टीवीएस मोटर कंपनी ने लॉन्च किया टीवीएस एनटॉर्क 150; भारत का सबसे तेज़ और पहला हाइपर स्पोर्ट स्कूटर*
*
पटना, 10 सितंबर 2025: दोपहिया और तिपहिया वाहन सेगमेंट में वैश्विक अग्रणी, टीवीएस मोटर कंपनी (TVSM) ने आज भारत के सबसे तेज़ हाइपर स्पोर्ट स्कूटर, टीवीएस एनटॉर्क 150 के लॉन्च की घोषणा की। यह 149.7सीसी रेस-ट्यून्ड इंजन द्वारा संचालित है और स्टील्थ एयरक्राफ्ट डिज़ाइन वाला यह स्कूटर उच्च प्रदर्शन, स्पोर्टी लुक और अत्याधुनिक तकनीक का संगम है जो नई पीढ़ी के राइडर्स को आकर्षित करेगा। इसकी विशेष शुरुआती कीमत 1,19,000 रुपये (एक्स-शोरूम, ऑल इंडिया) रखी गई है। टीवीएस मोटर कंपनी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (हेड कम्यूटर एवं ईवी बिज़नेस और हेड कॉर्पारेट ब्रांड एवं मीडिया) श्री अनिरुद्ध हलदर ने कहा, 20 लाख से अधिक एनटॉर्क राइडर्स और 50 से अधिक स्व-प्रबंधित राइड ग्रुप्स व कम्युनिटीज़ इस रिश्ते को परिभाषित करते हैं, जो भारत के सबसे पसंदीदा और प्रतिष्ठित ऑटोमोटिव ब्रांड्स में से एक और उसके राइडर्स के बीच बना है। टीवीएस एनटॉर्क हमेशा से आकर्षक डिज़ाइन, बेहतरीन परफॉर्मेंस और नई तकनीक का पर्याय रहा है। नया टीवीएस एनटॉर्क 150, जेनरेशन की बदलती हाई-परफॉर्मेंस आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए तैयार किया गया है। भारत का पहला हाइपर स्पोर्ट स्कूटर - अपने हाइपर फ्यूचरिस्टिक डिज़ाइन, हाइपर ट्यून परफॉर्मेंस और हाइपर कनेक्टेड टेक्नोलॉजी के साथ - न केवल राइडर्स को रोमांचित करेगा बल्कि एनटॉर्क ब्रांड को और मजबूत व विस्तारित भी करेगा। नए एनटॉर्क 150 में मल्टीप्वाइंट® प्रोजेक्टर हेडलैम्प, एरोडायनेमिक विंगलेट्स, कलर्ड अलॉय व्हील्स और रेसिंग डीएनए को दर्शाता सिग्नेचर मफलर नोट शामिल है। इसमें हाई-रेज़ टीएफटी क्लस्टर दिया गया है, जो 50$ स्मार्ट फीचर्स से लैस है। इनमें एलेक्सा और स्मार्टवॉच इंटीग्रेशन, लाइव ट्रैकिंग, नेविगेशन और ओटीए अपडेट शामिल हैं, जिससे यह अपने सेगमेंट का सबसे एडवांस्ड स्कूटर बनता है। परफॉर्मेंस • 149.7cc O3C Tech इंजन • 13.2 PS पावर 7000 rpm • 14.2 Nm टॉर्क 5500 rpm • 0–60 किमी/घंटा सिर्फ 6.3 सेकंड में • टॉप स्पीड: 104 किमस्कूटर
Sep 10 2025, 17:46