पत्रकारों ने जताया शोक
मीरजापुर। जनपद के युवा पत्रकार एवं ईटीवी भारत के जिला संवाददाता जेपी पटेल के दादा जी का निधन बीते बुधवार को हो गया। इस अपूर्णीय क्षति से विंध्य इन्डियन प्रेस सोशल क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश भाई पटेल तथा संगठन के समस्त सदस्य मर्माहत हैं।
इसी क्रम में क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर सात सदस्यीय टीम जे पी पटेल के पैतृक आवास ग्राम अतरैला राजा पहुंच कर अपनी शोक संवेदना प्रकट की और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। संवेदना व्यक्त करने वालों में क्लब के प्रबंधक, सचिव दीपक त्रिपाठी, जिला अध्यक्ष रोहित गुरु त्रिपाठी, वरिष्ठ पत्रकार एवं मजदूर यूनियन माकू के महामंत्री मंगल तिवारी, पत्रकार संतोष देव गिरी, रविन्द्र जायसवाल, बृजेश कुमार, निर्मल दुबे शामिल रहे।
बैंक मैनेजर पर लगा गंभीर आरोप
मीरजापुर। लालगंज में एसबीआई के पूर्व बैंक मैनेजर पर गंभीर आरोप लगाया गया है। आरोप है कि बैंक मैनेजर ने बैंक कर्मियों के साथ मिलकर गोल्ड लोन के अंतर्गत जमा सोना कर गायब दिया। भुक्तभोगी ने थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। बताते चलें कि उपभोक्ता ने बैंक से गोल्ड लोन लिया था।
आरोप लगाया गया है कि उपभोक्ता का फर्जी हस्ताक्षर कर लाखों का सोना हड़प लिया गया। न्याय के लिए परेशान भुक्तभोगी दर दर भटक रहा है। वर्तमान में विंध्याचल स्थित शाखा में तैनात है बैंक मैनेजर धनंजय पांडेय, भुक्तभोगी श्रुति मिश्र निवासी लालगंज ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
Sep 08 2025, 18:45