प्रभारी मंत्री ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण कर किया निरीक्षण

मीरजापुर। प्रदेश के कैबिनेट मंत्री औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन, एनआरआई एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग, जनपद के प्रभारी मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने जनपद भ्रमण के दौरान सिटी विकास खंड अन्तर्गत बाढ़ प्रभावित ग्राम गोसांई पुरवा में भ्रमण कर निरीक्षण किया। निरीक्षण के पश्चात कैबिनेट मंत्री जिला पंचायत सभागार में जिलाधिकारी व अन्य सम्बंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर बाढ़ प्रभावितों को राहत पहुॅचाने के दृष्टिगत आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। 

इस दौरान विधायक नगर, विधायक मड़िहान, विधायक मझवां, जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार, पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा, मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, अपर जिलाधिकारी सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे। 

बाढ़ प्रभावित ग्राम गोसांई पुरवा में भ्रमण के दौरान प्रभारी मंत्री गांव के ग्राम प्रधान व उपस्थित ग्रामीणों व महिलाओं से वार्ता कर बाढ की स्थिति के बारे में जानकारी ली। इस दौरान प्रभावित, मौके पर डूबे फसलों का निरीक्षण किया। 

 निरीक्षण के दौरान गांव में कुछ बच्चों को बुलाकर स्कूल जाने व नामांकन के बारे में पूछताछ की, जिस पर लगभग 5 वर्षीय 4-5 बच्चों में से मनीष ने बताया कि वह स्कूल नहीं जाता, मंत्री ने उसके अभिभावक व मौके पर उपस्थित लेखपाल को निर्देशित किया गया नाम नोट कर कल ही इसका नामांकन पास के स्कूल में कराया जाए। मंत्री ने उपस्थित बच्चों व ग्रामीणों को लंच पैकेट भी वितरित किया। उन्होंने गांव महिलाओं व उपस्थित ग्रामीणों से वार्ता के दौरान आश्वस्त किया प्रभावित फसलों व क्षतिग्रस्त मकानों का यथाशीर्घ मुवावजा दिया जाएगा। उन्होंने उपस्थित उप जिलाधिकारी व अन्य राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया कि नुकसान फसलों का तत्काल सर्वे कराकर मुआवजा वितरण की अग्रिम कार्यवाई की जाए। 

कैबिनेट मंत्री, जनपद के प्रभारी मंत्री जिला पंचायत सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक कर बाढ प्रभावितों को राहत सामग्री वितरण, स्वास्थ्य सुविधाएं, पशुओं के चारा व टीका, आवश्यक दवाएं आदि के बारे में विस्तृत जानकारी ली।

 जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने जनपद में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों, नुकसान हुयी फसलों, क्षतिग्रस्त मकानों व दिये गये राहत सामग्रियों आदि के बारे में विस्सतृत जानकारी दी। जिलाधिकारी ने बताया कि तहसील चुनार व सदर में गंगा नदी से बाढ़ प्रभावित व अहरौरा डैम से पानी छोडे़ जाने से उस क्षेत्र में प्रभावित लोगों के मुआवजा के लिये शासन से धनराशि की स्वीकृति हो गई है।

 जिलाधिकारी ने कहा कि एक सप्ताह के अन्दर सर्वे कराकर नियमानुसार नुकसान हुयी फसलों व क्षतिग्रस्त मकानों का मुआवजा का वितरण कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया इसके इसके पूर्व प्रभावित लोग जिनका सर्वे किया जा चुका था उन्हें राहत, मुआवजा उपलब्ध भी कराया जा चुका है। जिलाधिकारी ने बताया कि कल 10 व 11 सितम्बर 2025 को अभियान चलाकर बाढ प्रभावित क्षेत्रों में राशन की दुकान से कार्ड धारकों कों राशन का वितरण कराया जाएगा। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के प्रभावित लोगों के प्रति गम्भीर है, तथा प्रवाहित क्षेत्रों के लिए बड़े पैमाने पर धनराशि जारी की गयी हैं। इसके अन्तर्गत प्रभावित जनता को राहत पहुंचाने के साथ-साथ विकास कार्यो को भी शीघ्रता से संचालित किया जायेगा।

 उन्होेंने बैठक में उपस्थित अधिकारियों से कहा कि जो जिसका जो भी उत्तरदायित्व है वह पूरी पारदर्शिता के साथ अपने उत्तरदायित्व का निर्रवन करें ताकि प्रभावित लोगों को राहत समय से मिल सके। उन्होंने कहा कि बाढ का पानी घटने के बाद स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी बढ़ जाती है, पूरे क्षेत्र में जीवनरक्षक दवाओं का कैम्प लगाकर वितरण, लोगों का इलाज सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव, फाॅगिंग आदि समय से कराया जाए। उन्होंने कहा कि पशुओं के लिए पर्याप्त चारा की व्यवस्था, उनके टीकाकरण, विभिन्न बीमारियों के इलाज के लिये आवश्यक दवाएं आदि की उपलब्धता समय से सुनिश्चित की जाए। उन्होनें कहा कि बाढ़ चैकियों को सक्रिय रखा जाए, नाव की व्यवस्था भी रहे ताकि यदि पानी पुनः बढ़े तो ससमय उपयोग किया जा सके।

 जिन गांवों की सड़कें बाढ़ से टूट गयी है उनका तत्काल मरम्मत करा दी जाए ताकि आवागमन की असुविधा न होने पाए। क्षतिग्रस्त मकानों का भी सर्वे कराकर उचित मुआवजा दिया जाए। कहा कि राहत व मुआवजा वितरण में तेजी लाई जाए। इस अवसर पर परियोजना निदेशक डीआरडीए धर्मजीत सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. सीएल वर्मा, जिलापूर्ति अधिकारी संजय बरनवाल, उपायुक्त मनरेगा, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग, विद्युत, जल निगम, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका मीरजापुर लाल व ईओ चुनार सहित सभी सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

20 हजार के इनामिया गैंगेस्टर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मड़िहान, मीरजापुर। जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने तथा अपराध की रोकथाम एवं इनामिया, पुरस्कार घोषित अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान एवं पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन व क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन के नेतृत्व में थाना राजगढ़ पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है।

मंगलवार को थाना राजगढ़ पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में भ्रमणशील थे, कि इस दौरान मुखबिर की सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष दयाशंकर ओझा मय पुलिस टीम द्वारा थाना राजगढ़ क्षेत्र से थाना कोतवाली कटरा पर पंजीकृत गैंगस्टर एवं 20 हजार रुपये के इनामिया आरोपी प्रमोद सोनकर पुत्र स्वर्गीय हीरालाल सोनकर निवासी ग्राम राजगढ़ थाना राजगढ़ को गिरफ्तार किया गया। थाना राजगढ़ पुलिस द्वारा उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही करते हुए आरोपी को जेल भेजा गया।

देवहट ग्राम पंचायत में विकास कार्यों को लेकर ग्रामीणों संग हुई बैठक

हलिया, मीरजापुर।देवहट ग्राम पंचायत में विकास कार्यों को लेकर सोमवार को कंपोजिट विद्यालय ड्रमंडगंज में ग्राम प्रधान कौशलेंद्र गुप्ता की अध्यक्षता में ग्रामीणों संग बैठक आयोजित की गई। बैठक में पेयजल आपूर्ति, शिक्षा, स्वास्थ्य तथा जर्जर पंचायत भवन की नीलामी और संपूर्ण स्वच्छता अभियान सहित अन्य समस्याओं पर चर्चा की गई। बैठक में ग्रामीणों ने लहुरियादह गांव में उच्च प्राथमिक विद्यालय के लिए भूमि चयनित करने,ग्राम पंचायत में पाइपलाइन से नियमित पानी की आपूर्ति कराने, बिजली की आपूर्ति में सुधार करने की ग्रामीणों द्वारा मांग की गई।

बैठक में विद्यालय नही जाने वाले बच्चों को चिन्हित कर उनके अभिभावकों को जागरूक कर विद्यालय भेजने पर चर्चा की गई। पशुओं का टीकाकरण कराने की मांग की गई। बैठक में मौजूद एडीओ पंचायत रूपेश श्रीवास्तव ने ग्रामीणों से अपने आसपास स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा। कूड़ा कचरा सार्वजनिक स्थानों पर नही फेंकने की ग्रामीणों से अपील की।

बैठक में पुराने पंचायत भवन की नीलामी प्रक्रिया पूर्ण नहीं हो पाई। ग्राम प्रधान कौशलेंद्र गुप्ता ने समस्याओं का हर संभव समाधान कराने का ग्रामीणों को आश्वासन दिया‌। बैठक में ग्राम सचिव सौरभ यादव, पूर्व प्रधान मंगलदास जायसवाल, संजय सिंह,तारकेश्वर केशरी, धीरज केशरी,पिंटू केशरी,अनिल केशरी प्रधानाध्यापक अखिलेश त्रिपाठी, गंगा शंकर ओझा आदि मौजूद रहे।

विश्व हिन्दू परिषद् की प्रान्तीय मार्गदर्शक मण्डल बैठक सम्पन्न

मिर्जापुर: विश्व हिन्दू परिषद् (विहिप) का धर्माचार्य सम्पर्क विभाग काशी प्रान्त के वार्षिक प्रान्तीय मार्गदर्शक मण्डल की बैठक का आयोजन रविवार को सुरभि शोध संस्थान रामबाग चुनार में सम्पन्न हुई। बैठक में हिन्दू धर्म की नित्य-नैमित्तिक उपासना और अनुष्ठानों से संबंधित आगामी योजनाओं पर विचार-विमर्श किया गया।

कार्यक्रम के बौद्धिक वक्ता केंद्रीय सहमंत्री व केंद्रीय धर्माचार्य सम्पर्क प्रमुख अशोक तिवारी ने कहा की जहाँ पर धर्मांतरण की संभावना हो वहां संतों का प्रवास हो।जो किसी लोभ लालच की वजह से धर्मांतरित हो गए है वे पुनः अपने हिन्दू धर्मों में आये इस कार्यों के लिए संतो का सहयोग व आर्शीवाद आवश्यक है।

नकारात्मक विचारों को बढ़ाया जा रहा है जिससे समाज में विषमता फैल रही है, जहां संत आए वहां पूज्य संतों का सहयोग व आशीर्वाद मिले, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने व्यापक संपर्क का कार्यक्रम बनाया है जिसमें संपूर्ण विचार परिवार की सहभागिता होगी हिंदू धर्म की गूंज संपूर्ण दुनिया में है, शास्त्रों शास्त्र में निपुण मातृशक्ति ही राष्ट्र को विश्व गुरु बनाने की दिशा में सहायक होंगे। समाज समरस रहे, एकात्मिक अखंड रहे इसके लिए संत समाज का मार्गदर्शन करे।उन्होंने आगे सम्बोधन करते हुए कहा की संघ का शताब्दी वर्ष चल रहा है संघ ने शताब्दी वर्ष में व्यापक रूप से संपर्क करने को कार्य किया है।संघ ने पांच परिवर्तन का सूत्र दिया है कुटुंब प्रबोधन,प्लास्टिक का बहिष्कार,स्व का स्वाभिमान के अंतर्गत अपनी भाषा, अपना वेश,अपना संस्कृति,अपने जीवन मूल्य,अपने मान बिंदु इसके लिए स्व को जागरण करना होगा।इस सबके लिए विदेश की नकल न करके स्व भाव का जागरण करना है। कुटुम्ब प्रबोधन के अंतर्गत परिवार में सभी लोग नियमित अपने त्यौहार मनाए सामूहिक भोजन करे,आपस का संवाद उत्तम करे और कुटुंब भावना जिसका ह्रास होता जा रहा हो वो पोषित हो।

चौथा नागरिक कर्तव्य है जो सरकार की संपति उसका दुरुपयोग नहीं करना कही भी चलते समय नागरिक होने का पालन करना चाहिए हमें अनुशासन में रहना चाहिए जो हमें अच्छे नागरिक होने की प्रेरणा देते है।

समाज अच्छा कैसे बने इसके लिए विचार होना चाहिए जिससे समाज संगठित हो।विहिप केंद्रीय मंत्री अशोक तिवारी ने कहा की संतो के नेतृत्व में राम मंदिर का निर्माण एक महत्वपूर्ण कार्य है।सीता नवमी के दिन अयोध्या राम मंदिर में ध्वजारोहण का कार्यकम होगा।विहिप के द्वारा सप्ताहिक सत्संग के कार्य चलते है।विहिप युवाओं के बीच में बजरंग दल का कार्य चलता है।सेवा विभाग के द्वारा छात्रावास, कला केन्द्र,गौशाला जैसे अनेकों कार्य चल रहा है।विगत रामनवमी पर विभिन्न स्थानों पर 75 हजार जगहों पर आयोजन हुए।

कबीर मठ लहरतारा के महाराज गोविंद दास ने संबोधित करते हुए कहा की हिन्दू समाज संगठित होकर धार्मिक कार्यों में बढ़े।जब हमने इस शरीर को धारण कर लिया तो परेशानियों का आगमन होगा हमें इस समस्याओं से खुद निवारण करना होगा।हम सभी हिन्दू जनमानस को हिन्दू परिवार में कम से कम तीन बच्चों को उत्पन्न करना चाहिए जिससे हिन्दू जनसंख्या में कमी न हो।

साध्वी गीता माँ ने कहा की आज हमारे हिन्दू धर्म की ध्वनि उठ रही है।हमारे घर की बेटियों को संस्कारवान के अलावा शास्त्र के साथ ही साथ शस्त्र की शिक्षा देनी चाहिए।सनातनी शक्ति ने अनेकों बार सत्य की स्थापना हुई है।सनातन धर्म हमें सदा अग्रणी बनाता है।स्वामी शिवधारी महाराज ने कहा की वाणी व कर्म में समानता होनी चाहिए।शब्द ब्रह्म होती है जो एक बार निकलने के उपरांत अपना असर ही करती है।

हमारी कमियों को विधर्मी सदा अपने उपयोग में लाकर द्वेष फैला रहे है।

धर्म कहता है की जो अपराधी हो उसका परित्याग होना चाहिए।धर्म व संविधान का समन्वय होना चाहिए।

स्वामी सुदर्शन महाराज ने कहा की जब अंग्रेजों के शासन चल रहा था तब रामकृष्ण गोखले ने हिन्दू धर्म ध्वजा का उत्थान किया।विहिप का आदर्श है की कोई भी हिन्दू अछूत नहीं है सभी हिन्दू सहोदर आपस में भाई भाई है।

स्वामी बालक दास महाराज ने कहा की सभी हिन्दू परिस्थितियों को देखते हुए धरातल पर आपसी रूप से संगठित हो।बिना एक दूसरे के कोई चल नहीं सकता है इसलिए हम सभी को आपस में एक साथ चलने की परम्परा बनानी चाहिए।

स्वामी कृष्णानंद महाराज कैलाश आश्रम झूसी ने कहा की सभी को आपसी प्रेम भाव से राष्ट्र उत्थान के लिए आगे बढ़ना चाहिए।

साध्वी माँ त्रिकाल भवंता ने कहा की दुख देने से दुख मिलता है सुख देने से सुख मिलता है।हमें समाज को समरसता बनाए रखना चाहिए।जब जब भगवान के ऊपर कष्ट हुआ या धर्म की हानि हुई तो विभिन्न रूपों में प्रकट हुई और सभी का नाश किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वामी रामाश्रम शास्त्री महाराज व संचालन प्रान्त धर्माचार्य संपर्क प्रमुख आद्या शंकर ने किया।

इस दौरान संतो में मीरजापुर से आये संत नरसिंह कुटी मीरजापुर से गिरधारी महाराज, बदवरा नाथ आश्रम से महाराज महेन्द्र नाथ गिरी,महाराज शक्तिपुरी,महाराज कमलनयन, विष्णुहरिदास, वीरेन्द्र दास,प्रयाग विभाग से पूज्य स्वामी रमण महाराज,स्वामी प्रमोदानंद महाराज,आचार्य आलोक शुक्ला,आचार्य पंकज शरण,स्वामी रामचंद्र दास,महंत सुदर्शन महाराज,

वाराणसी से स्वामी गोविंद दास,स्वामी प्रहलाद दास,स्वामी यतींदानंद,बाबा शिवानंद महाराज,महाराज भरत रहे।

इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री व केंद्रीय सह धर्माचार्य सम्पर्क प्रमुख हरिशंकर,क्षेत्र धर्माचार्य सम्पर्क प्रमुख जितेंद्र, प्रान्त संगठन मंत्री नितिन भारत, प्रान्त सहमंत्री सत्यप्रकाश,प्रान्त सह धर्माचार्य सम्पर्क आनन्द, प्रान्त धर्मप्रसार प्रमुख नर सिंह,विभाग मंत्री रामचंद्र शुक्ला,विभाग संयोजक प्रवीण,विभाग संगठन मंत्री अमित,जिला मंत्री कृष्ण,जिला सहमंत्री अभय,जिला धर्माचार्य सम्पर्क प्रमुख डॉक्टर संतोष, जिलाध्यक्ष चुनार दिनेश,जिला संगठन मंत्री विवेक,अर्जुन मौर्य,वंशीधर चतुर्वेदी,सुनील गुप्ता व अन्य लोग उपस्थित रहे।

भाषण प्रतियोगिता में छात्राओं ने मारी बाजी

मिर्ज़ापुर ।मूलचंद बंशीधर सिंघानिया कन्या विद्यालय पहाड़ी में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। प्रतियोगिता में विद्यालय के 48 छात्र-छात्राओं ने बहुत उत्साह के साथ भाग लिया और भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद किया। तत्पश्चात विद्यार्थियों ने अपने भाषणों के माध्यम से जीवन में गुरु के महत्व को समझाया। उन्होंने गुरुओं के दिए गए आदर्शों और दिशा-निर्देशों का पालन करने की बात कही।

इसके साथ ही, उन्होंने अपनी पढ़ाई में आने वाली कुछ समस्याओं को भी अध्यापकों के सामने रखा, ताकि शिक्षक उनकी कठिनाइयों को समझ सकें और शिक्षा को सभी के लिए और भी आसान बना सकें। प्रतियोगिता में कक्षा 9 की जावेरिया, दिलीप और कक्षा 10 की श्रेया ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षकों और प्रधानाचार्य ने छात्रों का उत्साह बढ़ाया तथा छात्रों के सर्वांगीण विकास की कड़ी में ऐसे कार्यक्रमों को उपयोगी बताया।

पेड़ से टकराई अनियंत्रित कार, महिला गंभीररूप से घायल

मड़िहान/मीरजापुर। मड़िहान थाना क्षेत्र के कुनबिया मार जंगल के पास सोमवार की भोर सड़क हादसे में महिला चोटिल हो गई। चालक अशोक कुमार को झपकी आने से स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, कार सवार 40 वर्षीय महिला अर्चना सिंह गंभीर रूप से घायल हो गई।

पति सूर्यभान सिंह पुत्री आठ वर्षीय गुड़िया उर्फ अर्पिता बाल-बाल बच गई। वाराणसी निवासी सूर्यभान सिंह सोनभद्र रेणुकूट में सर्विस करते हैं। तीन दिन छुट्टी के बाद पत्नी अर्चना सिंह के साथ ड्यूटी पर जा रहे थे।कुनबियामार जंगल में तेज गति अनियंत्रित कार पेड़ से टकराकर पलट गई। हादसे में कार सवार दब गए।

घटना की सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर बालमुकुंद मिश्रा ने कार सवार घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़िहान पहुंचाया। जहां डॉक्टर आरएस वर्मा ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल अर्चना सिंह को मंडलीय अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

Mirzapur: किराना दुकान की आड़ में बिक रहा मिलावटी शराब, महिलाओं ने जताया विरोध

मड़िहान/मीरजापुर। पड़रिया खुर्द गांव में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां ज्ञान मंदिर के बगल किराना दुकान में अवैध शराब की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है। इससे स्कूली बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है, और उनकी शिक्षा भी प्रभावित हो रही है। गांव में शराब की बिक्री से युवा वर्ग बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। बच्चे शराबियों के संपर्क में आकर गलत रास्ते पर जा सकते हैं। इससे न केवल उनकी शिक्षा प्रभावित होगी, बल्कि उनके भविष्य पर भी संकट मंडरा सकता है। ऐसे मामलों में महिलाएं आगे आकर विरोध दर्ज करा रही हैं।

स्थानीय लोगों और महिलाओं ने प्रशासन से मांग की है कि अवैध शराब बिक्री के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।पुलिस और आबकारी विभाग को चाहिए कि वे अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने के लिए ठोस कदम उठाएं।

पितरों के मोक्ष के लिए गया धाम रवाना

हलिया, मीरजापुर।पितृ पक्ष में पितरों के तर्पण और मोक्ष के लिए गृहस्थ गयाधाम जाकर पिंडदान करते है। इसी परंपरा के तहत क्वार मास कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि सोमवार को काफी संख्या में विभिन्न गांवों से गृहस्थ पिंडदान के लिए गया के लिए रवाना हुए।यात्रा पर रवाना होने से पूर्व परिवारीजनों व ग्रामीणों ने गाजे-बाजे के साथ उन्हें विदा किया। बबुरा कलां गांव निवासी पं. शिव चरण त्रिपाठी ने बताया कि पितरों की आत्मशांति व मोक्ष प्राप्ति के लिए गया में पिंडदान का विशेष महत्व है। पिंडदान देकर पूर्वजों की मुक्ति की प्रार्थना की जाती है।

सोमवार को क्षेत्र के खोदाईपुर गांव निवासी दयाशंकर दुबे को परिवार के सदस्यों और ग्रामीणों ने गाजे बाजे के साथ गयाधाम रवाना किया। इसी तरह खुटहा गांव के प्रधान बावनदास केशरी,ड्रमंडगंज से लवकुश केशरी,राजू केशरी, ओमप्रकाश केशरी सुरेन्द्र केशरी आदि पितरों को मोक्ष प्राप्ति की कामना लेकर पिंडदान करने के लिए गया रवाना हुए हैं।

पत्रकारों ने जताया शोक

मीरजापुर। जनपद के युवा पत्रकार एवं ईटीवी भारत के जिला संवाददाता जेपी पटेल के दादा जी का निधन बीते बुधवार को हो गया। इस अपूर्णीय क्षति से विंध्य इन्डियन प्रेस सोशल क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश भाई पटेल तथा संगठन के समस्त सदस्य मर्माहत हैं।

इसी क्रम में क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर सात सदस्यीय टीम जे पी पटेल के पैतृक आवास ग्राम अतरैला राजा पहुंच कर अपनी शोक संवेदना प्रकट की और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। संवेदना व्यक्त करने वालों में क्लब के प्रबंधक, सचिव दीपक त्रिपाठी, जिला अध्यक्ष रोहित गुरु त्रिपाठी, वरिष्ठ पत्रकार एवं मजदूर यूनियन माकू के महामंत्री मंगल तिवारी, पत्रकार संतोष देव गिरी, रविन्द्र जायसवाल, बृजेश कुमार, निर्मल दुबे शामिल रहे।

बैंक मैनेजर पर लगा गंभीर आरोप

मीरजापुर। लालगंज में एसबीआई के पूर्व बैंक मैनेजर पर गंभीर आरोप लगाया गया है। आरोप है कि बैंक मैनेजर ने बैंक कर्मियों के साथ मिलकर गोल्ड लोन के अंतर्गत जमा सोना कर गायब दिया। भुक्तभोगी ने थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। बताते चलें कि उपभोक्ता ने बैंक से गोल्ड लोन लिया था।

आरोप लगाया गया है कि उपभोक्ता का फर्जी हस्ताक्षर कर लाखों का सोना हड़प लिया गया। न्याय के लिए परेशान भुक्तभोगी दर दर भटक रहा है। वर्तमान में विंध्याचल स्थित शाखा में तैनात है बैंक मैनेजर धनंजय पांडेय, भुक्तभोगी श्रुति मिश्र निवासी लालगंज ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

Mirzapur: संस्कार भारती के वार्षिक चुनाव में उर्मिला श्रीवास्तव अध्यक्ष शिवराम शर्मा महामंत्री चुने गए

Mirzapur: संस्कार भारती की वार्षिक योजना बैठक गणेशगंज स्थित होटल सिद्धार्थ में हुई. जिसमें अगले सत्र के लिए नए पदाधिकारियों के नाम की घोषणा करके नई समिति का गठन किया गया। इस बैठक में वाराणसी से काशी प्रांत पदाधिकारी श्रीमती सुचारिता गुप्ता पर्यवेक्षक के रूप में आई हुई थी तथा काशी प्रांत अध्यक्ष डॉक्टर गणेश प्रसाद अवस्थी की भी उपस्थित थी।

कृष्ण मोहन गोस्वामी ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया। संदीप श्रीवास्तव महामंत्री ने वर्ष भर हुए कार्यक्रमों के विवरण का वाचन किया तथा शिवराम शर्मा कोषाध्यक्ष ने वर्ष भर के आय व्यय का विवरण प्रस्तुत किया। आशुतोष सोनी ने संस्कार भारती के नियमावली में जो परिवर्तन हुए हैं उसका वाचन किया।

पर्यवेक्षक सुचारिता गुप्ता ने अध्यक्ष पद के लिए पद्मश्री उर्मिला श्रीवास्तव, महामंत्री शिवराम शर्मा तथा कोषाध्यक्ष रेखा गोंड के नाम की घोषणा की लोगों ने करतल ध्वनि से स्वागत किया। काशी प्रांत अध्यक्ष डॉक्टर गणेश प्रसाद अवस्थी ने अपने उद्बोधन में सभी को बधाई देते हुए जल्दी ही टीम के विस्तार का आश्वासन दिया एवं मिर्जापुर इकाई भविष्य में अच्छा कार्य करती रहे उसके लिए उन्होंने लोगों का मनोबल भी बढ़ाया।

इस अवसर पर भूतपूर्व अध्यक्ष शंकर सोनी, शंकर राय, राजकुमार पाहवा, गोपाल जी कांस्यकार, संदीप जैन, रमेश गुप्ता, सुरेश मौर्य,राम नारायण यादव, रामलाल, सोमेश्वर त्रिपाठी, अश्वनी पांडे, अगस्त द्विवेदी, संजय,श्रीवास्तव, कृष्ण कुमार अग्रहरी, रामधनी पाल, राकेश वर्मा, रेखा चौरसिया प्रदीप वर्मा, विजय श्रीवास्तव,गिरजा शंकर सविता, घनश्याम शर्मा शोभा, उपाध्याय आदि उपस्थित थे।