बलिया;प्रतिस्पर्धा कारणों से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय मैरिटार के प्रधानाध्यापक व दो शिक्षकों को निलंबित किया
![]()
संजीव सिंह बलिया!
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) मनीष कुमार सिंह ने शिक्षा क्षेत्र बेरूआरवारी के प्राथमिक विद्यालय मैरिटार के प्रधानाध्यापक ओंकार नाथ सिंह सहित सहायक अध्यापक श्रीमती अनीता यादव और श्रीमती सुनीता सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई खण्ड शिक्षा अधिकारी की जांच रिपोर्ट के आधार पर की गई है, जिसमें आपसी विवाद के कारण विद्यालय के माहौल और शैक्षणिक व्यवस्था खराब करने का आरोप है।
जांच रिपोर्ट में पाया गया है कि दोनों सहायक अध्यापिकाएं समय से विद्यालय में उपस्थित नहीं होती थीं, उपस्थिति पंजिका में बार-बार सफेदा लगाकर हस्ताक्षर बनाती थीं और बच्चों के पढ़ाई की बजाय फोन चलाती थीं। इसके अलावा, वे प्रधानाध्यापक को धमकी भी देती थीं। विद्यालय में आपसी विवाद से पठन-पाठन प्रभावित हुआ और छात्र संख्या में लगातार गिरावट आई है।
प्रधानाध्यापक ओंकार नाथ सिंह पर भी विभागीय नियम उल्लंघन, पदीय दायित्वों की अवहेलना और अध्यापक आचरण नियमावली के विपरीत कार्य करने का आरोप है, जिससे विभाग की छवि धूमिल हुई है। निलंबन अवधि के दौरान शिक्षकों को जीवन निर्वाह भत्ते का भुगतान किया जाएगा। प्रधानाध्यापक को प्रावि आसचौरा, श्रीमती अनीता यादव को प्रावि करमपुर और श्रीमती सुनीता सिंह को प्रावि जानपुर से सम्बद्ध किया जाएगा। बीएसए ने तीनों के खिलाफ 15 दिनों में जांच रिपोर्ट प्रस्तुत कराने का आदेश दिया है
Sep 08 2025, 21:24