Mirzapur : सचिवालय के वायरल वीडियो की जांच शुरू, शिक्षा मित्र को नोटिस
मीरजापुर। जिले के मड़िहान तहसील क्षेत्र अंतर्गत सचिवालय में नागिन डांस का वायरल वीडियो मामले में खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा गहनता पूर्वक जांच की गई। जांच के दौरान ग्रामीणों ने बताया था कि सचिवालय अय्याशी का अड्डा बन गया है। जिसके बाद शिक्षा मित्र को नोटिस पकड़ा दिया गया था। संतोष जनक जवाब न मिलने पर कार्रवाई की लिए जिला प्रशासन को रिपोर्ट भेज दी गई।
विकास खण्ड पटेहरा क्षेत्र के हिनौता सचिवालय भवन में ग्राम प्रधान, शिक्षा मित्र समेत कुछ लोग शराब के नशे में नागिन डांस करते नजर आ रहे थे। मीडिया में समाचार प्रकाशित होने पर अधिकारी के तेवर बदल गए। कार्रवाई के लिए जांच का आदेश दिया गया।मामले की जांच करने खण्ड शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार राय मंगलवार को सामुदायिक भवन पहुंच गए। वहां ग्राम प्रधान, शिक्षा मित्र व ग्रामीणों का बयान दर्ज किया गया।
इसके बाद शिक्षा मित्र रामरूप को नोटिस दी गई। जिसका जवाब तीन दिन के अन्दर मांगा गया था। शिक्षा मित्र दिए गए जवाब से असंतुष्ट बीईओ ने कार्रवाई के लिए रिपोर्ट जिला प्रशासन को भेज दी गई।
खण्ड शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार राय ने बताया कि जांच रिपोर्ट जिला प्रशासन को भेज दी गई है।
11 hours ago