बच्चे को बचाने के चक्कर मे बाइक फिसली दो महिलाएं हुई घायल

मड़िहान/मीरजापुर। मड़िहान तहसील अंतर्गत राजगढ़ थाना क्षेत्र के मिर्जापुर सोनभद्र मार्ग पर भांवा बाजार के पास गुरुवार अपराह्न 03 बजे के करीब बाइक सवार सड़क पर अचानक पहुंचे बच्चे को बचाने के चक्कर में फिसल कर बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई, जिसमें सवार दो महिलाएं घायल हो गई, एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। थाना क्षेत्र के इमिलिया चौरासी गांव निवासी दो महिलाएं सरिता देवी और सविता देवी गुरुवार की सुबह लगभग 10 बजे के करीब घर से मड़िहान तहसील गई हुई थी। वापसी के दौरान अपने एक परिचित बाइक सवार के साथ दोनों घर वापस आरही थी।

जैसे ही भांवा बाजार के पास पहुंची ही थी कि अचानक एक बच्चा दौड़ते हुए सड़क पर आ गया।बच्चे को बचाने के चक्कर में बाइक चालक ने तेजी से ब्रेक लगा दिया। जिससे बाइक अनियंत्री होकर सड़क पर गिर गई, जिसमें दोनों गम्भीररुप से घायल हो गई। राहगीरों की मदद से दोनों को राजगढ़ स्थित निजी अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कराया गया। जहां से सरिता की हालत गंभीर देख मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण करने के आदेश के खिलाफ महिला शिक्षिकाओं का प्रदर्शन

मीरजापुर‌। शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण करने के न्यायालय के विरुद्ध एक जुट हुए शिक्षकों ने गुरुवार को बी एसए कार्यालय एवं जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। इस दौरान महिला शिक्षकों ने हुंकार भरते हुए आदेश पर रोक लगाने की मांग की कहां यह आदेश कही से भी न्योचित नहीं है। परिणामस्वरूप सभी संगठन का विरोध प्रदर्शन जारी है, जो तब तक चलता रहेगा जबतक कि इस आदेश को वापस न ले लिया जाता है।

महिला शिक्षक संघ मिर्जापुर की जिलाध्यक्ष सुष्मिता जायसवाल के नेतृत्व में एकत्रित हुई महिला शिक्षिकाओं ने आदेश की विशंगतियों का उल्लेख करते हुए अविलंब इस आदेश को वापस लेने की मांग की‌ इस दौरान जनपद के सभी ब्लॉकों से आई हुई सैकड़ों की संख्या में शिक्षिकाओं ने जिलाप्रशासन को ज्ञापन सौंपा‌। इस मौके पर महिला शिक्षक संघ मिर्जापुर की जिलाध्यक्ष सुष्मिता जायसवाल, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष कनक प्रभा सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष नारायनपुर प्रियंका सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में महिला शिक्षिकाओं मौजूद रही हैं ‌

नवरात्र मेला की तैयारियों को लेकर एसडीएम ने मातहतों संग की बैठक,दिए आवश्यक दिशा निर्देश

हलिया, मीरजापुर।क्षेत्र के प्रसिद्ध गड़बड़ा धाम शीतला मंदिर में नवरात्र मेला को लेकर ज्वांइट मजिस्ट्रेट एसडीएम लालगंज महेंद्र सिंह, तहसीलदार दीक्षा पांडेय सीओ अशोक कुमार सिंह ने मातहतों संग बैठककर व मेला क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण कर आगामी नवरात्र मेला की तैयारियों का जायजा लिया। एसडीएम ने बैठक से पूर्व शीतला माता का दर्शन पूजन किया। एसडीएम ने मेला क्षेत्र में साफ सफाई की व्यवस्था दुरुस्त करवाए जाने हेतु एडीओ पंचायत रूपेश श्रीवास्तव को निर्देशित किया। एसडीएम ने कहा मेला से पूर्व शौचालय,स्नानघाट की व्यवस्था ठीक कर लिया जाए।

मेला के दौरान बेसहारा पशु क्षेत्र में भ्रमण न करने पाए इसके लिए पशुपालन विभाग को बेसहारा पशुओं की समुचित व्यवस्था करवाए जाने हेतु एसडीएम ने निर्देश दिया। एसडीएम ने मंदिर प्रबंधन समिति को मेला के दौरान विद्युत आपूर्ति ठप होने पर जेनरेटर चलाकर मंदिर परिसर में प्रकाश की व्यवस्था करवाए जाने के लिए निर्देशित किया। मंदिर परिसर में लगे सभी सीसीटीवी कैमरों को क्रियाशील करवाए जाने के लिए निर्देशित किया।

एसडीएम ने जिलाधिकारी से वार्ता कर सेवटी नदी की टूटी पुलिया का मरम्मत करवाए जाने का आश्वासन दिया। एसडीएम ने नवरात्र के दौरान मेला क्षेत्र में मीट और अंडा की दुकान नही खोलने के लिए थानाध्यक्ष हलिया राजीव श्रीवास्तव को निर्देश दिया। एसडीएम ने मेला क्षेत्र के दुकानदारों को दुकान के सामने डस्टबिन रखने के लिए कहा जिससे कूड़ा कचरा का सही प्रबंधन हो सके। एसडीएम ने मेला क्षेत्र मोबाइल शौचालय,फायर ब्रिगेड वाहन तथा पेयजल के लिए टैंकर की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए मातहतों को निर्देशित किया।

एसडीएम ने मेला क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।इस दौरान एडीओ पंचायत रूपेश श्रीवास्तव थानाध्यक्ष हलिया राजीव श्रीवास्तव, भाजपा मंडल अध्यक्ष मिथिलेश सिंह, पशुचिकित्साधिकारी कमलेश कुमार,अरूण मिश्र, बिजेंद्र पांडेय,प्रधान प्रतिनिधि रजनीश गुप्ता, रामाश्रय मिश्रा, मंगलधारी मिश्र आदि मौजूद रहे।

नवरात्रि मेला तैयरियों का कमिश्नर व जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

मंडलायुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी बोले इस बार 30 लाख से अधिक दर्शनार्थियों का होगा आगमन

मिर्जापुर। शारदीय नवरात्र मेले की तैयारियों को लेकर विंध्याचल धाम में हलचल तेज हो गई है। मंडलायुक्त, विंध्याचल बालकृष्ण त्रिपाठी व जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार मेला क्षेत्र में पहुंचकर मंदिर परिसर से लेकर गंगा घाट तक चल रही व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। 22 सितम्बर से आरम्भ हो रहे इस भव्य आयोजन में लगभग 30 लाख के आस-पास श्रद्धालुओं के आने का अनुमान लगाया जा रहा है।

मंडलायुक्त ने मंदिर परिसर, गंगा घाट, बैरिकेटिंग व्यवस्था, पार्किंग स्थल, मेला मार्गों की साफ-सफाई और श्रद्धालुओं के बैठने हेतु सेड की व्यवस्था का बारीकी से जायजा लिया। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिया कि किसी भी स्तर पर कोताही न बरती जाए और मेला आने वाले भक्तों को बेहतर से बेहतर सुविधा उपलब्ध कराई जाए।

उन्होंने कहा कि मेला क्षेत्र में भीड़-भाड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होनी चाहिए। साथ ही पुलिस व प्रशासन को चौकसी बढ़ाने और संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त फोर्स तैनात करने के निर्देश दिए। गंगा घाट पर स्नान करने आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा हेतु बैरिकेटिंग और लाईफ गार्ड , महिलाओं के वस्त्र बदलने के स्थान की भी विशेष व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा।

21 सितम्बर की रात से ही श्रद्धालुओं का जत्था विंध्याचल धाम पहुंचना शुरू हो जाएगा, ऐसे में प्रशासन ने बिजली, पानी, यातायात और चिकित्सीय सुविधाओं को दुरुस्त करने के लिए तेजी से कार्य प्रारंभ कर दिया है।

मेला क्षेत्र में जगह-जगह सूचना पट्ट, मेडिकल कैंप, कंट्रोल रूम और खोया-पाया केन्द्र भी स्थापित किए जाएंगे। नगर पालिका व स्वास्थ्य विभाग को साफ-सफाई, मच्छर नाशक छिड़काव और पेयजल की निर्बाध आपूर्ति के निर्देश दिए गए हैं। रेलवे स्टेशन पर श्रद्धालुओं के रुकने के पंडाल, सफाई शौचालय ट्रेनों का ठहराव आदि के निर्देश दिए गए। सड़कों के मरम्मत, कारीडोर के गेट नम्बर२ पर सड़क मरम्मत, प्रशासन भवन के पास बीच में होली ठीक करने का निर्देश जल निगम व लोक निर्माण विभाग को दिया गया।

मंडलायुक्त ने कहा कि नवरात्र मेला केवल धार्मिक आयोजन ही नहीं बल्कि आस्था और परंपरा से जुड़ा उत्सव है, इसलिए व्यवस्थाएं ऐसी हों कि आने वाले श्रद्धालुओं पर विंध्याचल धाम की सकारात्मक छाप पड़े । इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट विनीत उपाध्याय, ईओ नगर पालिका मीरजापुर सहित सभी सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

मां और दो बेटियों को लाठी डंडे से मारपीट कर घायल करने वाली महिला के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

ड्रमंडगंज, मिर्जापुर।ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के नौगवां गांव के गुरूआन बस्ती में महिला और उसकी दो बेटियों को रास्ते में रोककर लाठी डंडे से मारपीट कर घायल करने वाली महिला के विरुद्ध पुलिस ने घायल महिला श्यामकली के पौत्र राजेश कुमार की तहरीर पर देर शाम मारपीट व जान से मारने की धमकी का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल तीनों महिलाओं को एंबुलेंस से उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया भिजवाया जहां तीनों का उपचार किया जा रहा है।

डा॰ अवधेश कुमार ने बताया कि घायल तीनों महिलाओं का उपचार किया जा रहा है हालत सामान्य है।दी गई तहरीर में घायल महिला श्यामकली के पौत्र राजेश कुमार ने आरोप लगाया कि बुधवार शाम तीन बजे के करीब 60 वर्षीया दादी श्यामकली पत्नी शंकर कोल व 45 वर्षीया बुआ शीला देवी पत्नी सीतराम 35 वर्षीया बुआ पूजा देवी के साथ गांव के मेडिकल स्टोर पर दवा लेने गई थी। रास्ते में घर लौटते समय गांव निवासी नौरंगी देवी ने अनायास लाठी डंडे से दादी व उनकी दोनों बेटियों को मारपीट कर घायल कर दिया शोरगुल मचाने पर नौरंगी देवी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकली।

थानाध्यक्ष ब्रह्मदीन पांडेय ने बताया कि महिला और उसकी दो बेटियों को लाठी डंडे से मारने पीटने व जान से मारने की धमकी देने वाली नौगवां गांव निवासी नौरंगी देवी पत्नी स्वर्गीय रामगोपाल के विरुद्ध मारपीट व जान से मारने की धमकी का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

नहर में मिले देशी शराब की पाउच के मामले में आबकारी निरीक्षक ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध दर्ज कराया मुकदमा

ड्रमंडगंज, मिर्जापुर। क्षेत्र के नौगवां गांव के गुरूआन पहरी बस्ती में मंगलवार को नहर के किनारे व नहर में बह रहे सैकड़ों देशी शराब पाउच के मामले में आबकारी निरीक्षक सौरभ वर्मा ने बुधवार को ड्रमंडगंज थाने में अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया। दी गई तहरीर में आबकारी निरीक्षक ने बताया कि मामले की जांच में मौके पर कुल 24 पाउच देशी शराब बरामद हुई थी।मंगलवार सुबह नौगवां गुरुआन बस्ती के पास नहर के किनारे व नहर के पानी में बह रहे देशी शराब के पाउच ग्रामीणों द्वारा उठा कर ले जाने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस व आबकारी विभाग ने मौके पर जाकर मामले की जांच पड़ताल की थी। नहर में तथा नहर किनारे फेंकी गई देशी शराब को ग्रामीणों द्वारा बोरियों में भरकर ले जाने का वीडियो वायरल हो गया था।थानाध्यक्ष ब्रह्मदीन पांडेय ने बताया कि आबकारी निरीक्षक की तहरीर पर अज्ञात लोगों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 60 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

पंचमी भरत मिलाप के लिए नहीं लिया जायेगा सार्वजनिक चंदा, कमेटी ने लिया सर्वसम्मति से निर्णय

मिर्ज़ापुर। श्री रामलीला पुरानी दशमी पंचायती के अध्यक्ष व वरिष्ठ अधिवक्ता अशोक सिंह के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक से मुलाक़ात कर रामलीला समिति में पूर्व में हिसाब-किताब में हुई अस्पष्टता, हेरा फेरी और रामलीला की संपत्तियों के साथ की जा रही गड़बड़ी की ओर ध्यान आकृष्ट कराया। उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्व के अध्यक्ष गोपाल अग्रहरि व मंत्री ज्ञान शंकर गुप्ता द्वारा लम्बे समय से पदों पर जमे रह अनियमितता की जा रही है। उनके कार्य व्यवहार से समिति के सदस्यों में आक्रोश था उनके द्वारा बिना चुनाव कराये खुद को स्वयं नविनिकृत कर लिया गया जो विधिसंवत नहीं है। जिसके चलते रामलीला समिति के सदस्यों ने आम सभा बुला कर प्रक्रिय परक चुनाव किया और कमेटी सृजित कर कार्य प्रारम्भ किया। पूर्व अध्यक्ष व मंत्री रामलीला भवन पर जबरन कब्ज़ा करने की नीति के तहत पदलोलुप्ता से ग्रसित हैं। जिसके चलते उनको रामभक्तों के आक्रोश का सामना करना पड़ रहा है।

इन पर वित्तीय अनियमितता की लिखित शिकायत मिलने के बाद प्रथम दृष्टया हेरा फेरी की आशंका स्पष्ट दिखती है, कमेटी के सर्वसम्मति से लिए गए निर्णय में तत्काल प्रभाव से पूर्व अध्यक्ष गोपाल अग्रहरि व लम्बे समय से मंत्री पद पर कब्ज़ा जमाये बैठे ज्ञान शंकर गुप्ता की सदस्यता निलंबित कर दी गयी है और मामले की आतंरिक जांच करा कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

कमेटी ने जिले के उच्च प्रशासनिक अधिकारियों से मुलाक़ात कर सभी मामलों से उन्हें भी अवगत कराया गया है। उन्होंने गड़बड़ी करने वालों पर विधिक कार्यवाही का ठोस आश्वासन दिया।

श्री सिंह ने कहा कि इस वर्ष कमेटी पंचमी भरत मिलाप के लिये सार्वजनिक चंदा नहीं लेगी। कमेटी अपने सदस्यों के सहयोग से ही भव्य व आकर्षक भरत मिलाप उठाएगी।

इस दौरान नव निर्वाचित मंत्री अतिन गुप्ता, भोला नाथ पाण्डेय, अशुकांत चुनाहे, ज्ञान चंद गुप्ता, शैलेन्द्र अग्रहरि, राजेंद्र गुप्ता, भोलानाथ साहू, दीप चंद यादव, बृजेश गुप्ता, नयन जायसवाल, विनोद सेठ, शशिकांत बरनवाल, विनोद केशरवानी, पालू बरनवाल, रमेश केशरवानी, श्यामा प्रसाद जायसवाल, ओम प्रकाश अग्रहरि, अनिल यादव भी उपस्थित रहे।

शरीर के साथ मन को भी स्वस्थ रखना आवश्यक है : डॉक्टर अमर बहादुर

मीरजापुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज परिसर में मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें मुकेश सिंह ने माला पहनाकर ब्लॉक प्रमुख का स्वागत किया। मुख्य अतिथि लालगंज के ब्लॉक प्रमुख जयंत कुमार ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शरीर समाज और राष्ट्र की असली संपत्ति है, इसे स्वस्थ्य और सकारात्मक सोच से आगे बढ़ाना ही देश की प्रगति की नींव है। जिससे समाज और परिवार का विकाश होगा। मानसिक रोग विशेषज्ञ डाक्टर सौरज कपूर ने बताया कि नींद न आना तनाव, घबराहट, चिड़चिड़ापन और हर समय चिंता करना मानसिक बीमारी के लक्षण है।

सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर अमर बहादुर सिंह पटेल ने कहा कि शरीर के साथ मन को भी स्वस्थ रखना आवश्यक है। डॉक्टर मनोज ने कहा कि बचपन से लेकर वृद्धावस्था तक परिवार का सकारात्मक वातावरण मानसिक स्वास्थ्य के लिए जरूरी है। इस मौके पर डाक्टर मनिंदर सिंह, डॉक्टर मनोज सिंह, भाजपा पूर्व मण्डल अध्यक्ष रामशिरोमणि मौर्य, जयप्रकाश उपाध्याय, मुकेश सिंह एलटी, शमीम अहमद, अवधेश द्विवेदी, राजेश एलटी, नीरज सिंह, प्रियंका, अंजुल, सुधा मिश्रा, श्वेता समेत आदि लोग मौजूद थे।

साइबर ठग पर पुलिस मेहरबान, शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई

मीरजापुर। साइबर ठगी को लेकर नए-नए हथकंडे अपनाए जा रहे हैं तो वहीं नित्य नए-नए मामले सामने आते रहते हैं। इससे सुरक्षित रहने के लिए डिजिटल–मीडिया और अन्य प्लेटफार्म के द्वारा ठगो से बचने की हिदायत भी दी जाती है। बावजूद इसके ठगों के छलावे में आकर लोग बहक जाते हैं। जी हां! हम बात कर रहे हैं मिर्जापुर जिले से हुए तकरीबन 200 करोड रुपए की साइबर ठगी की जिसमें शिकायत के बाद भी ठगों पर ठोस कार्रवाई के बजाए इलाकाई पुलिस मेहरबान बनी हुई है। अकेले मीरजापुर जिले में ही सैकड़ों की संख्या में लोगों से करोड़ों रुपए की ठगी की गई है। यहां ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म के ठगों के द्वारा सतर्क होते ही रफू चक्कर हो गए। बताया जा रहा है कि MM कंपनी के ऑनलाइन वेबसाइट बनाकर ₹1 लगाओ ₹100 कमाओ का लालच देकर लोगों से पैसा इन्वेस्ट करने के लिए मिर्जापुर में MM कंपनी ने यहां के स्थानीय कई लोगों को कर्मचारी के रूप में बकायदे नियुक्त किया था, जिसका आई कार्ड, उनकी नियुक्ति का प्रमाण पत्र उन्हें दिया गया था। जिसे शिकायतकर्ता के द्वारा प्रमाणित रूप से थाने में दिया गया है। बावजूद इसके कार्रवाई के नाम पर अभी तक नतीजा सिफर है। एक शिकायतकर्ता ने बताया कि मिर्जापुर में एम.एम. कंपनी के नाम से एक ऑनलाइन वेबसाइट लॉन्च की गई, जिसका नारा था ₹1 लगाओ, ₹100 कमाओ। इसी लालच में हजारों लोगों ने दांव लगा दिया और फंस गए झांसे में। बताया जाता है कि कंपनी में स्थानीय कर्मचारियों को दिल्ली से ट्रेनिंग देकर बाकायदा आईडी कार्ड जारी किए गए और लोगों को यह विश्वास दिलाया गया कि यह अर्ध-सरकारी संस्था है, जो आरबीआई और जीएसटी के दिशा-निर्देशों के मुताबिक काम करती है। पीड़ित लोगों द्वारा बताया गया कि उनका जो भी पैसा आता था वह जीएसटी काटकर ही मिलता था। ऐसे में किसी को लुटने का तनिक भी आभास होने नहीं पाया था।

फ्रॉड कम्पनी द्वारा स्थानीय लोगों को फ्रंटलाइन पर रखा गया, ताकि वह लोगों का भरोसा मजबूत कर सके और लंबा इन्वेस्ट करा सकेंगे। इस तरह से हजारों निवेशकों से धीरे-धीरे लगभग 200 करोड़ रुपये इन्वेस्ट कराकर कमाने का लालच दिया गया और जैसे ही ठगी का भंडाफोड़ होने लगा, तो कंपनी के संचालक ने एक बड़ा ऑफर देकर लोगों से बड़ा पेमेंट निवेश कराते हुए सुनिश्चित समय में रफ़ू चक्कर हो गए। शिकायतकर्ता की मानें तो पुलिस को पहले से ही इस ऑनलाइन फिक्स्ड डिपॉजिट ठगी की जानकारी थी, लेकिन तत्काल कार्रवाई नहीं किया गया। बताया जा रहा है कि 9 जुलाई को कटरा कोतवाली प्रभारी अजीत सिंह एक आदेश पर कांस्टेबल मनोज यादव व अन्य सिपाहियों के द्वारा आरोपी राजू अग्रहरि उर्फ मनोज अग्रहरि को कोतवाली में बैठाया गया था, जहां ऑनलाइन गेम को संचालित करने वाले वेबसाइट को संचालित मोबाइल पुलिस ने जब्त किया था, मगर आरोपी को आश्चर्यजनक रूप से उसे मुचलके पर छोड़ दिया गया।

वही सूत्रों की मानें तो साइबर क्राइम की जानकारी कटरा कोतवाली पुलिस को साइबर क्राइम शाखा के एक कांस्टेबल ने जांच कर के इस नेटवर्क की पूरी जानकारी दी थी, तो फिर भी पुलिस ने मुख्य आरोपियों को पकड़ने की बजाय सिर्फ एक आरोपी रूपेश खत्री को ही गिरफ़्तार किया। जिस पर आरोप है कि मिर्जापुर में वेबसाइट लॉन्च कराने में इसकी सीधी भूमिका थी। और अन्य आरोपियों को खुलेआम छोड़ दिया गया है।

पुलिस आश्वासन दे रही है आरोपी खुलेआम घूम रहे

कटरा कोतवाली के भैंसैया टोला निवासी आलोक श्रीवास्तव उर्फ बच्चा ने पुलिस को इस मामले में लिखित तहरीर दी है। उन्होंने आरोप लगाया कि 3 जुलाई 2025 से 20 जुलाई 2025 के बीच मनोज अग्रहरि और रिंकू यादव निवेशकों को भरोसा दिलाने और गारंटी देने वालों ने उन्हें यह कहकर ₹ 3,50,000 निवेश करने पर भरोसा दिलाया कि कंपनी सरकारी गाइडलाइन के अनुसार काम कर रही है और मोटा मुनाफा देगी। पैसा डूबेगा नहीं, उसकी जिम्मेदारी हमारी है, लेकिन अचानक कम्पनी का ऐप बंद हो गया और इसके बारे में जब इन लोगों से बात की गई तो अंश अग्रहरि और भाई साहिल अग्रहरि पुत्र मनोज अग्रहरि उर्फ राजू पावरोटी वाले व रिंकू यादव ने बताया कि एप में अभी कुछ टेक्निकल इश्यूज चल रहे हैं जिसे लेकर आईटी सेक्टर में वर्क चल रहा है जल्द ही एक दो दिन में ऐप सही हो जाएगा तो सभी निवेशकों का समय पर पैसा दे दिया जाएगा, लेकिन समय बीतता चला गया जब इन लोगों से पैसे की वापसी मांगी, तो उन्हें टाल-मटोल और पैसा न देने की धमकी दी, और कहां की पुलिस प्रशासन को इतना पैसा दे दिया जाएगा कि यह मामला कहीं भी नहीं उठा पाओगे। पीड़ित आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि तमाम लोगों से यह एक योजनाबद्ध तरीके से ठगी और अपराध किया गया है। पीड़ित का कहना है कि उच्च स्तरीय जांच कर इस मामले में जल्द से जल्द कार्यवाही कर पीड़ितों का पैसा दिलवाया जाए, और आरोपियों अपराधियों को पड़कर सख्त सजा दिया जाए। जिससे आगे भविष्य में किसी भी प्रकार की लोगों से कोई भी ठगी करने का साहस न कर सके।

पॉलीथिन हटाने, पेड़ लगाने के लिए सब्जी विक्रेताओं को किया जागरूक

मीरजापुर। पाल्क संस्था के प्रांगण में विश्व साक्षरता दिवस के अवसर पर पॉलीथिन हटाने पेड़ लगाने व स्वच्छ मीरजापुर बनाने के उदेश्य से जागरूकता कार्यक्रम सब्जी बेचने वालो के लिए रखा गया। जहां समाजसेवीका लिनेस क्लब आर्या की अध्यक्ष वंदना राय, सुनीता सेठिया, बैंकाक से आयी मुक्ति रैदानी, प्रिया जैन, सोनिका कपूर, नीलू कपूर, नेहा उपाध्याय, रेखा माधवानी, सरला अग्रवाल, सिंपल साध, ज्योति माधवानी, बिंदु दीदी की ओर से सहभागिता किया गया।

कार्यक्रम में सभी अतिथियों ने बच्चों व उनके अभिभावक को पॉलीथिन का उपयोग ना करने व कपड़े के झोले आदि का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया तथा समाजसेवी प्रियंका जायसवाल द्वारा सभी को कपड़े झोले बाटे गए। संस्था के बच्चों द्वारा बच्चों की अदालत नाटक का मंचन किया, जिसमें जज के रूप में संस्था की संरक्षक अर्चना खंडेलवाल रही।

जिन्होंने पेड़ पॉलीथिन गंदगी आदि पर चले मुकदमें में सभी को बरी करते हुए इंसान को दोषी पाया और कहा कि इंसान हर जगह कूड़ा, पेड़ व पॉलीथिन को दोषी मानते है पर मुख्य दोषी तो इंसान है जिसने पेड़ कम करके, पॉलीथिन का प्रयोग ज्यादा करते है जिसकी वजह से इंसानों ने अपनी आयु कम कर ली और इसी तरह रहा तो आने वाली पीढ़ियां बीस तीस साल ही जीवन जी पाएंगी।

इसलिए हम सबको प्रयास करके स्वयं भी प्रकृति की रक्षा करनी चाहिए और लोगो को भी जागरूक करना चाहिए, कार्यक्रम के अंत में संस्था की अध्यक्ष बिंदु रैदानी ने सभी को शपथ दिलाया कि वह बाजार जब भी जाये घर से कपड़े का झोला लेकर ही जाये, संस्था की ओर से अभिषेक साहू, प्रवीण मौर्या, नंदराज सिंह, मंशा, पूर्णिमा, आर्य मोदनवाल उपस्थित रहे।