पंचमी भरत मिलाप के लिए नहीं लिया जायेगा सार्वजनिक चंदा, कमेटी ने लिया सर्वसम्मति से निर्णय

मिर्ज़ापुर। श्री रामलीला पुरानी दशमी पंचायती के अध्यक्ष व वरिष्ठ अधिवक्ता अशोक सिंह के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक से मुलाक़ात कर रामलीला समिति में पूर्व में हिसाब-किताब में हुई अस्पष्टता, हेरा फेरी और रामलीला की संपत्तियों के साथ की जा रही गड़बड़ी की ओर ध्यान आकृष्ट कराया। उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्व के अध्यक्ष गोपाल अग्रहरि व मंत्री ज्ञान शंकर गुप्ता द्वारा लम्बे समय से पदों पर जमे रह अनियमितता की जा रही है। उनके कार्य व्यवहार से समिति के सदस्यों में आक्रोश था उनके द्वारा बिना चुनाव कराये खुद को स्वयं नविनिकृत कर लिया गया जो विधिसंवत नहीं है। जिसके चलते रामलीला समिति के सदस्यों ने आम सभा बुला कर प्रक्रिय परक चुनाव किया और कमेटी सृजित कर कार्य प्रारम्भ किया। पूर्व अध्यक्ष व मंत्री रामलीला भवन पर जबरन कब्ज़ा करने की नीति के तहत पदलोलुप्ता से ग्रसित हैं। जिसके चलते उनको रामभक्तों के आक्रोश का सामना करना पड़ रहा है।

इन पर वित्तीय अनियमितता की लिखित शिकायत मिलने के बाद प्रथम दृष्टया हेरा फेरी की आशंका स्पष्ट दिखती है, कमेटी के सर्वसम्मति से लिए गए निर्णय में तत्काल प्रभाव से पूर्व अध्यक्ष गोपाल अग्रहरि व लम्बे समय से मंत्री पद पर कब्ज़ा जमाये बैठे ज्ञान शंकर गुप्ता की सदस्यता निलंबित कर दी गयी है और मामले की आतंरिक जांच करा कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

कमेटी ने जिले के उच्च प्रशासनिक अधिकारियों से मुलाक़ात कर सभी मामलों से उन्हें भी अवगत कराया गया है। उन्होंने गड़बड़ी करने वालों पर विधिक कार्यवाही का ठोस आश्वासन दिया।

श्री सिंह ने कहा कि इस वर्ष कमेटी पंचमी भरत मिलाप के लिये सार्वजनिक चंदा नहीं लेगी। कमेटी अपने सदस्यों के सहयोग से ही भव्य व आकर्षक भरत मिलाप उठाएगी।

इस दौरान नव निर्वाचित मंत्री अतिन गुप्ता, भोला नाथ पाण्डेय, अशुकांत चुनाहे, ज्ञान चंद गुप्ता, शैलेन्द्र अग्रहरि, राजेंद्र गुप्ता, भोलानाथ साहू, दीप चंद यादव, बृजेश गुप्ता, नयन जायसवाल, विनोद सेठ, शशिकांत बरनवाल, विनोद केशरवानी, पालू बरनवाल, रमेश केशरवानी, श्यामा प्रसाद जायसवाल, ओम प्रकाश अग्रहरि, अनिल यादव भी उपस्थित रहे।

शरीर के साथ मन को भी स्वस्थ रखना आवश्यक है : डॉक्टर अमर बहादुर

मीरजापुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज परिसर में मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें मुकेश सिंह ने माला पहनाकर ब्लॉक प्रमुख का स्वागत किया। मुख्य अतिथि लालगंज के ब्लॉक प्रमुख जयंत कुमार ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शरीर समाज और राष्ट्र की असली संपत्ति है, इसे स्वस्थ्य और सकारात्मक सोच से आगे बढ़ाना ही देश की प्रगति की नींव है। जिससे समाज और परिवार का विकाश होगा। मानसिक रोग विशेषज्ञ डाक्टर सौरज कपूर ने बताया कि नींद न आना तनाव, घबराहट, चिड़चिड़ापन और हर समय चिंता करना मानसिक बीमारी के लक्षण है।

सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर अमर बहादुर सिंह पटेल ने कहा कि शरीर के साथ मन को भी स्वस्थ रखना आवश्यक है। डॉक्टर मनोज ने कहा कि बचपन से लेकर वृद्धावस्था तक परिवार का सकारात्मक वातावरण मानसिक स्वास्थ्य के लिए जरूरी है। इस मौके पर डाक्टर मनिंदर सिंह, डॉक्टर मनोज सिंह, भाजपा पूर्व मण्डल अध्यक्ष रामशिरोमणि मौर्य, जयप्रकाश उपाध्याय, मुकेश सिंह एलटी, शमीम अहमद, अवधेश द्विवेदी, राजेश एलटी, नीरज सिंह, प्रियंका, अंजुल, सुधा मिश्रा, श्वेता समेत आदि लोग मौजूद थे।

साइबर ठग पर पुलिस मेहरबान, शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई

मीरजापुर। साइबर ठगी को लेकर नए-नए हथकंडे अपनाए जा रहे हैं तो वहीं नित्य नए-नए मामले सामने आते रहते हैं। इससे सुरक्षित रहने के लिए डिजिटल–मीडिया और अन्य प्लेटफार्म के द्वारा ठगो से बचने की हिदायत भी दी जाती है। बावजूद इसके ठगों के छलावे में आकर लोग बहक जाते हैं। जी हां! हम बात कर रहे हैं मिर्जापुर जिले से हुए तकरीबन 200 करोड रुपए की साइबर ठगी की जिसमें शिकायत के बाद भी ठगों पर ठोस कार्रवाई के बजाए इलाकाई पुलिस मेहरबान बनी हुई है। अकेले मीरजापुर जिले में ही सैकड़ों की संख्या में लोगों से करोड़ों रुपए की ठगी की गई है। यहां ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म के ठगों के द्वारा सतर्क होते ही रफू चक्कर हो गए। बताया जा रहा है कि MM कंपनी के ऑनलाइन वेबसाइट बनाकर ₹1 लगाओ ₹100 कमाओ का लालच देकर लोगों से पैसा इन्वेस्ट करने के लिए मिर्जापुर में MM कंपनी ने यहां के स्थानीय कई लोगों को कर्मचारी के रूप में बकायदे नियुक्त किया था, जिसका आई कार्ड, उनकी नियुक्ति का प्रमाण पत्र उन्हें दिया गया था। जिसे शिकायतकर्ता के द्वारा प्रमाणित रूप से थाने में दिया गया है। बावजूद इसके कार्रवाई के नाम पर अभी तक नतीजा सिफर है। एक शिकायतकर्ता ने बताया कि मिर्जापुर में एम.एम. कंपनी के नाम से एक ऑनलाइन वेबसाइट लॉन्च की गई, जिसका नारा था ₹1 लगाओ, ₹100 कमाओ। इसी लालच में हजारों लोगों ने दांव लगा दिया और फंस गए झांसे में। बताया जाता है कि कंपनी में स्थानीय कर्मचारियों को दिल्ली से ट्रेनिंग देकर बाकायदा आईडी कार्ड जारी किए गए और लोगों को यह विश्वास दिलाया गया कि यह अर्ध-सरकारी संस्था है, जो आरबीआई और जीएसटी के दिशा-निर्देशों के मुताबिक काम करती है। पीड़ित लोगों द्वारा बताया गया कि उनका जो भी पैसा आता था वह जीएसटी काटकर ही मिलता था। ऐसे में किसी को लुटने का तनिक भी आभास होने नहीं पाया था।

फ्रॉड कम्पनी द्वारा स्थानीय लोगों को फ्रंटलाइन पर रखा गया, ताकि वह लोगों का भरोसा मजबूत कर सके और लंबा इन्वेस्ट करा सकेंगे। इस तरह से हजारों निवेशकों से धीरे-धीरे लगभग 200 करोड़ रुपये इन्वेस्ट कराकर कमाने का लालच दिया गया और जैसे ही ठगी का भंडाफोड़ होने लगा, तो कंपनी के संचालक ने एक बड़ा ऑफर देकर लोगों से बड़ा पेमेंट निवेश कराते हुए सुनिश्चित समय में रफ़ू चक्कर हो गए। शिकायतकर्ता की मानें तो पुलिस को पहले से ही इस ऑनलाइन फिक्स्ड डिपॉजिट ठगी की जानकारी थी, लेकिन तत्काल कार्रवाई नहीं किया गया। बताया जा रहा है कि 9 जुलाई को कटरा कोतवाली प्रभारी अजीत सिंह एक आदेश पर कांस्टेबल मनोज यादव व अन्य सिपाहियों के द्वारा आरोपी राजू अग्रहरि उर्फ मनोज अग्रहरि को कोतवाली में बैठाया गया था, जहां ऑनलाइन गेम को संचालित करने वाले वेबसाइट को संचालित मोबाइल पुलिस ने जब्त किया था, मगर आरोपी को आश्चर्यजनक रूप से उसे मुचलके पर छोड़ दिया गया।

वही सूत्रों की मानें तो साइबर क्राइम की जानकारी कटरा कोतवाली पुलिस को साइबर क्राइम शाखा के एक कांस्टेबल ने जांच कर के इस नेटवर्क की पूरी जानकारी दी थी, तो फिर भी पुलिस ने मुख्य आरोपियों को पकड़ने की बजाय सिर्फ एक आरोपी रूपेश खत्री को ही गिरफ़्तार किया। जिस पर आरोप है कि मिर्जापुर में वेबसाइट लॉन्च कराने में इसकी सीधी भूमिका थी। और अन्य आरोपियों को खुलेआम छोड़ दिया गया है।

पुलिस आश्वासन दे रही है आरोपी खुलेआम घूम रहे

कटरा कोतवाली के भैंसैया टोला निवासी आलोक श्रीवास्तव उर्फ बच्चा ने पुलिस को इस मामले में लिखित तहरीर दी है। उन्होंने आरोप लगाया कि 3 जुलाई 2025 से 20 जुलाई 2025 के बीच मनोज अग्रहरि और रिंकू यादव निवेशकों को भरोसा दिलाने और गारंटी देने वालों ने उन्हें यह कहकर ₹ 3,50,000 निवेश करने पर भरोसा दिलाया कि कंपनी सरकारी गाइडलाइन के अनुसार काम कर रही है और मोटा मुनाफा देगी। पैसा डूबेगा नहीं, उसकी जिम्मेदारी हमारी है, लेकिन अचानक कम्पनी का ऐप बंद हो गया और इसके बारे में जब इन लोगों से बात की गई तो अंश अग्रहरि और भाई साहिल अग्रहरि पुत्र मनोज अग्रहरि उर्फ राजू पावरोटी वाले व रिंकू यादव ने बताया कि एप में अभी कुछ टेक्निकल इश्यूज चल रहे हैं जिसे लेकर आईटी सेक्टर में वर्क चल रहा है जल्द ही एक दो दिन में ऐप सही हो जाएगा तो सभी निवेशकों का समय पर पैसा दे दिया जाएगा, लेकिन समय बीतता चला गया जब इन लोगों से पैसे की वापसी मांगी, तो उन्हें टाल-मटोल और पैसा न देने की धमकी दी, और कहां की पुलिस प्रशासन को इतना पैसा दे दिया जाएगा कि यह मामला कहीं भी नहीं उठा पाओगे। पीड़ित आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि तमाम लोगों से यह एक योजनाबद्ध तरीके से ठगी और अपराध किया गया है। पीड़ित का कहना है कि उच्च स्तरीय जांच कर इस मामले में जल्द से जल्द कार्यवाही कर पीड़ितों का पैसा दिलवाया जाए, और आरोपियों अपराधियों को पड़कर सख्त सजा दिया जाए। जिससे आगे भविष्य में किसी भी प्रकार की लोगों से कोई भी ठगी करने का साहस न कर सके।

पॉलीथिन हटाने, पेड़ लगाने के लिए सब्जी विक्रेताओं को किया जागरूक

मीरजापुर। पाल्क संस्था के प्रांगण में विश्व साक्षरता दिवस के अवसर पर पॉलीथिन हटाने पेड़ लगाने व स्वच्छ मीरजापुर बनाने के उदेश्य से जागरूकता कार्यक्रम सब्जी बेचने वालो के लिए रखा गया। जहां समाजसेवीका लिनेस क्लब आर्या की अध्यक्ष वंदना राय, सुनीता सेठिया, बैंकाक से आयी मुक्ति रैदानी, प्रिया जैन, सोनिका कपूर, नीलू कपूर, नेहा उपाध्याय, रेखा माधवानी, सरला अग्रवाल, सिंपल साध, ज्योति माधवानी, बिंदु दीदी की ओर से सहभागिता किया गया।

कार्यक्रम में सभी अतिथियों ने बच्चों व उनके अभिभावक को पॉलीथिन का उपयोग ना करने व कपड़े के झोले आदि का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया तथा समाजसेवी प्रियंका जायसवाल द्वारा सभी को कपड़े झोले बाटे गए। संस्था के बच्चों द्वारा बच्चों की अदालत नाटक का मंचन किया, जिसमें जज के रूप में संस्था की संरक्षक अर्चना खंडेलवाल रही।

जिन्होंने पेड़ पॉलीथिन गंदगी आदि पर चले मुकदमें में सभी को बरी करते हुए इंसान को दोषी पाया और कहा कि इंसान हर जगह कूड़ा, पेड़ व पॉलीथिन को दोषी मानते है पर मुख्य दोषी तो इंसान है जिसने पेड़ कम करके, पॉलीथिन का प्रयोग ज्यादा करते है जिसकी वजह से इंसानों ने अपनी आयु कम कर ली और इसी तरह रहा तो आने वाली पीढ़ियां बीस तीस साल ही जीवन जी पाएंगी।

इसलिए हम सबको प्रयास करके स्वयं भी प्रकृति की रक्षा करनी चाहिए और लोगो को भी जागरूक करना चाहिए, कार्यक्रम के अंत में संस्था की अध्यक्ष बिंदु रैदानी ने सभी को शपथ दिलाया कि वह बाजार जब भी जाये घर से कपड़े का झोला लेकर ही जाये, संस्था की ओर से अभिषेक साहू, प्रवीण मौर्या, नंदराज सिंह, मंशा, पूर्णिमा, आर्य मोदनवाल उपस्थित रहे।

नहर किनारे सैकड़ों पाउच देशी शराब मिलने पर ग्रामीणों में मचा हड़कंप ग्रामीणों में शराब ले जाने की मची रही होड़

ड्रमंड गंज मिर्जापुर।ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के नौगवां गांव के गुरूआन पहरी बस्ती में मंगलवार सुबह नहर किनारे सैकड़ों पाउच देशी शराब मिलने पर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया ।नहर में बह रहे शराब के पाउच और नहर किनारे फेंके गए शराब के पाउच को घर ले जाने की ग्रामीणों में होड़ लगी रही। ग्रामीणों द्वारा बोरियों में भरकर शराब की पाउच ले जाने का वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। बड़े पैमाने पर शराब के पाउच को नहर किनारे तथा नहर में फेंके जाने को लेकर ग्रामीणों में तरह तरह की चर्चाएं होती रहीं।

वहीं ग्रामीणों का कहना है कि रात 11 बजे के करीब बनवां गांव की ओर से चार पहिया गाड़ी बड़ी तेजी से आई और नौगवां माइनर पुलिया पर करीब पांच मिनट रूकने के बाद तेजी से गड़बड़ा पुल की ओर चली गई। ग्रामीणों का कहना है कि रात में पुलिस की गश्त को देखते हुए चारपहिया वाहन से देशी शराब ले जा रहे तस्कर पुलिस के डर से नहर पर शराब की पेटी उतार कर चले गए।

वहीं नहर किनारे फेकी गई देशी शराब की तीन अलग-अलग ब्रांड है जिसमें बंटी और बबली, विंडीज़ लाइम, दिलकश लिखा हुआ है।सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में पुरूषों के अलावा महिलाएं भी शराब ले जाते हुए दिखाई दे रही हैं। ग्रामीण अजय मिश्र, कमलेश पाल आदि ने कहा कि नहर पर बड़े पैमाने पर फेंकी गई शराब कहां से आई इसकी जांच होनी चाहिए।

इस संबंध में थानाध्यक्ष ब्रह्मदीन पांडेय ने बताया कि नौगवां गांव में नहर किनारे देशी शराब की पाउच बड़े पैमाने पर मिलने की जानकारी मिली है मामले की जांच की जा रही है।

प्रभारी मंत्री ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण कर किया निरीक्षण

मीरजापुर। प्रदेश के कैबिनेट मंत्री औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन, एनआरआई एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग, जनपद के प्रभारी मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने जनपद भ्रमण के दौरान सिटी विकास खंड अन्तर्गत बाढ़ प्रभावित ग्राम गोसांई पुरवा में भ्रमण कर निरीक्षण किया। निरीक्षण के पश्चात कैबिनेट मंत्री जिला पंचायत सभागार में जिलाधिकारी व अन्य सम्बंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर बाढ़ प्रभावितों को राहत पहुॅचाने के दृष्टिगत आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। 

इस दौरान विधायक नगर, विधायक मड़िहान, विधायक मझवां, जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार, पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा, मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, अपर जिलाधिकारी सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे। 

बाढ़ प्रभावित ग्राम गोसांई पुरवा में भ्रमण के दौरान प्रभारी मंत्री गांव के ग्राम प्रधान व उपस्थित ग्रामीणों व महिलाओं से वार्ता कर बाढ की स्थिति के बारे में जानकारी ली। इस दौरान प्रभावित, मौके पर डूबे फसलों का निरीक्षण किया। 

 निरीक्षण के दौरान गांव में कुछ बच्चों को बुलाकर स्कूल जाने व नामांकन के बारे में पूछताछ की, जिस पर लगभग 5 वर्षीय 4-5 बच्चों में से मनीष ने बताया कि वह स्कूल नहीं जाता, मंत्री ने उसके अभिभावक व मौके पर उपस्थित लेखपाल को निर्देशित किया गया नाम नोट कर कल ही इसका नामांकन पास के स्कूल में कराया जाए। मंत्री ने उपस्थित बच्चों व ग्रामीणों को लंच पैकेट भी वितरित किया। उन्होंने गांव महिलाओं व उपस्थित ग्रामीणों से वार्ता के दौरान आश्वस्त किया प्रभावित फसलों व क्षतिग्रस्त मकानों का यथाशीर्घ मुवावजा दिया जाएगा। उन्होंने उपस्थित उप जिलाधिकारी व अन्य राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया कि नुकसान फसलों का तत्काल सर्वे कराकर मुआवजा वितरण की अग्रिम कार्यवाई की जाए। 

कैबिनेट मंत्री, जनपद के प्रभारी मंत्री जिला पंचायत सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक कर बाढ प्रभावितों को राहत सामग्री वितरण, स्वास्थ्य सुविधाएं, पशुओं के चारा व टीका, आवश्यक दवाएं आदि के बारे में विस्तृत जानकारी ली।

 जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने जनपद में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों, नुकसान हुयी फसलों, क्षतिग्रस्त मकानों व दिये गये राहत सामग्रियों आदि के बारे में विस्सतृत जानकारी दी। जिलाधिकारी ने बताया कि तहसील चुनार व सदर में गंगा नदी से बाढ़ प्रभावित व अहरौरा डैम से पानी छोडे़ जाने से उस क्षेत्र में प्रभावित लोगों के मुआवजा के लिये शासन से धनराशि की स्वीकृति हो गई है।

 जिलाधिकारी ने कहा कि एक सप्ताह के अन्दर सर्वे कराकर नियमानुसार नुकसान हुयी फसलों व क्षतिग्रस्त मकानों का मुआवजा का वितरण कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया इसके इसके पूर्व प्रभावित लोग जिनका सर्वे किया जा चुका था उन्हें राहत, मुआवजा उपलब्ध भी कराया जा चुका है। जिलाधिकारी ने बताया कि कल 10 व 11 सितम्बर 2025 को अभियान चलाकर बाढ प्रभावित क्षेत्रों में राशन की दुकान से कार्ड धारकों कों राशन का वितरण कराया जाएगा। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के प्रभावित लोगों के प्रति गम्भीर है, तथा प्रवाहित क्षेत्रों के लिए बड़े पैमाने पर धनराशि जारी की गयी हैं। इसके अन्तर्गत प्रभावित जनता को राहत पहुंचाने के साथ-साथ विकास कार्यो को भी शीघ्रता से संचालित किया जायेगा।

 उन्होेंने बैठक में उपस्थित अधिकारियों से कहा कि जो जिसका जो भी उत्तरदायित्व है वह पूरी पारदर्शिता के साथ अपने उत्तरदायित्व का निर्रवन करें ताकि प्रभावित लोगों को राहत समय से मिल सके। उन्होंने कहा कि बाढ का पानी घटने के बाद स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी बढ़ जाती है, पूरे क्षेत्र में जीवनरक्षक दवाओं का कैम्प लगाकर वितरण, लोगों का इलाज सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव, फाॅगिंग आदि समय से कराया जाए। उन्होंने कहा कि पशुओं के लिए पर्याप्त चारा की व्यवस्था, उनके टीकाकरण, विभिन्न बीमारियों के इलाज के लिये आवश्यक दवाएं आदि की उपलब्धता समय से सुनिश्चित की जाए। उन्होनें कहा कि बाढ़ चैकियों को सक्रिय रखा जाए, नाव की व्यवस्था भी रहे ताकि यदि पानी पुनः बढ़े तो ससमय उपयोग किया जा सके।

 जिन गांवों की सड़कें बाढ़ से टूट गयी है उनका तत्काल मरम्मत करा दी जाए ताकि आवागमन की असुविधा न होने पाए। क्षतिग्रस्त मकानों का भी सर्वे कराकर उचित मुआवजा दिया जाए। कहा कि राहत व मुआवजा वितरण में तेजी लाई जाए। इस अवसर पर परियोजना निदेशक डीआरडीए धर्मजीत सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. सीएल वर्मा, जिलापूर्ति अधिकारी संजय बरनवाल, उपायुक्त मनरेगा, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग, विद्युत, जल निगम, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका मीरजापुर लाल व ईओ चुनार सहित सभी सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

20 हजार के इनामिया गैंगेस्टर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मड़िहान, मीरजापुर। जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने तथा अपराध की रोकथाम एवं इनामिया, पुरस्कार घोषित अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान एवं पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन व क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन के नेतृत्व में थाना राजगढ़ पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है।

मंगलवार को थाना राजगढ़ पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में भ्रमणशील थे, कि इस दौरान मुखबिर की सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष दयाशंकर ओझा मय पुलिस टीम द्वारा थाना राजगढ़ क्षेत्र से थाना कोतवाली कटरा पर पंजीकृत गैंगस्टर एवं 20 हजार रुपये के इनामिया आरोपी प्रमोद सोनकर पुत्र स्वर्गीय हीरालाल सोनकर निवासी ग्राम राजगढ़ थाना राजगढ़ को गिरफ्तार किया गया। थाना राजगढ़ पुलिस द्वारा उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही करते हुए आरोपी को जेल भेजा गया।

देवहट ग्राम पंचायत में विकास कार्यों को लेकर ग्रामीणों संग हुई बैठक

हलिया, मीरजापुर।देवहट ग्राम पंचायत में विकास कार्यों को लेकर सोमवार को कंपोजिट विद्यालय ड्रमंडगंज में ग्राम प्रधान कौशलेंद्र गुप्ता की अध्यक्षता में ग्रामीणों संग बैठक आयोजित की गई। बैठक में पेयजल आपूर्ति, शिक्षा, स्वास्थ्य तथा जर्जर पंचायत भवन की नीलामी और संपूर्ण स्वच्छता अभियान सहित अन्य समस्याओं पर चर्चा की गई। बैठक में ग्रामीणों ने लहुरियादह गांव में उच्च प्राथमिक विद्यालय के लिए भूमि चयनित करने,ग्राम पंचायत में पाइपलाइन से नियमित पानी की आपूर्ति कराने, बिजली की आपूर्ति में सुधार करने की ग्रामीणों द्वारा मांग की गई।

बैठक में विद्यालय नही जाने वाले बच्चों को चिन्हित कर उनके अभिभावकों को जागरूक कर विद्यालय भेजने पर चर्चा की गई। पशुओं का टीकाकरण कराने की मांग की गई। बैठक में मौजूद एडीओ पंचायत रूपेश श्रीवास्तव ने ग्रामीणों से अपने आसपास स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा। कूड़ा कचरा सार्वजनिक स्थानों पर नही फेंकने की ग्रामीणों से अपील की।

बैठक में पुराने पंचायत भवन की नीलामी प्रक्रिया पूर्ण नहीं हो पाई। ग्राम प्रधान कौशलेंद्र गुप्ता ने समस्याओं का हर संभव समाधान कराने का ग्रामीणों को आश्वासन दिया‌। बैठक में ग्राम सचिव सौरभ यादव, पूर्व प्रधान मंगलदास जायसवाल, संजय सिंह,तारकेश्वर केशरी, धीरज केशरी,पिंटू केशरी,अनिल केशरी प्रधानाध्यापक अखिलेश त्रिपाठी, गंगा शंकर ओझा आदि मौजूद रहे।

विश्व हिन्दू परिषद् की प्रान्तीय मार्गदर्शक मण्डल बैठक सम्पन्न

मिर्जापुर: विश्व हिन्दू परिषद् (विहिप) का धर्माचार्य सम्पर्क विभाग काशी प्रान्त के वार्षिक प्रान्तीय मार्गदर्शक मण्डल की बैठक का आयोजन रविवार को सुरभि शोध संस्थान रामबाग चुनार में सम्पन्न हुई। बैठक में हिन्दू धर्म की नित्य-नैमित्तिक उपासना और अनुष्ठानों से संबंधित आगामी योजनाओं पर विचार-विमर्श किया गया।

कार्यक्रम के बौद्धिक वक्ता केंद्रीय सहमंत्री व केंद्रीय धर्माचार्य सम्पर्क प्रमुख अशोक तिवारी ने कहा की जहाँ पर धर्मांतरण की संभावना हो वहां संतों का प्रवास हो।जो किसी लोभ लालच की वजह से धर्मांतरित हो गए है वे पुनः अपने हिन्दू धर्मों में आये इस कार्यों के लिए संतो का सहयोग व आर्शीवाद आवश्यक है।

नकारात्मक विचारों को बढ़ाया जा रहा है जिससे समाज में विषमता फैल रही है, जहां संत आए वहां पूज्य संतों का सहयोग व आशीर्वाद मिले, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने व्यापक संपर्क का कार्यक्रम बनाया है जिसमें संपूर्ण विचार परिवार की सहभागिता होगी हिंदू धर्म की गूंज संपूर्ण दुनिया में है, शास्त्रों शास्त्र में निपुण मातृशक्ति ही राष्ट्र को विश्व गुरु बनाने की दिशा में सहायक होंगे। समाज समरस रहे, एकात्मिक अखंड रहे इसके लिए संत समाज का मार्गदर्शन करे।उन्होंने आगे सम्बोधन करते हुए कहा की संघ का शताब्दी वर्ष चल रहा है संघ ने शताब्दी वर्ष में व्यापक रूप से संपर्क करने को कार्य किया है।संघ ने पांच परिवर्तन का सूत्र दिया है कुटुंब प्रबोधन,प्लास्टिक का बहिष्कार,स्व का स्वाभिमान के अंतर्गत अपनी भाषा, अपना वेश,अपना संस्कृति,अपने जीवन मूल्य,अपने मान बिंदु इसके लिए स्व को जागरण करना होगा।इस सबके लिए विदेश की नकल न करके स्व भाव का जागरण करना है। कुटुम्ब प्रबोधन के अंतर्गत परिवार में सभी लोग नियमित अपने त्यौहार मनाए सामूहिक भोजन करे,आपस का संवाद उत्तम करे और कुटुंब भावना जिसका ह्रास होता जा रहा हो वो पोषित हो।

चौथा नागरिक कर्तव्य है जो सरकार की संपति उसका दुरुपयोग नहीं करना कही भी चलते समय नागरिक होने का पालन करना चाहिए हमें अनुशासन में रहना चाहिए जो हमें अच्छे नागरिक होने की प्रेरणा देते है।

समाज अच्छा कैसे बने इसके लिए विचार होना चाहिए जिससे समाज संगठित हो।विहिप केंद्रीय मंत्री अशोक तिवारी ने कहा की संतो के नेतृत्व में राम मंदिर का निर्माण एक महत्वपूर्ण कार्य है।सीता नवमी के दिन अयोध्या राम मंदिर में ध्वजारोहण का कार्यकम होगा।विहिप के द्वारा सप्ताहिक सत्संग के कार्य चलते है।विहिप युवाओं के बीच में बजरंग दल का कार्य चलता है।सेवा विभाग के द्वारा छात्रावास, कला केन्द्र,गौशाला जैसे अनेकों कार्य चल रहा है।विगत रामनवमी पर विभिन्न स्थानों पर 75 हजार जगहों पर आयोजन हुए।

कबीर मठ लहरतारा के महाराज गोविंद दास ने संबोधित करते हुए कहा की हिन्दू समाज संगठित होकर धार्मिक कार्यों में बढ़े।जब हमने इस शरीर को धारण कर लिया तो परेशानियों का आगमन होगा हमें इस समस्याओं से खुद निवारण करना होगा।हम सभी हिन्दू जनमानस को हिन्दू परिवार में कम से कम तीन बच्चों को उत्पन्न करना चाहिए जिससे हिन्दू जनसंख्या में कमी न हो।

साध्वी गीता माँ ने कहा की आज हमारे हिन्दू धर्म की ध्वनि उठ रही है।हमारे घर की बेटियों को संस्कारवान के अलावा शास्त्र के साथ ही साथ शस्त्र की शिक्षा देनी चाहिए।सनातनी शक्ति ने अनेकों बार सत्य की स्थापना हुई है।सनातन धर्म हमें सदा अग्रणी बनाता है।स्वामी शिवधारी महाराज ने कहा की वाणी व कर्म में समानता होनी चाहिए।शब्द ब्रह्म होती है जो एक बार निकलने के उपरांत अपना असर ही करती है।

हमारी कमियों को विधर्मी सदा अपने उपयोग में लाकर द्वेष फैला रहे है।

धर्म कहता है की जो अपराधी हो उसका परित्याग होना चाहिए।धर्म व संविधान का समन्वय होना चाहिए।

स्वामी सुदर्शन महाराज ने कहा की जब अंग्रेजों के शासन चल रहा था तब रामकृष्ण गोखले ने हिन्दू धर्म ध्वजा का उत्थान किया।विहिप का आदर्श है की कोई भी हिन्दू अछूत नहीं है सभी हिन्दू सहोदर आपस में भाई भाई है।

स्वामी बालक दास महाराज ने कहा की सभी हिन्दू परिस्थितियों को देखते हुए धरातल पर आपसी रूप से संगठित हो।बिना एक दूसरे के कोई चल नहीं सकता है इसलिए हम सभी को आपस में एक साथ चलने की परम्परा बनानी चाहिए।

स्वामी कृष्णानंद महाराज कैलाश आश्रम झूसी ने कहा की सभी को आपसी प्रेम भाव से राष्ट्र उत्थान के लिए आगे बढ़ना चाहिए।

साध्वी माँ त्रिकाल भवंता ने कहा की दुख देने से दुख मिलता है सुख देने से सुख मिलता है।हमें समाज को समरसता बनाए रखना चाहिए।जब जब भगवान के ऊपर कष्ट हुआ या धर्म की हानि हुई तो विभिन्न रूपों में प्रकट हुई और सभी का नाश किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वामी रामाश्रम शास्त्री महाराज व संचालन प्रान्त धर्माचार्य संपर्क प्रमुख आद्या शंकर ने किया।

इस दौरान संतो में मीरजापुर से आये संत नरसिंह कुटी मीरजापुर से गिरधारी महाराज, बदवरा नाथ आश्रम से महाराज महेन्द्र नाथ गिरी,महाराज शक्तिपुरी,महाराज कमलनयन, विष्णुहरिदास, वीरेन्द्र दास,प्रयाग विभाग से पूज्य स्वामी रमण महाराज,स्वामी प्रमोदानंद महाराज,आचार्य आलोक शुक्ला,आचार्य पंकज शरण,स्वामी रामचंद्र दास,महंत सुदर्शन महाराज,

वाराणसी से स्वामी गोविंद दास,स्वामी प्रहलाद दास,स्वामी यतींदानंद,बाबा शिवानंद महाराज,महाराज भरत रहे।

इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री व केंद्रीय सह धर्माचार्य सम्पर्क प्रमुख हरिशंकर,क्षेत्र धर्माचार्य सम्पर्क प्रमुख जितेंद्र, प्रान्त संगठन मंत्री नितिन भारत, प्रान्त सहमंत्री सत्यप्रकाश,प्रान्त सह धर्माचार्य सम्पर्क आनन्द, प्रान्त धर्मप्रसार प्रमुख नर सिंह,विभाग मंत्री रामचंद्र शुक्ला,विभाग संयोजक प्रवीण,विभाग संगठन मंत्री अमित,जिला मंत्री कृष्ण,जिला सहमंत्री अभय,जिला धर्माचार्य सम्पर्क प्रमुख डॉक्टर संतोष, जिलाध्यक्ष चुनार दिनेश,जिला संगठन मंत्री विवेक,अर्जुन मौर्य,वंशीधर चतुर्वेदी,सुनील गुप्ता व अन्य लोग उपस्थित रहे।

भाषण प्रतियोगिता में छात्राओं ने मारी बाजी

मिर्ज़ापुर ।मूलचंद बंशीधर सिंघानिया कन्या विद्यालय पहाड़ी में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। प्रतियोगिता में विद्यालय के 48 छात्र-छात्राओं ने बहुत उत्साह के साथ भाग लिया और भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद किया। तत्पश्चात विद्यार्थियों ने अपने भाषणों के माध्यम से जीवन में गुरु के महत्व को समझाया। उन्होंने गुरुओं के दिए गए आदर्शों और दिशा-निर्देशों का पालन करने की बात कही।

इसके साथ ही, उन्होंने अपनी पढ़ाई में आने वाली कुछ समस्याओं को भी अध्यापकों के सामने रखा, ताकि शिक्षक उनकी कठिनाइयों को समझ सकें और शिक्षा को सभी के लिए और भी आसान बना सकें। प्रतियोगिता में कक्षा 9 की जावेरिया, दिलीप और कक्षा 10 की श्रेया ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षकों और प्रधानाचार्य ने छात्रों का उत्साह बढ़ाया तथा छात्रों के सर्वांगीण विकास की कड़ी में ऐसे कार्यक्रमों को उपयोगी बताया।