आजमगढ़:उत्तर प्रदेश टेक्निकल सपोर्ट यूनिट टीम ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तहबरपुुुुर का निरीक्षण , दिया आवश्यक दिशा-निर्देश
आजमगढ़। उत्तर प्रदेश टेक्निकल सपोर्ट यूनिट ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तहबरपुुुुर का निरीक्षण किया। टीम ने निरीक्षण के दौरान आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उत्तर प्रदेश टेक्निकल सपोर्ट यूनिट टीम ने गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तहबरपुुुुर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान टीम ने लेवर रुम, आपरेशन थियेटर,जननी सुरक्षा योजना एवं जटिल गर्भवति महिलाओं से संबंधित दस्तावेजों का अवलोकन किया। टीम ने समानों के रखरखाव, उपकरणों दवाओं को करीब से देखा है। मरीजों से भी बात चीत किया। टीम ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। यूपी टी एस यू टीम में डाक्टर उमेश सिंह ,डाक्टर निहारिका, अंकित, जितेन्द्र आदि मौजूद रहे। प्रभारी चिकित्साधिकारी डाक्टर सुशील अग्रहरी ने बताया कि निरीक्षण से टीम संतुष्ट रहीं।
आजमगढ़: बनगांव के पास ट्रेन से कटकर युवक की मौत, नहीं हो सकी शव की शिनाख्त
आजमगढ़। निजामाबाद तहसील क्षेत्र के वनगांव नहर रेलवे क्रासिंग के पास सोमवार को शाम लगभग पांच बजे के करीब एक युवक कैफियत एक्सप्रेस ट्रेन से कटकर एक युवक कि मौत हो गई । घटना कि सूचना मिलते ही फरिहा चौकी पर तैनात उपनिरीक्षक शुभम त्रिपाठी अपने हमराहियों के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर लाश को पहचनवाने का बहुत प्रयास किया लेकिन लाश कि शिनाख्त नहीं हो पाई ।पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उपनिरीक्षक शुभम त्रिपाठी ने बताया कि मृतक लाल शर्ट और नीला लोवर पहना हुआ है। घटना स्थल पर लोगों कि भीड़ लगी हुई थी।
आजमगढ़: भाकपा ने जिला मुख्यालय पर किया प्रदर्शन, लगाए नारे दिया ज्ञापन
आजमगढ़।सोमवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने एस आई आर विशेष पुनरीक्षण बिहार के संदर्भ में और 130 वें संविधान संशोधन के विषय में सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ आजमगढ़ जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया।जुलूस कुंवर सिंह पार्क से निकलकर नेहरूहाल होकर जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचा।कम्युनिस्ट कार्यकर्ता जोशीले नारे जोर जोर से लगा रहे थे। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव जितेंद्र हरि पाण्डेय के नेतृत्व में प्रदर्शन करते हुए एस आई आर और 130 वें संविधान संशोधन के विरोध में राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौंपा गया।भाकपा जिला सचिव जितेंद्र हरि पाण्डेय ने बताया कि आज पूरे उत्तर प्रदेश में भाकपा द्वारा प्रदर्शन ज्ञापन का कार्यक्रम है।बिहार में एस आई आर से 65 लाख मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से बाहर कर देने की प्रबल आशंका से जगह जगह विरोध हो रहा है।इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया ने राशन कार्ड और आधार जैसे बुनियादी साक्ष्य को अस्वीकार कर दिया।जिसे माननीय सुप्रीम कोर्ट ने राशन कार्ड,आधार और वोटर कार्ड को दस्तावेज के रूप में मानने की सलाह दी है।वोटों में हेरा फेरी और वोटो की चोरी का मामला प्रकाश में आने पर पूरे देश के मतदाताओं में खलबली मच गई।जनतंत्र में शासन की गलत नीतियों का विरोध करने का अधिकार देश की जनता को भारत के संविधान द्वारा प्रदान किया गया है। पार्टी के नेताओं ने यह भी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि 130 वे संविधान संशोधन विधेयक के आधार पर निर्वाचित मुख्यमंत्रियों,मंत्रियों को 30 दिन जेल में रहने पर उन्हें बर्खास्त करने का अधिकार देता है।इससे भारत को फासीवादी राज्य की ओर धकेलने की एक सोची समझी साजिश है और यह भारत के संघीय ढांचे पर कुठाराघात है।बीजेपी के शासनकाल में चुने हुए विरोधी नेताओं को जेलों में डाल दिया जाता है। वही चुने नेता,मंत्री जब बीजेपी में शामिल हो जाते हैं तो उन्हें क्लीनचिट दे दिया जाता है।भाकपा मोदी सरकार की ऐसी नीतियों का पुरजोर विरोध सड़क से लेकर संसद तक कर रही है। इस कार्यक्रम में वरिष्ट कॉमरेड श्यामा प्रसाद शर्मा,इम्तेयाज बेग,नर्वदेश्वर मिश्र,हरिगेन,गंगादीन, मो शेख ओबेदुल्ला,केदार,लालचंद यादव,हीरालाल चौहान,जियालाल,मंगलदेव,सूबेदार, रामलगन,कमलेश,रविन्द्र पटेल,छविनाथ सिंह,सुबास,कृष्ण मुरारी,शंकर यादव आदि लोग शामिल रहे।
आजमगढ़। वजीरमलपुर गांव में खम्भा टूटा, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन,जेई पर लगाया गम्भीर आरोप
आजमगढ़ ।जिले के निजामाबाद तहसील क्षेत्र के वजीरमलपुर गांव में एक सप्ताह से खंभा टूटने के कारण विद्युत सप्लाई बाधित है । जिसके कारण पूरे गांव में अंधेरा छाया है ।नाराज ग्रामीणों ने अपने गांव में टूटे हुए रोड के किनारे खंभे के पास खड़ा होकर प्रदर्शन किया। आरोप लगाया कि दत्तात्रेय सब स्टेशन का जे ई दस हजार रुपए खंभा लगाने के लिए मांग रहा है।पैसा नहीं देने के कारण हफ्तों से गांव में अंधेरा छाया हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि लगभग सौ घर हमलोग हैं सभी लोग कुम्हार जाति से हैं और इस समय मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजक्ट वन डिस्टिक वन प्रोजक्ट के तहत दीपक बनाने का काम करते हैं। विद्युत सप्लाई नहीं होने से सप्लाई है बीती रात में ग्रामीणों ने टूटे खंभे के पास रोड के किनारे प्रदर्शन करने लगे तो जे ई ने निजामाबाद थाना के उपनिरीक्षक चंद्रजीत यादव को बुलाकर ग्रामीणों को दौड़ा दौड़ा कर घर में घुस कर मारपीट कर घायल कर दिया है।  शनिवार को  घटना कि जानकारी मिलते भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह, भाजपा नेता शिव प्रकाश चौरसिया त्रिभुवन प्रजापति सभासद निजामाबाद ने घटना स्थल पर पहुंच कर जे ई और उपनिरीक्षक चंद्रजीत यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने कि मांग किया है। घायलों में जितेन्द्र प्रजापति, अंगद प्रजापति, मिथिलेश प्रजापति, निर्मल प्रजापति, आशीष प्रजापति, अभिषेक प्रजापति, मंदीप प्रजापति,विजय प्रजापति, आदि लोग घायल हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले कि छानबीन कर उचित कार्यवाही किया जाएगा।
आजमगढ़: शिक्षक दिवस पर शिक्षक अभिमन्यु यादव शिक्षक दिवस पर किया जायेगा सम्मानित
आजमगढ़: जनपद के मिर्जापुर विकास खण्ड के कम्पोजिट विद्यालय सरायमीर के अध्यापक अभिमन्यु यादव उत्तर प्रदेश राज्य अध्यापक पुरस्कार 2024 के लिए चयनित किए गये हैं। वे 5 सितंबर को शिक्षक दिवस पर सम्मानित किए जाएंगे। राज्य के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार की तरफ से शिक्षा निदेशक को जारी पत्र में उत्तर प्रदेश राज्य अध्यापक पुरस्कार 2024 के लिए चयनित प्रदेश के विभिन्न जनपदों के शिक्षकों की सूची भेजी गई है। अभिमन्यु यादव बलिया जनपद के निवासी हैं। और आजमगढ़ के रानी की सराय में रहते हैं। सरायमीर में कंपोजिट विद्यालय में शिक्षा के उत्कृष्ट मानक को देख कर उनका चयन किया गया है। सीमित संसाधन में कैसे उन्होंने विद्यालय की सुविधा बढ़ाई इसकी स्थानीय स्तर पर पहले से चर्चा होती रही। अधिकारियों ने भी विद्यालय की गुणवत्ता को लेकर पत्र लिखा था।
आजमगढ़: दी डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन ने 9 सूत्रीय मांगों को लेकर दिया धरना, अपने मांगों के समर्थन में लगाए नारे
आजमगढ़। नौ सूत्री लंबित मांगों पर हीला-हवाली होते देख बुधवार को दी डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन आजमगढ़ के सब्र का बांध टूट गया और पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पूरे कचहरी परिसर में नारेबाजी और चक्रमण किया और लामंबद होकर कलेक्ट्रट परिसर में स्थित अशोक स्तंभ के समक्ष अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गये। इस दौरान एसडीएम प्रियंका सिंह द्वारा वरिष्ठ अधिवक्ता के साथ दुव्यर्वहार किये जाने के मामले की भी भर्त्सना की गई। धरने को संबोधित करते हुए दी डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन आजमगढ़ के अध्यक्ष अरविन्द कुमार पाठक ने कहाकि न्यायालयों में व्याप्त भ्रष्टाचार पर डीएम ने हमें कई बार आश्वासन दिया लेकिन आज तक इस पर कोई भी गंभीरता नहीं दिखाई गई। जिससे बाध्य होकर हम सभी अधिवक्ता साथी अनिश्चित काल के लिए धरना प्रदर्शन करने को बाध्य हुए है। अपनी मांगों का जिक्र करते हुए अध्यक्ष श्री पाठक ने बताया कि पत्रावलियों में समय से आदेश न आना, उच्च न्यायालय तथा सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों का पालन जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा न किया जाना, आदेशों के विरूद्ध तजबिसानी स्वीकार न करना, धारा 27(3) का दावा न लेना, धारा 38, 24, 116, 30, 30(2) में समय से रिपोर्ट न आना, नियम 109 में समय से आख्या न आना, धारा 67 में राजस्व निरीक्षकों/लेखपालों द्वारा मनमानी आख्या प्रस्तुत करना, न्यायालयों में न्यायिक प्रक्रिया का पालन न होना, धारा 6(2) के प्रकाशन के बाद आदेशों का अनुपालन बंदोबस्त, अधिकारी चकबंदी द्वारा न कराया जाना शामिल है। जब तक हमारी प्रमुख मांगों पर समुचित कार्यवाहीं नही होती है तब तक हम अनिश्चितकालनी धरना प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान सभी अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी के विरूद्ध जमकर नारेबाजी की। बताते चले कि न्यायालयों में व्याप्त भ्रष्टाचार सहित नौ सूत्री मांगों को लेकर अधिवक्ताओं ने दो माह पूर्व में जिलाधिकारी को पत्रक सौंपा था, जिस पर डीएम ने दो माह का आश्वासन दिया था। दो माह बीत जाने के बाद भी न्यायिक कार्यो में कोई भी अपेक्षित सुधार न होता देख अधिवक्ता जिला प्रशासन के खिलाफ लामबंद हो गये और अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गये। अध्यक्षता बार अध्यक्ष अरविन्द कुमार पाठक व संचालन सहमंत्री भोलानाथ यादव ने किया। इस अवसर पर सैकड़ों अधिवक्ता साथी रहे। भवदीय (अरविन्द कुमार पाठक) अध्यक्ष
आजमगढ़:अजपिअ शिक्षक शिक्षक संगठन ने जिला विद्यालय निरीक्षक के माध्यम से  राज्य पाल को 23 सूत्रीय मांगों का सौंपा ज्ञापन
आजमगढ़।अनुसूचित जाति जनजाति पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक शिक्षक महासभा उत्तर प्रदेश के प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर जनपद आजमगढ़ में 23 सूत्री मांग पत्र के साथ जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय आजमगढ़ पर धरना देकर राज्यपाल, मुख्यमंत्री,शिक्षा मंत्री और शिक्षा निदेशक को संबोधित ज्ञापन दिया जिला विद्यालय निरीक्षक को दिया गया। जिला मंत्री राम अवध राम ने कहा की अब कोई सरकार अनुसूचित जाति पिछड़ी और अल्पसंख्यक वर्गों के शिक्षकों का किसी प्रकार का उत्पीड़न नहीं कर पाएगी। शिक्षक अपने संघर्षों के बदौलत अपने सेवा सुरक्षा और शैक्षिक जिम्मेदारी का निर्वहन करेगा।
 जिला अध्यक्ष ज्वाला प्रसाद  ने धरने की सफलता के लिए जनपद के समस्त शिक्षकों  हुए का आभार व्यक्त किया । कहा कि  संगठन के रहते एससी एसटी ओबीसी और माइनॉरिटी के शिक्षकों का कोई भी प्रधानाचार्य प्रबंधक और कोई अधिकारी उत्पीड़न नहीं कर पाएगा । 
इस अवसर पर महेंद्र मृदुल ,अमृत कुमार , जावेद अहमद अंसारी ,अवधेश कुमार कनौजिया, विनय कुमार कनौजिया, मोहम्मद आजम ,गुलाब चंद्र, अजय कुमार ,सुनील दत्त ,कैलाश गौतम, दिलीप कुमार, चंदन कुमार ,महेंद्र राम, प्रेमचंद राम ,प्रवेश, पंचम राम गौतम ,अरविंद गौतम, सुभाष चंद्र, नागेंद्र कुमार, अरविंद कुमार ,राम प्रताप, सुभाष चंद्र ,रविंद्र कुमार यादव, जयप्रकाश यादव, सपन कुमार ,विजय कुमार, सुभाष चंद्र ,अरविंद कुमार, अभय कुमार भारती, महेंद्र कुमार ,राजमान ,दयाशंकर यादव ,प्रवीन कुमार, विनोद कुमार ,सरोज, संतोष कुमार ,सुमन ,डॉक्टर नवीन चंद्र यादव ,गिरजा शंकर, अमृत लाल ,अश्वनी कुमार ,प्रदीप कुमार ,सतीश चंद्र ,संजय कुमार, हरिश्चंद्र ,जामवंत निषाद ,विकास कुमार कारुष, रणधीर कुमार गौतम ,राम मूरत ,कमलेश राम, अखिलेश यादव ,रामधनी ,अनिल कुमार मौर्य, राम मिलन आदि मौजूद रहे।
आजमगढ़: लालगंज में सेक्टर बूथ कमेटी को मजबूत बनाने में जुटे बसपाई
27 में बहुजन समाज पार्टी की बनेगी सरकार - हरिश्चंद्र गौतम

लालगंज में सेक्टर बूथ कमेटी को मजबूत करने में जुटे बसपाई लालगंज।बहुजन समाज पार्टी विधान सभा लालगंज की मासिक बैठक डाक बगला लालगंज मे हुई ।जिसमे मुख्य अतिथि श्री हरिश्चंद्र गौतम मुख्य मण्डल प्रभारी आजमगढ ने पूर्व मुख्यमन्त्री माननीया बहन सुश्री कुमारी मायावती जी द्वारा मिले निर्देश सेक्टर व बूथ गठन के कार्यक्रम के विषय मे प्रत्येक बूथ व सेक्टर मे जाकर गठन करना है। और बसपा सरकार द्वारा किये गये विकास, शासन ,प्रशासन, के संबंध बताये व उत्तर प्रदेश मे 2027 मे बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनाना है। बैठक मे विशिष्ठ अतिथि मुख्य मण्डल प्रभारी आजमगढ डाॅ इन्दू चौधरी जी, अध्यक्षता संगठन प्रसाद, जी ने किया , विधान सभा प्रभारी राम जी सरोज ,विधान सभा अध्यक्ष रामबचन जी ,अशोक महाप्रधान, राकेश बौद्ध, प्रवीण कुमार जी, विद्या प्रधान, ,बुद्धू राम एडवोकेट, अश्वनी, नीरज सिंह पिन्टू, सौरभ, आकाश,बृजेश प्रधान,कपूर चौहान, बीरेन्द्र राजभर, और सभी विधान सभा के सेक्टर अध्यक्ष व बूथ अध्यक्ष व सभी पदाधिकारी पूर्व पदाधिकारी व सम्मानित कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे ,संचालन उग्रसेन राम ऐडोवोकेट ने किया
आजमगढ़:शिक्षामित्रों ने बीएलओ ड्यूटी परिवर्तन को लेकर दिया डीएम को ज्ञापन

जमगढ़। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ ने सोमवार को बीएलओ ड्यूटी को लेकर जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। संगठन ने बताया कि बीएलओ के पद पर शिक्षकों व शिक्षामित्रों की ड्यूटी लगाई गई थी। आदेश का पालन करते हुए कई शिक्षामित्रों व शिक्षकों ने ड्यूटी प्राप्त कर क्षेत्र में 6-7 दिन कार्य भी कर लिया, लेकिन कुछ शिक्षक संगठन द्वारा निर्वाचन पुनरीक्षण कार्य में बाधा पहुंचाई जा रही है। आरोप है कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और खंड शिक्षा अधिकारियों के मिलीभगत से बिना किसी लिखित आदेश के ही शिक्षकों से बी एल ओ ड्यूटी का बस्ता जमा कराकर शिक्षा मित्रों की ड्यूटी जबरन लगाई जा रही है,जिससे पंचायत पुनरीक्षण कार्य प्रभावित हो रहा है। खंड शिक्षा अधिकारी नगर द्वारा भी बस्ता जमा करने का आदेश यह कहते हुए दिया गया कि यह जिला अधिकारी के निर्देश पर हो रहा है। शिक्षामित्र संघ ने इसे अनुचित बताते हुए स्पष्ट किया कि हम जबरन लगाई जा रही बीएलओ ड्यूटी का बहिष्कार करते हैं, लेकिन यदि अतिरिक्त ड्यूटी बची है तो हम सहयोग करने के लिए तैयार हैं। इस मौके पर जिला अध्यक्ष देवसी प्रसाद यादव, प्रदेश संगठन मंत्री कृष्ण मोहन उपाध्याय, मंडल अध्यक्ष अनिल कुमार यादव, जिला महामंत्री हीरालाल सरोज, जिला उपाध्यक्ष राजेश सिंह, रीता सिंह जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ, पूनम लता यादव जिला महामंत्री महिला प्रकोष्ठ, संगठन मंत्री अशोक यादव, उपाध्यक्ष उपेंद्र यादव , ब्लॉक अध्यक्ष दुष्यंत यादव , रामनगिना विश्वकर्मा व हरिकेश यादव , संगठन मंत्री रंजू सिंह और मंजू देवी महिला प्रकोष्ठ एवं आदिल सहित दर्जनों शिक्षा मित्र उपस्थित रहे।
आजमगढ़: तीज का त्योहार 26 को, बाजारों में दिखी रौनक, अपने सुहाग के रक्षा के लिए निर्जला ब्रत रखेंगी महिलाएं
आजमगढ़ । अपने सुहाग की रक्षा के लिए सुहागिन महिलाएं मंगलवार को तीज व्रत के अवसर पर उपवास रखेंगी। इस दौरान महिलाएं सुहाग की लंबी आयु के लिए निराहार व निर्जला रहकर 24 घंटे का व्रत करेंगी। तीज को लेकर पूजन सामग्री से पूरा बाजार पटा पड़ा है।महिलाएं साज श्रृंगार और मेहंदी लगवाने में जुटी रही तो बाजार में सौंदर्य प्रसाधन व कपड़ों की दुकान पर भीड़ बढ़ी रही।भारत का प्रमुख त्योहार हरतालिका व्रत भाद्रपद शुक्ल पक्ष की तृतीया के दिन किया जाता है।इस दिन गौरी शंकर का पूजन किया जाता है। विद्वानों का कहना है कि यह व्रत हस्त नक्षत्र में होता है। इसे सभी कुंवारी युवतियां तथा सौभाग्यवती महिलाएं ही करती हैं। लेकिन हमारे पौराणिक शास्त्रों में इसके लिए सधवा-विधवा सबको आज्ञा दी गई है। उन्होंने इस व्रत को हरतालिका इसलिए कहते हैं कि इस व्रत को सुहागवती महिलाओं के साथ-साथ सुंदर वर की कामना रखने वाली कुंवारी कन्याएं भी कर सकती हैं। व्रत के दिन संध्या समय स्नान करके शुद्ध व उज्जवल वस्त्र धारण करें। उसके बाद पार्वती और शिव की सुवर्णयुक्त या मिट्टी की प्रतिमा बनाकर विधि विधान से पूजन करें।इसके बाद सुहाग की पिटारी में सुहाग की सारी सामग्री सजा कर रखें,फिर इन वस्तुओं को पार्वती जी को अर्पित करें। शिवजी को धोती और अंगोछा अर्पित करें। उसके बाद सुहाग सामग्री किसी ब्राह्मणी को और धोती अंगोछा ब्राह्मण को दे दे। इस प्रकार पार्वती और शिव का पूजन आराधना कर हरितालिका व्रत कथा सुनें।