पितरों के मोक्ष के लिए गया धाम रवाना
हलिया, मीरजापुर।पितृ पक्ष में पितरों के तर्पण और मोक्ष के लिए गृहस्थ गयाधाम जाकर पिंडदान करते है। इसी परंपरा के तहत क्वार मास कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि सोमवार को काफी संख्या में विभिन्न गांवों से गृहस्थ पिंडदान के लिए गया के लिए रवाना हुए।यात्रा पर रवाना होने से पूर्व परिवारीजनों व ग्रामीणों ने गाजे-बाजे के साथ उन्हें विदा किया। बबुरा कलां गांव निवासी पं. शिव चरण त्रिपाठी ने बताया कि पितरों की आत्मशांति व मोक्ष प्राप्ति के लिए गया में पिंडदान का विशेष महत्व है। पिंडदान देकर पूर्वजों की मुक्ति की प्रार्थना की जाती है।
सोमवार को क्षेत्र के खोदाईपुर गांव निवासी दयाशंकर दुबे को परिवार के सदस्यों और ग्रामीणों ने गाजे बाजे के साथ गयाधाम रवाना किया। इसी तरह खुटहा गांव के प्रधान बावनदास केशरी,ड्रमंडगंज से लवकुश केशरी,राजू केशरी, ओमप्रकाश केशरी सुरेन्द्र केशरी आदि पितरों को मोक्ष प्राप्ति की कामना लेकर पिंडदान करने के लिए गया रवाना हुए हैं।
Sep 08 2025, 18:46