खेल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
![]()
अयोध्या।खेल निदेशालय उ0प्र0 लखनऊ द्वारा निधारित कार्यक्रमानुसार का दीन दयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी के अवसर पर 08 से 13 सितम्बर, 2025 तक आयोजित हो रही प्रदेशीय सीनियर महिला हॉकी प्रतियोगिता के दूसरे दिन सचिव जिला कबड्डी संघ अयोध्या सुरेश कुमार सिंह एवं सचिव कीडा परिषद डा० राम मनोहर लोहिया विश्वविद्यालय अयोध्या प्रो आशीष प्रताप सिंह द्वारा क्षेत्रीय क्रीडाधिकारी अयोध्या अनिमेष सक्सेना के साथ खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कराया गया। प्रतियोगिता का प्रथम मैच गोरखपुर मण्डल एवं सहारपुर मण्डल के बीच खेला गया, जिसमें गोरखपुर मण्डल ने एकतरफा मुकाबले में सहारनपुर मण्डल को 5-0 से पराजित किया। गोरखपुर की तरफ से अर्पिता ने 2 एवं आशी, अनन्या एवं काजल ने 1-1 गोल किया। दूसरा मैच मेरठ मण्डल एवं वाराणसी मण्डल के मध्य खेला गया जिसमें वाराणसी ने मेरठ को 3-0 से पराजित किया।
वाराणसी की तरफ से वर्षा पूजा एवं सोभा ने 1-1 गोल किया। तीसरा मैच बरेली मण्डल एवं गोण्डा मण्डल के बीच खेला गया जिसमें बरेली ने गोण्डा को 5-0 से पराजित किया। बरेली की तरफ से गौरी ने 3 वंशिका एवं अनामिका ने 1-1 गोल किया। चौथा मैच आगरा मण्डल को बस्ती मण्डल के विरूद्ध वाकओवर मिला। पांचवा मैच गोरखपुर मण्डल एवं अलीगढ़ मण्डल के बीच खेला गया जिसमें अलीगढ़ ने गोरखपुर को 3-1 से पराजित किया। अलीगढ़ की तरफ से प्रिया, विपासा एवं प्रार्थी ने 1-1 गोल किया।
गोरखपुर की तरफ से अर्पिता ने 1 गोल किया। छठा मैच मुरादाबाद मण्डल एव चित्रकूटधाम मण्डल के बीच खेला गया जिसमें मुरादाबाद ने चित्रकूटधाम मण्डलु को 3-0 से पराजित किया। मुरादाबाद की तरफ से अजली राखी एवं रेनुका ने 1-1 गोल किया।
Sep 10 2025, 19:30