आजमगढ़ :स्व ओम प्रकाश मिश्र की पुण्यतिथि पर  रक्तदान और नेत्र परीक्षण का हुआ आयोजन ,अब निःशुल्क होगा मोतियाबिंद का ऑपरेशन : कृष्ण कांत मिश्र
सिद्धेश्वर पाण्डेय ,व्यूरो चीफ
आजमगढ़ । जिले के दीदारगंज क्षेत्र के फुलेश स्थित प्रकाश हास्पिटल में स्वर्गीय ओमप्रकाश मिश्र की 15वीं पुण्यतिथि पर शनिवार को स्वास्थ्य शिविर एवं नेत्र परीक्षण का आयोजन किया गया । इस दौरान क्षेत्र के लोगो का नेत्र परीक्षण ,दवा और चश्मा का वितरण किया गया । लोगो ने स्वर्गीय ओमप्रकाश मिश्र के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर लोगो ने याद किया । सर्व प्रथम ओमप्रकाश मिश्र ग्रुप ऑफ इंस्टीयूशन फुलेश के प्रबन्धक कृष्ण कांत मिश्रा , जेल अधीक्षक अंबेडकर नगर शशिकांत मिश्र ,रामचन्द्र मिश्र एवं समाजसेवी प्रद्युम्न मिश्रा ने स्वर्गीय ओमप्रकाश मिश्र के चित्र पर धूप ,दीप और माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया । वक्ताओं ने स्वर्गीय ओमप्रकाश मिश्र के व्यक्तित्व और कृतित्व पर चर्चा किया । इसके बाद स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया । स्वास्थ्य शिविर और नेत्र परीक्षण में कुल 2 हजार लोगों को निःशुल्क जांच और दवा दिया गया । सुयोग्य आँख के डॉक्टरों के द्वारा निःशुल्क जांच और निःशुल्क चश्मा का वितरण भी हुआ । स्वास्थ्य शिविर में रक्तदान का भी आयोजन किया गया । इस दौरान लगभग 1 दर्जन महादनियो ने रक्तदान किया । प्रबन्धक कृष्ण कांत मिश्रा ने कहा कि हमारे पिताजी ओम प्रकाश मिश्र हमेशा कहा करते थे कि लोगो का कर भला तो हो भला । पिताजी के बताए हुए कहावत के अनुसार क्षेत्र के कल्यार्थ चिकित्सा शिविर और नेत्र परीक्षण का आयोजन किया जाता हैं । नेत्र चिकित्सा के साथ साथ अब निःशुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेशन भी किया जाएगा । शिक्षा क्षेत्र में भी उन्हीं की प्रेरणा से फुलेश शिशु से लेकर महाविद्यालय की स्थापना करके क्षेत्र के लोगों को लाभान्वित किया जा रहा है । इस अवसर पर छोटेलाल चतुर्वेदी , राम चन्दर मिश्र ,प्रद्युम्न मिश्रा ,डॉक्टर पीएन सिंह ,डॉक्टर कमला ,डॉक्टर शरद ,डॉक्टर अनुराग ,डॉक्टर के एल , डॉक्टर आर एस एन त्रिपाठी ,डॉक्टर आर के उपाध्याय ,डॉक्टर धीरेंद्र कुमार सिंह, अनुराधा सिंह ,आशीष सिंह ,आलोक कुमार शुक्ला ,बिनीत दुआ आदि रहे ।
आजमगढ़ : विश्व हिंदू महासंघ भारत के द्वारा अवैद्यनाथ कीमनायी गयी पुण्यतिथि ,वक्ताओं ने रखे अपने अपने विचार
       सिद्धेश्वर पाण्डेय , व्यूरो चीफ
आजमगढ़ । जिले के फूलपुर तहसील के कटार ताखा पुरब स्थित हनुमान मंदिर पर विश्व हिंदू महासंघ भारत के तत्वावधान में शुक्रवार को देर शाम महंत ब्रम्हलीन अवैद्यनाथ की पुण्यतिथि धूमधाम से मनायी गयी । इस दौरान वक्ताओ ने ब्रम्हलीन अवैद्यनाथ जी व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा किया । विश्व हिंदू महासंघ भारत के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुण कुमार साधु और विशिष्ट अतिथि प्रांतीय अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा कि हिन्दुओ की रक्षा के लिए ब्रम्हलीन महंत अवैद्यनाथ जी ने जाति का बंधन तोड़ते हुए उन्होंने डोम के परिवार के द्वारा बनाये भोजन को डोम के घर पर जाकर किया था। उन्ही के बताए हुए रास्ते और हिन्दुओ की रक्षा के लिए मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने नारा दिया है कि बटोंगे तो कटोंगे । हमारे हिन्दू धर्म का सबसे बड़ा नुकसान करने वाले महात्मा गांधी और जवाहरलाल नेहरू थे । ये दोनों खलनायक की भूमिका में रहकर देश के हिन्दुओ को बांटने का काम किया । कांग्रेस के नेता राहुल गांधी एक नशेड़ी और सनकी नेता हैं । वह क्या बोलेगा । यह नही कहा जा सकता । आज के समय मे प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी राज में भारत का हर हिन्दू गर्व से कहता है कि मैं हिन्दू हू । आयोजक जिला वरिष्ठ अध्यक्ष आद्या सिंह ने सभी का अंगवस्त्रम और माल्यार्पण करते हुए सभी लोगों का स्वागत किया । इस अवसर पर केशव कुमार सिंह,रेखा सिंह,सुंदरम सिंह,राजेश कुमार शुक्ला, सन्तोष सिंह ,सुकेश सिंह,राणा सन्त सिंह,विंध्याचल सिंह,दिनेश सिंह,काशी नाथ पाण्डेय ,ओम प्रकाश मिश्रा ,योगेंद्र यादव,नकुल यादव,पप्पू गुप्ता आदि रहे । अध्यक्षता आद्या प्रसाद सिंह एवं संचालन रबिन्द्र सिंह ने किया ।
आजमगढ़ :  कल मनायी जाएगी ओमप्रकाश मिश्र की पुण्यतिथि,निःशुल्क नेत्र परीक्षण एवं निःशुल्क चश्मा वितरण का होगा वितरण
   सिद्धेश्वर पाण्डेय ,व्यूरो चीफ
आजमगढ़ । जिले के मार्टीनगंज तहसील क्षेत्र के फुलेश स्थित प्रकाश हास्पिटल में हर वर्ष की तरह इस बार भी स्व0ओम प्रकाश मिश्र की पंचदश पुण्य तिथि 13सितम्बर शनिवार को सुबह 9बजे से मनायी जाएगी ।
स्व ओमप्रकाश मिश्र की पुण्यतिथि पर कल  दोपहर एक बजे तक निःशुल्क नेत्र परीक्षण एव निःशुल्क चश्मा वितरण शिविर का आयोजन किया जाएगा । जिसमें ख्यातिलब्ध विशेषज्ञ नेत्र चिकित्सकों के द्वारा आंखों की जांच की निःशुल्क जाएगी और परामर्श दिया जाएगा। इसकी जानकारी ओम प्रकाश मिश्र ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन के चेयरमैन कृष्ण कांत मिश्र ने दी।
यूपी की अश्विक्का सिंह ने जेएसएस विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया ,अश्विक्का सिंह ने यूपी का बड़ाया मान
सिद्धेश्वर पाण्डेय
लखनऊ । जेएसएस विश्वविद्यालय की बी.टेक इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशनकी प्रतिभाशाली छात्रा अश्विक्का सिंह ने हाल ही में अपनी उपलब्धि से विश्वविद्यालय का गौरव बढ़ाया है।
दिनांक 6 और 7 सितंबर 2025 को आईआईटी दिल्ली के परिसर में आयोजित दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय स्तर के शैक्षणिक सम्मेलन में एलिशियन मून 2.0 ए जर्नी ऑफ डिप्लोमेसी ऐंड कनेक्शन में देशभर की कई प्रमुख विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
इस सम्मेलन में आईआईटी दिल्ली, बीआर अंबेडकर विश्वविद्यालय, दिल्ली विश्वविद्यालय सहित अनेक शैक्षणिक संस्थानों के प्रतिभागी शामिल हुए। उत्तर प्रदेश के मुगलसराय की रहने वाली अश्विक्का सिंह ने जेएसएस विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करते हुए अपनी उत्कृष्ट उपस्थिति दर्ज कराई। इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न सत्रों और चर्चाओं में सक्रिय रूप से भाग लिया तथा समसामयिक वैश्विक एवं राष्ट्रीय मुद्दों पर अपने विचार प्रस्तुत किए। अश्विक्का ने अपनी संवाद शैली, आत्मविश्वास और तार्किक सोच के बल पर उपस्थित प्रतिनिधियों को प्रभावित किया। एलिशियन मून 2.0 का उद्देश्य छात्रों को कूटनीति डिप्लोमेसी नेतृत्व क्षमता, टीम वर्क और वैश्विक दृष्टिकोण से परिचित कराना था। सम्मेलन में प्रतिभागियों ने विभिन्न देशों का प्रतिनिधित्व करते हुए अंतर्राष्ट्रीय संबंधों, सामाजिक विकास, पर्यावरण संरक्षण, तकनीकी प्रगति और शांति स्थापना जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विचार-विमर्श किया। इस मंच ने युवा प्रतिभाओं को संवाद और समाधान के नए रास्ते खोजने का अवसर प्रदान किया।
अश्विक्का सिंह ने सम्मेलन के अनुभव को साझा करते हुए कहा कि यह उनके लिए एक अविस्मरणीय अवसर रहा। उन्होंने बताया कि इस प्रकार के आयोजन न केवल आत्मविश्वास को बढ़ाते हैं बल्कि टीम भावना और नेतृत्व कौशल को भी निखारते हैं। अश्विक्का ने यह भी कहा कि उन्होंने यहां से जो अनुभव प्राप्त किया है, वह भविष्य में उनके करियर और सामाजिक योगदान दोनों में सहायक सिद्ध होगा।
विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि इस प्रकार के कार्यक्रमों में हमारे छात्र-छात्राओं की सक्रिय भागीदारी से संस्थान की शैक्षणिक प्रतिष्ठा और भी बढ़ती है। निस्संदेह, अश्विक्का सिंह की यह सफलता यह दर्शाती है कि आज की युवा पीढ़ी केवल शैक्षणिक ज्ञान तक सीमित नहीं है बल्कि नेतृत्व, कूटनीति और सामाजिक जिम्मेदारी निभाने में भी पूरी तरह सक्षम है।
आजमगढ़ : 58 मामलो मे 6 मामलों का हुआ निस्तारण, सिंचाई के लिए नहर में पानी न आने और ओरिल गांव में हुए पट्टे समेत कई मुद्दे आये सामने 
  सिद्धेश्वर पाण्डेय, व्यूरो चीफ
आजमगढ़ । आजमगढ़ जिले के फूलपुर तहसील सभागार में एडीएम गंभीर सिंह ,एसडीएम आशोक कुमार और क्षेत्राधिकारी फूलपुर किरन पाल सिंह के देखरेख में में शनिवार को फूलपुर तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें उनके द्वारा फरियादियों की फरियाद सुनी गई। एडीएम के समक्ष कुल 58 मामले आए, जिसमे से6 मामलों का मौके पर निस्तारण किया गया ।तथा शेष मामलों का निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों की टीम बनाकर भेजा गया। ओरिल गांव में हुए आवासीय और कृषि पट्टा का भी मुद्दा और शारदा सहायक खण्ड 32 फूलपुर रजवाहा में पानी न आने का मुद्दा तहसील दिवस में आया ।

तहसील दिवस में राजस्व के 35 पुलिस 10 विकास 9 विद्युत निर्वाचन 2 मामले रहे। इस दौरान एडीएम गम्भीर सिंह ने सभी लोगो को स्वच्छता और शिक्षा के विकास पर कई टिप्स दिए। सुनवाई के दौरान ओरिल गांव के पूर्व प्रधान संजय यादव और सत्य नारायण यादव ने ओरिल गांव में अपात्रो को हुए आवासीय और कृषि पट्टा का मुद्दा उठाया है । राधेश्याम ग्राम गोधना ने बताया कि गांव के पोखरी है यह पोखरी चारों तरफ से आबादी से घिरी है पोखरी में सभी लोग पुष्य को धुलते है घर पानी जाता है। इसका मत्स्य पालन के लिए पट्टा किया गया है जो अवैधानिक है इसको निरस्त करने की मांग की जा रही है एक माह से दौड़ रहे है। सुनवाई नहीं हो रही है। दिल चैन निवासी ग्राम गुवाई ने बताया कि धारा 24 के अंदर पत्थर नसब अपनी आराजी का कराया है। एसडीएम के आदेश पर पत्थर गाड़ दिया गया था जिसमें अपनी दिवाल है। विपक्षी ने पत्थर उखाड़ कर फेक दिया और दिवाल को गिरा दिया है। लेकिन विपक्षी के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। लगभग डेढ़ साल से चक्कर काट रहे है। श्रीराम निवासी पलिया माफी ने बताया कि आम रास्ता का विवाद काफी दिनो से चल रहा है। प्रधान द्वारा आधे रास्ते तक खड़ंजा लगाया गया है। आधे रास्ते में गांव के कुछ दबंग लोग प्रधान द्वारा खड़ंजा नहीं लगाने दे रहे है। जब कि रास्ते से बच्चे स्कूल जाते पानी भरा रहने लोग गिरकर चोटिल हो जाते है। चार माह से तहसील दिवस का कई बार चक्कर काट रहे है कोई सुनवाई नहीं हो रही है। ग्राम शाहजेर पुर निवासी विजय यादव ने बताया कि शारदा सहायक खण्ड 32 फूलपुर रजवाहा से निकली माइनर शहजेर पुर गांव से होकर माइनर गुजरी है। इसमें पानी नहीं रहता है। वर्तमान समय में धान की सिंचाई बाधित है। धान सूख रहे है। कई बार जनसुनवाई में दरख्वास्त दी गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। वही फूलपुर के ओरिल गांव में हुए कृषि और आवासीय पट्टे को लेकर पक्ष और विपक्ष के बीच छिड़ी जंग का मुद्दा तहसील दिवस में सामने आ गया ।
इस मौके पर एसडीम अशोक कुमार , तहसीलदार अंजू यादव , नायब तहसीलदार आनन्द कुमार बीडीओ फूलपुर, अहरौला , एक्सियन केके वर्मा, एसडीओ भूप सिंह , चिकित्सा अधीक्ष शशिकांत,बीडीओ इशरत रोमिल ,देवेंद्र राम ,कृष्ण कुमार आदि लोग उपस्थित थे।
आजमगढ़ : आजाद इंसानियत टीम द्वारा बखरा गांव में सम्पन्न हुई प्रतिभा खोज परीक्षा
सिद्धेश्वर पाण्डेय ,व्यूरो चीफ
आजमगढ़ । जिले के मार्टीनगंज तहसील क्षेत्र के कम्पोजिट विद्यालय बखरा में आजाद इंसानियत टीम ए आई टी 0963 द्वारा प्रतिभा खोज परीक्षा का आयोजन किया गया । जिसमें कुल 170छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग लिया। जिसमें कुल दस टाप टेन छात्र छात्राओं ने क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय चतुर्थ स्थान प्राप्त किया।अर्नव पुत्र अनिल ने प्रथम स्थान, नैतिक गौतम पुत्र हरीराम ने द्वितीय स्थान,समर पुत्र अच्छेलाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया साथ ही साथ सात बच्चों ने क्रमशः चतुर्थ और दसवां स्थान प्राप्त किया।अर्नव ने प्रतिभा खोज परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय तथा परिवार का मान बढ़ाया।कुल दस बच्चों को गांव स्थित बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा के पास उन्हें मेडल तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा उनके उज्वल भविष्य की कामना की गई। आजाद इंसानियत टीम एआईटी के संस्थापक अजय ईश्वरपुरिया ,टीम मैनेजमेंट के सदस्य उमाशंकर,रामधारी, मीडिया प्रभारी अनिल बखरा हैं।
आजमगढ़ : माहुल में सर्राफा की दुकान से सोने का हार लेकर फरार हुए उच्चके , सीसी कैमरे में मामला हुआ कैद ,पुलिस जाँच पड़ताल में जुटी
सिद्धेश्वर पाण्डेय (व्यूरो चीफ)
आजमगढ़ ।  जिले अहरौला थाना के माहुल नगर पंचायत में खान चौक स्थित सर्राफा की दुकान से गुरुवार देर शाम सोने का हार लेकर उचक्के फरार हो गए।जानकारी होने पर सर्राफा कारोबारी ने घटना की सूचना माहुल चौकी की पुलिस को दिया।सूचना मिलते ही पुलिस जॉच पड़ताल में लग गई। पूरा मामला सीसी कैमरे में कैद हो गया है । जिसके आधार पर पुलिस छानबीन में जुट गयी ।
माहुल के सोमवारी बाजार निवासी रत्नेश सेठ की यहां के खान चौक पर सर्राफा की दुकान है। ये माहुल बाजार के होल सेल और फुटकर के प्रतिष्ठित सर्राफा कारोबारी है। इनके प्रतिष्ठान पर एक युवक एक महिला को बिना नंबर की स्कूटी से आया और ये दोनों अन्य ग्राहकों के साथ बैठ गए रत्नेश उस समय एक अन्य महिला ग्राहक को सोने का हार दिखा रहे थे। इतने में उन दोनों ने काउंटर पर रखे हार में से नौ ग्राम का सोने का हार चुरा लिया और स्कूटी से रफूचक्कर हो गए।
अन्य ग्राहकों में व्यस्त रत्नेश जब काउंटर पर से हार को गायब देखा तो पहले वे दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में सारी घटना को देखने के बाद इसकी सूचना पुलिस को दिया। घटना कि पूरी वारदात सीसी कैमरा में कैद हो गया है । सीसी कैमरा में अन्य ग्राहकों एक पुरूष और एक महिला बैठे हुए हैं ,और हार उठाकर छिपाने का प्रयास किया गया है । और दुकानदार को कुछ पैसा देकर बाहर आ जाते हैं । बिना नम्बर की स्कूटरी पर पुरूष बैठ जाता है ,दुकान के अंदर से महिला बाहर आकर स्कूटरी पर बैठकर दोनो रफू चक्कर हो जाने की वारदात सी सी कैमरे के फुटेज में दिखाई दे रहा है । सूचना मिलते ही पुलिस उचक्कों की तलाश में लग गई। अहरौला थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार का कहना है कि मैं था नही अभी आया हूं ,पता करता हूं क्या मामला है ।
आजमगढ़ : संयुक्त विकास आयुक्त ने किया पवई ब्लॉक का निरीक्षण ,ब्लाक परिसर में मां के नाम किया पौधरोपण
सिद्धेश्वर पाण्डेय
  व्यूरो चीफ
आजमगढ़ । गुरुवार को संयुक्त विकास आयुक्त (जेडीसी) रवि शंकर राय ने पवई ब्लॉक का निरीक्षण किया। महत्वपूर्ण पत्रावलियों व अभिलेखों के रखरखाव को देखकर कमियों को दूर करने का निर्देश दिए। इस दौरान ब्लाक परिसर में पौधरोपण के साथ एन आर एल एम में उत्कृष्ट कार्य करने वाली कैडर को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया । संयुक्त विकास आयुक्त रवि शंकर राय ने निरीक्षण के दौरान खंड विकास अधिकारी संतोष कुमार से जानकारी हासिल किया। स्थापना से जुड़े सेवा पुस्तिका, मनरेगा पत्रावली, एफटीओ पंजिका,ग्रांट रजिस्टर, मास्टर रोल आदि को गहनता से जांच किया । कार्यालय के विभिन्न कमरों के काउंटर व अलमारी में रखे गए पत्रावली को व्यवस्थित देखकर प्रसन्नता जाहिर किया ।
बीडीओ सन्तोष कुमार को निर्देश देते हुए कहा कि परिसर को स्वच्छ रखने के साथ-साथ परिसर के अन्य भवनों को सुसज्जित और व्यवस्थित रखा जाए। महत्वपूर्ण संचालित योजनाओं की जानकारी लेने के साथ कराए गए कार्यो भुगतान के बारे में भी जानकारी लिया।
इसके बाद एनआरएलएम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कैडर को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस बाद विकास खण्ड परिसर में जेडीसी रविशंकर राय, खंड विकास अधिकारी संतोष कुमार, पूर्व महामंत्री युवा मोर्चा संतोष पांडेय, मंडल उपाध्यक्ष प्रमोद दुबे, हिमांशु सिंह ने मां के नाम पौधरोपण भी किया। इस मौके पर एडीओ पंचायत असबिंद कुमार यादव, एपीओ गजेंद्र सिंह,वरिष्ठ लिपिक ओम प्रकाश,ग्राम पंचायत अधिकारी रंजीत कुमार आदि लोग मौजूद रहे।
आजमगढ़ : ग्रामीणों ने विद्युत समस्या को लेकर किया पंचायत, जाफरपुर जई में महीने भर में जला तीन ट्रांसफार्मर।
सिद्धेश्वर पाण्डेय
  व्यूरो चीफ
आजमगढ़ । जिले के फूलपुर तहसील के जाफरपुरजइ में ओवरलोडिंग के चलते महीने भर में तीन ट्रांसफार्मर जल चुका है । ट्रांसफार्मर जलने के कारण गांव के लोग परेशान हैं । जय किसान आन्दोलन के प्रदेश अध्यक्ष राज नेत यादव के नेतृत्व ने ग्रामीणों ने बुधवार को पंचायत सभा करके शीघ्र 25 - 25 केवीए का 3 ट्रांसफार्मर लगवाने और नँगा तार बदलने की मांग किया है । बता दे कि 3 हजार वाले आबादी गांव में मात्र एक ट्रांसफार्मर से विद्युत आपूर्ति होती है ।
फूलपुर विद्युत उपकेन्द्र से जाफरपुरजइ में विद्युत आपूर्ति की जाती है ।4 पुरवा का गांव है । 3 हजार आवादी वाले गांव में 100 केवीए के ट्रांसफार्मर से विद्युत सप्लाई होती है ,ओवर लोड होने के कारण बार बार ट्रांसफार्मर जल जाया करता है । अगस्त महीने में 3 बार ट्रांसफार्मर जल चुका है । 4 दिन पहले फिर ट्रांसफार्मर जल जाने से ग्रामीण अंधेरे में जीवन यापन करने के लिए परेशान हैं । गांव के अंदर नँगे तार लगे हैं । बार बार ट्रांसफार्मर जल जाने को लेकर ग्रामीणों जय किसान आन्दोलन के प्रदेश अध्यक्ष राज नेत यादव के नेतृत्व किसान पंचायत किया । किसान पंचायत में नँगे तार को बदलवाने ,गांव के अलग अलग पुरवे में 25 - 25 केवीए का ट्रांसफार्मर लगवाने की मांग के लिए सीएम,ऊर्जामंत्री ,डीएम ,विधायक और सांसद से लेकर अन्य उच्चाधिकारियों तक मांग पत्र भेजने का प्रस्ताव किया गया ।
इस अवसर पर प्रधान रोशन लाल ,ओम प्रकाश सिंह,हरिकेश यादव ,राम लोचन यादव, श्रीप्रकाश ,राम अजोर ,परम शंकर यादव,लाल चन्द,राधेश्याम, सूबेदार यादव,हंस राजकुमार,कमला प्रसाद ,सूबेदार, हरिश्चन्द्र ,बंशराज आदि । वही फूलपुर अवर अभियंता मनीष कुमार का कहना है कि एक पुरवे में नँगा तार लगा हुआ है ,नँगे तार की बदलने का प्रयास किया गया था ,लेकिन आपसी विवाद के कारण केबिल नही लगाने दिया गया । इसी फेस पर ओवरलोडिंग अधिक होने के कारण ट्रांसफार्मर जल जा रहा है । ट्रांसफार्मर जल जमाव वाली जगह पर है । ट्रांसफार्मर को भी दूसरे जगह लगाने की कोशिश किया गया ,लेकिन आपसी विवाद के कारण ट्रांसफार्मर नही लगाने दिया गया ।
आजमगढ़ : धर्मपरिवर्तन के आरोप में देवर और भाभी गिरफ्तार ,दोनो के पास से पुलिस ने 3 अदद स्वीकर,बाइबिल , कापी और कलम किया बरामद

  सिद्धेश्वर पाण्डेय
    व्यूरो चीफ
आजमगढ़ । जिले के दीदारगंज थाना क्षेत्र के फुलेश गांव में धर्मान्तरण करने का मामला प्रकाश में आया है । धर्मान्तरण का मामला सामने आने से क्षेत्र के लोगो मे सनसनी फैल गयी है । जिले में आये दिन कही न कही धर्मान्तरण का मामला सामने आता रहता है । धर्मान्तरण का मामला रुक नही रहा है ।      

  दीदारगंज थाना के फुलेश गांव निवासी रोशन लाल राजभर ने रविवार को दीदारगंज थाने पर लिखित तहरीर देकर बताया कि गांव के गीता पत्नी इंद्रेश राजभर द्वारा घर पर सत्संग का आयोजन किया जा रहा था, जिसे सुनने पहुंचा तो देखा कि हिंदू धर्म के देवी देवताओं को गाली दी जा रही है, तथा गांव की महिलाओं बच्चों को भूत प्रेत ठीक करने के नाम पर अंधविश्वास फैलाया जा रहा है। रोशन लाल ने बताया कि मेरे विरोध करने पर पैसे का लालच देकर ईसाई धर्म परिवर्तन के लिए मुझसे कहा गया। धर्म परिवर्तन के मामले में गीता देवी का देवर चंद्रेश भी मौके पर सहयोग कर रहा था। तहरीर के आधार पर पुलिस ने गीता देवी और चंद्रेश के खिलाफ धर्म परिवर्तन करने के मामले में मुकदमा पंजीकृत कर लिया ।
सोमवार को दीदारगंज उपनिरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने पुलिस बल के साथ धर्म परिवर्तन के मामले में देवर चन्द्रेश राजभर पुत्र प्यारेलाल निवासी ग्राम फुलेश थाना दीदारगंज और उसकी भाभी गीता पत्नी इन्द्रेश राजभर निवासी ग्राम फुलेश थाना दीदारगंज को अभियुक्त के घर ग्राम फुलेश से गिरफ्तार कर लिया । गिरफ्तार दोनो देवर और भाभी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया । पुलिस ने दोनो के पास से 3 अदद स्वीकर ,1 अदद मोबाईल फोन , 1 अदद बाईबिल 1 अदद कापी बरामद किया है । थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह का कहना है कि धर्मान्तरण के मामले में गिरफ्तार दोनो अभियुक्तो को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है ।