आजमगढ़ : ग्रामीणों ने विद्युत समस्या को लेकर किया पंचायत, जाफरपुर जई में महीने भर में जला तीन ट्रांसफार्मर।
सिद्धेश्वर पाण्डेय
व्यूरो चीफ
आजमगढ़ । जिले के फूलपुर तहसील के जाफरपुरजइ में ओवरलोडिंग के चलते महीने भर में तीन ट्रांसफार्मर जल चुका है । ट्रांसफार्मर जलने के कारण गांव के लोग परेशान हैं । जय किसान आन्दोलन के प्रदेश अध्यक्ष राज नेत यादव के नेतृत्व ने ग्रामीणों ने बुधवार को पंचायत सभा करके शीघ्र 25 - 25 केवीए का 3 ट्रांसफार्मर लगवाने और नँगा तार बदलने की मांग किया है । बता दे कि 3 हजार वाले आबादी गांव में मात्र एक ट्रांसफार्मर से विद्युत आपूर्ति होती है ।
फूलपुर विद्युत उपकेन्द्र से जाफरपुरजइ में विद्युत आपूर्ति की जाती है ।4 पुरवा का गांव है । 3 हजार आवादी वाले गांव में 100 केवीए के ट्रांसफार्मर से विद्युत सप्लाई होती है ,ओवर लोड होने के कारण बार बार ट्रांसफार्मर जल जाया करता है । अगस्त महीने में 3 बार ट्रांसफार्मर जल चुका है । 4 दिन पहले फिर ट्रांसफार्मर जल जाने से ग्रामीण अंधेरे में जीवन यापन करने के लिए परेशान हैं । गांव के अंदर नँगे तार लगे हैं । बार बार ट्रांसफार्मर जल जाने को लेकर ग्रामीणों जय किसान आन्दोलन के प्रदेश अध्यक्ष राज नेत यादव के नेतृत्व किसान पंचायत किया । किसान पंचायत में नँगे तार को बदलवाने ,गांव के अलग अलग पुरवे में 25 - 25 केवीए का ट्रांसफार्मर लगवाने की मांग के लिए सीएम,ऊर्जामंत्री ,डीएम ,विधायक और सांसद से लेकर अन्य उच्चाधिकारियों तक मांग पत्र भेजने का प्रस्ताव किया गया ।
इस अवसर पर प्रधान रोशन लाल ,ओम प्रकाश सिंह,हरिकेश यादव ,राम लोचन यादव, श्रीप्रकाश ,राम अजोर ,परम शंकर यादव,लाल चन्द,राधेश्याम, सूबेदार यादव,हंस राजकुमार,कमला प्रसाद ,सूबेदार, हरिश्चन्द्र ,बंशराज आदि । वही फूलपुर अवर अभियंता मनीष कुमार का कहना है कि एक पुरवे में नँगा तार लगा हुआ है ,नँगे तार की बदलने का प्रयास किया गया था ,लेकिन आपसी विवाद के कारण केबिल नही लगाने दिया गया । इसी फेस पर ओवरलोडिंग अधिक होने के कारण ट्रांसफार्मर जल जा रहा है । ट्रांसफार्मर जल जमाव वाली जगह पर है । ट्रांसफार्मर को भी दूसरे जगह लगाने की कोशिश किया गया ,लेकिन आपसी विवाद के कारण ट्रांसफार्मर नही लगाने दिया गया ।
Sep 13 2025, 20:55