रसड़ा विधानसभा क्षेत्र में शोक की लहर, वीर जवान सत्येंद्र यादव ‘पंकज’ का सड़क हादसे में निधन पर बसपा विधायक उमाशंकर सिंह ने 2 लाख की आर्थिक मदद
संजीव सिंह
बलिया): रसड़ा विधानसभा क्षेत्र में दुःख का माहौल तब और गहरा गया जब ग्रामसभा तियरा के वीर जवान सत्येंद्र यादव “पंकज” का विगत 23 अगस्त को सड़क दुर्घटना में दुखद निधन हो गया। एसएसबी में तैनात सत्येंद्र यादव अपने ड्यूटी से घर लौट रहे थे, तभी इस हादसे का शिकार हो गए। इस हृदयविदारक समाचार ने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध और मर्माहत कर दिया है।
इस घटना से क्षेत्र पहले से ही व्यथित था, क्योंकि कुछ समय पूर्व ही क्षेत्र ने अपने एक और वीर सपूत लालू यादव को खो दिया था। लगातार दो जवानों की असामयिक मृत्यु से क्षेत्रवासियों में गहरा शोक व्याप्त है।
दुर्घटना के बाद शोकाकुल परिवार से मिलते हुए विधायक/जनप्रतिनिधि (नाम) ने परिवार को ढांढस बंधाया और दुःख की इस घड़ी में हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने दिवंगत जवान सत्येंद्र यादव ‘पंकज’ के परिजनों को ₹2 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान की और उनके दोनों बच्चों की शिक्षा-दीक्षा का संपूर्ण खर्च वहन करने की जिम्मेदारी ली। साथ ही उन्होंने आश्वस्त किया कि परिवार को सरकारी सहायता भी उपलब्ध कराई जाएगी।
उन्होंने कहा – “यह केवल एक परिवार की क्षति नहीं है, बल्कि भारत माता के आंगन से एक और सितारे का टूटना है। परिवार की हर ज़रूरत और हर परिस्थिति में मैं उनके साथ एक बेटे और भाई की तरह खड़ा रहूँगा।”
सम्पूर्ण क्षेत्र व स्थानीय लोग ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं कि दिवंगत वीर आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोक संतप्त परिवार को इस वज्रपात को सहने की शक्ति प्रदान करें।
Sep 04 2025, 23:14