सुयोग्य सहायक अध्यापक भानु प्रताप सिंह को नवाचार महोत्सव में मिला सम्मान, खंड अधिकारी ने किया अंग वस्त्र से सम्मानित
![]()
संजीव सिंह बलिया| प्राथमिक विद्यालय मिल्की, शिक्षा क्षेत्र बेलहरी, बलिया में सहायक अध्यापक के रूप में कार्यरत सुयोग्य भानु प्रताप सिंह को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पकवाइनार, बलिया द्वारा आयोजित नवाचार महोत्सव एवं बेस्ट प्रैक्टिस कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया। इस उपलब्धि पर उन्हें सभी शिक्षकों एवं ग्रामवासियों की ओर से हार्दिक बधाई दी गई।
आज उनके विद्यालय पर खंड शिक्षा अधिकारी बेलहरी राजीव गंगवार जी ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए उन्हें अंग वस्त्र से सम्मानित किया और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर रोहुआ ग्राम पंचायत के सभी विद्यालयों के अध्यापक एवं शिक्षा मित्र साथी एवं प्राथमिक विद्यालय मठिया की प्रभारी प्रधानाध्यापिका
स्वस्तिका मिश्रा की गरिमामयी उपस्थिति भी रही, जिससे कार्यक्रम का महत्त्व और बढ़ गया।
यह सम्मान प्रेरणा स्रोत है जबकि शिक्षा क्षेत्र में गुणवत्ता और नवाचार को प्रोत्साहित करने का संदेश देता है।
Sep 12 2025, 14:27