एएनटीएफ गाजीपुर की बड़ी सफलता, 55 लाख की हेरोइन संग तस्कर गिरफ्तार, मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर सौदा करने जा रहा था सक्रिय तस्कर
लखनऊ । उत्तर प्रदेश में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एएनटीएफ (एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) गाजीपुर को बड़ी सफलता हाथ लगी है। टीम ने शुक्रवार रात मिर्जापुर रेलवे स्टेशन के बाहर माल गोदाम के पास दबिश देकर एक सक्रिय हेरोइन तस्कर को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से 255 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 55 लाख रुपये आंकी गई है। इसके अलावा पुलिस ने उसके पास से एक मोबाइल फोन और 120 रुपये नकद भी बरामद किए हैं।
सौदा करने से पहले ही दबोचा गया तस्कर
गिरफ्तार आरोपी की पहचान गौतम कुमार पुत्र राजकुमार उर्फ मटरू (उम्र 25 वर्ष) निवासी ग्राम ड़गहर पथरहिया, थाना कटरा कोतवाली, जनपद मिर्जापुर के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह यह हेरोइन मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर एक लाल शर्ट पहने व्यक्ति को सौंपने वाला था। इसके बदले उसे अच्छी रकम मिलने वाली थी, लेकिन सौदा करने से पहले ही एएनटीएफ की टीम ने उसे रंगेहाथ पकड़ लिया। गिरफ्तारी का समय रात 10:21 बजे दर्ज किया गया।
पुलिस की रणनीति और नेतृत्व
एएनटीएफ की इस कार्रवाई को पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश, एडीजी कानून-व्यवस्था, एडीजी अपराध तथा आईजी एएनटीएफ के मार्गदर्शन में अंजाम दिया गया। इस अभियान में एएनटीएफ गाजीपुर की टीम — उपनिरीक्षक शमी अशरफ शेख, कांस्टेबल जयन्त सिंह, अमित कुमार चौरसिया, अजीत कुमार और देवानन्द ने अहम भूमिका निभाई। वहीं, थाना कटरा कोतवाली, मिर्जापुर की टीम ने भी सहयोग किया।
एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज
गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ थाना कटरा कोतवाली, जनपद मिर्जापुर में मुकदमा संख्या 279/25, धारा 8/21/29 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी से बरामदगी के आधार पर आगे की जांच की जा रही है और उसके नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश भी शुरू कर दी गई है।
प्रदेश में नशा तस्करी के खिलाफ सख्ती
पुलिस अधिकारियों के अनुसार उत्तर प्रदेश में नशे के कारोबार को पूरी तरह खत्म करने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। बीते कुछ महीनों में एएनटीएफ और अन्य एजेंसियों ने कई बड़े तस्करों को गिरफ्तार कर करोड़ों की कीमत की हेरोइन, चरस और अन्य मादक पदार्थ बरामद किए हैं। एएनटीएफ गाजीपुर की यह कार्रवाई इसी कड़ी का हिस्सा है, जो प्रदेश में सक्रिय नशे के नेटवर्क पर बड़ा प्रहार माना जा रहा है।
Sep 13 2025, 18:31