*प्रबुद्धजनों की उपस्थिति में विकसित भारत@2047 की अवधारणा पर आधारित विचार गोष्ठी का हुआ सफल आयोजन*
आयुक्त द्वारा सभी उद्यमियों,व्यापारियों, कृषकों,स्वयं सहायता समूह संगठनों द्वारा दिये गये सुझावों को ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से दर्ज कराने के दिये गये निर्देश*   सुलतानपुर,आयुक्त अयोध्या मण्डल जनपद नोडल अधिकारी, विकसित भारत,समर्थ उत्तर प्रदेश-विकसित उत्तर राजेश कुमार, प्रबुद्धजनों-दुर्गा चरन मिश्र,सेवानिवृत्त IPS, भारत लाल,सेवानिवृत्त IFS,अशोक कनौजिया, सेवानिवृत्त मुख्य अभियन्ता लोक निर्माण विभाग,डॉ0 नरेन्द्र प्रताप सिंह,सेवा0 प्रो0 आचार्य नरेन्द्र देव कृषि विश्वविद्यालय अयोध्या, डॉ0 सुशील कुमार सिंह, सेवा0 प्रो0 के.एन.आई. सुलतानपुर,जिलाधिकारी कुमार हर्ष,मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक की उपस्थिति में समर्थ उत्तर प्रदेश-विकसित उत्तर अभियान की रूपरेखा पर आधारित विचार गोष्ठी व संवाद कार्यक्रम का आयोजन नवीन सभागार कलेक्ट्रेट में किया गया।         उक्त कार्यक्रम में जिलाधिकारी द्वारा अतिथिगणों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। तत्पश्चात विचार गोष्ठी का प्रारम्भ अतिथि/प्रबुद्धजन दुर्गा चरन मिश्र,सेवानिवृत्त आई.पी.एस. द्वारा विकसित भारत,समर्थ उत्तर प्रदेश-विकसित उत्तर की रूपरेखा व उद्देश्यों पर विस्तृत प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य 2047 तक भारत को कैसे विकसित राज्य बनाया जाय, इस दिशा में आम जनमानस के सुझाव अपेक्षित हैं। सरकार द्वारा विभिन्न ऑनलाइन माध्यमों से सुझाव आमंत्रित किये गये हैं आप सभी क्यूआर कोड को स्कैन कर अपने सुझाव अवश्य दर्ज करायें। उन्होंने कहा कि तीन प्रमुख थीम अर्थशक्ती,सृजनशक्ति, जीवन शक्ति पर आधारित कुल-12 सेक्टर के माध्यम से सुझाव आमंत्रित किये गये हैं।         उक्त कार्यशाला के प्रथम चरण में जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा अपने विभाग से संचालित योजनाओं के बारे में संक्षिप्त परिचय देते हुए अपने-अपने दिये गये। कार्यशाला के द्वितीय चरण में जनपद के व्यवसायियों, उद्यमियों एवं श्रमिक संगठनों,एनजीओ द्वारा अपने-अपने सुझाव प्रस्तुत किये गये। औद्योगिक संगठन से सम्बन्धित रवीन्द्र त्रिपाठी द्वारा औद्योगिक विकास हेतु जनपद में भूमि की उपलब्धता व विक्रय की दर को आसपास के जनपदों के समान रखने का सुझाव प्रस्तुत किया गया। इसी प्रकार उन्होंने ओ.डी.ओ.पी. उत्पाद के लिये जगह-जगह शो-रूम खोलने हेतु स्थान उपलब्ध कराने का सुझाव प्रस्तुत किया। उन्होंने बैंकों से मिलने वाले ऋण को आसान बनाने की बात कही। व्यापारिक संगठन से सम्बन्धित हिमांशु मालवीय द्वारा शिक्षक संघ से एमएलसी चुने जाने के समान व्यापारिक संगठनों से एमएलसी चुने जाने का सुझाव प्रस्तुत किया गया। उन्होंने जी.एस.टी. दर में सुधार लाने का सुझाव दिया।           जिलाध्यक्ष लघु उद्योग भारती सुलतानपुर द्वारा जीएसटी दर में सुधार लाने,टैक्स रिफंड प्रक्रिया को आसान बनाने, किसी भी उद्यमी के न्यायालय से सम्बन्धित प्रकरण उसी जिले में दायर किये जाय,जहां उसकी स्थापना है। औद्योगिक भूमि हस्तान्तरण की प्रक्रिया को आसान बनाया जाय। डिफेंस यूनिट की स्थापना करने,निवेश मित्र पोर्टल को सरल बनाने,विद्युत कनेक्शन की प्रक्रिया को सरल बनाने आदि से सम्बन्धित सुझाव दिये। इसी प्रकार व्यापारी अभिषेक द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति की समस्या,जीएसटी दर में सुधार करने,आलोक द्वारा व्यापारियों को मिलने वाले बैंक ऋण की प्रक्रिया को आसान बनाने,राजेन्द्र द्वारा निर्वाध विद्युत आपूर्ति करने,ओ0डी0ओ0पी0 उत्पाद से सम्बन्धित ट्रेनिंग प्रोग्राम चलाकर डिजाइन आदि की विविधता को और बेहतर किया जाय, सम्बन्धित सुझाव दिये। उन्होंने कहा कि अन्तर्राजीय/अन्तर्राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु टूर प्लान बनाया जाय,जिससे नई-नई तकनीकों से उद्यमी अवगत हो सके। इसी प्रकार अनूप श्रीवास्तव द्वारा औद्योगिक ऋण प्रक्रिया को आसान बनाने तथा वेद प्रकाश सिंह द्वारा मत्स्य पालन में क्लस्टर वेस स्किल डेवेलपमेंट प्रोग्राम चलाने सम्बन्धी सुझाव दिये गये।       कार्यक्रम के तृतीय चरण में स्वयं सहायता समूह एवं ऑगनवाड़ी कार्यकत्रियों,कृषकों/पशुपालकों/डेयरी/सहकारिता समूह, एफपीओ समूह के सदस्यों व कृषि विज्ञानियों के साथ संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्वयं सहायता की दीदी किरन जायसवाल विद्युत सखी द्वारा भुगतान हेतु निजी खाते के स्थान पर समूह के खाते द्वारा भुगतान किये जाने की सुविधा प्रदान करने का सुझाव दिया गया। दीदी हेमलता द्वारा मिल्क कलेक्शन,शिवकुमारी उन्नत एग्रो उत्पाद कम्पनी द्वारा धनिया, मैदा,बेसन की पैकेजिंग, मार्केटिंग आदि से सम्बन्धित सुझाव दिये गये। उन्होंने प्रबुद्धजनों से मार्केट उपलब्ध कराने की बात कही।       इसी प्रकार कृषकों/पशुपालकों/डेयरी/सहकारिता समूह, एफपीओ समूह के सदस्यों व कृषि वैज्ञानिकों द्वारा कार्यक्रम में अपने-अपने सुझाव प्रस्तुत किये गये। कृषि उप निदेशक रामाश्रय यादव द्वारा कृषक भाईयों को कार्यक्रम की रूपरेखा से अवगत कराया गया। आशुतोष जायसवाल द्वारा प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने व नवीन तकनीकी अपनाकर उत्पादकता को बढ़ाने का सुझाव दिया। उन्होंने विपणन हेतु बाजार की समस्या सम्बन्धी सुझाव प्रस्तुत किये। डॉ0 आर.आर. सिंह ने कृषक भाईयों द्वारा उत्पादित वस्तुओं के उचित मूल्य न मिलने,बाजार की उपलब्धता का आभाव, फूड प्रोसेसिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम न चलाये जाने आदि से सम्बन्धित अपने सुझाव दिये।         उन्नति कृषक रामकीरत मिश्र द्वारा आवारा पशुओं से फसल की समस्या,प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दिये जाने, औषधि की खेती को कार्य योजना में शामिल करने,विपणन सम्बन्धी समस्या को दूर करने का सुझाव दिया। इसी प्रकार सुधा सिंह,शिवपाल सिंह आर्यन उपाध्याय, संजय सिंह द्वारा सहकारी चीनी मिल गन्ने के मूल्य में वृद्धि, सोसाइटियों को पुर्नजीवित करने आदि से सम्बन्धित सुझाव प्रस्तुत किये।     आयुक्त द्वारा उपस्थित सभी उद्यमियों, आम जनमानस द्वारा दिये गये सुझाव की सराहना की गयी। उन्होंने सभी से अपील की कि क्यूआर कोड को स्कैन कर अपने सुझावों को ऑनलाइन पोर्टल पर दर्ज करायें। उन्होंने प्रबुद्धजनों सहित उपस्थित सभी लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं दी।         जिलाधिकारी द्वारा कार्यक्रम के समापन अवसर पर सभी उपस्थित प्रबुद्धजनों, व्यापारियों,कृषकों,स्वयं सहायता समूह की दीदियों आदि को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप सभी द्वारा सुझाये गये सभी बिंदुओं को क्यूआर कोड के माध्यम से ऑनलाइन दर्ज कराया जाए,जिससे विकसित भारत,समर्थ उत्तर प्रदेश- विकसित उत्तर प्रदेश के अभियान में आपके सुझावों का बेहतर लाभ लिया जा सके।         मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सभी प्रबुद्धजनों व उपस्थित कृषकों, उद्यमियों,स्वयं सहायता समूह की दीदीयो आदि का हार्दिक स्वागत व अभिनन्दन किया गया। उन्होंने सभी से अपील की कि आप सभी अपने-अपने सुझावों को ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से अवश्य दर्ज करायें। उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
*जीवन बचाने की अपील,युवा पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव सड़क दुर्घटना में हुए घायल,आई गंभीर चोटें,लखनऊ में भर्ती*
सुलतानपुर के युवा पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव हाल ही में एक गंभीर सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए हैं। हादसे में उन्हें गहरी चोटें आई हैं और उनका इलाज लखनऊ में लगातार चल रहा है। लेकिन सबसे बड़ी चुनौती उनके परिवार की कमज़ोर आर्थिक स्थिति है। महंगे इलाज का खर्च उठाना उनके लिए बेहद मुश्किल हो रहा है। ऐसे समय में हम सबको मिलकर मानवता और साथ निभाने की मिसाल पेश करनी चाहिए।
*कोलकाता से लखनऊ के बीच रहने वाले जनपदवासियों को मिली दुर्गा पूजा स्पेशल ट्रेन की सौगात,2 oct से होगा संचालित*
सुल्तानपुर,कोलकाता से लखनऊ के बीच रेलवे की ओर से दो अक्तूबर से दुर्गा पूजा विशेष ट्रेन के संचालन की व्यवस्था की गई है। यह विशेष ट्रेन हफ्ते में एक दिन चलेगी। कोलकाता से यह ट्रेन 2, 9, 16, 23, 30 अक्तूबर व छह नवंबर को चलेगी। यह ट्रेन दुर्गा पूजा महोत्सव पर चलाया जा रहा है। लखनऊ से इस ट्रेन का संचालन 4, 11, 18, 25 अक्तूबर व 1, 8 नवंबर को किया जाएगा। पूजा विशेष साप्ताहिक ट्रेन का स्टापेज दोनों दिशाओं यानि की आने और जाने में सुल्तानपुर रेलवे स्टेशन मुख्य स्टापेज होगा। ट्रेन के संचालन से जिलेवासियों को भी सफर करने की सुविधा मिलेगी। लखनऊ रेल मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कुलदीप तिवारी ने बताया कि लखनऊ से ट्रेन प्रत्येक शनिवार को रात 1:40 बजे प्रस्थान करेगी, और अगले दिन रविवार रात 12:40 बजे कोलकाता पहुंचेगी। कोलकाता से प्रत्येक बृहस्पतिवार रात 11:55 बजे ट्रेन का संचालन किया जाएगा। ट्रेन शनिवार रात 12:10 बजे लखनऊ पहुंचेगी। कोलकाता जाने वाली ट्रेन का स्टापेज रविवार भोर 3:35 बजे होगा। वहीं,कोलकाता से लौटने वाली ट्रेन का स्टापेज रविवार रात 8:30 बजे सुल्तानपुर स्टेशन पर होगा। ट्रेन में 22 कोच रहेंगे। तृतीय श्रेणी के चार कोच होंगे और स्लीपर के 10 कोच,तथा जनरल के छह कोच व दो अन्य कोच भी रहेंगे। सुल्तानपुर के स्टेशन अधीक्षक बीएस मीना ने बताया कि ट्रेन का शेड़्यूल मिल गया है। जिसमें लगभग 12 स्टेशनों पर रुकेगी यह ट्रेन कोलकाता से लखनऊ के बीच चलने वाली साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन होगी।
*डिजिटल एक्सरे मशीन ख़राब,तिमारदार के साथ भटक रहे मरीज*
सुल्तानपुर,मेडिकल कॉलेज में लगी डिजिटल एक्सरे मशीन आज दो दिनों से ख़राब पड़ी है,जिससे रोजाना सैकड़ो मरीज परेशान हो रहे है। आए दिन निशुल्क इलाज की उम्मीद में पहुंचे मरीज अब मजबूर होकर किसी निजी एक्सरे सेंटरों पर जाने का रुख कर रहे हैं और अब उन्हें अपनी जेबें ढीली करनी पड़ रही है। सालभर में दो चार बार ख़राब हो जाती है यह एक्सरे मशीन। जहां पुराने भवन में संचालित हो रही डिजिटल एक्सरे मशीन अचानक तकनीकी खराबी से ठप हो गई। जिसके बाद से लगातार मरीज के साथ तिमारदार परेशान हो रहे हैं। सुबह से एक्सरे कक्ष पर तिमारदार के साथ मरीज निराश होकर भटकते रहे। इस वज़ह से एक्सरे कराने पहुंचे लोगों का न तो इलाज आगे बढ़ रही है और न ही उनकी तकलीफ दूर हो रही। मजबूरी में लोग प्राइवेट सेंटरों पर जाने को मजबूर है और ज्यादा शुल्क देकर जांच कराने को भी विवश है।
*राधारानी कुवॅर कृष्ण बालिका इण्टरमीड़ियट कालेज, सुलतानपुर में महिला सशक्तिकरण विषय पर जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया*
सुल्तानपुर,निदेशक,महिला कल्याण उ0प्र0 लखनऊ के निर्देश के अनुपालन में एवं जिलाधिकारी (कुमार हर्ष) के कुशल निर्देशन में ’’संकल्प हब फार इम्पावरममेंट आॅफ वूमेन योजना’’ के अन्तर्गत आज राधारानी कुवॅर कृष्ण बालिका इण्टरमीड़ियट कालेज, सुलतानपुर में महिला सशक्तिकरण विषय पर जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। जागरूकता कार्यक्रम में उपस्थित छात्र/छात्राओं को संम्बोधित करते हुए वी0पी0वर्मा जिला प्रोबेशन अधिकारी, सुलतानपुर द्वारा महिला सशक्तिकरण विषय पर प्रकाश डाला गया कि महिला सशक्तिकरण एक ऐसी प्रक्रिया है जिसके द्वारा महिलाओं को अपने जीवन से जुडे निर्णय स्वयं लेने, शिक्षा, स्वास्थ्य और आजीविका जैसे क्षेत्रों में समान अवसर प्राप्त करने और सामाजिक बंधनों से मुक्त हो कर सम्मान पूर्वक जीवन जिने की शक्ति और आधिकार दिया जाता हैं। रेखा गुप्ता,जिला मिशन समन्वयक, द्वारा उक्त कार्यक्रम में कहा गया कि महिला सशक्तिकरण महिलाओं को पुरूषों के बराबर अधिकार, स्थिति और शक्ति प्रदान करना है। जिससे समाज और राष्ट्र के विकास में पूरी भागीदारी कर सकें। महिला सशक्तिकरण का आशय शिक्षा, और कौशल विकास, समान अवसर निर्णय लेने की क्षमता एवं जागरूकता एवं अधिकारों की पहचान करना है। पंकज तिवारी, सहायक कौशल विकास मिशन द्वारा छात्र/छात्राओं को कौशल विकास मिशन के बारे में एवं उसके उद्देश्य के बारे में बताया गया कि यह एक पहल है जिससे युवाओं को विभिन्न व्यवसायों प्रशिक्षण प्रदान किया जाना हैं। जिससे उन्हें बाजार की मांग के अनुरूप कुशल बनाया जा सकें। इस मिशन के अन्तर्गत बेरोजगार युवक/युवतियां अपनी पंसद के कोर्स में निःशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं। जिससे उन्हें गुणवत्तापूर्ण रोजगार मिल सकें। इस कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्य-बिन्दु श्रीवास्तव, संतेाष पाल, सरोज यादव जेण्डर स्पेसलिस्ट, राहुल विश्वकर्मा, सत्यम मिश्रा, नीलम, रीता श्रीवास्तवा, विदुषी गुप्ता, अर्चना श्रीवास्तवा एवं विपिन कुमार कश्यप सहित कालेज की स्टाफ सहित छात्र/छात्रा उपस्थित रहें। और कार्यक्रम में सभी के द्वारा सराहनीय सहयोग प्रदान किया गया।
*अतिक्रमण की शिकायतों पर सख्त हुआ जिला प्रशासन, हटाया जा रहा अतिक्रमण*
सुल्तानपुर,अतिक्रमण की शिकायतों पर सख्त हुआ जिला प्रशासन। बुलडोजर लेकर पहुंचे एसडीएम सदर विपिन कुमार द्विवेदी। भारी पुलिस बल के बीच हटवाया गया अमहट मंडी परिषद का अतिक्रमण। बुलडोजर कार्रवाई को लेकर मंडी में मचा हड़कंप। दर्जनों की संख्या में फल व सब्जी व्यापारी रहे मौजूद। अतिक्रमणकारियों को दी गई दोबारा चेतावनी। यदि अतिक्रमण करेंगे चालान कर भेजा जायेगा जेल। क्षेत्राधिकारी नगर प्रशांत सिंह की मौजूदगी में कई थाने की फोर्स मौजूद रही। मंडी सचिव की देखरेख में लगातार फल फूल रहा था अमहट मंडी का अतिक्रमण। मंडी परिषद से जुड़े अधिकारियों पर अवैध अतिक्रमण को बढ़ावा देने का लगा आरोप। सेटिंग गेटिंग के खेल का एसडीएम सदर विपिन कुमार द्विवेदी ने किया खेल खराब।
*आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में तेरह अधिकारी मिले अनुपस्थित,इन सभी से जिलाधिकारी ने मांगा स्पष्टीकरण*
सुल्तानपुर जनपद के कादीपुर तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में 13 अधिकारी अनुपस्थित पाए गए है। इन सभी से जिलाधिकारी ने सभी नदारत अधिकारीयों से स्पष्टीकरण मांगे जाने के निर्देश दिए गए हैं,अधिक संख्या में अधिकारियों की अनुपस्थिति होना उनकी लापरवाही प्रदर्शित करती है। इस कार्यशैली से यह बड़ा सवाल उठता है कि ये अधिकारी कैसे सभी शिकायतों का निस्तारण करते होंगे। कादीपुर तहसील में जिलाधिकारी कुमार हर्ष की अध्यक्षता में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में 217 प्रार्थना पत्र आए। जिसमें सिर्फ 47 का निस्तारण किया गया। अधिकारी ने लोगों की बात सुनकर तय समय के अंदर शिकायतों को जल्द से जल्द निस्तारित करने के निर्देश दिए।
मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक,कादीपुर उप जिलाधिकारी उत्तम तिवारी,सीओ विनय गौतम, तहसीलदार उमेश कुमार यादव आदि रहे उपस्थित। उपायुक्त श्रम रोजगार, सहायक निबंधक सहकारिता,जिला समाज कल्याण अधिकारी,जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी,मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य विभाग, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक यूनानी अधिकारी,जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी, अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण अधिशासी अभियंता जल निगम, अधिशासी अभियंता नलकूप विभाग, अधिशासी अभियंता प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना,जिला युवा कल्याण अधिकारी व उपायुक्त उद्योग अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों से जिलाधिकारी ने माँगा स्पष्टीकरण।
रिपोर्ट : लालजी
*कॉलेज छात्रा की संदिग्ध मौत पर कलेक्ट्रेट पर जोरदार प्रदर्शन,एसओ को हटाए जाने की मांग की,सीएम को लिखा पत्र,दोबारा पोस्टमार्टम कराने की मांग*
सुल्तानपुर,कॉलेज छात्रा की संदिग्ध मौत मामला अब दसवें दिन तूल पकड़ लिया है। क्योंकि कुड़वार पुलिस की कार्यवाई मामले में बिल्कुल शून्य रही है। छात्रा की पोस्टमार्टम में रेप व अप्राकृतिक संबंध की पुष्टि के बाद परिवार द्वारा बताए गए कृत्य पर भी आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी। जिसको लेकर भारतीय स्वतंत्र पंचपार्टी ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर जोरदार प्रदर्शन किया। सीएम को सम्बोधित एक मांग पत्र सिटी मजिस्ट्रेट को सौंप कर मांग की है। दरअसल यह है मामला कुड़वार थानाक्षेत्र का।जहां बीते 30 अगस्त को कुड़वार थानाक्षेत्र के एक गांव में कॉलेज छात्रा घर से काम के लिए बोलकर बाजार गई और वापस घर नहीं लौटी। काफ़ी खोजबीन के बाद भी उसका कुछ पता नहीं लगा। अगले दिन घर से लगभग 80 मीटर दूर बाग में संदिग्ध अवस्था में पेड़ से लटका उसका शव मिला। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने दबाव बनाकर सुसाइड की तहरीर लिया लेकिन पोस्टमार्टम के बाद शव आने पर परिवार ने हत्या का आरोप लगाते हुए शव के अंतिम संस्कार से मना कर दिया। बीते एक सितंबर को परिवार की ओर से पुलिस ने नामजद तहरीर लिया और हत्या की धाराएं बढ़ाने का आश्वासन दिया। लेकिन इस बीच पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई तो पुलिस के होश उड़ गए,परिजन को रिपोर्ट न देने की बहाने तलाशती व बनाती रही। अंततः उच्च अधिकारियों के निर्देश पर जब परिजनों को रिपोर्ट मिली तो उसे पढ़ कर सभी दंग रह गए। छात्रा के साथ बलत्कार व अप्राकृतिक संबंध बनाए जाने की पुष्टि हुई। परिजनों का आरोप है कि घटना से सभी जुड़े आरोपी लगातार धमकी दे रहे,लेकिन पुलिस सुनने को तैयार नहीं है। सूत्रोंनुसार सत्ताररूढ़ दल से जुड़े एक बड़े नेता के रिश्तेदार ही घटना के आरोपी हैं। जिनके दबाव में पुलिस कार्रवाई से बच रही है। इसी को लेकर आसपास के भारतीय स्वतंत्र पंच पार्टी के पदाधिकारी व छात्रा के परिजन कलेक्ट्रेट पहुंचे और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सीएम को सम्बोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को दिया। जिसमें एसओ अमित मिश्रा को हटाए जाने की और दोबारा पोस्टमार्टम कराए जाने की मांग की गई है। इस पूरे मामले में पुलिस अधिकारियों का बड़ा दावा है कि निष्पक्ष जांच की जा रही है इसमें कोई निर्दोष जेल नहीं जाएगा।
*कलयुगी माँ ने बच्चों को बनाया अनाथ,हत्या के जुर्म में पहुंची जेल,मौके पर पुलिस ने पेश की इंसानियत की मिसाल*
सुल्तानपुर तीन बच्चों की एक माँ ने उनसे छीना उनसे पिता का साया,कोख से जन्म देने वाली मां की इस करतूत ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है। इसकी सजा भोगने वह अपने प्रेमी संग जेल की सलाखों के पीछे है। बूढ़ी दादी और मजदूरी कर अपने परिवार को पालने वाला चाचा ग़रीबी में उन तीनों का अब पालनहार बना हुआ है। ठीक इस आलम में खाकी वर्दी वालों ने भी इंसानियत की एक मिसाल कायम की है। दरअसल यह मामला है थाना कोतवाली लम्भुआ का। जहां सीओ लंभुआ अब्दुस सलाम खान, चांदा थाने के इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह और क्राइम इंस्पेक्टर तनवीर खां किंदीपुर मृतक महेश के घर पर पहुंचे की टीम, पुलिस की गाड़िया रुकते ही महेश के परिवार में बच्चों से लेकर बड़ो तक सबका दिल रुक सा गया,तभी पुलिस कर्मियों ने कहा कि घबराने की कोई बात नहीं है,हमसब आपकी मदद के लिए आए हैं। इसपर बच्चों ने राहत की सांस लिया। इसके बाद पुलिस की सरकारी गाड़ी से एक-एक कर कई बोरिया सिपाहियों ने उतारी। जहां कुछ दिन पहले महेश कुमार की हत्या कर दी गई थी। दुर्भाग्य यह रहा की उनकी पत्नी पूजा ही उनकी कातिल निकली, जिसकी वजह से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। जिससे परिवार की दो बेटियां और एक मासूम बेटा अनाथ हो गए। इन मासूम बच्चों और मृतक की बूढ़ी मां के दुख को देखते हुए अधिकारियों ने स्वयं आगे बढ़कर सहयोग के लिए हाथ बढ़ाया, और बोरियों में गेंहू,चावल,आटा,आलू समेत अन्य गृहस्थी और अन्य सामान पहुँचाया। महेश के बच्चों को देकर पुलिस अधिकारियों ने कहा ये सब बच्चों तुम्हारे लिए हैं। यही नहीं बल्कि वर्दी धारियों ने बच्चों को दुलार और प्यार दिया। आश्वासन दिया कि प्रशासन हरसंभव मदद करेगी। क्षेत्राधिकारी ने कहा कि हम भी परिवार से हैं और इंसानियत यही कहती है कि एक-दूसरे की मदद करें।” उन्होंने ग्रामीणों से भी अपील की, कि इन बच्चों के पालन-पोषण में सबको बढ़-चढ़कर सहयोग और योगदान करना चाहिए। अधिकारी ने स्पष्ट किया कि पुलिस अपराधियों की शत्रु है और जनता की मित्र है,इस मौके पर वरिष्ठ उपनिरीक्षक चुन्नू लाल,हेड कांस्टेबल मोहन यादव, कांस्टेबल अनुराग पाल,कांस्टेबल विकास व आरक्षी चालक सोनू भी मौजूद रहे। पुलिस टीम की इस पहल से ग्रामीणों में सकारात्मक संदेश गया और लोगों के दिलों में पुलिस के प्रति भरोसा और एक उम्मीद जगी। रिपोर्ट : लालजी
*बी.एड़.प्रथम वर्ष की प्रयोगात्मक परीक्षा होगी*
सुलतानपुर,राणा प्रताप पी जी कॉलेज के बी एड़ प्रथम वर्ष की प्रायोगिक परीक्षा 9 सितंबर को 11 बजे से महाविद्यालय में सम्पन्न होगी। प्रशिक्षुओं को अपने प्रवेश-पत्र, प्रायोगिक अभ्यास पुस्तिका के साथ उक्त तिथि एवं समय पर महाविद्यालय में अनिवार्य रूप से उपस्थित होना है। परीक्षा छूट जाने पर सम्पूर्ण जिम्मेदारी स्वयं छात्र/छात्राओं की होगी। यह जानकारी आंतरिक परीक्षक डॉ सीमा सिंह ने दी।