संत गणिनाथ जी महाराज के शोभायात्रा में उमड़े श्रद्धालु मद्धेशिया समुदाय के लोगों ने राजनैतिक, सामाजिक व शैक्षणिक स्तर पर की चर्चा
आचार्य ओमप्रकाश वर्मा नगरा(बलिया)। अखिल भारतीय वैश्य एकता संघ एवं श्री गणिनाथ सेवा संस्थान द्वारा मद्धेशिया समाज के कुल देवता बाबा गणीनाथ महाराज की रविवार को भव्य शोभा यात्रा नगर क्षेत्र में निकाली गई। इसमें भारी संख्या में समाज के लोग व श्रद्धालु शामिल हुए। नगर पंचायत कार्यालय के समीप स्थित श्री गणिनाथ मंदिर से शुरू हुए इस कार्यक्रम का शुभारंभ पूजन हवन से किया गया। यजमान मन्नू मद्धेशिया सपत्नीक बाबा गणिनाथ जी का वैदिक विधि से पूजन अर्चन एवं हवन किया। इसके बाद बाजार में एक दर्जन घोड़े, सुसज्जित झाकियों के अलावा दो दर्जन से अधिक ई रिक्शा के साथ विशाल शोभायात्रा निकाली गई। जुलूस का नेतृत्व राम जी मद्धेशिया, रमेश प्रसाद, राजेश मद्धेशिया, प्रिंस गुप्ता आदि कर रहे थे। जुलूस नगर के भीमपुरा मार्ग, बेल्थरारोड मार्ग, सिकंदरपुर मार्ग, गड़वार मोड, शहीद गेट होते हुए पुन: श्री गणीनाथ मंदिर पहुंच कर सभा में तब्दील हो गई। सभा में वक्ताओं ने मद्धेशिया समाज के आर्थिक, सामाजिक, शैक्षणिक एवं राजनैतिक स्थितियों पर विस्तृत रूप से चर्चा की। शोभायात्रा में पूर्व प्रमुख निर्भय प्रकाश, पूर्व प्रधान गुलाबचंद गुप्ता, चेयरमैन प्रतिनिधि उमाशंकर राम, दीपक कुमार, कन्हैया गुप्ता, श्रीकांत गुप्ता, रामजी प्रसाद, चुन्नीलाल गुप्ता, राजेश गुप्ता, ज्वाला प्रसाद, भुलन गुप्ता सहित काफी संख्या में स्वजातीय बंधु एवं गणमान्य लोग मौजूद थे।
Sep 08 2025, 21:29