नवरात्र मेला की तैयारियों को लेकर एसडीएम ने मातहतों संग की बैठक,दिए आवश्यक दिशा निर्देश
हलिया, मीरजापुर।क्षेत्र के प्रसिद्ध गड़बड़ा धाम शीतला मंदिर में नवरात्र मेला को लेकर ज्वांइट मजिस्ट्रेट एसडीएम लालगंज महेंद्र सिंह, तहसीलदार दीक्षा पांडेय सीओ अशोक कुमार सिंह ने मातहतों संग बैठककर व मेला क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण कर आगामी नवरात्र मेला की तैयारियों का जायजा लिया। एसडीएम ने बैठक से पूर्व शीतला माता का दर्शन पूजन किया। एसडीएम ने मेला क्षेत्र में साफ सफाई की व्यवस्था दुरुस्त करवाए जाने हेतु एडीओ पंचायत रूपेश श्रीवास्तव को निर्देशित किया। एसडीएम ने कहा मेला से पूर्व शौचालय,स्नानघाट की व्यवस्था ठीक कर लिया जाए।
मेला के दौरान बेसहारा पशु क्षेत्र में भ्रमण न करने पाए इसके लिए पशुपालन विभाग को बेसहारा पशुओं की समुचित व्यवस्था करवाए जाने हेतु एसडीएम ने निर्देश दिया। एसडीएम ने मंदिर प्रबंधन समिति को मेला के दौरान विद्युत आपूर्ति ठप होने पर जेनरेटर चलाकर मंदिर परिसर में प्रकाश की व्यवस्था करवाए जाने के लिए निर्देशित किया। मंदिर परिसर में लगे सभी सीसीटीवी कैमरों को क्रियाशील करवाए जाने के लिए निर्देशित किया।
एसडीएम ने जिलाधिकारी से वार्ता कर सेवटी नदी की टूटी पुलिया का मरम्मत करवाए जाने का आश्वासन दिया। एसडीएम ने नवरात्र के दौरान मेला क्षेत्र में मीट और अंडा की दुकान नही खोलने के लिए थानाध्यक्ष हलिया राजीव श्रीवास्तव को निर्देश दिया। एसडीएम ने मेला क्षेत्र के दुकानदारों को दुकान के सामने डस्टबिन रखने के लिए कहा जिससे कूड़ा कचरा का सही प्रबंधन हो सके। एसडीएम ने मेला क्षेत्र मोबाइल शौचालय,फायर ब्रिगेड वाहन तथा पेयजल के लिए टैंकर की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए मातहतों को निर्देशित किया।
एसडीएम ने मेला क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।इस दौरान एडीओ पंचायत रूपेश श्रीवास्तव थानाध्यक्ष हलिया राजीव श्रीवास्तव, भाजपा मंडल अध्यक्ष मिथिलेश सिंह, पशुचिकित्साधिकारी कमलेश कुमार,अरूण मिश्र, बिजेंद्र पांडेय,प्रधान प्रतिनिधि रजनीश गुप्ता, रामाश्रय मिश्रा, मंगलधारी मिश्र आदि मौजूद रहे।
Sep 11 2025, 19:07