मध्य प्रदेश भेजी जा रही यूरिया जब्त कालाबाजारी पर एफ०आई०आर दर्ज
![]()
संजय द्विवेदी संवाददाता प्रयागराज।अवैध रूप से मध्य प्रदेश भेजी जा रही यूरिया उर्वरक की जानकारी विश्वस्त सूत्रों से प्राप्त होने पर बुधवार को जिला कृषि अधिकारी के.के.सिंह ने टीम संग तेलघना जारी, बारा क्षेत्र में छापेमारी की। इस दौरान एक बोलेरो पिकअप वाहन पकड़ा गया जिस पर 60 बोरी यूरिया लदी हुई थी। वाहन चालक आशीष गुप्ता (निवासी-मनगवां रीवां) से पूछताछ में पता चला कि वह यहां से खाद खरीदकर मध्य प्रदेश ले जाकर किसानों को बेचता है।उसने बताया कि यह यूरिया आशीष इंटरप्राइजेज तेलघना से खरीदी गई थी। निरीक्षण के दौरान आशीष इंटरप्राइजेज के बगल स्थित गोदाम में उर्वरक भंडारित पाए गए।गिनती कराने पर पोर्टल पर प्रदर्शित स्टॉक के सापेक्ष गोदाम पर उपलब्ध स्टॉक में यूरिया 500 बोरी डीएपी 5 बोरी एपीएस 221 बोरी तथा एसएसपी 17 बोरी मौके पर कम पाई गईं।विक्रेता आवश्यक अभिलेख भी प्रस्तुत नहीं कर सका।अनियमितता पाए जाने पर गोदाम को सीज कर एफ0आई0आर दर्ज कराई गई।गोदाम से 04 नमूने ग्रहित कर प्रयोगशाला परीक्षण हेतु भेजे गए, वहीं बोलेरो पिकअप को 60 बोरी यूरिया सहित थाना बारा की सुपुर्दगी में दे दिया गया है।पूरी कार्रवाई में विषय वस्तु विशेषज्ञ बारा मुकेश कुशवाहा उर्वरक सहायक प्रशांत कुशवाहा वाहन चालक अजय प्रताप सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।जिला कृषि अधिकारी के.के.सिंह ने कहा कि जनपद में उर्वरकों की कालाबाजारी टैगिंग ओवररेटिंग अथवा अवैध परिसंचरण का कोई भी प्रकरण प्रकाश में आता है तो नियमानुसार कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।













Sep 04 2025, 13:10
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.7k