स्व. जवाहर सिंह शिक्षक के पुत्रों ने भरत बाबा स्थान से लेकर नन्दजी सिंह के घर तक कराया सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ
संजीव सिंह बलिया | शिवपुर दियर(कर्ण छपरा) गांव के लिए वर्षों से अधूरा सपना बनी सड़क का सपना अब साकार होने लगा है। स्वर्गीय जवाहर सिंह अध्यापक के पुत्र, अध्यापक व समाजसेवी राजेश सिंह "गुड्डू" एवं अध्यापक सत्यम सिंह "लाला" ने भरत बाबा स्थान से लेकर नन्दजी सिंह के घर तक सड़क निर्माण कार्य की शुरुआत कर ग्रामीणों को बड़ी सौगात दी है। यह वही सड़क है जिसे गांव की जीवनरेखा माना जाता है। इसके अधूरेपन से ग्रामीणों को लंबे समय से कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। सड़क निर्माण होने से न केवल गांववासियों के आवागमन में आसानी होगी, बल्कि यह सड़क नीलम देवी महाविद्यालय होते हुए सीधे राष्ट्रीय राजमार्ग-31 (NH-31) से जुड़ जाएगी, जिससे क्षेत्रीय विकास को गति मिलेगी। निर्माण कार्य का शुभारंभ होते ही गांव के लोगों में हर्ष की लहर दौड़ गई। मौके पर प्रधान प्रतिनिधि हरि सिंह, साधन सहकारी समिति के उपाध्यक्ष हरिनारायण सिंह, संजीत सिंह "अनु", चमचम सिंह, गोलू सिंह, चन्दन सिंह, अध्यापक उपेन्द्र सिंह, शंकर सिंह, दिग्विजय सिंह, धर्मेन्द्र सिंह घुटरी, सुखल सिंह समेत कई ग्रामीण उपस्थित रहे। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने स्व. जवाहर सिंह के परिवार, विशेषकर उनके दोनों पुत्रों की सराहना करते हुए कहा कि यह कदम केवल सड़क निर्माण नहीं, बल्कि गांव के विकास की नई शुरुआत है। साधन सहकारी समिति के उपाध्यक्ष हरिनारायण सिंह ने कहा, “यह सड़क शिक्षा, स्वास्थ्य और व्यापार तक पहुंच को आसान बनाएगी। यह कदम गांव को प्रगति की नई दिशा देगा।” ग्रामीणों ने आशा व्यक्त की कि इसी तरह सामूहिक प्रयासों से गांव के अन्य अधूरे कार्य भी पूरे होंगे और जयप्रकाश नगर विकास की राह पर तेजी से आगे बढ़ेगा।
Sep 05 2025, 19:40