डिजिटल सुशासन के लिए 'आधार' ही सबसे प्रमुख माध्यम: डॉ. एस. सिद्धार्थ*
*
पटना, 10 सितंबर: बिहार के विकास आयुक्त डॉ. एस. सिद्धार्थ ने कहा है कि मजबूत डिजिटल सुशासन के लिए आधार सबसे प्रमुख माध्यम है। उन्होंने यह बात पटना में सूचना प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा आयोजित 'आधार सत्यापन सह सुदृढ़ डिजिटल सुशासन' विषय पर एक कार्यशाला को संबोधित करते हुए कही। डॉ. सिद्धार्थ ने बताया कि आधार सत्यापन के माध्यम से बिहार में कई फर्जी राशन कार्डों की पहचान कर उन्हें रद्द किया गया है। उन्होंने कहा कि एक ही व्यक्ति के पास कई अलग-अलग पहचान पत्र और नंबर होते हैं, जैसे आधार, पैन, मतदाता पहचान पत्र और बैंक खाते में अलग-अलग नंबर, जिससे सही व्यक्ति की पहचान में समस्या आती है। यदि एक ही पहचान और एक ही नंबर हो तो डिजिटल सुशासन में पारदर्शिता आएगी। उन्होंने आधार से जुड़ी चुनौतियों का भी जिक्र किया। शिक्षा विभाग का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में कई बच्चों के आधार कार्ड में विसंगतियां हैं, जैसे गलत मोबाइल नंबर, नाम और जन्मतिथि। कुछ मामलों में तो आधार कार्ड में माता-पिता की जगह आधार केंद्र संचालक का नंबर दर्ज होता है। इस मौके पर सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह ने कहा कि आधार का सत्यापन सरकार के सभी विभागों से जुड़ा है। इस कार्यशाला का उद्देश्य आधार सत्यापन को प्रभावी बनाने पर विमर्श करना है ताकि सरकारी योजनाओं का लाभ सही व्यक्ति तक पहुंचाया जा सके। उन्होंने यह भी बताया कि आधार कार्ड के उपयोग में बिहार देश के शीर्ष छह राज्यों में शामिल है।
राजधानीवासियों के लिए खुला अखंड ज्योति का पटना विजन लाउंज विकास आयुक्त ने कहा, आंखों की समस्याओं का होगा समाधान
अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल के पटना विजन लाउंज का शनिवार को शुभारंभ हो गया। पटना के आयकर गोलंबर के निकट टेलीग्राफ काॅलोनी में विकास आयुक्त डाॅ एस सिद्धार्थ ने फीता काटकर पटना विजन लाउंज का उद्घाटन किया। पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग की अपर मुख्य सचिव डाॅ एन विजयलक्ष्मी विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद रहीं। इस अवसर पर डाॅ एस सिद्धार्थ ने कहा कि पटना विजन लाउंज मस्तिचक स्थित अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल को पटना से जोड़ने में कड़ी का काम करेगा। पटना विजन लाउंज के जरिए अब आंखों की समस्याओं का समाधान सरल होगा। डाॅ सिद्धार्थ ने कहा कि मस्तिचक स्थित अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस को देखकर वे आश्चर्यचकित हो गये। अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल में निःस्वार्थ भाव से मरीजों की सेवा हो रही है। महिला सशक्तिकरण के लिए फुटबॉल टू आईबाॅल कार्यक्रम चल रहा है। डाॅ एन विजयलक्ष्मी ने इस अवसर पर कहा कि अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल में जाने पर अस्पताल का अनुभव नहीं होता। इतना बड़ा अस्पताल होकर भी डाॅक्टरों से लेकर चिकित्साकर्मियों का व्यवहार काफी सौम्य है। यहां स्वास्थ्य के साथ-साथ आध्यात्मिक अनुभूति भी होती है। इस अवसर पर अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मृत्युंजय तिवारी ने बताया कि पटना विजन लाउंज मस्तिचक स्थित अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल से तकनीक के जरिए जुड़ा रहेगा। यहां एआई तकनीक से आंखों की स्क्रीनिंग के अलावा विजन टेस्ट और नेत्र विशेषज्ञ से चिकित्सकीय परामर्श की सुविधा रहेगी। साथ में अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल के अपने लैब में तैयार उच्च गुणवत्ता के पावर ग्लास और चश्मे उपलब्ध रहेंगे।बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सुभाष पटवारी ने अपने संबोधन में कहा कि इतना अच्छा आंख अस्पताल उन्होंने अपने जीवनकाल में नहीं देखा। अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल में जाने पर अलग एहसास होता है। बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष केपीएस केशरी ने अपने संबोधन में अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल की चिकित्सा सुविधाओं को विश्वस्तरीय बताया। कार्यक्रम का संचालन मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विवेक विकास ने किया। रश्मि मिश्रा ने गुरुवंदना की प्रस्तुति की। डाॅ धनंजय ने धन्यवाद ज्ञापन किया। मौके पर पी के अग्रवाल, रामलाल खेतान, एन के ठाकुर, पीके सिन्हा, आशीष शंकर,मनीष तिवारी, डी एन सिंह, सुजय सौरभ, सुमित चावला, अरूण कुमार समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे।
आज शिक्षक दिवस है और राजधानी में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया

शिक्षक दिवस के अवसर पर मानव सेवा संघ के द्वारा राजधानी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने की और गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा की बातें की गई वही शिक्षक की भूमिका कितनी महत्वपूर्ण होती है इसकी भी बातें की गई शिक्षा के अलावे युवाओं की भूमिका ,स्वदेशी को अपनाने और ,भारत को कैसे समृद्ध किया जाय इस बात पर भी विस्तार से चर्चा की गयी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहा है डॉक्टर सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि आज शिक्षक दिवस है शिक्षकों का काम होता है शिक्षा का दान करना शिक्षकों के महत्वपूर्ण योगदान से ही शिक्षा व्यवस्था में सुधार आ सकती है और आज के शिक्षक शिक्षा के सुधार में बढ़-चढ़कर कम कर रहे हैं जरूरत है कि छात्रों को भी मन लगाकर शिक्षा ग्रहण करने की जिससे कि शिक्षकों का दायित्व पूर्ण हो
पीएम मोदी के जन्मदिन पर बिहार भाजपा का 'सेवा पखवाड़ा', हर जिले में लगेंगे रक्तदान और स्वास्थ्य जांच शिविर*
* पटना, 5 सितंबर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में बिहार भाजपा ने पूरे प्रदेश में 'सेवा पखवाड़ा' मनाने का फैसला किया है। 17 सितंबर से शुरू होने वाला यह अभियान महात्मा गांधी की जयंती यानी 2 अक्टूबर तक चलेगा। इस अभियान की रणनीति तय करने के लिए आज भाजपा प्रदेश कार्यालय में एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भाजपा एक राजनीतिक दल के रूप में 'राष्ट्र प्रथम' की भावना के साथ काम करती है, जो उसे अन्य दलों से अलग पहचान देती है। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की पहचान जनसेवा और रचनात्मक कार्यों से होती है। सेवा पखवाड़े के तहत होने वाले कार्यक्रम डॉ. जायसवाल ने 'सेवा पखवाड़े' के अंतर्गत होने वाले कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी दी: 17 सितंबर: युवा मोर्चा द्वारा जिला स्तर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसी दिन सार्वजनिक स्थलों पर स्वच्छता अभियान भी चलाया जाएगा। 17 से 24 सितंबर: पूरे प्रदेश में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाए जाएंगे। 17 सितंबर: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर पीएम मोदी का वर्चुअल संबोधन सुनाया जाएगा। 25 सितंबर: पार्टी के प्रेरणास्रोत पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती मनाई जाएगी। 2 अक्टूबर: गांधी जयंती मनाते हुए 'वोकल फॉर लोकल' के संकल्प के साथ खादी वस्त्रों का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। नेताओं ने बताया भाजपा का दृष्टिकोण कार्यशाला में शामिल अन्य वरिष्ठ नेताओं ने भी अपने विचार रखे। राष्ट्रीय मंत्री अरविंद मेनन ने विजन 2047 का जिक्र करते हुए कहा कि 2047 तक हर भारतीय का सपना पूरा होगा। उन्होंने लोगों से विकसित भारत की संकल्पना को साकार करने और स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए आगे आने का आह्वान किया। केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि भाजपा का उद्देश्य केवल सत्ता पाना नहीं, बल्कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास की रोशनी पहुंचाना है। उन्होंने कार्यकर्ताओं की निस्वार्थ सेवा को पार्टी की सबसे बड़ी ताकत बताया। उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि एक मजबूत भारत के लिए मजबूत भाजपा का होना बेहद जरूरी है। उन्होंने युवाओं से अधिक से अधिक गांवों तक पार्टी की विचारधारा पहुंचाने का आह्वान किया। इस कार्यशाला में भाजपा के प्रदेश पदाधिकारी, क्षेत्रीय अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारी और अन्य नेतागण मौजूद थे, जिनमें विधानपार्षद निवेदिता सिंह, शीला प्रजापति और सतपाल नरोत्तम भी शामिल थीं।
बिहार क्रिकेट को मिली नई पहचान: राजगीर स्टेडियम BCA के अधीन, खिलाड़ी और स्टाफ ने सीएम-डिप्टी सीएम का जताया आभार
*

* पटना: बिहार क्रिकेट के लिए एक ऐतिहासिक फैसला लिया गया है। बिहार सरकार ने राजगीर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम को बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) के अधीन करने का निर्णय लिया है। इस फैसले का स्वागत करते हुए आज पटना में BCA के खिलाड़ियों, कोचों और स्टाफ ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी का आभार जताया। खिलाड़ियों और स्टाफ में उत्साह रणजी खिलाड़ियों ने कहा कि इस निर्णय से बिहार क्रिकेट को एक नई पहचान मिलेगी। उनका मानना है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर का मैदान, आधुनिक सुविधाएं और बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर मिलने से खिलाड़ियों की तैयारी और आत्मविश्वास दोनों बढ़ेगा। इससे वे बड़े मैचों के दबाव का सामना कर सकेंगे और राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन के लिए तैयार हो पाएंगे। कोचों ने कहा कि इस तरह का माहौल खिलाड़ियों के तकनीकी और मानसिक विकास में मदद करेगा, जिससे उनके प्रदर्शन में लगातार सुधार होगा और बिहार से और भी प्रतिभाएं राष्ट्रीय टीम तक पहुंच सकेंगी। स्पोर्ट्स स्टाफ ने भी इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि खिलाड़ियों को अब फिटनेस, ट्रेनिंग और प्रैक्टिस की बेहतरीन सुविधाएं मिलेंगी। भविष्य में होंगे IPL और अंतरराष्ट्रीय मैच BCA अधिकारियों ने विश्वास जताया कि राजगीर स्टेडियम BCA के अधीन आने से भविष्य में न केवल रणजी ट्रॉफी, बल्कि आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय मैच भी बिहार में आयोजित हो सकेंगे। इससे पूरे राज्य में क्रिकेट का माहौल और भी जीवंत बनेगा और युवा खिलाड़ियों को प्रेरणा मिलेगी। प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद सभी ने एक सुर में बिहार सरकार के इस फैसले को आने वाली पीढ़ियों के लिए एक ऐतिहासिक मील का पत्थर बताया।
बोरिंग रोड के दो पथों का होगा कायाकल्प, 1.21 करोड़ की लागत से निर्माण: मंत्री नितिन नवीन* पटना:
*

पटना के बोरिंग रोड स्थित दो प्रमुख सड़कों और एक नाले का जल्द ही कायाकल्प किया जाएगा। बुधवार को बिहार के पथ निर्माण मंत्री और बांकीपुर विधायक नितिन नवीन ने इन परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इन निर्माण कार्यों पर कुल ₹1.21 करोड़ की लागत आने का अनुमान है। यह निर्माण कार्य 'मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना' के तहत किया जा रहा है। इस योजना का उद्देश्य नागरिकों को बेहतर सड़क संपर्क और जल निकासी की सुविधा देना है। परियोजना का विवरण: ₹69.29 लाख की लागत से: बोरिंग रोड चौराहा स्थित वार्ड 25 के होलसेल गली के लिंक रोड में प्रियदर्शिनी अपार्टमेंट से अजय कुटीर अपार्टमेंट तक और डॉ. अजय सिंह के मकान से शुभम तक पीसीसी सड़क और नाले का निर्माण होगा। ₹50.43 लाख की लागत से: गोरखनाथ कॉम्प्लेक्स से डॉ. अजीत मिश्रा के क्लिनिक होते हुए एडवोकेट योगेंद्र मिश्रा तक पीसीसी सड़क का निर्माण किया जाएगा। मंत्री नितिन नवीन ने बताया कि यह योजना शहरी क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए मुख्यमंत्री के नेतृत्व में शुरू की गई है। इसके तहत जल निकासी, गुणवत्तापूर्ण सड़कों का निर्माण और पार्कों व तालाबों का जीर्णोद्धार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार राज्य की जनता को सुगम, सुरक्षित और सुविधाजनक यातायात मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध है। इस योजना के तहत उन सड़कों को प्राथमिकता दी जाएगी जो मुख्य सड़कों को जोड़ती हैं या जहां से बड़ी आबादी को लाभ मिलता है, साथ ही पर्यटन स्थलों, शैक्षणिक संस्थानों और अस्पतालों के पास की सड़कों पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा। शिलान्यास के मौके पर वार्ड 25 के पार्षद रजनीकांत, वार्ड 24 की पार्षद ज्ञानवती देवी समेत कई स्थानीय लोग मौजूद रहे।
वोटर अधिकार यात्रा बड़ी असफलता के साथ समाप्त हुई : ऋतुराज सिन्हा*


*विपक्ष नहीं चाहता है कि मतदाता सूची का शुद्धिकरण हो : ऋतुराज सिन्हा*







*बिहार में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव होने के रास्ते में राहुल-तेजस्वी अवरोधक : ऋतुराज सिन्हा* पटना, 1 सितंबर। भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा ने आज समाप्त हुई वोटर अधिकार यात्रा को लेकर कहा कि यह यात्रा एक बड़ी असफलता के साथ समाप्त हो गई। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस या राजद नहीं चाहती है कि मतदाता सूची का शुद्धिकरण हो, जिस कारण वे एसआईआर का विरोध कर रहे हैं। भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा ने कहा कि 1 अगस्त को चुनाव आयोग ने मतदाता सूची का प्रारूप जारी कर साफ कहा कि जिनका आपत्ति है, वह आपत्ति दर्ज कर सकते हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव ने इसका विरोध करना शुरू किया। इसके बाद 16 अगस्त से यात्रा शुरू की और आज उसका समापन भी हो गया। उन्होंने आगे कहा कि फॉर्म 7 जमा करने की तिथि जब समाप्त हुई, उसी दिन यात्रा भी समाप्त कर दी गई। इससे साफ है कि यह यात्रा एसआईआर में व्यवधान पैदा करने की यात्रा थी। जो संविधान और लोकतंत्र की बात करते हैं, वह चुनाव आयोग को निष्क्रिय करने की भूमिका निभा रहे हैं। चुनाव आयोग ने सभी राजनीतिक दलों से इस कार्य में सहयोग मांगा था, लेकिन महागठबंधन के किसी दल ने अपेक्षित सहयोग नहीं दिया। शिकायत तक नहीं दर्ज कराई। उन्होंने कहा कि अगर गलती थी, तो सुधरवाने का प्रयास करते, लेकिन केवल जनता में भ्रम फैलाने की कोशिश की। उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि आखिर राहुल गांधी की यात्रा से बिहार को क्या मिला? उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने भगीरथ मांझी को घर की चाबी सौंपकर झूठ बोला कि घर कांग्रेस ने बनाया। जबकि जमीन उनकी ही थी और घर भी उन्हीं का था, केवल पेंट का काम कांग्रेस ने कराया। इसके अलावा उन्होंने कई घटनाओं का जिक्र किया, जिसमें उनकी असंवेदनशीलता की भी चर्चा की। इस दौरान उन्होंने रेवंत रेड्डी और स्टालिन जैसे बिहारियों और सनातन का अपमान करने वालों का स्वागत करने की बात कही। इस दौरान भाजपा के नेता ने कांग्रेस के मंच से पीएम मोदी की माताजी को गाली देने की घटना का जिक्र किया और उसकी निंदा की। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी वोट चोरी नहीं, सीना जोरी कर रहे थे। भाजपा के नेता ने कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव स्वच्छ और पारदर्शी चुनाव चाहते ही नहीं हैं। वे लोकतंत्र के साथ खड़े नहीं हैं। स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के लिए ये दोनों अवरोधक बने हैं। इसका परिणाम आने वाले चुनाव में साफ दिखेगा। इस प्रेस वार्ता में प्रदेश मीडिया प्रभारी दानिश इकबाल और सह मीडिया प्रभारी अमित प्रकाश बबलू उपस्थित रहे।
मंत्री नितिन नवीन का विपक्ष पर हमला: 'वोटर अधिकार यात्रा' जनता के समर्थन के अभाव में बनी 'इज्जत बचाओ यात्रा'
*
* पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वर्गीय मां के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी के विरोध में भारतीय जनता युवा मोर्चा, बिहार ने आज मौर्य लोक कॉम्प्लेक्स में "प्रतिकार दिवस" मनाया। इस मौके पर आयोजित हस्ताक्षर अभियान में बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला। नितिन नवीन ने कहा कि प्रधानमंत्री की मां को गाली देना सिर्फ एक व्यक्ति का नहीं, बल्कि पूरे भारत की जनता का अपमान है। उन्होंने इस कृत्य को कांग्रेस और राजद की "विकृत मानसिकता" और "संस्कारों की कमी" बताया। उन्होंने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव से सवाल किया कि क्या उनकी चुप्पी इस अपमान का समर्थन है? 'रैली फ्लॉप रही, जनता ने नहीं दिया साथ' मंत्री ने विपक्षी 'वोटर अधिकार यात्रा' पर निशाना साधते हुए कहा कि आज पटना के गांधी मैदान में होने वाली उनकी रैली पूरी तरह से फ्लॉप रही। उन्होंने कहा कि जनता का समर्थन नहीं मिलने के कारण रैली को जुलूस में बदलना पड़ा। नितिन नवीन ने कहा कि विपक्ष ने रैली के लिए आवेदन दिया था, जिसे प्रशासन ने अनुमति भी दी, लेकिन जब जनता नहीं आई तो उन्हें अपना कार्यक्रम बदलना पड़ा। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि यह यात्रा अब 'इज्जत बचाओ यात्रा' में बदल गई है। 'बिहार की जनता ने इनके ढोंग को समझ लिया है' नितिन नवीन ने कहा कि बिहार की जनता कांग्रेस और राजद के "ढोंग और झूठ" को अच्छी तरह समझ चुकी है। उन्होंने आरोप लगाया कि इन दलों का इतिहास महिलाओं के अपमान से भरा हुआ है। उन्होंने कहा, "जब कांग्रेस ने प्रधानमंत्री की माता को अपमानित किया है, तो यह अपमान हर गरीब और संघर्षशील भारतीय मां का है।" उन्होंने विश्वास जताया कि बिहार की जनता किसी भी कीमत पर 'मां' के अपमान को बर्दाश्त नहीं करेगी। इस मौके पर विधायक डॉ. संजीव चौरसिया, अरुण कुमार सिन्हा, भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष भारतेंदु मिश्रा समेत कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे।
कुम्हरार से जन सुराज की संभावित उमीदवार वंदना ने लगाई पुरी ताकत
इस बार कुम्हरार की लड़ाई दिलचस्प होने वाली है इस बार जन सुराज के विधान सभा मे इंट्री होने के बाद सभी दलों और जीते हुए प्रत्याशी के समीकरण बिगड़ने वाले है।कुम्हरार से जन सुराज की संभावित उमीदवार वंदना ने पुरी ताकत लगा दी है अभी से चुनाव प्रचार मे और सभा करने मे लगी है आज भी हनुमान नगर मे जन सभा की और पार्टी के सिद्धांतो की जहा बात की वही मौजूदा सरकार पर जमकर निशाना साधा कुम्हरार में बीजेपी के मौजूदा विधायक अरुण कुमार सिन्हा है जिसके खिलाफ इस बार जन स्वराज के साथ-साथ कई दलों के प्रत्याशी उतरेंगे और अपने किस्मत आज मायेगे जन सुराज की वंदना कुमारी ने लगातार जनसभा की है और जन स्वराज के बड़े-बड़े नेताओं को बुलाकर जनता से संबोधित कराया है।
वोटर अधिकार यात्रा' का पटना में समापन: गांधी मैदान से अंबेडकर मूर्ति तक विशाल मार्च, लाखों कार्यकर्ता जुटे*
*
पटना: बिहार में पिछले 16 दिनों से चल रही 'वोटर अधिकार यात्रा' का आज पटना में भव्य समापन हो रहा है। महागठबंधन के प्रमुख नेता राहुल गांधी, तेजस्वी यादव सहित अन्य बड़े नेता इस मौके पर गांधी मैदान से अंबेडकर मूर्ति तक एक विशाल मार्च का नेतृत्व कर रहे हैं। इस ऐतिहासिक अवसर के लिए लाखों की संख्या में महागठबंधन के कार्यकर्ता पटना पहुंच चुके हैं। आज की यात्रा की शुरुआत गांधी मैदान में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुई। इसके बाद सभी नेता और कार्यकर्ता अंबेडकर मूर्ति की ओर मार्च कर रहे हैं, जहां वे बाबासाहेब अंबेडकर को श्रद्धांजलि देंगे। इस मार्च में महागठबंधन के तमाम घटक दलों के शीर्ष नेता शामिल हो रहे हैं। नेताओं का कहना है कि यह यात्रा बिहार में सत्ता परिवर्तन का संकेत है। उनका आरोप है कि भाजपा द्वारा 'वोट चोरी' की साजिश को बिहार की जनता अब समझ चुकी है और आगामी चुनाव में इसका जवाब देगी। यह यात्रा 16 दिनों तक बिहार के विभिन्न जिलों से होकर गुजरी, जिसका उद्देश्य जनता को मतदाता सूची में किए जा रहे कथित बदलावों और 'वोटर अधिकार' के प्रति जागरूक करना था। नेताओं ने दावा किया कि इस यात्रा को जनता का भरपूर समर्थन मिला है, जो इस बात का संकेत है कि बिहार में बदलाव निश्चित है।