कराया। यह कार्यक्रम विद्यार्थियों की रचनात्मक प्रतिभा को प्रोत्साहित करने, हिंदी कविता एवं साहित्य के प्रति उनकी रुचि बढ़ाने तथा मातृभाषा हिंदी के प्रति गर्व और सम्मान की भावना जागृत करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया। इस अवसर पर उपस्थित रहे – आज अखबार के मुख्य संपादक दीपक पांडे हिंदी के प्रख्यात साहित्यकार डॉ ध्रुव कुमार लायन्स क्लब संस्कृति अध्यक्ष ला. शिवानी भार्गव ( विद्यालय के प्रधानाध्यापिका) सेक्रेटरी ला. रोहित शंकर ज़ोन चेयर ला. राजीव भार्गव ( विद्यालय के निर्देशक) लाइन सोनिया सिंघ इसके पश्चात विद्यालय के बच्चों ने अपनी प्रतिभा का मनमोहक प्रदर्शन किया। कक्षा 6 के छात्र आर्यन कुमार ने राष्ट्रीय कवि रामधारी सिंह दिनकर द्वारा रचित महाकाव्य रश्मिरथी के तृतीय सर्ग – कृष्ण की चेतावनी का भावपूर्ण वाचन किया। कक्षा 7 की छात्रा नंदिनी ने महादेवी वर्मा की प्रसिद्ध रचना नीर भरी दु:ख की बदली प्रस्तुत की। कक्षा 8 की छात्रा नीतू राज नंदिनी ने राष्ट्रीय कवि रामधारी सिंह दिनकर की रचना का शानदार प्रस्तुतीकरण किया। प्रतियोगिता में विजेता छात्र-छात्राएँ कक्षा 3 से 5 के वर्ग में प्रथम स्थान – आराध्या घोष द्वितीय स्थान – मणिश्वी सिंह तृतीय स्थान – परिणीति प्रिया कक्षा 6 से 8 के वर्ग में प्रथम स्थान – आर्यन राज द्वितीय स्थान – आदित्य यादव द्वितीय स्थान – अनुष्का सिंह तृतीय स्थान – नीतू राज नंदनी मंच संचालन हिंदी की अध्यापिका कोमल कर्ण के द्वारा किया गया। इस अवसर पर स्कूल के संधपक आदरणीय प्रकाशक एवं प्रख्यात साहित्यकार स्वर्गीय राज कुमार भार्गव और ज्ञान पीट के आदरणीय टीपू बाबू को भाव भीनी श्रद्धांजलि दी गई एवं याद किया गया। अतिथियों का स्वागत श्री राजीव भार्गव जी ने किया और धन्यवाद ज्ञापन डॉ ध्रुव जी द्वारा समापन किया गया।
बिहार को मिली बड़ी सौगात: मोकामा से मुंगेर तक बनेगा 4-लेन ग्रीनफील्ड हाईवे*
*
पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बिहार में मोकामा से मुंगेर तक 82.40 किमी लंबे 4-लेन ग्रीनफील्ड पथ के निर्माण को मंजूरी दे दी है। इस परियोजना को हाइब्रिड एन्युटी मोड (HAM) पर 4447 करोड़ रुपये की कुल लागत से विकसित किया जाएगा। बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने बताया कि इस हाई-स्पीड कॉरिडोर के निर्माण के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) द्वारा पहले ही निविदा आमंत्रित की जा चुकी है, जिसकी अंतिम तिथि 29 सितंबर 2025 है। उन्होंने कहा कि परियोजना का कार्य शुरू होने के बाद इसे 30 महीने में पूरा कर लिया जाएगा, जिसके बाद अगले 15 वर्षों तक संबंधित रियायतग्राही द्वारा इसका अनुरक्षण किया जाएगा। इस परियोजना के तहत दो बड़े पुल, चार आरओबी (रेलवे ओवर ब्रिज), सात फ्लाईओवर, दो ट्रम्पेट, चार वीयूपी (वाहन अंडरपास), 26 लघु पुल और 102 बॉक्स कल्भर्ट सहित कई अन्य संरचनाओं का निर्माण किया जाएगा। यह 4-लेन सड़क बक्सर से मिर्जाचौकी तक सीधी कनेक्टिविटी सुनिश्चित करेगी, जिससे आवागमन सुगम हो जाएगा। मंत्री नवीन ने यह भी बताया कि बक्सर से कोईलवर और पटना से मोकामा तक 4-लेन पथ का निर्माण पहले ही पूरा हो चुका है। उन्होंने कहा कि यह परियोजना मुख्यमंत्री की उस परिकल्पना को साकार करने में मदद करेगी, जिसके तहत बिहार के दूर-दराज के क्षेत्रों से लोग 4 घंटे में पटना पहुंच सकेंगे। राज्य सरकार इस पथ के लिए भूमि अधिग्रहण का कार्य तेज गति से कर रही है। नितिन नवीन ने इस परियोजना के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का आभार व्यक्त किया है।
टीवीएस मोटर कंपनी ने लॉन्च किया टीवीएस एनटॉर्क 150; भारत का सबसे तेज़ और पहला हाइपर स्पोर्ट स्कूटर*
*
पटना, 10 सितंबर 2025: दोपहिया और तिपहिया वाहन सेगमेंट में वैश्विक अग्रणी, टीवीएस मोटर कंपनी (TVSM) ने आज भारत के सबसे तेज़ हाइपर स्पोर्ट स्कूटर, टीवीएस एनटॉर्क 150 के लॉन्च की घोषणा की। यह 149.7सीसी रेस-ट्यून्ड इंजन द्वारा संचालित है और स्टील्थ एयरक्राफ्ट डिज़ाइन वाला यह स्कूटर उच्च प्रदर्शन, स्पोर्टी लुक और अत्याधुनिक तकनीक का संगम है जो नई पीढ़ी के राइडर्स को आकर्षित करेगा। इसकी विशेष शुरुआती कीमत 1,19,000 रुपये (एक्स-शोरूम, ऑल इंडिया) रखी गई है। टीवीएस मोटर कंपनी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (हेड कम्यूटर एवं ईवी बिज़नेस और हेड कॉर्पारेट ब्रांड एवं मीडिया) श्री अनिरुद्ध हलदर ने कहा, 20 लाख से अधिक एनटॉर्क राइडर्स और 50 से अधिक स्व-प्रबंधित राइड ग्रुप्स व कम्युनिटीज़ इस रिश्ते को परिभाषित करते हैं, जो भारत के सबसे पसंदीदा और प्रतिष्ठित ऑटोमोटिव ब्रांड्स में से एक और उसके राइडर्स के बीच बना है। टीवीएस एनटॉर्क हमेशा से आकर्षक डिज़ाइन, बेहतरीन परफॉर्मेंस और नई तकनीक का पर्याय रहा है। नया टीवीएस एनटॉर्क 150, जेनरेशन की बदलती हाई-परफॉर्मेंस आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए तैयार किया गया है। भारत का पहला हाइपर स्पोर्ट स्कूटर - अपने हाइपर फ्यूचरिस्टिक डिज़ाइन, हाइपर ट्यून परफॉर्मेंस और हाइपर कनेक्टेड टेक्नोलॉजी के साथ - न केवल राइडर्स को रोमांचित करेगा बल्कि एनटॉर्क ब्रांड को और मजबूत व विस्तारित भी करेगा। नए एनटॉर्क 150 में मल्टीप्वाइंट® प्रोजेक्टर हेडलैम्प, एरोडायनेमिक विंगलेट्स, कलर्ड अलॉय व्हील्स और रेसिंग डीएनए को दर्शाता सिग्नेचर मफलर नोट शामिल है। इसमें हाई-रेज़ टीएफटी क्लस्टर दिया गया है, जो 50$ स्मार्ट फीचर्स से लैस है। इनमें एलेक्सा और स्मार्टवॉच इंटीग्रेशन, लाइव ट्रैकिंग, नेविगेशन और ओटीए अपडेट शामिल हैं, जिससे यह अपने सेगमेंट का सबसे एडवांस्ड स्कूटर बनता है। परफॉर्मेंस • 149.7cc O3C Tech इंजन • 13.2 PS पावर 7000 rpm • 14.2 Nm टॉर्क 5500 rpm • 0–60 किमी/घंटा सिर्फ 6.3 सेकंड में • टॉप स्पीड: 104 किमस्कूटर

डिजिटल सुशासन के लिए 'आधार' ही सबसे प्रमुख माध्यम: डॉ. एस. सिद्धार्थ*
*
पटना, 10 सितंबर: बिहार के विकास आयुक्त डॉ. एस. सिद्धार्थ ने कहा है कि मजबूत डिजिटल सुशासन के लिए आधार सबसे प्रमुख माध्यम है। उन्होंने यह बात पटना में सूचना प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा आयोजित 'आधार सत्यापन सह सुदृढ़ डिजिटल सुशासन' विषय पर एक कार्यशाला को संबोधित करते हुए कही। डॉ. सिद्धार्थ ने बताया कि आधार सत्यापन के माध्यम से बिहार में कई फर्जी राशन कार्डों की पहचान कर उन्हें रद्द किया गया है। उन्होंने कहा कि एक ही व्यक्ति के पास कई अलग-अलग पहचान पत्र और नंबर होते हैं, जैसे आधार, पैन, मतदाता पहचान पत्र और बैंक खाते में अलग-अलग नंबर, जिससे सही व्यक्ति की पहचान में समस्या आती है। यदि एक ही पहचान और एक ही नंबर हो तो डिजिटल सुशासन में पारदर्शिता आएगी। उन्होंने आधार से जुड़ी चुनौतियों का भी जिक्र किया। शिक्षा विभाग का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में कई बच्चों के आधार कार्ड में विसंगतियां हैं, जैसे गलत मोबाइल नंबर, नाम और जन्मतिथि। कुछ मामलों में तो आधार कार्ड में माता-पिता की जगह आधार केंद्र संचालक का नंबर दर्ज होता है। इस मौके पर सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह ने कहा कि आधार का सत्यापन सरकार के सभी विभागों से जुड़ा है। इस कार्यशाला का उद्देश्य आधार सत्यापन को प्रभावी बनाने पर विमर्श करना है ताकि सरकारी योजनाओं का लाभ सही व्यक्ति तक पहुंचाया जा सके। उन्होंने यह भी बताया कि आधार कार्ड के उपयोग में बिहार देश के शीर्ष छह राज्यों में शामिल है।
राजधानीवासियों के लिए खुला अखंड ज्योति का पटना विजन लाउंज विकास आयुक्त ने कहा, आंखों की समस्याओं का होगा समाधान
अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल के पटना विजन लाउंज का शनिवार को शुभारंभ हो गया। पटना के आयकर गोलंबर के निकट टेलीग्राफ काॅलोनी में विकास आयुक्त डाॅ एस सिद्धार्थ ने फीता काटकर पटना विजन लाउंज का उद्घाटन किया। पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग की अपर मुख्य सचिव डाॅ एन विजयलक्ष्मी विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद रहीं। इस अवसर पर डाॅ एस सिद्धार्थ ने कहा कि पटना विजन लाउंज मस्तिचक स्थित अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल को पटना से जोड़ने में कड़ी का काम करेगा। पटना विजन लाउंज के जरिए अब आंखों की समस्याओं का समाधान सरल होगा। डाॅ सिद्धार्थ ने कहा कि मस्तिचक स्थित अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस को देखकर वे आश्चर्यचकित हो गये। अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल में निःस्वार्थ भाव से मरीजों की सेवा हो रही है। महिला सशक्तिकरण के लिए फुटबॉल टू आईबाॅल कार्यक्रम चल रहा है। डाॅ एन विजयलक्ष्मी ने इस अवसर पर कहा कि अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल में जाने पर अस्पताल का अनुभव नहीं होता। इतना बड़ा अस्पताल होकर भी डाॅक्टरों से लेकर चिकित्साकर्मियों का व्यवहार काफी सौम्य है। यहां स्वास्थ्य के साथ-साथ आध्यात्मिक अनुभूति भी होती है। इस अवसर पर अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मृत्युंजय तिवारी ने बताया कि पटना विजन लाउंज मस्तिचक स्थित अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल से तकनीक के जरिए जुड़ा रहेगा। यहां एआई तकनीक से आंखों की स्क्रीनिंग के अलावा विजन टेस्ट और नेत्र विशेषज्ञ से चिकित्सकीय परामर्श की सुविधा रहेगी। साथ में अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल के अपने लैब में तैयार उच्च गुणवत्ता के पावर ग्लास और चश्मे उपलब्ध रहेंगे।बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सुभाष पटवारी ने अपने संबोधन में कहा कि इतना अच्छा आंख अस्पताल उन्होंने अपने जीवनकाल में नहीं देखा। अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल में जाने पर अलग एहसास होता है। बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष केपीएस केशरी ने अपने संबोधन में अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल की चिकित्सा सुविधाओं को विश्वस्तरीय बताया। कार्यक्रम का संचालन मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विवेक विकास ने किया। रश्मि मिश्रा ने गुरुवंदना की प्रस्तुति की। डाॅ धनंजय ने धन्यवाद ज्ञापन किया। मौके पर पी के अग्रवाल, रामलाल खेतान, एन के ठाकुर, पीके सिन्हा, आशीष शंकर,मनीष तिवारी, डी एन सिंह, सुजय सौरभ, सुमित चावला, अरूण कुमार समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे।
आज शिक्षक दिवस है और राजधानी में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया

शिक्षक दिवस के अवसर पर मानव सेवा संघ के द्वारा राजधानी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने की और गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा की बातें की गई वही शिक्षक की भूमिका कितनी महत्वपूर्ण होती है इसकी भी बातें की गई शिक्षा के अलावे युवाओं की भूमिका ,स्वदेशी को अपनाने और ,भारत को कैसे समृद्ध किया जाय इस बात पर भी विस्तार से चर्चा की गयी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहा है डॉक्टर सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि आज शिक्षक दिवस है शिक्षकों का काम होता है शिक्षा का दान करना शिक्षकों के महत्वपूर्ण योगदान से ही शिक्षा व्यवस्था में सुधार आ सकती है और आज के शिक्षक शिक्षा के सुधार में बढ़-चढ़कर कम कर रहे हैं जरूरत है कि छात्रों को भी मन लगाकर शिक्षा ग्रहण करने की जिससे कि शिक्षकों का दायित्व पूर्ण हो