डीएम के सख्त निर्देश पर मिल्क एवं डेयरी उत्पाद रेस्टोरेंट एवं मिठाइयों की दुकानों पर उपजिलाधिकारी व खाद्य सुरक्षा अधिकारी की छापेमारी*
सुल्तानपुर, नकारात्मक जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर संबंधित के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में की जायेगी कार्यवाही* 

सुलतानपुर जिलाधिकारी कुमार हर्ष द्वारा दिये गये सख्त निर्देश के क्रम में आगामी त्योहारों के दृष्टिगत आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य/पेय पदार्थ उपलब्ध करने के दृष्टिगत खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम- 2006 में विहित प्रावधानों के अंतर्गत खाद्य पदार्थों में मिलावट के विरूद्ध जनपद के सभी तहसीलों में मिल्क एवं डेयरी उत्पाद रेस्टोरेंट एवं मिठाइयों की दुकानों पर सम्बन्धित तहसील के उपजिलाधिकारी व खाद्य सुरक्षा अधिकारी की संयुक्त जांच टीम द्वारा विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया। तहसील सदर के अंतर्गत कुल 3 दुकान आजाद मिल्क प्यारेपट्टी रोड, रॉयलिस्टोे फूड प्रोडक्ट प्रा.लिमिटेड पयागीपुर, वर्धन एग्रो एण्ड लाइफ स्टाक पैगापुर, सुलतानपुर से कुल 5 नमूने-घी, दूध, पनीर,छेना,स्वीट्स, मिल्क केक के एकत्रित कर परीक्षण हेतु खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला को प्रेषित किया गया। तो वही तहसील लम्भुआ के अन्तर्गत कुल 3- दुकान राज लक्ष्मी स्वीट्स,आजीविका स्वीट्स,आराधना स्वीट्स लम्भुआ बाजार सुलतानपुर से कुल 5 नमूने-पनीर,छेना मिठाई, बर्फी,मिल्क केक के एकत्रित कर परीक्षण हेतु खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला को प्रेषित किया गया। तहसील बल्दीराय अन्तर्गत कुल 3 दुकानों राशि स्वीट्स हाउस देहली बाजार, संतोष कुमार हलियापुर, सामर्थ दूध डेयरी इसौली रोड पारा बाजार सुलतानपुर से कुल 4 नमूने-गुलाब जामुन, नारियल लड्डू,दूध,गुलाब जामुन के एकत्रित कर परीक्षण हेतु खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला को प्रेषित किया गया। कादीपुर तहसील अंतर्गत कुल 4 दुकानों- एम.के.बेकर्स,कादीपुर, क्षत्रिय स्वीट्स एण्ड रेस्टोरेंट,बंगाली स्वीट्स, मधुर स्वीट्स हाउस कादीपुर से कुल-4 नमूने-पनीर,छेना स्वीट्स,खोया के एकत्रित कर परीक्षण हेतु खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला को प्रेषित किया गया। जिलाधिकारी के निर्देश पर एसडीएम व खाद्य सुरक्षा अधिकारी की संयुक्त टीम द्वारा क्षत्रिय स्वीट्स एण्ड रेस्टोरेन्ट से 30 किलो ग्राम छेना,10 किलो ग्राम लड्डू तथा 5 किलोग्राम बर्फी को नष्ट कराया गया।   जयसिंहपुर तहसील अन्तर्गत कुल 2 दुकान- तुलसीराम स्वीट्स बगिया चौराहा एवं सिमरन स्वीट्स सेमरी चौराहा बाजार से कुल 3 नमूने-मिल्क केक,छेना मिठाई व पनीर के एकत्रित कर परीक्षण हेतु खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला को प्रेषित किया गया।           इस प्रकार कुल एकत्रित किये गये नमूनों को परीक्षण हेतु खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला को प्रेषित किया गया है। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम- 2006 एवं तत्सम्बन्धी नियम व विनियम-2011 के अन्तर्गत सुसंगत धाराओं में नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।  
*युवक की गला रेत कर हत्या,परिजनों में मचा कोहराम*
सुल्तानपुर में आज उस समय हड़कंप मच गया जबकल से गायब युवक का शव मिला। युवक की गला रेत कर हत्या कर दी गई थी। वहीं सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है,साथ ही पुलिस ने हत्यारों को पकड़ने के लिए चार टीमें गठित कर दी है जल्द ही खुलासे का दावा कर रही है। दरअसल ये मामला है चांदा कोतवाली क्षेत्र के किंदीपुर का। इसी क्षेत्र के कयामुद्दीनपुर गांव का रहने वाला 38 वर्षीय महेश कल शाम को घर से निकला था, लेकिन वह देर रात तक घर वापस नहीं लौटा,आज वही सुबह सूचना मिली कि किंदीपुर बाजार में शराब ठेके के पीछे महुआ के पेड़ के पास लहूलुहान शव पड़ा हुआ मिली है। मौके पर पहुंचे परिजनों ने देखा तो उसकी गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। इसकी जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं परिजनों की माने तो इसका किसी से बाद विवाद नहीं था। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आनन फानन में पुलिस को सूचना दी गई और मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी भेज दिया गया है। हत्यारों को पकड़ने के लिए चार टीमें लगाई गई है और विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
*अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल ने मनाया अपना 32वाँ स्थापना दिवस,वरिष्ठ व्यवसायी एवं समाजसेवी का किया सम्मान*
सुलतानपुर,राष्ट्रीय व्यापारी संगठन के रूप में पहचान रखने वाले एक मात्र व्यापारी संगठन अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल जनपद सुल्तानपुर कार्यकारिणी ने एक निजी रेस्टोरेंट में अपना 32वाँ स्थापना दिवस बड़ी ही शालीनता पूर्वक मनाया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम प्रदेश मंत्री हिमांशु मालवीय, क्षेत्रीय प्रभारी अवध क्षेत्र अमर बहादुर सिंह एवं जिलाध्यक्ष विजय प्रधान एंव जिला कोषाध्यक्ष आशीष तिवारी ने भगवान गणेश जी एवं दानवीर भामाशाह जी के चित्र पर माल्यार्पण, व दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से महिला व्यवसायी स्काई लार्क ब्यूटी पार्लर की संचालिका श्रीमती सरिता पाण्डेय, शाशकीय अधिवक्ता अरविंद सिंह राजा, पूर्व शिक्षा मंत्री ओमप्रकाश पांडेय, ई• रुपेश सिंह, दियरा बाजार व्यवसायी राम यज्ञ गुप्ता, अजय सिंह दैनिक जागरण,डॉ रमा शंकर जी, सेमफ़ोर्ड स्कूल के प्रबंधक रंजीत सिंह, नागेंद्र सिंह आदि वरिष्ठ समाजसेवी को माल्यार्पण कर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। क्षेत्रीय प्रभारी अमर बहादुर सिंह ने संगठन के स्थापना दिवस की भूमिका, स्थापना एवं उद्देश्य के महत्व पर प्रकाश डाला, साथ ही प्रदेश मंत्री हिमांशु मालवीय ने व्यापारी हितों के लिए संगठन की कार्यशैली से अवगत कराया। कार्यक्रम का कुशल संचालन वरिष्ठ जिला महामंत्री अंबरीश मिश्रा ने किया, जिनके द्वारा संगठन के पदाधिकारियों एवं आमंत्रित अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया। कार्यक्रम के अंत में जिलाध्यक्ष विजय प्रधान ने सभी पदाधिकारियों एवं अतिथियों का आभार प्रकट किया। इस मौके पर जिला संगठन महामंत्री अमरचंद साहू, जिला मंत्री चंद्रदेव मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष गोपालजी सोनी, जिला उपाध्यक्ष विनय सिंह, जिला संगठन मंत्री विक्रांत साहू, जिला उपाध्यक्ष रमेश जी, जिला संरक्षक जुग्गी लाल जायसवाल, नगर अध्यक्ष मनीष कसौधन, नगर युवा अध्यक्ष भोला सोनी, आदि पदाधिकारी गण मौजूद रहे।
*सरस्वती विद्या मन्दिर विवेकानन्द नगर के भैया बहनों ने भारी बारिश के बीच खो-खो और वालीबाल प्रतियोगिता में रिकार्ड तोड़ प्रदर्शन कर बटोरा सोना*
सुल्तानपुर सरस्वती विद्या मन्दिर विवेकानन्द नगर के भैया बहनों ने भारी बारिश के बीच खो-खो और वालीबाल प्रतियोगिता में रिकार्ड तोड़ प्रदर्शन करते हुए सोना जीता। आज विजयी छात्रों के विद्यालय पहुंचने पर विजेता टीम को पुरस्कृत एवं सम्मानित करते हुए विद्यालय के प्रबन्धक डाक्टर पवन सिंह और प्रधानाचार्य राकेश मणि त्रिपाठी ने विजेता टीमों तथा उनके प्रशिक्षकों को शुभाशीष एवं शुभकामनाएं प्रदान की। इससे पूर्व विद्या भारती पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र के क्षेत्रीय सह संगठन मंत्री डॉ राममनोहर जी ने रेलवे स्टेशन पर स्वयं पहुंचकर विजयी टीमों के प्रत्येक सदस्य एवं उनके प्रशिक्षकों को फूलों की माला पहनाई , तथा लड्डू खिलाकर उनका स्वागत करते हुए उत्साह वर्धन किया। फतेहपुर पुर में आयोजित अगस्त माह के अन्तिम सप्ताह में सम्पन्न क्षेत्रीय खो खो एवं वालीबाल प्रतियोगिता में सरस्वती विद्या मन्दिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ज्ञान कुंज विवेकानन्द नगर सुल्तानपुर के भैया बहनों ने भारी वर्षा के बीच सोने के मेडल की बरसात कर दी। अप्रतिम प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए अण्डर 14 के भैया अपूर्व पाण्डेय, शिवांश शर्मा,अर्श प्रताप यादव, हर्ष तिवारी ,देवम सिंह ,अनिरुद्ध सिंह दिशांत गिरि और आभास सिंह ने फाइनल में कानपुर प्रान्त की टीम को पछाड़कर गोल्ड जीता। तो अंडर 17 के भैया देवांश तिवारी,प्रतीक सिंह,पुष्कर यादव ,अर्पित यादव, हरीश कुमार निषाद,कार्तिकेय वर्मा, रेयांश पांडेय, उत्कर्ष यादव,अक्षत यादव ,रुद्र मिश्र, शिवम अग्रहरि ,अभिनव मिश्रा ने अवध प्रान्त की टीम को हराकर सोना जीता। अंडर 19 के आदित्य यादव शौर्य सिंह, आयुष सिंह,सुधांशु तिवारी,सहर्ष वर्मा, वैभव कुमार शुक्ल की टीम ने अभेद्य चक्रव्यूह बनाकर गोरक्ष प्रान्त की टीम का हौसला पस्त कर गोल्ड मेडल पर कब्जा किया। तो दूसरी तरफ बहनों की टीम ने भी अपना लोहा मनवाया। अंडर 14 कीआरोही यादव,आर्या,शगुन, ईशु,लकी,स्तुति वत्स,श्रीश,साक्षी सिंह, अलक मिश्रा ने गोरक्ष प्रान्त की बलिया टीम,तो अंडर19 की बहनें प्रतिष्ठा तिवारी,इशिका यादव,रिया सिंह,हर्षिता सिंह,तनीषा सिंह,आराध्या यादव,अंतरा सिंह द्वारा कानपुर की फतेहपुर टीम को दिन में तारे दिखाकर गोल्ड मेडल पर कब्जा किया गया। खो-खो के साथ ही अंडर 14 वालीबाल की बहनों की टीम में सम्मिलित शगुन सिंह,नव्या कसौधन, प्रज्ञा तिवारी,शुभेच्छा उपाध्याय,वैभवी मौर्य,विधि सिंह,सृष्टि मिश्रा,सोनाक्षी यादव,श्रद्धा तिवारी,सिद्धि तिवारी,यशी सिंह ने भी अद्वितीय प्रदर्शन करते हुए अवध प्रान्त की लखनऊ टीम को हराकर सोना जीता। ये सभी टीमें आगामी दिनों में विद्या भारती की राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करेंगी।
ज्ञात हो कि इन छात्रों को विद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग प्रमुख विवेकानन्द यादव उनके सहयोगी पूजा शुक्ल,शुभम सिंह,रूपेश कुमार तथा आचार्या ज्योति उपाध्याय एवं वालीबाल की राष्ट्रीय खिलाड़ी आचार्या रागिनी मिश्रा के उत्कृष्ट प्रशिक्षण का प्रतिफल प्राप्त हो रहा है।
*अयोध्या में श्री गणेश महोत्सव का भव्य आयोजन,अंतर्राष्ट्रीय भजन गायक दीनबंधु सिंह देंगे प्रस्तुति*
सुलतानपुर,आज श्री मंगल मूरति फाउंडेशन (रजि.) अयोध्या द्वारा 30 अगस्त 2025 से 6 सितंबर 2025 तक श्री गणेश महोत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस महोत्सव में प्रतिदिन धार्मिक, सांस्कृतिक एवं भक्ति से ओतप्रोत विविध कार्यक्रमों का आयोजन होगा,जिनमें आने वाले कलाकार अपनी प्रस्तुतियों से भक्तों को भाव-विभोर करेंगे। महोत्सव के अंतर्गत 05 सितंबर 2025 की सायंकालीन भजन संध्या विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगी। इस अवसर पर उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, प्रयागराज (संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार) के सहयोग से अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त भजन गायक दीनबंधु सिंह अपनी संपूर्ण टीम सहित प्रस्तुति देंगे। भजन गायक दीनबंधु सिंह ने कहा कि – "अयोध्या में श्री गणेश महोत्सव में भजन प्रस्तुति करना मेरे लिए अत्यंत गौरव और सौभाग्य का विषय है। संगीत और भक्ति के माध्यम से भगवान गणेश के चरणों में अपनी श्रद्धा अर्पित करने का यह अवसर अविस्मरणीय है। मैं श्री मंगल मूरति फाउंडेशन और उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र प्रयागराज का हृदय से आभार प्रकट करता हूँ।" संस्था के अध्यक्ष श्री चंद्रशेखर तिवारी जी ने बताया कि इस बार का श्री गणेश महोत्सव अयोध्या की संस्कृति, अध्यात्म और भक्ति का अद्वितीय संगम होगा। महोत्सव का उद्देश्य समाज में भक्ति, सद्भावना और भारतीय संस्कृति के मूल्यों का प्रसार करना है। यह आयोजन न केवल भक्ति और श्रद्धा का अनुपम अवसर होगा,बल्कि समाज में भारतीय संस्कृति, अध्यात्म और संगीत की गूंज को और अधिक प्रखर करेगा।
*बार एसोसिएशन की तरफ से अंकुश यादव को नियुक्त किया गया मीडिया प्रभारी*
सुल्तानपुर,बार एसोसिएशन की तरफ से अंकुश यादव को नियुक्त किया गया मीडिया प्रभारी,बार अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह व महासचिव दिनेश कुमार दूबे ने मनोनयन पत्र जारी कर अधिवक्ता/विधि संवाददाता अंकुश यादव को सौंपा गया कार्यभार। अधिवक्ताओ व न्यायालय से जुड़े आवश्यक मुद्दों को आम जन मानस व अधिवक्ता समाज तक पहुँचाने के लिए हमेशा सक्रिय रहने वाले अंकुश यादव को दी अहम जिम्मेदारी* *बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व महासचिव के जरिये दी गई जिम्मेदारी को अधिवक्ता व जनहित में निष्पक्ष तरीके से बख़ूबी निभाने का दिलाया विश्चास,सभी ने दी शुभकामनाएं*
*शाम ढलते ही सुल्तानपुर रोडवेज बसों का संचालन पूरी तरह ठप,अन्य जिलों का सफ़र करना होगा मुश्किल,जानें क्यों,पूरा मामला*
उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से अन्य जिलों के लिए चलने वाली बसों की सेवाएं शाम ढलते ही ठप हो जाती है,जैसे जौनपुर, वाराणसी,प्रतापगढ़, प्रयागराज,अमेठी और रायबरेली के यात्रियों को शाम ढलते ही रोडवेज बसों का संचालन बंद हो जाता है। दूर दराज से आए हुए नजानकार यात्रियों को बस सेवाएं ठप मिली,जिससे उन्हें निराश होना पड़ा और फिर रेलवे का सहारा लेना पड़ता है और कुछ यात्रियों को तो घर वापस जाने को मजबूर हो पड़ा। इससे यह लगता है कि कहीं न कहीं रोडवेज कर्मी भी सरकार को चूना लगाने में पीछे नहीं है। जिसके कारण सरकार को रोडवेज से लाखों का घाटा हो रहा है। शाम ढलते ही बस स्टेशन सुल्तानपुर पर सन्नाटा छा जाता है। मानो कि यहां से कोई भी बस सेवाएं उपलब्ध नहीं है। जहां यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए शहर से बाहर अमहट या तो फिर पयागीपुर चौराहा जाना पड़ता है। तब उन्हें वहां से निजी वाहनों की सेवाएं उपलब्ध हो पति है। VVIP जिला अमेठी और रायबरेली को जाने वाले यात्रियों की मुश्किलें और भी बढ़ जाती हैं,क्योंकि उस रास्तों पर निजी वाहन भी कम मिलते हैं,परिवहन निगम सुल्तानपुर की लगभग डेढ़ सौ बसें संचालित हैं,निगम और अनुबंधित बसें हैं। बस संचालन सीमित है,लगभग दोपहर से वाराणसी जाने वाली कोई सेवा नहीं है,प्रयागराज अपरान्ह बाद और अमेठी रायबरेली शाम ढलने के बाद कोई बस नहीं मिलती। जबकि यात्रियों को निजी साधनों का सहारा लेनी पड़ती है। शाम होने बाद कोई बस सेवाएं नहीं मिलती, जिसके बाद मजबूरी में ई-रिक्शा से पयागीपुर जाना पड़ता है। एआरएम ने बताया कि दोपहर के समय ट्रैफिक अधिक होने के कारण अयोध्या प्रयागराज,जौनपुर और वाराणसी जाने वाली बसें सीधे हाईवे से ही निकाल दी जाती हैं। उन्होंने कहा कि यात्रियों को सुविधा दिलाना परिवहन निगम की पहली प्राथमिकता है,लेकिन वह कौन सी सुबिधा की कर रहे बात,जहां यात्री को खुद अपने जेब खर्च से ईं रिक्शा कर पयागीपुर और अमहट चौराहा तक का सफ़र करना पड़ता है।
*लोकतत्व के मर्मज्ञ साहित्यकार हैं मथुरा प्रसाद सिंह जटायु : अंजनी कुमार सिंह*
साहित्य दिवस के रूप में मनाया गया कवि जटायु का जन्मदिन - अनेक प्रतिभाओं का हुआ सम्मान

सुलतानपुर,साहित्य, समाज और शिक्षा तीनों क्षेत्रों में मथुरा प्रसाद सिंह जटायु ने अमिट छाप छोड़ी है। भाषा,छंद और शैली पर उनकी पकड़ मजबूत है। लोकतत्व के मर्मज्ञ साहित्यकार जटायु की रचनाओं का सही मूल्यांकन अभी बाकी है। यह बातें चर्चित स्तम्भकार अंजनी कुमार सिंह ने कहीं। वह वरिष्ठ साहित्यकार मथुरा प्रसाद सिंह जटायु के 74 वें जन्मदिन पर रेलवे यूनियन सभागार में कौंडिन्य साहित्य सेवा समिति व उद्गार मंच द्वारा आयोजित साहित्य दिवस समारोह को बतौर मुख्य वक्ता सम्बोधित कर रहे थे। अध्यक्षता करते हुए डॉ आद्या प्रसाद सिंह प्रदीप ने कहा कि कवि जटायु स्वयं में एक साहित्यिक संस्थान है । उनकी रचनाएं हिन्दी साहित्य की अमूल्य निधि हैं। प्रोफेसर रामजी तिवारी ने कहा कि जटायु का साहित्य बहुत ज्यादा मूल्यवान है । जटायु भारत के महान सांस्कृतिक मूल्य के प्रतीक हैं । डॉ ए.के.सिंह ने कहा कि कवि जटायु की कविताएं समाज को प्रेरित करती हैं। उनके खंड काव्य अहिल्या ने अहिल्या के बारे में मेरी पूरी धारणा ही बदल दी है। डॉ.डी.एस.मिश्र ने कहा कि कवि जटायु जनपद के गौरव हैं। हनुमान प्रसाद सिंह अभिषेक ने कहा कि कवि जटायु का मंच संचालन देश भर में सराहा जाता है। अभिदेशक के सम्पादक डॉ ओंकार नाथ द्विवेदी ने कहा कि जटायु के व्यक्तित्व और कृतित्व में कोई अलगाव नहीं है। जटायु ने कवियों की एक श्रृंखला तैयार की है। उनका साहित्यिक और सामाजिक योगदान बहुत बड़ा है। मथुरा प्रसाद सिंह जटायु ने कहा कि आप अच्छे शिक्षक हों, अच्छे चिकित्सक हों, अच्छे व्यवसायी हों या अच्छे साहित्यकार इन सबसे ज्यादा जरूरी है कि आप अच्छे इंसान हों। यदि आप अच्छे मनुष्य नहीं हैं तो आप कुछ नहीं हैं। संयोजक वरिष्ठ साहित्यकार डॉ सुशील कुमार पाण्डेय साहित्येन्दु ने बताया कि पिछले सत्ताइस साल से मथुरा प्रसाद सिंह जटायु का जन्मदिन साहित्य दिवस के रूप में मनाया जाता है। सरस्वती वंदना राजबहादुर राना , स्वागत राणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर ज्ञानेन्द्र विक्रम सिंह रवि,  आभार ज्ञापन पवन कुमार सिंह व संचालन नरेन्द्र शुक्ल ने किया।

संगोष्ठी को जयंत त्रिपाठी,अशोक पाण्डेय अनहद ,सुभाष चंद्र यादव परदेसी , मनोज अग्रहरि , अंकित कृष्ण पांडेय आदि ने सम्बोधित किया। इस अवसर पर हरि प्रसाद शुक्ल के संचालक में कविगोष्ठी हुई जिसमें राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय गड़बड़, अयोध्या प्रसाद त्रिपाठी, अशोक आचार्य ,राजकपूर राज , अनिल श्रीवास्तव तरस, जानिब सुल्तानपुरी , श्री नारायण लाल श्रीश ,तपिश सुल्तानपुरी, खाक सुल्तानपुरी आदि ने अपनी कविताएं पढ़ीं । समारोह में अंगवस्त्र ,सम्मान पत्र, पुष्पगुच्छ आदि देकर चिकित्सा क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य हेतु चर्चित चिकित्सक डॉ ए.के.सिंह को आचार्य सुश्रुत स्मृति सम्मान, हिंदी संवर्धन हेतु दयाराम अटल को त्रिलोचन शास्त्री स्मृति सम्मान, हरिनाथ शुक्ल को मान बहादुर सिंह स्मृति सम्मान, शिक्षा क्षेत्र में डॉ.रवींद्र प्रकाश सिंह को अम्बिका प्रसाद सिंह स्मृति सम्मान , केशव प्रसाद सिंह को कृष्ण प्रसाद यादव स्मृति सम्मान , समाजसेवा क्षेत्र हेतु इंद्रमणि मिश्र को काशी प्रसाद पाण्डेय स्मृति सम्मान व विपिन यादव को राम चरित्र मिश्र स्मृति सम्मान देकर सम्मानित किया गया। साथ ही डॉ डी एस मिश्र व मंचस्थ अतिथियों को अंगवस्त्र, पुष्पगुच्छ व अभिनंदन पत्र समर्पित किया गया।
*डीएम व सीडीओ द्वारा संयुक्त रूप से स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क एवं पंजीकरण विभाग,निर्माणाधीन उप निबन्धक कार्यालय जयसिंहपुर का किया गया निरीक्षण*
सुल्तानपुर, जिलाधिकारी महोदय द्वारा निर्माण कार्य की धीमी प्रगति व मौके पर कोई श्रमिक उपस्थित न होने के कारण कार्यदायी संस्था के विरूद्ध कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए प्रबन्ध निदेशक महोदय को पत्र प्रेषित करने के दिये गये निर्देश।*

सुलतानपुर,जिलाधिकारी कुमार हर्ष, मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक व प्रशिक्षु आई.ए.एस. रिदम आनन्द द्वारा स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क एवं पंजीकरण विभाग के अन्तर्गत निर्माणाधीन उप निबन्धक कार्यालय जयसिंहपुर का औचक निरीक्षण किया गया। औचक निरीक्षण के दौरान प्रयुक्त निर्माण सामग्री-सीमेंट, सरिया, बालू व भवन निर्माण की लम्बाई, चौड़ाई आदि की गुणवत्ता का अवलोकन किया गया। उक्त कार्य उ0प्र0 राज्य निर्माण सहकारी संघ लि0 निर्माण प्रखण्ड सुलतानपुर द्वारा कराया जा रहा है, जिसकी कुल निर्माण लागत 2.29 करोड़ है। परियोजना की स्वीकृत तिथि 21.03.2025 है तथा कार्य पूर्ण होने की तिथि मई, 2026 है। वर्तमान भौतिक प्रगति 56 प्रतिशत है। मुख्य भवन, टॉयलेट ब्लॉक व कैंटीन के स्लैब स्तर तक ब्रिक चिनाई का कार्य पूर्ण, स्लैब शटरिंग का कार्य प्रगति पर है। जिलाधिकारी द्वारा निर्माणाधीन उप निबन्धक कार्यालय जयसिंहपुर निरीक्षण के दौरान कार्य की धीमी प्रगति होने तथा कोई श्रमिक मौके पर उपस्थित न होने के कारण कार्यदायी संस्था को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए प्रबन्ध निदेशक को पत्र प्रेषित करने के निर्देश दिये गये।

जिलाधिकारी द्वारा निर्माण सामग्री की गुणवत्ता परीक्षण हेतु सैम्पल इकट्ठे कराये गये। उन्होंने कार्यदायी संस्था के जे.ई. को निर्देशित करते हुए कहा कि कार्य की गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए अतिरिक्त मानवश्रम बढ़ाकर ससमय निर्माण कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।
*डीएम व सीडीओ द्वारा संयुक्त रूप से साधन सहकारी समिति लि0 अठैसीनार्थ वि0ख0 जयसिंहपुर का किया गया औचक निरीक्षण*
सुलतानपुर,जिलाधिकारी कुमार हर्ष, मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक व प्रशिक्षु आई.ए.एस. रिदम आनन्द द्वारा परिसर से लगे साधन सहकारी समिति लि0 अठैसीनार्थ विकास खण्ड जयसिंहपुर, सुलतानपुर का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान समिति में उपलब्ध खाद के स्टॉक व स्टॉक रजिस्टर का मिलान किया गया, जो सही पाया गया। लाइन में लगे किसान भाईयों से खाद के दाम की ओवर रेटिंग के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी। उपस्थित कृषकों द्वारा खाद के दाम सही बताये गये। जिलाधिकारी महोदय द्वारा सचिव को निर्देशित किया गया कि खाद का वितरण समय पर कराना सुनिश्चित करें,कृषकों को किसी भी प्रकार की समस्या न होने पाये।