पूर्व प्राचार्य डॉ.एस.पी.सिंह बने अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल यूनिवर्सिटी की कार्यकारी परिषद के सदस्य
![]()
संजय द्विवेदी संवाददाता
प्रयागराज।मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज प्रयागराज के पूर्व प्राचार्य डॉ.एस.पी.सिंह को उत्तर प्रदेश की अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ की कार्यकारी परिषद (Executive Council) का सदस्य नामित किया गया है। यह नियुक्ति विश्वविद्यालय परिषद की 66वीं बैठक में पारित प्रस्ताव के अनुसार की गई है। कुलपति प्रो.संजीव मिश्रा द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार उनका कार्यकाल तीन वर्षों का होगा।डॉ.सिंह का शैक्षणिक और प्रशासनिक नेतृत्व का लंबा अनुभव रहा है।वे कई महत्वपूर्ण पदों पर जिम्मेदारी निभा चुके है—
कार्यकारी परिषद सदस्य छत्रपति शाहूजी महाराज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू)लखनऊ।
सदस्य अकादमिक परिषद किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू)लखनऊ।
सदस्य गवर्निंग बॉडी संजय गांधी पीजीआईएमएस लखनऊ।
सलाहकार सदस्य उत्तर प्रदेश ग्रामीण आयुर्विज्ञान एवं अनुसंधान संस्थान सैफई इटावा।
सदस्य उत्तर प्रदेश राज्य चिकित्सा परिषद।
सदस्य वित्त समिति डॉ.राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान गोमती नगर लखनऊ।
चिकित्सा शिक्षा और शोध में योगदान मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज प्रयागराज के प्राचार्य रहते हुए डॉ.सिंह ने शिक्षा अनुसंधान और रोगी सेवा को नए आयाम दिए।उन्होंने आधुनिक चिकित्सा पद्धतियों को प्रोत्साहित किया शोध गतिविधियों को मजबूत किया और संस्थान के शैक्षणिक वातावरण को उच्च स्तर तक पहुँचाया।डॉ.सिंह की नई जिम्मेदारी का स्वागत प्रयागराज और पूरे उत्तर प्रदेश के चिकित्सा जगत ने किया है।सहकर्मियों का मानना है कि उनका अनुभव दृष्टि और नेतृत्व राज्य की चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं में नई ऊर्जा और दिशा प्रदान करेगा।मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रो.वी.के. पांडेय ने कहा यह हमारे संस्थान और पूरे प्रयागराज के लिए गर्व की बात है।डॉ.एस.पी.सिंह हमेशा से उत्कृष्ट प्रशासनिक क्षमता और दूरदर्शी सोच के लिए जाने जाते रहे हैं।कार्यकारी परिषद में उनका योगदान निश्चय ही चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान के स्तर को और ऊँचाई पर ले जाएगा।नियुक्ति पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए डॉ.एस.पी. सिंह ने कहा मुझे यह दायित्व मिलना मेरे लिए सम्मान और प्रेरणा दोनों है। मेरा प्रयास रहेगा कि विश्वविद्यालय और प्रदेश की चिकित्सा शिक्षा को और मजबूत करने के लिए अपने अनुभव का पूरा उपयोग करूँ। प्रयागराज और उत्तर प्रदेश की जनता ने हमेशा मुझे सहयोग दिया है यह उपलब्धि उन्हीं के आशीर्वाद और समर्थन का परिणाम है।












Sep 04 2025, 14:22
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.8k