भारतीय किसान के संघ मासिक बैठक में किसानों को दी गई जानकारी
आचार्य ओमप्रकाश वर्मा नगरा(बलिया) !भारतीय किसान संघ स्थानीय ब्लॉक इकाई के कार्यकर्ताओं का एकदिवसीय प्रशिक्षण वर्ग पुस्तकालय सभागार पर रविवार को आयोजित हुआ. गोरक्ष प्रांत महामंत्री अजय कुमार सिंह ने संघ की मूल संकल्पना तदोपंत ठेंगड़ी के जीवन परिचय एवं भारतीय किसान संघ की स्थापना के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई. बताया कि भारतीय किसान संघ अपना कार्य तीन प्रकार से करता है. इसमें संगठनात्मक, आंदोलनात्मक एवं रचनात्मक कार्यों के माध्यम से किसानों को जागृत कर उनके नेतृत्व का गुण विकसित कर उनका आर्थिक उन्नति गौरवशाली भारत निर्माण का संकल्प लिया जाता है. प्रांत मंत्री अश्वनी कुमार सिंह ने भारतीय किसान संघ के रीति नीति पर चर्चा करते हुए बताया कि यह संघ गैर राजनीतिक संगठन नहीं है, बल्कि राष्ट्रवादी संगठन है. हम परिवार भाव से कार्य करते हैं. जिला मंत्री राजीव कुमार सिंह ने ग्राम समिति के कार्य मासिक बैठक तथा किसान संघ के चार उत्सव के बारे में विस्तार से जानकारी दिया. प्रशिक्षण वर्ग में नगरा ब्लॉक के 26 पंचायत के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.
सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया ने इंदासों गांव में लगाया जन जागरूकता कार्यक्रम
आचार्य ओमप्रकाश वर्मा नगरा(बलिया)! सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया ने नगरा विकासखंड के इंदासों गांव में वित्तीय साक्षरता जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम में बैंक की विभिन्न सामाजिक योजनाओं की जानकारी दी गई. अग्रणी बैंक जिला प्रबंधक सुशील कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में सिर्फ बीस रुपये सालाना प्रीमियम पर 2 लाख का दुर्घटना बीमा मिलता है. उन्होंने बताया कि सभी सामाजिक योजनाओं का उद्देश्य कम प्रीमियम में ज्यादा लाभ देना है. कार्यक्रम में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, जनधन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना और अटल पेंशन योजना की भी जानकारी दी गई. मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के तहत युवाओं को 5 लाख तक का ब्याज मुक्त ऋण दिया जा रहा है. बैंक के एफएलसीसी अनिल शुक्ला ने ऑनलाइन ठगी से बचने के उपाय बताएं. उन्होंने अनजान व्यक्तियों से ओटीपी शेयर ना करने की सलाह दी. खाताधारकों को 6 महीने में एक बार लेनदेन करना और नॉमिनी अपडेट रखना जरूरी बताया गया. कार्यक्रम में सैकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे. कार्यक्रम का संचालन नितेश पाठक ने किया और सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया नगरा के शाखा प्रबंधक हनुमान प्रसाद में आगंतुक जनों के प्रति आभार प्रकट किया.
बलिया;प्रतिस्पर्धा कारणों से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय मैरिटार के प्रधानाध्यापक व दो शिक्षकों को निलंबित किया

संजीव सिंह बलिया!जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) मनीष कुमार सिंह ने शिक्षा क्षेत्र बेरूआरवारी के प्राथमिक विद्यालय मैरिटार के प्रधानाध्यापक ओंकार नाथ सिंह सहित सहायक अध्यापक श्रीमती अनीता यादव और श्रीमती सुनीता सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई खण्ड शिक्षा अधिकारी की जांच रिपोर्ट के आधार पर की गई है, जिसमें आपसी विवाद के कारण विद्यालय के माहौल और शैक्षणिक व्यवस्था खराब करने का आरोप है।

जांच रिपोर्ट में पाया गया है कि दोनों सहायक अध्यापिकाएं समय से विद्यालय में उपस्थित नहीं होती थीं, उपस्थिति पंजिका में बार-बार सफेदा लगाकर हस्ताक्षर बनाती थीं और बच्चों के पढ़ाई की बजाय फोन चलाती थीं। इसके अलावा, वे प्रधानाध्यापक को धमकी भी देती थीं। विद्यालय में आपसी विवाद से पठन-पाठन प्रभावित हुआ और छात्र संख्या में लगातार गिरावट आई है।

प्रधानाध्यापक ओंकार नाथ सिंह पर भी विभागीय नियम उल्लंघन, पदीय दायित्वों की अवहेलना और अध्यापक आचरण नियमावली के विपरीत कार्य करने का आरोप है, जिससे विभाग की छवि धूमिल हुई है। निलंबन अवधि के दौरान शिक्षकों को जीवन निर्वाह भत्ते का भुगतान किया जाएगा। प्रधानाध्यापक को प्रावि आसचौरा, श्रीमती अनीता यादव को प्रावि करमपुर और श्रीमती सुनीता सिंह को प्रावि जानपुर से सम्बद्ध किया जाएगा। बीएसए ने तीनों के खिलाफ 15 दिनों में जांच रिपोर्ट प्रस्तुत कराने का आदेश दिया है

संत गणिनाथ जी महाराज के शोभायात्रा में उमड़े श्रद्धालु मद्धेशिया समुदाय के लोगों ने राजनैतिक, सामाजिक व शैक्षणिक स्तर पर की चर्चा
आचार्य ओमप्रकाश वर्मा नगरा(बलिया)। अखिल भारतीय वैश्य एकता संघ एवं श्री गणिनाथ सेवा संस्थान द्वारा मद्धेशिया समाज के कुल देवता बाबा गणीनाथ महाराज की रविवार को भव्य शोभा यात्रा नगर क्षेत्र में निकाली गई। इसमें भारी संख्या में समाज के लोग व श्रद्धालु शामिल हुए। नगर पंचायत कार्यालय के समीप स्थित श्री गणिनाथ मंदिर से शुरू हुए इस कार्यक्रम का शुभारंभ पूजन हवन से किया गया। यजमान मन्नू मद्धेशिया सपत्नीक बाबा गणिनाथ जी का वैदिक विधि से पूजन अर्चन एवं हवन किया। इसके बाद बाजार में एक दर्जन घोड़े, सुसज्जित झाकियों के अलावा दो दर्जन से अधिक ई रिक्शा के साथ विशाल शोभायात्रा निकाली गई। जुलूस का नेतृत्व राम जी मद्धेशिया, रमेश प्रसाद, राजेश मद्धेशिया, प्रिंस गुप्ता आदि कर रहे थे। जुलूस नगर के भीमपुरा मार्ग, बेल्थरारोड मार्ग, सिकंदरपुर मार्ग, गड़वार मोड, शहीद गेट होते हुए पुन: श्री गणीनाथ मंदिर पहुंच कर सभा में तब्दील हो गई। सभा में वक्ताओं ने मद्धेशिया समाज के आर्थिक, सामाजिक, शैक्षणिक एवं राजनैतिक स्थितियों पर विस्तृत रूप से चर्चा की। शोभायात्रा में पूर्व प्रमुख निर्भय प्रकाश, पूर्व प्रधान गुलाबचंद गुप्ता, चेयरमैन प्रतिनिधि उमाशंकर राम, दीपक कुमार, कन्हैया गुप्ता, श्रीकांत गुप्ता, रामजी प्रसाद, चुन्नीलाल गुप्ता, राजेश गुप्ता, ज्वाला प्रसाद, भुलन गुप्ता सहित काफी संख्या में स्वजातीय बंधु एवं गणमान्य लोग मौजूद थे।
महिला सहित तीन पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा
आचार्य ओमप्रकाश वर्मा नगरा(बलिया)! स्थानीय थाना क्षेत्र के वीरचंद्रहा गांव निवासी अंकुर सिंह के मामले में पुलिस ने एक महिला सहित तीन पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज किया है. नगरा थाने के थानाध्यक्ष अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि अंकुर सिंह के पिता ललित सिंह ने दी तहरीर में आरोप लगाया कि 26 दिसंबर 2024 को गांव के ही उमेश कनौजिया मुकेश कनौजिया व लालसा कनौजिया मेरी जमीन पर जबरन पुवाल रख रहे थे. मेरे पुत्र अंकुर सिंह ने हस्तक्षेप किया इस पर उपरोक्त लोगों ने जान से मारने के लिए लाठी डंडे से हमला कर अधमरा कर दिया था. इस इससे जुड़ा मुकदमा न्यायालय में विचाराधीन है. वर्तमान में कुछ दिनों से अंकुर को फसाने की साजिश में एससी एसटी लगाने की धमकी और समझौता स्वरूप दो लाख की मांग की जाने लगी. जिसके कारण मेरा पुत्र मानसिक दबाव में आ गया. अंततः 2 दिसंबर को उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
नगरा में बिजली विभाग के भ्रष्ट अधिकारियों पर विहिप-बजरंग दल का हल्ला बोल
आचार्य ओमप्रकाश वर्मा नगरा(बलिया)! विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने आज बिजली विभाग के भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ा कदम उठाया। जिला अध्यक्ष राजीव सिंह चंदेल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी महोदय को संबोधित पत्रक को रसड़ा उपजिलाधिकारी महोदय को सौंपा। उपजिलाधिकारी महोदय ने मामले पर जल्द कार्रवाई का भरोसा दिलाया। इस मौके पर शैलेन्द्र कुमार सिंह, अजीत सिंह डिम्पू, दीपक कुमार, राजू सोनी, फतेबहादुर सिंह, धर्मेंद्र यादव, विजय शर्मा और दीपक गुप्ता आदि रहे। कार्यकर्ताओं का कहना है कि अगर भ्रष्टाचार पर लगाम नहीं लगी तो आंदोलन को और तेज़ किया जाएगा।
उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ ने मुख्यमंत्री और श्रम मंत्री को आभार प्रकट किया
संजीव सिंह बलिया! उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ ने मुख्यमंत्री और श्रम मंत्री को आभार प्रकट किया उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष शिवकुमार शुक्ला एवं प्रदेश महामंत्री सुशील यादव के निर्देशानुसार, जिलाध्यक्ष वाराणसी अजय कुमार सिंह ने माननीय श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर से मुलाकात कर माननीय मुख्यमंत्री द्वारा शिक्षामित्रों और अनुदेशकों के लिए कैशलेस चिकित्सा एवं मानदेय वृद्धि की घोषणा पर धन्यवाद व्यक्त किया। इस अवसर पर अंगवस्त्र एवं मिष्ठान्न भेंट कर एवं माल्यार्पण कर सम्मान जताया गया। अजय कुमार सिंह ने बताया कि पिछली शाम भी उनकी मंत्री जी से मुलाकात हुई थी, जिसमें तत्काल धन्यवाद दिया गया था, किन्तु मंत्री जी की व्यस्तता के कारण आज फिर बुलाकर इस सम्मान को दोहराया गया। इस दौरान मंडल अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह की मौजूदगी संभव नहीं हो सकी क्योंकि उनकी पत्नी का स्वास्थ्य अच्छा न होने के कारण वे उपस्थित नहीं हो सके। मुलाकात के बाद, मंत्री अनिल राजभर के साथ प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) भी गए, जहाँ मंत्री द्वारा मुख्यमंत्री जी को संघ की ओर से हार्दिक धन्यवाद प्रेषित किया गया। इस मौके पर मिर्जापुर जिलाध्यक्ष सुनील पटेल, चंदौली जिलाध्यक्ष अजीत यादव, मिर्जापुर से कमलेश सिंह, शयनारायण एवं बनारस व चंदौली के कई साथी भी उपस्थित थे। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ की इस पहल ने शिक्षामित्रों और अनुदेशक समुदाय में उत्साह और कृतज्ञता की भावना पैदा की है।
अजय कुमार सिंह जिलाध्यक्ष, वाराणसी उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की घोषणा पर प्राथमिक शिक्षामित्र संघ आजमगढ़ मंडल ने कैशलेस इलाज और मानदेय वृद्धि की स्वागत में जताई गहरी कृतज्ञता
संजीव सिंह बलिया!उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा शिक्षक दिवस के मौके पर बेसिक और माध्यमिक स्तर के शिक्षकों, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों तथा रसोइयों को कैशलेस इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने और शिक्षामित्रों तथा अनुदेशकों के मानदेय में जल्द संतोषजनक वृद्धि करने की घोषणा का उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ, आजमगढ़ मंडल ने हार्दिक स्वागत किया है। संघ के मंडल अध्यक्ष अनिल कुमार यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह, मंडल संरक्षक सरल यादव, कोषाध्यक्ष दिलीप प्रसाद, महामंत्री भरत यादव, प्रवक्ता श्यामनंदन 'मंटू' मिश्र, महिला मंडल प्रकोष्ठ अध्यक्ष सुविदया शाही, मंत्री प्रवीण राय और संगठन मंत्री हरिकेश मौर्य ने संयुक्त रूप से कहा कि मुख्यमंत्री की यह महत्वपूर्ण घोषणा शिक्षामित्रों के जीवन में नई उम्मीद की किरण लेकर आई है। यह कदम न केवल शिक्षक वर्ग के लिए बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराएगा, बल्कि उनके मनोबल को भी बढ़ावा देगा। मंडल नेताओं ने कहा कि लंबे समय से शिक्षामित्रों और अनुदेशकों का मानदेय उनकी आवश्यकताओं के अनुरूप नहीं था, जिससे वे आर्थिक रूप से संकंट में थे। मुख्यमंत्री द्वारा वेतन वृद्धि का आश्वासन इस समस्या का स्थायी समाधान लेकर आएगा और शिक्षकों को उनकी महत्वपूर्ण भूमिका के अनुसार सम्मान देगा। उन्होंने सरकार पर भरोसा जताते हुए कहा कि शीघ्र ही इस आश्वासन को अमली जामा पहनाया जाएगा जिससे शिक्षामित्रों को राहत मिलेगी और वे शिक्षा क्षेत्र में अपनी जिम्मेदारी और उत्साह के साथ योगदान दे सकेंगे। उन्होंने कहा कि यह घोषणा शिक्षक समुदाय के लिए एक बड़ी उपलब्धि है, जो उनकी समस्याओं के प्रति सरकार की सकारात्मक सोच और तत्परता को दर्शाती है। आजमगढ़ मंडल की यह प्रतिक्रिया प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी शिक्षामित्रों और शिक्षकों के बीच उत्साह और प्रेरणा का संचार करेगी, जिससे वे अपने कार्य में और लगन से जुटेंगे। संघ के पदाधिकारियों ने सरकार से आग्रह किया है कि वे इस निर्णय को जल्द प्रभावी बनाएं ताकि शिक्षक एवं शिक्षामित्र वर्ग को दीर्घकालीन राहत मिल सके। इस तरह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की घोषणा ने शिक्षक दिवस के मौके पर पूरी शिक्षाकर्मी बिरादरी को सम्मानित और प्रोत्साहित किया है, जो प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को और मजबूत एवं सुचारू बनाने में एक अहम भूमिका निभाएगा।
पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द चौधरी ने बांसडीह विधानसभा क्षेत्र में बाढ़ से हुए भारी नुकसान पर प्रदेश सरकार से मदद मांगी

संजीव सिंह बलिया!समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द चौधरी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर बांसडीह विधानसभा क्षेत्र में बाढ़ से हुई तबाही पर सरकार का ध्यान आकर्षित कराया और पीड़ितों के लिए राहत की मांग की है। उन्होंने कहा कि ग्राम सभा महाराजपुर नाहर छपरा में सरयू नदी की कटान से क्षेत्र गंभीर संकट में है।

पत्र में बताया गया है कि पिछले पांच वर्षों में लगभग 500 बीघा उपजाऊ खेत नदी में बह गए हैं और दो बस्तियां पूरी तरह नष्ट हो चुकी हैं, जबकि तीसरी बस्ती महाराजपुर नाहर छपरा भी खतरे में है। रामगोविंद चौधरी ने तत्काल कटान रोकने के लिए बांध निर्माण, बोल्डर पिचिंग या अन्य इंजीनियरिंग समाधानों के माध्यम से प्रभावी कार्रवाई करने की मांग की है।

उन्होंने उपजाऊ जमीन के नुकसान की भरपाई के लिए मुआवजा, पुनर्वास और वैकल्पिक आजीविका के अवसर प्रदान करने की भी अपील की। इसके साथ ही बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में चारा, नाव और स्वास्थ्य सुविधाओं की तत्काल व्यवस्था करने पर भी जोर दिया है।

रामगोविंद चौधरी ने प्रदेश सरकार से संकट की समीक्षा कर पीड़ितों को राहत देने की तत्काल कार्रवाई की उम्मीद जताई है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा शिक्षा मित्रों के लिए कैशलेस चिकित्सा सुविधा एवं मानदेय वृद्धि की ऐतिहासिक घोषणा पर धन्यवाद

संजीव सिंह बलिया। उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री द्वारा शिक्षा मित्रों के हित में आज की गई महत्वपूर्ण घोषणा से शिक्षा मित्र समाज में खुशी और उत्साह का माहौल व्याप्त है। मुख्यमंत्री द्वारा कैशलेस चिकित्सा सुविधा एवं मानदेय वृद्धि की घोषणा ने इस समुदाय के सदस्यों को एक बड़ी राहत दी है।

उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ बलिया के जिला महामंत्री अमृत सिंह ने इस अवसर पर कहा, "यह निर्णय न केवल हमारे स्वास्थ्य और आर्थिक सुरक्षा को सुनिश्चित करेगा, बल्कि शिक्षा मित्रों के सम्मान और आत्मबल को भी बढ़ाएगा। लंबे समय से शिक्षा मित्र समाज इस मांग को लेकर संघर्षरत था। आज मुख्यमंत्री जी ने हमारी समस्याओं को समझते हुए हमारे जीवन में स्थायित्व और राहत प्रदान की है।"

उन्होंने आगे कहा, "कैशलेस चिकित्सा सुविधा से शिक्षा मित्र और उनके परिवार निश्चिंत होकर जीवन व्यतीत कर सकेंगे और मानदेय वृद्धि से हमारा जीवन स्तर बेहतर होगा। इसके लिए हम प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री जी के तहे दिल से आभारी हैं।"

अमृत सिंह ने अंत में कहा कि संगठन इस विश्वास के साथ आगे बढ़ेगा कि सरकार भविष्य में भी शिक्षा मित्रों की समस्याओं के समाधान के लिए निरंतर कदम उठाएगी।

यह घोषणा शिक्षा मित्रों के लिए एक बड़ा संबल साबित होगी और उनकी सामाजिक व आर्थिक स्थिति में सुधार लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

अमृत सिंह
जिला महामंत्री
जनपद - बलिया