अमेरिका में भारतीय कालीन 50% महंगे, भदोही - मिर्जापुर के 30 लाख श्रमिकों का भविष्य दांव पर,17 हजार करोड़ का व्यापार प्रभावित
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत पर 50% तक टैरिफ लगातार कालीन उद्योग को बड़ा झटका दिया है। इस फैसले से भारत का 17 हजार करोड़ का कालीन व्यापार प्रभावित होगा। पहले अमेरिका ने भारतीय कालीनों पर 250% आयात शुल्क लगाया था। अब रुस से तेल आयात के मुद्दे पर 25% अतिरिक्त टैक्स और लगा दिया है। इससे अमेरिका में भारतीय कालीन 50% तक महंगे हो गए हैं। इस फैसले का सबसे ज्यादा असर भदोही - मिर्जापुर क्षेत्र के कालीन निर्यातकों और मजदूरों पर पड़ेगा।
भदोही में करीब 80% परिवार प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से से कालीन उद्योग से जुड़े हैं। कालीन उद्योग से जुड़े 30 लाख श्रमिकों के रोजगार पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। निर्यातकों को चिंता है कि इस टैरिफ से उद्योग में मंदी आ सकती है। अमेरिका भारतीय कालीनों का सबसे बड़ा बाजार है।
Sep 08 2025, 15:57