सेवा पखवारा को लेकर भाजपा की कार्यशाला, 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक होंगे विविध कार्यक्रम

अयोध्या।भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस 17 सितम्बर से लेकर गांधी जयंती 2 अक्टूबर तक सेवा पखवारा मनाएगी। इसी की तैयारी को लेकर महानगर तथा जिला इकाई की कार्यशाला सर्किट हाउस में आयोजित की गई।

सेवा पखवारा के तहत समाज सेवा से जुड़े विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 17 सितम्बर को जिले स्तर पर रक्तदान शिविर तथा बूथ स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। 17 से 24 सितम्बर तक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन होगा।

17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक प्रधानमंत्री मोदी के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी लगाई जाएगी। 18 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक रक्तदान शिविर का दूसरा चरण चलेगा। 19 और 20 सितम्बर को प्रबुद्ध संवाद व पीएम के जीवन पर आधारित डॉक्यूमेंट्री फिल्म का प्रदर्शन होगा। इसके साथ ही नमो मैराथन, आत्मनिर्भर भारत तथा स्वदेशी विषय पर गोष्ठी, प्रदर्शनी और विकसित भारत चित्रकला प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी। गांधी जयंती पर वृहद स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा।

कार्यशाला में प्रदेश महामंत्री व अवध क्षेत्र प्रभारी संजय राय ने कहा कि “प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस से गांधी जयंती तक सेवा पखवारा मनाकर हम समाज सेवा को जनआंदोलन का स्वरूप देंगे। प्रत्येक कार्यकर्ता को इसमें सक्रिय भागीदारी निभानी होगी। आज नेपाल में हो रही घटनाओं के बीच यह स्पष्ट है कि भारत एक मजबूत और निर्णायक नेतृत्व के कारण सुरक्षित व स्थिर है। मोदी जी के नेतृत्व में देश हर परिस्थिति का मजबूती से सामना कर रहा है।”

जिलाध्यक्ष संजीव सिंह ने कहा कि सेवा ही संगठन का मूल मंत्र है। सेवा पखवारा के माध्यम से भाजपा कार्यकर्ता समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुंचेंगे। महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव ने कहा कि “सेवा पखवारा प्रधानमंत्री मोदी के जीवन मूल्यों से प्रेरित है। शहर में हर बूथ पर स्वच्छता, स्वास्थ्य और सेवा कार्यक्रमों का आयोजन होगा।

कार्यशाला में पूर्व सांसद लल्लू सिंह, विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, रामचंद्र यादव, चन्द्रभानु पासवान, महापौर गिरीश पति त्रिपाठी, डा. बांके बिहारी मणि त्रिपाठी, अवधेश पांडे बादल, ओमप्रकाश सिंह, अभिषेक मिश्रा, राघवेंद्र पांडे, शैलेंद्र कोरी, अशोक कसौधन, परमानंद मिश्रा कप्तान सिंह, दिनेश वर्मा, पवन सिंह सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

दीपोत्सव 2025 की तैयारी को लेकर कौटिल्य प्रशासनिक भवन में बैठक

अयोध्या।डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कौटिल्य प्रशासनिक भवन सभागार में दीपोत्सव 2025 के संदर्भ में कुलपति कर्नल डॉ. बिजेंद्र सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। दीपोत्सव को सफलतापूर्वक आयोजन के लिए विश्वविद्यालय से संबद्ध नजदीकी महाविद्यालयों एवं माध्यमिक विद्यालयों के प्राचार्यों एवं उनके प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया था।

बैठक को संबोधित करते हुए कुलपति डॉ. बिजेंद्र सिंह ने सभी शिक्षकों का स्वागत करते हुए कहा कि दीपोत्सव 2025 के सफल आयोजन के लिए तैयारी शुरू हो गई है। मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की पवित्र जन्म भूमि पर दीपोत्सव का आयोजन हम सभी के लिए एक पुनीत अवसर है। इस आयोजन में पूर्व की तरह आप सभी को स्वयंसेवकों का ऑनलाइन डाटा तैयार करना है। कुलपति ने कहा कि यह एक टीम वर्क का कार्य है इसमें सभी को समयबद्ध तरीके से मिलजुल कर यह कार्य पूरा करना है।

दीपोत्सव के कार्य को पूर्ण करने के लिए लगभग 32000 से अधिक स्वयंसेवकों को पंजीकृत किया जाना है। सभी कार्य टाइम फ्रेम में चरणबद्ध रूप में करने हैं। दीपोत्सव के सफल आयोजन के लिए घाटों को सेक्टर में बांटा जाएगा। इस बार 26 लाख 11हजार एक सौ एक दीपों के प्रज्वलन का लक्ष्य है। इसको पूर्ण करने के लिए लगभग 28 लाख दीपों को बिछाए जाने का लक्ष्य हैं। कुलपति ने सभी विद्यालयों को सचेत करते हुए कहा कि सुरक्षा के दृष्टिगत छोटे बच्चों को स्वयंसेवक न बनाया जाए।

विश्वविद्यालय को उसी क्रम में नए लक्ष्य हासिल करने हैं। सभी पदाधिकारियो को छोटे-छोटे बिंदुओं पर ध्यान देना होगा जिससे हम सभी मिलकर इस कार्य को पूर्ण कर सके। सुधार के हमेशा अवसर होते हैं इसलिए हमें इस आयोजन में तकनीक का प्रयोग करना होगा। स्वयंसेवकों को लाने ले जाने के लिए वाहनों के उचित प्रबंध पर भी चर्चा की गई। उपस्थित सभी संयोजकों को स्वयंसेवकों के पंजीयन के लिए ऑनलाइन डाटा तैयार करने की प्रक्रिया को कंप्यूटर प्रोग्रामर रवि मालवीय ने स्क्रीन पर प्रशिक्षित किया।

इस अवसर पर कुलसचिव विनय कुमार सिंह, नोडल अधिकारी, प्रो. एसएस मिश्र, साकेत महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. दान पति तिवारी, डीआईओएस पवन कुमार तिवारी, नोडल शिक्षा डॉ. बसन्त कुमार के साथ राजकरण वैदिक पाठशाला इंटर कॉलेज, साहबदीन सीताराम इंटर कॉलेज, मनोहर लाल इंटर कॉलेज, आर्य कन्या इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, शिव सावित्री महाविद्यालय सहित अन्य विद्यालयों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

खेल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

अयोध्या।खेल निदेशालय उ0प्र0 लखनऊ द्वारा निधारित कार्यक्रमानुसार का दीन दयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी के अवसर पर 08 से 13 सितम्बर, 2025 तक आयोजित हो रही प्रदेशीय सीनियर महिला हॉकी प्रतियोगिता के दूसरे दिन सचिव जिला कबड्डी संघ अयोध्या सुरेश कुमार सिंह एवं सचिव कीडा परिषद डा० राम मनोहर लोहिया विश्वविद्यालय अयोध्या प्रो आशीष प्रताप सिंह द्वारा क्षेत्रीय क्रीडाधिकारी अयोध्या अनिमेष सक्सेना के साथ खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कराया गया। प्रतियोगिता का प्रथम मैच गोरखपुर मण्डल एवं सहारपुर मण्डल के बीच खेला गया, जिसमें गोरखपुर मण्डल ने एकतरफा मुकाबले में सहारनपुर मण्डल को 5-0 से पराजित किया। गोरखपुर की तरफ से अर्पिता ने 2 एवं आशी, अनन्या एवं काजल ने 1-1 गोल किया। दूसरा मैच मेरठ मण्डल एवं वाराणसी मण्डल के मध्य खेला गया जिसमें वाराणसी ने मेरठ को 3-0 से पराजित किया।

वाराणसी की तरफ से वर्षा पूजा एवं सोभा ने 1-1 गोल किया। तीसरा मैच बरेली मण्डल एवं गोण्डा मण्डल के बीच खेला गया जिसमें बरेली ने गोण्डा को 5-0 से पराजित किया। बरेली की तरफ से गौरी ने 3 वंशिका एवं अनामिका ने 1-1 गोल किया। चौथा मैच आगरा मण्डल को बस्ती मण्डल के विरूद्ध वाकओवर मिला। पांचवा मैच गोरखपुर मण्डल एवं अलीगढ़ मण्डल के बीच खेला गया जिसमें अलीगढ़ ने गोरखपुर को 3-1 से पराजित किया। अलीगढ़ की तरफ से प्रिया, विपासा एवं प्रार्थी ने 1-1 गोल किया।

गोरखपुर की तरफ से अर्पिता ने 1 गोल किया। छठा मैच मुरादाबाद मण्डल एव चित्रकूटधाम मण्डल के बीच खेला गया जिसमें मुरादाबाद ने चित्रकूटधाम मण्डलु को 3-0 से पराजित किया। मुरादाबाद की तरफ से अजली राखी एवं रेनुका ने 1-1 गोल किया।

गोसाईगंज विधायक अभय सिंह ने प्रधानमंत्री जी को लिखा पत्र


अयोध्या ।गोसाईगंज विधायक अभय सिंह ने प्रधानमंत्री , भारत सरकार को पत्र लिखकर अयोध्या जनपद के लोगों को सकुशल भारत वापसी के लिए अनुरोध किया है । इस अवसर पर गोसाईगंज विधायक अभय सिंह ने पत्र लिखकर अपने गृह जनपद- अयोध्या के आठ निवासीगण जो कि कैलाश पर्वत का दर्शन कर लौट रहे थे और चाईना बार्डर से आगे हिल्सा बार्डर, नेपाल में फंसे हुए हैं उन्हें नेपाल से निकाल कर भारत भेजवाने हेतु अनुरोध किया गया है।

108 निःशुल्क एंबुलेंस सेवा का सराहनीय

अयोध्या।उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित 108 निःशुल्क एम्बुलेंस सेवा एक बार फिर जरूरतमंद के लिए जीवनदाता साबित हुई।अयोध्या के कैलपारा निवासी 18 वर्षीय खुशी पुत्री मोहम्मद खालिक बुधवार को सॉस लेने में बहुत ज्यादा दिक्कत होने पर परिजनों ने 108 एम्बुलेंस सेवा को कॉल किया। तत्काल सेवा में तैनात एम्बुलेंस संख्या यूपी 32 EG 4448 कैलपारा गांव में पहुंची ईएमटी अजय कुमार कन्नौजिया एवं चालक नान बाबू ने बिना समय गंवाए गांव में पहुंचे खुशी को सुरक्षित सामु०स्वा० केंद्र मसौधा पहुंचाया, जहां समय पर इलाज मिलने से उसकी जान बच गई। परिजनों ने एम्बुलेंस कर्मियों के इस संवेदनशील एवं साहसिक कार्य की सराहना करते हुए उन्हें देवदूत की संज्ञा दी।

एम्बुलेंस सेवा के ईएमई जितेंद्र प्रताप सिंह, पीएम दीपक अस्थाना एवं आरएम अजय सिंह ने संयुक्त रूप से जानकारी दी कि कर्मियों की तत्परता एवं मानवीय सेवा से संस्था भी गौरवान्वित है। शीघ्र ही दोनों कर्मियों को प्रशस्ति पत्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया जाएगा। 108 एम्बुलेंस सेवा की यह पहल न केवल युवक के लिए जीवनदायिनी बनी, बल्कि समाज में संवेदनशील सेवा की मिसाल भी पेश की।

मैदा निर्मित उत्पादों से दूरी बनाएं युवा पीढ़ी- कुलपति

कुमारगंज अयोध्या।आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय के प्रेक्षाग्रृह में "जीवनचक्र में पोषणीय समानता" विषय पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। दीक्षांत समारोह के मद्देनजर राज्यपाल/कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल के निर्देश पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह व अन्य अतिथियों ने जलभरो के साथ किया। अधिष्ठाता डा. साधना सिंह ने बुके एवं स्मृति चिह्न भेंटकर सभी अतिथियों का स्वागत किया ।

कुलपति कर्नल डा. बिजेंद्र सिंह ने कहा कि पोषण की शुरुआत नवजात अवस्था से ही हो जाती है।

बच्चों के जन्म से प्रारंभिक 1000 दिवस तक उनके पोषण का ध्यान बहुत जरूरी है। यह उन्हें स्वस्थ जीवन प्रदान करता है। उन्होंने बताया कि विभिन्न सब्जियों को आहार में शामिल करना चाहिए जिससे आहार संतुलित बना रहता है। कुलपति ने कहा कि आंखों की रोशनी को बढ़ाने के लिए गाजर, हरे पत्तेदार सब्जियों का सेवन करना चाहिए। युवा पीढ़ी को मैदा से बने खाद्य पदार्थों के सेवन से बचना चाहिए। मोरिंगा के फूल, पत्तियां एवं छिलकों में पाए जाने वाले पोषक तत्वों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। आई.टी. कॉलेज लखनऊ के मुख्य वक्ता डॉ नीलम कुमारी ने कहा कि आज के दौर में गलत जीवन शैली हमारे स्वास्थ को प्रभावित कर रही है। बताया कि प्रोटीन के स्रोत जैसे अंडा, दूध, इत्यादि को आहार में शामिल करना चाहिए। आयरन युक्त आहार महिलाओं को विशेषकर एनीमिया से बचाव करता है।

के.जी.एम.यू लखनऊ की सीनियर डाइटीशियन डॉ. शालिनी श्रीवास्तव ने बताया कि व्यक्ति को अपनी भोजन की थाली को इंद्रधनुष थाली बनाना चाहिए। उन्होंने बताया कि कैंसर से बचने के लिए 5 ग्राम गरी (नारियल या दो मिली लीटर नारियल का तेल अपने आहार में शामिल करना चाहिए। पोषण माह अंतर्गत रेसिपी प्रतियोगिता, स्लोगन प्रतियोगिता एवं पोस्टर प्रतियोगियों के विजेता छात्र छात्राओं को कुलपति ने प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ प्रज्ञा पांडे व धन्यवाद ज्ञापन डा. अनीशा वर्मा ने किया।

आत्महत्या की रोकथाम एवं मानसिक स्वास्थ्य पर ऑनलाइन वेबिनार

सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय के मानव विकास एवं परिवार अध्ययन विभाग व यौन उत्पीड़न रोकथाम (PoSH) समिति के संयुक्त तत्वावधान में विश्वविद्यालय स्थापना सप्ताह (23–30 सितम्बर 2025) और विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस (10 सितम्बर 2025) के अवसर पर “युवा एवं सामुदायिक सहभागिता : आत्महत्या की रोकथाम एवं मानसिक स्वास्थ्य” विषय पर एक दिवसीय ऑनलाइन राष्ट्रीय वेबिनार आयोजन किया गया।

मुख्य वक्ता डॉ. इशात कालरा (मनोचिकित्सक, लुधियाना, पंजाब) ने युवाओं को प्रेरित किया कि वे अपनी समस्याएं मित्रों, परिवार और विशेषज्ञों से साझा करें तथा मानसिक स्वास्थ्य परामर्श सेवाओं, सामुदायिक हेल्पलाइन और जागरूकता अभियानों का लाभ उठाएं। कहा कि आत्महत्या करने वाले व्यक्ति को दोष देने के बजाय उसकी पीड़ा को समझते हुए सहानुभूतिपूर्वक सहयोग करें। डॉ. गायत्री तिवारी ने कहा कि कठिन परिस्थितियों में संवाद, सकारात्मक सोच और परामर्श सेवाओं का उपयोग आत्महत्या प्रवृत्ति को रोकने में अत्यंत सहायक है।

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बाढ़ प्रभावित परिवारों को दी सहायता

सोहावल अयोध्या।अयोध्या के ग्राम मांझा कला के बाढ़ प्रभावित व्यक्तियों को राशन किट वितरण अयोध्या जनपद के प्रभारी मंत्री कृषि सूर्य प्रताप शाही ने किया । इस अवसर पर कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने 50 बाढ़ प्रभावित परिवारों को राशन वितरण किट वितरित किया ।

इस अवसर पर जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुण्डे, एडीएम,एसडीएम सोहावल सविता देवी, तहसीलदार सोहावल प्रदीप कुमार सिंह, लेखपाल संघ सोहावल अध्यक्ष सुशील कुमार आदि समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे ।

सपा महानगर कार्यालय पर पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय पवन की मौजूदगी में हुई बैठक

अयोध्या।समाजवादी पार्टी महानगर कार्यालय पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के निर्देश पर सेक्टर प्रभारियों की बैठक में प्रत्येक बूथों पर बी एल ए नियुक्त कर नए वोटरों को जोड़ने के लिए चर्चा हुई ।

बैठक की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव व संचालन महानगर महासचिव हामीद जाफर मीसम ने किया । बैठक में मुख्य रूप से पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन मौजूद रहे ।

बैठक की अध्यक्षता कर रहे महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने कहा कि आज की महत्वपूर्ण बैठक माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर महानगर पदाधिकारीयो एवं सभी सेक्टर प्रभारियों की बैठक बुलाई गई है उन्होंने सभी पदाधिकारियो एवं सेक्टर प्रभारी से कहा कि आप सभी लोग हर बूथ पर एक-एक बी एल ए नियुक्त कर ले और वह घर घर जाकर वोटर लिस्ट से नाम की जांच कर ले और जिसका नाम वोटर लिस्ट में नहीं है जिनकी उम्र 18 वर्ष हो गई है उन नए नाम को जोड़ते हुए और जिनका गलत ढंग से काट दिया गया है और वह जीवित है उनके नाम को फिर से जोड़ने का काम करें जिससे कि कोई भी व्यक्ति वोट देने के अधिकार से वंचित न रह जाए ।

पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने कहा कि सभी सेक्टर प्रभारी अपने -अपने बूथों पर बी एल ए के माध्यम से हर बूथों पर वोट को बढ़ाने का काम करें जिससे कि 2027 में श्री अखिलेश यादव की प्रदेश में सरकार बने उन्होंने कहा यह सरकार वोटो की चोरी करके सरकार में रहते हुए तानाशाह की रवैया अपना रही है इस सरकार में नौजवान किसान मजदूर व्यापारी मध्यवर्गीय सभी परेशान हैं महासचिव हामीद जाफ़र मीसम ने बैठक में आए हुए महानगर के पदाधिकारीयो सेक्टर प्रभारी एवं कार्यकर्ताओं से कहा आप लोग अपने-अपने बूथों वोटर लिस्ट की गहन जांच करके जिसका भी वोटर लिस्ट में पहले से ही गलत ढंग से नाम काट दिया गया है और जीवित है उन नामों को फिर से वोटर लिस्ट में प्राथमिकता से जोड़ने का काम करें महानगर प्रवक्ता राकेश यादव एडवोकेट ने बताया।

इस मौके पर प्रदेश सचिव राम अचल यादव मो हलीम पप्पू उपाध्यक्ष चंद यादव प्रवक्ता राकेश यादव,रियाज अहमद , प्रवीण राठौर संजय सिंह सूरज वर्मा, राकेश पांडे सचिव जगन्नाथ यादव वीरेंद्र गौतम विजय यादव राम नेवल पाल, जिला उपाध्यक्ष ओरौनी पासवान अंगद यादव गुरुजी, व्यापार सभा महानगर अध्यक्ष शक्ति जायसवाल महिला महानगर अध्यक्ष अपर्णा जायसवाल पूजा बर्मा, पूनम गुप्ता, ममता गुप्ता, सीमा यादव, फैमीदा कुरैशी, अंसार अहमद,ऋतुराज सिंह, हर्षित पाठक,अजय यादव, मोहम्मद जमीर सैफी,बृजलाल पासी, सुरेंद्र यादव, कृष्णा चौधरी निषाद पार्षद विशाल पाल, रामभवन यादव , जगत नारायण यादव, कृष्ण गोपाल यादव, अर्जुन यादव सोमू मो राशिद सलीम घोसी,अखिलेश पांडे ,उमेश यादव, मंजीत यादव, राजनाथ यादव, रोहित यादव भल्लू जितेंद्र प्रजापति नूर बाबू, अली सईद विक्की यादव, सुशील पांडे युवराज सिंह यादव, अनुज यादव,शहवाज लकी अनस खान आदि लोग मौजूद रहे।

जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुण्डे की अध्यक्षता में बैठक आठ को

अयोध्या। जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे की अध्यक्षता में जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद की बैठक दिनांक 08 सितम्बर 2025 को सायं 4 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गयी है। उक्त जानकारी उपनिदेशक पर्यटन अयोध्या/देवीपाटन मण्डल ब्रजपाल सिंह ने दी है।

सहायक निदेशक सेवायोजन देवव्रत ने दी जानकारी

अयोध्या।सहायक निदेशक सेवायोजन अयोध्या देवव्रत ने बताया कि क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, मॉडल कॅरियर सेन्टर अयोध्या द्वारा दिनांक-09 अगस्त, 2025 को प्रातः 10.00 बजे से क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय ,परिसर, फतेहगंज लालबाग, अयोध्या में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की तकनीकी/गैर तकनीकी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कम्पनियॉं प्रतिभाग करेंगी। ऐसे अभ्यर्थी जिनकी आयु 18 से 40 वर्ष एवं शैक्षणिक योग्यता हाईस्कूल, इण्टर, स्नातक एवं आई0टी0आई0 है प्रतिभाग कर सकते है, ऐसे अभ्यर्थी rojgaarsangam.up.gov.in (रोजगार मेला आई0डी0-5023) एवं ncs.gov.in पोर्टल पर पंजीकरण कराकर प्रतिभाग कर सकते है। रोजगार मेले में प्रतिभाग करने हेतु अभ्यर्थी अपने शैक्षणिक प्रमाण-पत्रों की छायाप्रति के साथ उक्त दिनांक को क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय ,परिसर, फतेहगंज लालबाग, अयोध्या में उपस्थित हों। इस हेतु किसी भी प्रकार का मार्ग व्यय आदि देय नहीं है।