पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द चौधरी ने बांसडीह विधानसभा क्षेत्र में बाढ़ से हुए भारी नुकसान पर प्रदेश सरकार से मदद मांगी

संजीव सिंह बलिया!समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द चौधरी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर बांसडीह विधानसभा क्षेत्र में बाढ़ से हुई तबाही पर सरकार का ध्यान आकर्षित कराया और पीड़ितों के लिए राहत की मांग की है। उन्होंने कहा कि ग्राम सभा महाराजपुर नाहर छपरा में सरयू नदी की कटान से क्षेत्र गंभीर संकट में है।

पत्र में बताया गया है कि पिछले पांच वर्षों में लगभग 500 बीघा उपजाऊ खेत नदी में बह गए हैं और दो बस्तियां पूरी तरह नष्ट हो चुकी हैं, जबकि तीसरी बस्ती महाराजपुर नाहर छपरा भी खतरे में है। रामगोविंद चौधरी ने तत्काल कटान रोकने के लिए बांध निर्माण, बोल्डर पिचिंग या अन्य इंजीनियरिंग समाधानों के माध्यम से प्रभावी कार्रवाई करने की मांग की है।

उन्होंने उपजाऊ जमीन के नुकसान की भरपाई के लिए मुआवजा, पुनर्वास और वैकल्पिक आजीविका के अवसर प्रदान करने की भी अपील की। इसके साथ ही बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में चारा, नाव और स्वास्थ्य सुविधाओं की तत्काल व्यवस्था करने पर भी जोर दिया है।

रामगोविंद चौधरी ने प्रदेश सरकार से संकट की समीक्षा कर पीड़ितों को राहत देने की तत्काल कार्रवाई की उम्मीद जताई है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा शिक्षा मित्रों के लिए कैशलेस चिकित्सा सुविधा एवं मानदेय वृद्धि की ऐतिहासिक घोषणा पर धन्यवाद

संजीव सिंह बलिया। उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री द्वारा शिक्षा मित्रों के हित में आज की गई महत्वपूर्ण घोषणा से शिक्षा मित्र समाज में खुशी और उत्साह का माहौल व्याप्त है। मुख्यमंत्री द्वारा कैशलेस चिकित्सा सुविधा एवं मानदेय वृद्धि की घोषणा ने इस समुदाय के सदस्यों को एक बड़ी राहत दी है।

उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ बलिया के जिला महामंत्री अमृत सिंह ने इस अवसर पर कहा, "यह निर्णय न केवल हमारे स्वास्थ्य और आर्थिक सुरक्षा को सुनिश्चित करेगा, बल्कि शिक्षा मित्रों के सम्मान और आत्मबल को भी बढ़ाएगा। लंबे समय से शिक्षा मित्र समाज इस मांग को लेकर संघर्षरत था। आज मुख्यमंत्री जी ने हमारी समस्याओं को समझते हुए हमारे जीवन में स्थायित्व और राहत प्रदान की है।"

उन्होंने आगे कहा, "कैशलेस चिकित्सा सुविधा से शिक्षा मित्र और उनके परिवार निश्चिंत होकर जीवन व्यतीत कर सकेंगे और मानदेय वृद्धि से हमारा जीवन स्तर बेहतर होगा। इसके लिए हम प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री जी के तहे दिल से आभारी हैं।"

अमृत सिंह ने अंत में कहा कि संगठन इस विश्वास के साथ आगे बढ़ेगा कि सरकार भविष्य में भी शिक्षा मित्रों की समस्याओं के समाधान के लिए निरंतर कदम उठाएगी।

यह घोषणा शिक्षा मित्रों के लिए एक बड़ा संबल साबित होगी और उनकी सामाजिक व आर्थिक स्थिति में सुधार लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

अमृत सिंह
जिला महामंत्री
जनपद - बलिया

शिक्षक दिवस पर लखनऊ में सम्मानित हुए बलिया के प्रख्यात शिक्षाविद डॉ विद्यासागर उपाध्याय
संजीव सिंह बलिया! बाईसवां राष्ट्रीय पुस्तक मेला बलरामपुर गार्डन हजरतगंज लखनऊ में अथर्व इण्डिया अंतर्राष्ट्रीय शोध संस्थान लखनऊ द्वारा आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में विख्यात दार्शनिक एवं शिक्षाविद डॉ विद्यासागर उपाध्याय को 'डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन शिक्षक रत्न सम्मान 2025' प्रदान किया गया। ग्वांगडोंग विश्वविद्यालय ग्वांग्झू चाइना के हिन्दी पीठाध्यक्ष प्रोफेसर गंगा प्रसाद शर्मा 'गुणशेखर', प्रधान न्यायपीठ सचिव उच्च न्यायालय खंडपीठ लखनऊ श्री महेन्द्र भीष्म,निजी सचिव उप मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार श्री वरुण पाठक, अथर्व इण्डिया अंतर्राष्ट्रीय शोध संस्थान लखनऊ के सचिव डॉ वी बी पाण्डेय, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी डॉ सत्या सिंह, डॉ मुकुल द्विवेदी, डॉ आग्नेय वार्ष्णेय, श्रीमती सीमा मधुरिमा, डॉ सुरेश अवस्थी और डॉ मनोहर प्रसाद जैसे गणमान्य लोगों की उपस्थिति में डॉ विद्यासागर उपाध्याय द्वारा भारतीय दर्शन के क्षेत्र में प्राप्त असाधारण उपलब्धियों के आधार पर, महान दार्शनिक और श्रेष्ठ शिक्षक डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के नाम पर दिया जाने वाला सम्मान प्रदान किया गया। उक्त सूचना के उपरानveejnas्veejnasत जनपद के विद्वत समाज में हर्ष व्याप्त है। डॉ विद्यासागर उपाध्याय की इस उपलब्धि पर वरिष्ठ साहित्यकार डॉ जनार्दन राय, डॉ संजय यादव, रामकृष्ण मौर्य, नीतू पाण्डेय, डॉ सैय्यद सुएबुल इस्लाम, राम प्रताप सिंह, राधेश्याम यादव, डॉ मदन राम, ओमप्रकाश यादव, आदित्य प्रताप सिंह, आकाश तिवारी, रामदरश यादव क्रान्ति, संजीव सिंह, हेमन्त प्रजापति आदि ने बधाई दिया है।
बलिया:मुख्यमंत्री योगी की घोषणा पर उत्तरप्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ ने जताया आभार

संजीव सिंह बलिया: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर बेसिक व माध्यमिक शिक्षकों, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों और रसोइयों को कैशलेस इलाज की सुविधा देने तथा शिक्षा मित्र और अनुदेशकों के मानदेय में शीघ्र ही संतोषजनक वृद्धि की घोषणा को उत्तरप्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ ने हार्दिक स्वागत और आभार व्यक्त किया है।

संघ के  मंडल वरिष्ठ उपाध्यक्ष  संजीव सिंह एवं जिलाध्यक्ष पंकज सिंह ने कहा कि यह घोषणा शिक्षामित्रों के लिए एक नई उम्मीद की किरण है। लंबे समय से चल रही मानदेय समस्याओं और सुविधाओं की कमी ने शिक्षामित्रों को प्रभावित किया था, लेकिन मुख्यमंत्री की इस पहल से उनकी कठिनाइयों का जल्द समाधान संभव होगा। पंकज सिंह ने कहा, “हम सरकार के इस निर्णय का स्वागत करते हैं और उम्मीद जताते हैं कि शीघ्र ही मानदेय वृद्धि का ठोस निर्णय लेकर शिक्षामित्रों के जीवन स्तर में सुधार होगा।”

उन्होंने यह भी बताया कि कैशलेस इलाज की सुविधा मिलने से अब शिक्षामित्रों और अन्य कर्मियों को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों में बड़ी राहत मिलेगी, जिससे उनका मनोबल और काम करने की क्षमता बढ़ेगी। उनका मानना है कि यह सकारात्मक कदम शिक्षामित्रों को सम्मान और सुरक्षा का एहसास दिलाएगा, जिससे वे बेहतर समर्पण के साथ शिक्षा के क्षेत्र में योगदान दे सकेंगे।

उत्तरप्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति आभार व्यक्त करता है और भविष्य में भी शिक्षा के क्षेत्र में इसी प्रकार के सुधारों की अपेक्षा रखता है। संघ ने सरकार से आग्रह किया है कि शिक्षामित्रों के हित में जल्द से जल्द आवश्यक कदम उठाए जाएं ताकि शिक्षा प्रणाली और भी मजबूत एवं प्रभावशाली बन सके।

समय की मांग है कि शिक्षक व शिक्षामित्रों की सम्मानजनक समस्याओं को प्राथमिकता दी जाए, और मुख्यमंत्री योगी की यह घोषणा इन उम्मीदों को साकार बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।

बलिया के शिक्षा मित्रों ने सीएम से लगायी गुहार
संजीव सिंह बलिया! डीएम के माध्यम से ज्ञापन भेजकर मानदेय वृद्धि व अन्य सुविधाओं की उठाई मांग बलिया। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ की जिला इकाई ने शिक्षा मित्रों की समस्याओं को लेकर शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के प्रतिनिधि को दिया। संघ के जिला अध्यक्ष पंकज सिंह कहा कि प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षा मित्र बीते 25 वर्षों से सेवा दे रहे हैं। अधिकांश शिक्षा मित्र स्नातक व बीटीसी/डीएलएड उत्तीर्ण हैं, बावजूद इसके उन्हें मात्र दस हजार रुपये मानदेय मिलता है। महंगाई के इस दौर में इतने कम मानदेय से परिवार का भरण-पोषण कठिन हो गया है। आर्थिक संकट के कारण कई शिक्षा मित्र मानसिक दबाव झेल रहे हैं और आत्महत्या जैसे कदम उठाने को मजबूर हो रहे हैं। *इनसेट* *इन मांगों पर दिया गया जोर* शिक्षा मित्रों ने मांग की कि मानदेय में बढ़ोतरी की जाए, जैसा कि राजस्थान, उत्तराखंड और हरियाणा में किया गया है। साथ ही मूल विद्यालय से स्थानांतरित शिक्षा मित्रों को पुनः उसी विद्यालय या ग्राम पंचायत में समायोजित किया जाए। महिला शिक्षा मित्रों को विवाह के बाद उनके ससुराल के जिले में समायोजित करने, उन्हें ईपीएफ व आयुष्मान योजना का लाभ देने तथा मृतक शिक्षा मित्रों के परिवार को आर्थिक सहायता के साथ एक सदस्य को नौकरी प्रदान करने की भी मांग की गई है। शिक्षा मित्रों ने यह भी मांग रखी है कि सेवानिवृत्ति की आयु 62 वर्ष तय की जाए। इस दौरान प्रांतीय संयुक्त मंत्री अखिलेश पाण्डे, मण्डल प्रवक्ता श्यामनंदन मिश्र, जिला महामंत्री अमृत सिंह, जिला कोषाध्यक्ष राकेश पाण्डे, इन्द्रकेश चौहान, संजय प्रसाद, सुनील कुमार, जयप्रकाश सिंह, भृगुनाथ शर्मा, अवधेश कुमार मृत्युंजय सिंह, रणवीर सिंह, राजकुमार, हरीश शुक्ला, मंजूर हुसैन, अमित चेला, रमेश चौबे, अजय कुमार, लालजी वर्मा, राजेश प्रजापति, राम जी यादव, शिव जी यादव, हंसनाथ गिरी, अक्षयलाल, नथुनी राम रमेश यादव, वीरेंद्र कुमार, जय प्रकाश चौहान अम्ब्रेश सिंह, विनय कुमार, मनोज शर्मा, जय प्रकाश तिवारी, जगनारायण पाठक, प्रवीणा सिंह, निरुपमा सिंह, रिंकू सिंह, सरिता सिंह, इंदु पाठक, रेखा राय, माधुरी यादव रीता पांडेय, शमीम आरा, ऊषा सिंह, लक्ष्मी यादव मीरा यादव अस्मत खातून, संगीता चौहान आदि थे। अध्यक्षता फतेह बहादुर यादव व संचालन निर्भय नारायण राय ने किया।
संजीव सिंह बलिया!शिक्षक दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने शिक्षामित्र और अनुदेशक के उनके मानदेय बढ़ाने के लिए बोले
संजीव सिंह बलिया!शिक्षक दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने शिक्षामित्र और अनुदेशक के उनके मानदेय बढ़ाने के लिए बोले

शिक्षक दिवस पर 21 शिक्षकों का हुआ सम्मान, शिक्षा क्षेत्र में विशिष्ट योगदान की सराहना
संजीव सिंह बलिया! नगरा: 05 सितम्बर। शिक्षक दिवस के पावन अवसर पर ब्लॉक संसाधन केंद्र नगरा में एक भव्य शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी (BEO) आर.पी. सिंह ने की जबकि मुख्य अतिथि के रूप में शरद श्रीवास्तव, शाखा प्रबंधक, पंजाब नेशनल बैंक उपस्थित रहे। समारोह में शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कुल 21 शिक्षकों को सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में प्रमुख नाम हैं – रविप्रकाश मिश्र (PS जुडनपुर) आशीष श्रीवास्तव (PS कोदई) दयानन्द पाण्डेय (PS करीमपुर) लक्ष्मीधर (कंपोजिट विद्यालय डिहवा ) अशोक कुमार वर्मा (UPS सुल्तानपुर) रवि प्रताप सिंह (PS गौराराजभर बस्ती) नेहा शर्मा (कम्पोजिट कसेसर) शशिकला शर्मा (PS ताड़ी बड़ा गाँव नं. 2) रामप्रवेश (PS उसकर) मनिश चन्द्रा (वाराडीह) विष्णुप्रिया यादव (कम्पोजिट इन्दासो) आनन्द कुमार (PS मालीपुर) शैलेन्द्र कुमार यादव (कम्पोजिट विद्यालय हब्सापुर) मोहम्मद (कम्पोजिट देवढ़िया) शिवाजी (कम्पोजिट विद्यालय भाऊपुर) राजकुमारी (कम्पोजिट विद्यालय नगरा नं. 2) कृष्ण कुमार सिंह (PS खैरा निस्फी) दुर्गेश कुमार (अनुदेशक, कम्पोजिट विद्यालय मदारी) नागेन्द्र कुमार (UPS खरुआंव) रीना देवी (PS जमुआंव) जितेन्द्र सिंह (कम्पोजिट इन्दासो) कार्यक्रम में बोलते हुए मुख्य अतिथि श्रीवास्तव ने कहा कि “शिक्षक समाज के निर्माण में मूलभूत आधार होते हैं। उनके मार्गदर्शन से ही छात्र अपने जीवन को सुनहरे भविष्य की ओर अग्रसर करते हैं।” वहीं, खंड शिक्षा अधिकारी श्री आर.पी. सिंह ने शिक्षकों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि शिक्षक केवल ज्ञान ही नहीं देते बल्कि जीवन जीने की कला, मूल्य, संस्कार और अनुशासन भी सिखाते हैं “शिक्षक केवल ज्ञान का प्रसारक ही नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण का सशक्त आधार भी हैं। हमें सदैव अपने कर्तव्यों के प्रति समर्पित रहना चाहिए।” इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र प्रताप यादव, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के अध्यक्ष सुदीप कुमार तिवारी, संजीव सिंह,मनोज सिंह, बच्चालाल, शिवकुमार बृजेश कुमार व क्षेत्र के कई गणमान्य नागरिक, शिक्षक-शिक्षिकाएँ और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन रामप्रवेश वर्मा ने किया तथा पूरे कार्यक्रम में उत्साह और गरिमा का माहौल देखने को मिला।
ग्राम रेकुआ के धीरज खरवार के निधन से परिवार में मातम, रसड़ा बसपा विधायक उमाशंकर सिंह ने जताई संवेदनाएं और दिया एक लाख का आर्थिक सहायता

संजीव सिंह बलिया!  रसड़ा  विधानसभा क्षेत्र के ग्राम रेकुआ निवासी 24 वर्षीय धीरज खरवार का हाल ही में सड़क दुर्घटना में दुःखद निधन हो गया है। धीरज मद्रास की एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते थे और अपनी कमाई से परिवार का जीवन यापन कर रहे थे। उनके कंधों पर परिवार की जिम्मेदारी के साथ-साथ बहन के विवाह का भी भार था। उनका अचानक असमय निधन परिवार सहित पूरे गांव में गहरा शोक मचा गया है।
धीरज का परिवार अपनी खुशहाल जिंदगी जिए जा रहा था लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था। दुर्घटना की खबर जैसे ही गांव में फैली, हर ओर शोक की लहर दौड़ गई और पूरा क्षेत्र स्तब्ध रह गया। परिवार के सदस्यों की पीड़ा देख कर सभी का मन मर्माहत हो उठा।
इस दुखद परिस्थिति में  आज रसड़ा बसपा विधायक उमाशंकर सिंह ने दुखी परिवार से मिलकर अपनी हार्दिक संवेदना प्रकट की और उन्हें सांत्वना दी। उन्होंने परिवार की सहायता के लिए एक लाख रुपये की आर्थिक मदद कर संबल प्रदान किया। साथ ही विधायक उमाशंकर सिंह ने आश्वासन दिया कि वे धीरज की अनुपस्थिति में एक भाई और अभिभावक के रूप में बहन के विवाह का पूरा खर्च वहन करेंगे तथा परिवार के सुख-दुख में हमेशा उनके साथ खड़े रहेंगे।
विधायक ने कहा कि धीरज की कमी कोई नहीं भर सकता, लेकिन परिवार को हर संभव सहारा देने का वे प्रयास करेंगे। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और परिवार को इस अपार दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करने की भी प्रार्थना की।
पूरे गांव में इस दुख की घड़ी में गहरा शोक छाया हुआ है और हर कोई धीरज की याद में संवेदनाओं से भरा है। परिवार को इस समय सामाजिक और भावनात्मक समर्थन की सख्त जरूरत है।
रसड़ा विधानसभा क्षेत्र में शोक की लहर, वीर जवान सत्येंद्र यादव ‘पंकज’ का सड़क हादसे में निधन पर बसपा विधायक उमाशंकर सिंह ने 2 लाख की आर्थिक मदद
संजीव सिंह बलिया): रसड़ा विधानसभा क्षेत्र में दुःख का माहौल तब और गहरा गया जब ग्रामसभा तियरा के वीर जवान   सत्येंद्र यादव “पंकज”  का विगत 23 अगस्त को सड़क दुर्घटना में दुखद निधन हो गया। एसएसबी में तैनात सत्येंद्र यादव अपने ड्यूटी से घर लौट रहे थे, तभी इस हादसे का शिकार हो गए। इस हृदयविदारक समाचार ने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध और मर्माहत कर दिया है।

इस घटना से क्षेत्र पहले से ही व्यथित था, क्योंकि कुछ समय पूर्व ही क्षेत्र ने अपने एक और वीर सपूत लालू यादव को खो दिया था। लगातार दो जवानों की असामयिक मृत्यु से क्षेत्रवासियों में गहरा शोक व्याप्त है।

दुर्घटना के बाद शोकाकुल परिवार से मिलते हुए विधायक/जनप्रतिनिधि (नाम) ने परिवार को ढांढस बंधाया और दुःख की इस घड़ी में हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने दिवंगत जवान सत्येंद्र यादव ‘पंकज’ के परिजनों को ₹2 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान की और उनके दोनों बच्चों की शिक्षा-दीक्षा का संपूर्ण खर्च वहन करने की जिम्मेदारी ली। साथ ही उन्होंने आश्वस्त किया कि परिवार को सरकारी सहायता भी उपलब्ध कराई जाएगी।

उन्होंने कहा – “यह केवल एक परिवार की क्षति नहीं है, बल्कि भारत माता के आंगन से एक और सितारे का टूटना है। परिवार की हर ज़रूरत और हर परिस्थिति में मैं उनके साथ एक बेटे और भाई की तरह खड़ा रहूँगा।”

सम्पूर्ण क्षेत्र व स्थानीय लोग ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं कि दिवंगत वीर आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोक संतप्त परिवार को इस वज्रपात को सहने की शक्ति प्रदान करें।

खंड शिक्षा अधिकारी ने बंद कराया पांच विद्यालय बगैर मान्यता के चल रहे थे विद्यालय, कार्यवाही से विद्यालय संचालकों में हड़कंप
आचार्य ओमप्रकाश वर्मा नगरा(बलिया)! क्षेत्र में बिना मान्यता के चल रहे स्कूलों पर प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है। खंड शिक्षा अधिकारी आरपी सिंह ने तल्ख तेवर अपनाते हुए पांच अमान्य विद्यालयों को बंद करवा दिया है। जिस विद्यालय संचालकों में हड़कंप की स्थिति है. प्रशासन ने चेतावनी दी है कि 3 सितंबर के बाद भी अगर कोई स्कूल संचालन करता पाया गया तो पहले दिन 1 लाख रुपए का जुर्माना लगेगा। उसके बाद प्रतिदिन 10 हजार रुपए का अतिरिक्त जुर्माना देना होगा। जुर्माना न भरने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी और राशि की वसूली की जाएगी। इन स्कूलों में माई चिल्ड्रेन स्कूल मलप हरसेनपुर, आदि शक्ति विद्यापीठ नगरा, कौल कान्वेंट स्कूल खरहरी लहसनी, जीनियस एकेडमी नाथ बाबा नरहीं और बीआर अंबेडकर विद्यालय कोठियां शामिल हैं। सभी स्कूलों के मुख्य गेट पर ताला लगा दिया गया है। खंड शिक्षा अधिकारी ने स्कूल संचालकों को नोटिस जारी किया है। नोटिस में कहा गया है कि इन स्कूलों को पहले भी कई बार चेतावनी दी गई थी। इसके बावजूद ये स्कूल बिना मान्यता के या मान्यता से अधिक कक्षाओं का संचालन कर रहे थे।