आजमगढ़ : ग्रामीणों ने विद्युत समस्या को लेकर किया पंचायत, जाफरपुर जई में महीने भर में जला तीन ट्रांसफार्मर।
सिद्धेश्वर पाण्डेय
  व्यूरो चीफ
आजमगढ़ । जिले के फूलपुर तहसील के जाफरपुरजइ में ओवरलोडिंग के चलते महीने भर में तीन ट्रांसफार्मर जल चुका है । ट्रांसफार्मर जलने के कारण गांव के लोग परेशान हैं । जय किसान आन्दोलन के प्रदेश अध्यक्ष राज नेत यादव के नेतृत्व ने ग्रामीणों ने बुधवार को पंचायत सभा करके शीघ्र 25 - 25 केवीए का 3 ट्रांसफार्मर लगवाने और नँगा तार बदलने की मांग किया है । बता दे कि 3 हजार वाले आबादी गांव में मात्र एक ट्रांसफार्मर से विद्युत आपूर्ति होती है ।
फूलपुर विद्युत उपकेन्द्र से जाफरपुरजइ में विद्युत आपूर्ति की जाती है ।4 पुरवा का गांव है । 3 हजार आवादी वाले गांव में 100 केवीए के ट्रांसफार्मर से विद्युत सप्लाई होती है ,ओवर लोड होने के कारण बार बार ट्रांसफार्मर जल जाया करता है । अगस्त महीने में 3 बार ट्रांसफार्मर जल चुका है । 4 दिन पहले फिर ट्रांसफार्मर जल जाने से ग्रामीण अंधेरे में जीवन यापन करने के लिए परेशान हैं । गांव के अंदर नँगे तार लगे हैं । बार बार ट्रांसफार्मर जल जाने को लेकर ग्रामीणों जय किसान आन्दोलन के प्रदेश अध्यक्ष राज नेत यादव के नेतृत्व किसान पंचायत किया । किसान पंचायत में नँगे तार को बदलवाने ,गांव के अलग अलग पुरवे में 25 - 25 केवीए का ट्रांसफार्मर लगवाने की मांग के लिए सीएम,ऊर्जामंत्री ,डीएम ,विधायक और सांसद से लेकर अन्य उच्चाधिकारियों तक मांग पत्र भेजने का प्रस्ताव किया गया ।
इस अवसर पर प्रधान रोशन लाल ,ओम प्रकाश सिंह,हरिकेश यादव ,राम लोचन यादव, श्रीप्रकाश ,राम अजोर ,परम शंकर यादव,लाल चन्द,राधेश्याम, सूबेदार यादव,हंस राजकुमार,कमला प्रसाद ,सूबेदार, हरिश्चन्द्र ,बंशराज आदि । वही फूलपुर अवर अभियंता मनीष कुमार का कहना है कि एक पुरवे में नँगा तार लगा हुआ है ,नँगे तार की बदलने का प्रयास किया गया था ,लेकिन आपसी विवाद के कारण केबिल नही लगाने दिया गया । इसी फेस पर ओवरलोडिंग अधिक होने के कारण ट्रांसफार्मर जल जा रहा है । ट्रांसफार्मर जल जमाव वाली जगह पर है । ट्रांसफार्मर को भी दूसरे जगह लगाने की कोशिश किया गया ,लेकिन आपसी विवाद के कारण ट्रांसफार्मर नही लगाने दिया गया ।
आजमगढ़ : धर्मपरिवर्तन के आरोप में देवर और भाभी गिरफ्तार ,दोनो के पास से पुलिस ने 3 अदद स्वीकर,बाइबिल , कापी और कलम किया बरामद

  सिद्धेश्वर पाण्डेय
    व्यूरो चीफ
आजमगढ़ । जिले के दीदारगंज थाना क्षेत्र के फुलेश गांव में धर्मान्तरण करने का मामला प्रकाश में आया है । धर्मान्तरण का मामला सामने आने से क्षेत्र के लोगो मे सनसनी फैल गयी है । जिले में आये दिन कही न कही धर्मान्तरण का मामला सामने आता रहता है । धर्मान्तरण का मामला रुक नही रहा है ।      

  दीदारगंज थाना के फुलेश गांव निवासी रोशन लाल राजभर ने रविवार को दीदारगंज थाने पर लिखित तहरीर देकर बताया कि गांव के गीता पत्नी इंद्रेश राजभर द्वारा घर पर सत्संग का आयोजन किया जा रहा था, जिसे सुनने पहुंचा तो देखा कि हिंदू धर्म के देवी देवताओं को गाली दी जा रही है, तथा गांव की महिलाओं बच्चों को भूत प्रेत ठीक करने के नाम पर अंधविश्वास फैलाया जा रहा है। रोशन लाल ने बताया कि मेरे विरोध करने पर पैसे का लालच देकर ईसाई धर्म परिवर्तन के लिए मुझसे कहा गया। धर्म परिवर्तन के मामले में गीता देवी का देवर चंद्रेश भी मौके पर सहयोग कर रहा था। तहरीर के आधार पर पुलिस ने गीता देवी और चंद्रेश के खिलाफ धर्म परिवर्तन करने के मामले में मुकदमा पंजीकृत कर लिया ।
सोमवार को दीदारगंज उपनिरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने पुलिस बल के साथ धर्म परिवर्तन के मामले में देवर चन्द्रेश राजभर पुत्र प्यारेलाल निवासी ग्राम फुलेश थाना दीदारगंज और उसकी भाभी गीता पत्नी इन्द्रेश राजभर निवासी ग्राम फुलेश थाना दीदारगंज को अभियुक्त के घर ग्राम फुलेश से गिरफ्तार कर लिया । गिरफ्तार दोनो देवर और भाभी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया । पुलिस ने दोनो के पास से 3 अदद स्वीकर ,1 अदद मोबाईल फोन , 1 अदद बाईबिल 1 अदद कापी बरामद किया है । थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह का कहना है कि धर्मान्तरण के मामले में गिरफ्तार दोनो अभियुक्तो को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है ।
आजमगढ़ : अंबारी में तेजी से बढ़ रहा डिजिटल लाइब्रेरी का दौर, समाजसेवी हाजी सफीक अहमद ने डॉ एपीजे अबुल कलाम डिजिटल लाइब्रेरी का किया उदघाटन
  सिद्धेश्वर पाण्डेय
   व्यूरो चीफ
आजमगढ़। जिले के फूलपुर तहसील क्षेत्र की अंबारी बाजार शिक्षा का हब मानी जाती है। वर्तमान समय में लाइब्रेरी का दौर बढ़ा है। सोमवार को एक और लाइब्रेरी का उदघाटन किया गया। डॉ ए पी जे अबुल कलाम डिजिटल लाइब्रेरी अम्बारी का उदघाटन होने से अब डिजिटल शिक्षा के लिए एक और आधुनिकतम अध्याय जुड़ गया ।
सोमवार को समाज सेवी हाजी सफीक अहमद के द्वारा अम्बारी बाजार के माहुल रोड पर एपीजे अबुल कलाम डिजिटल लाइब्रेरी का उदघाटन किया। समाजसेवी सफीक अहमद ने कहा कि अंबारी बाजार अंग्रेजों के शासनकाल से ही शिक्षा के क्षेत्र में आगे रहा है। स्कूल कालेज, कोचिंग संस्थान काफी संख्या में पहले से ही हैं। बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने के लिए शहर से दूर न जाना पड़े इसके लिए अंबारी के माहुल रोड स्थित इंडियन बैंक के सामने एपीजे अबुल कलाम डिजिटल लाइब्रेरी का उदघाटन किया गया है । क्षेत्र के लोगों द्वारा एपीजे अबुल डिजिटल लाइब्रेरी में हर प्रकार की सुविधा भी दी जा रही है। यह सुविधा शिक्षा के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगी। घर से ही बच्चे कंपटीशन की तैयारी कर सकेंगे।
  इस अवसर पर इस अवसर महफूज अहमद, कफील अहमद ,डॉ सुभाष यादव ,डॉ जावेद, हाजी कफील,शरीक अहमद, हाजी हिटलर, मो अनस ,शेख आतिफ जकरिया, मौलाना कलीम,प्रधान अशफाक , बीडीसी मो शोएब जियाउद्दीन, अलीम,मो अतहर, अब्दुल मुकिद, मो अलीम , ,सलमान खान ,अबु बकर,अवु जैद ,अवु साले ,फहीम अहमद , फरहान शकील आदि रहे ।
आजमगढ़ : माहुल चेयरमैन ने किया उपजिलाधिकारी से भूमि उपलब्ध कराने की मांग ,नगर पंचायत कार्यालय के भवन निर्माण में जमीन बन रही रोड़ा

   सिद्धेश्वर पाण्डेय
    व्यूरो चीफ
  आजमगढ़ ।  जिले के माहुल नगर पंचायत  कार्यालय के निर्माण के लिए जमीन उपलब्ध न होने के कारण कार्यालय भवन नहीं बन पा रहा। इस संबंध में चेयरमैन लियाकत अली ने उपजिलाधिकारी फूलपुर अशोक कुमार को पत्र लिख कर नगर पंचायत कार्यालय भवन के लिए जमीन उपलब्ध कराने की मांग की है।
  माहुल चेयरमैन लियाकत अली द्वारा उपजिलाधिकारी फूलपुर को लिखे गए पत्र में यह कहा कि क्षेत्र के टिकुरिया में सीवर ट्रीटमेंट प्लांट के लिए 400एयर भूमि राजस्व विभाग द्वारा नगर पंचायत को उपलब्ध कराई गई थी जो कि इस प्लांट के मानकों से कम है और इस प्रोजेक्ट का उक्त भूमि में निर्माण होना संभव नहीं है।उन्होंने एसडीएम से मांग किया कि उक्त भूमि को नगर पंचायत कार्यालय भवन के लिए परिवर्तित  कर दिया जाय क्योंकि ये भूमि इसके लिए उपयुक्त है। चेयरमैन लियाकत अली ने यह भी कहा कि कार्यालय भवन के लिए दो करोड़ 24 लाख का बजट सरकार द्वारा जारी किया गया है।इसकी प्रथम किस्त रुपया एक करोड़ 12 लाख नगर पंचायत के खाते में जनवरी माह में ही आ गई है। भूमि उपलब्ध न होने के कारण इसका निर्माण नहीं हो पा रहा है ।
आजमगढ़ :वॉलीबॉल का राष्ट्रीय कोच बनने के बाद प्रथम आगमन पर निशा शर्मा का हुआ भव्य स्वागत


निशा पहुची अपनी जमीन पर,माहुल का जोश सातवें आसमान पर

सिद्धेश्वर पाण्डेय
व्यूरो चीफ
आजमगढ़। माहुल नगर पंचायत नगर के वार्ड तीन निवासी और हिन्द गर्ल्स कॉलेज की छात्रा रही निशा शर्मा का राष्ट्रीय वालीबॉल का राष्ट्रीय कोच बनने के बाद शनिवार को प्रथम आगमन पर क्षेत्र के लोगों ने भव्य स्वागत किया । हिन्द गर्ल्स कॉलेज में उनके लिए स्वागत सम्मान का आयोजन किया।जहां पर वक्ताओं ने उनकी प्रतिभा का बखान किया।  

  वालीबाल स्पोर्ट का राष्ट्रीय कोच बनने के बाद पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के फुलवरिया टोल नाके पर निशा शर्मा जैसे ही पहुंची क्षेत्र के लोगों ने उन्हें घेर लिया और पुष्पगुच्छ देकर और फूलमालाओं से लाद कर उनका स्वागत किया । उसके बाद जब वे वहां से निकली तो उनके पीछे वाहनों की लंबी कतार लग गई और लोग निशा शर्मा जिंदाबाद का नारा लगाते हुए उनके पीछे हो लिए। जब वे वाहनों के काफिले के साथ हिन्द गर्ल्स कॉलेज परिसर में पहुंची । पूरा कालेज ही उनके स्वागत के लिए बेताब था। गेट के अंदर पहुंचते ही कालेज की छात्राएं करतल ध्वनि के साथ उन्हें मंच तक ले गई जहां कालेज के वालीबाल टीम की छात्राओं के साथ उपस्थित लोगों ने भव्य स्वागत किया। निशा शर्मा ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि मिट्टी से मैट तक का सफर बड़ा ही दिलचस्प और संघर्ष भरा रहा। इस विद्यालय और इसके प्रबंधक सैयद आफताब हुसैन की कृपा से आज इस मुकाम तक पहुंची है।उन्होंने कहा कि मन में लगन और जज्बा हो तो हर कार्य सम्भव है । उन्होंने कालेज की छात्राओं से कहा कि आप को सोचना है कि कौन सा हिस्सा खोना है और कौन सा हिस्सा पाना है ।जिस दिन आप इसको खोज लिए दुनिया में आप हमेशा सफल रहेगी। निशा शर्मा ने यह भी कहा कि महिला खिलाड़ियों की अपेक्षा पुरुष खिलाड़ियों को ट्रेनिंग देना आसान होता है क्यों कि महिला खिलाड़ियों की आंतरिक समस्या होती । उन्होंने कालेज की वालीबाल टीम का खर्च उठाने का बीड़ा उठाया।   

   कालेज के प्रबंधक सैयद आफताब हुसैन को जैसे ही निशा शर्मा ने वालीबॉल भेंट किया वे भाव विभोर हो गए और उनका गला भर आया।
इस अवसर पर नगर पंचायत माहुल के चेयरमैन लियाकत अली,पूर्व जिला पंचायत सदस्य नसीम अहमद,भाजपा गोरखपुर क्षेत्र युवा मोर्चा उपाध्यक्ष रानू राजभर,अमित पाल,निखिल शर्मा,शिवा शर्मा,अयूब अहमद,गौरव शर्मा ,आशीष सिंह,सतीश सिंह,ओमप्रकाश सिंह,आदि रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक डॉ हाफिज इरशाद और संचालन विजय बहादुर यादव ने किया । अंत मे विद्यालय के व्यवस्थापक वसीम हैदर ने सभी का आभार व्यक्त किया ।
आजमगढ़ : अवैध अस्पतालों के खिलाफ मंडलायुक्त से भाजपा नेता रमाकांत मिश्र ने की शिकायत अस्पतालों में हुई मौतों की जांच की मांग
सिद्धेश्वर
व्यूरो चीफ
आजमगढ़ । भाजपा नेता रमाकांत मिश्रा ने फूलपुर और लालगंज में अस्पतालों में हुई मौतों की जांच कराने के लिए मंडलायुक्त को शिकायती पत्र दिया है। आरोप लगाया है कि बिना डिग्री के ही विभागीय अधिकारियों की मिली भगत से क्षेत्र की जनता का शोषण किया जा रहा है। फूलपुर और नगर पंचायत माहुल के अलावा क्षेत्र की छोटी बड़ी बाजारों में अवैध रूप से फर्जी डिग्री धारकों द्वारा स्वास्थ विभाग व पुलिस विभाग की मिली भगत से अस्पताल का संचालन किया जा रहा है। आये दिन ऑपरेशन के नाम पर गरीबों का शोषण और उत्पीड़न किया जा रहा है। विगत 16 अगस्त को फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के जगदीशपुर निवासी माधुरी विश्वकर्मा की ऑपरेशन के बाद मौत हो गयी। स्वास्थ विभाग द्वारा मात्र यश लोक क्लिनिक को सीज कर कोरम पूरा किया गया। जबकि यश लोक अस्पताल का आज भी संचालन हो रहा है। इसी तरह से लालगंज में भी महिला की मौत हुई है। माहुल बाजार में हर दिन इन झोलाछाप डॉक्टरों के कोप का भाजन क्षेत्र के भोले भाले मरीज बन रहे। भाजपा नेता एवं क्षेत्रीय संयोजक गोरखपुर क्षेत्र रमाकान्त मिश्रा ने बताया कि जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं के नाम पर नियम-कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। स्वास्थ्य विभाग और स्थानीय पुलिस की मिली भगत से गैर-पंजीकृत निजी अस्पताल बिना योग्यता और मानकों के ऑपरेशन कर रहे हैं। जिसके परिणाम स्वरूप मरीजों की जान जा रही है। भाजपा नेता रमाकांत मिश्रा ने आरोप लगाया है कि सीएमओ कार्यालय में कोई भी अस्पताल पंजीकृत नहीं हैं और ना ही इनके पास वैध चिकित्सा डिग्री है। पत्र में दावा किया गया है कि यशलोक अस्पताल के संचालक ने पैसे और स्थानीय नेताओं के प्रभाव का इस्तेमाल कर बिना किसी वैधानिक कार्रवाई के मामलों को दबा दिया। फूलपुर में सरकारी अस्पताल के सामने एक-एक कमरे में अवैध ऑपरेशन थिएटर चल रहे हैं। जहां छोलाछाप डॉक्टरों द्वारा प्रतिदिन भ्रूण हत्या जैसे जघन्य अपराध किए जा रहे हैं। माहुल में भी भ्रूण हत्या जैसे कार्य ये झोलाछाप कर रहे।उन्होंने आयुक्त से अनुरोध किया है कि किसी सक्षम अधिकारी को जांच का जिम्मा सौंपा जाए ताकि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो सके। भाजपा नेता रमाकांत मिश्र के प्रार्थना पत्र का संज्ञान लेते हुए आयुक्त आजमगढ़ मंडल आजमगढ़ ने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को जांच कर कार्रवाई करते हुए आख्या प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।
आजमगढ़ : बेटे के जन्मदिन पर डॉ अरबिंद पाण्डेय ने बच्चों में बाटे कापी पेंसिल, कराया दोपहर का भोजन,पांच नौनिहालों को पढ़ाने का लिया संकल्प

   सिद्धेश्वर पाण्डेय
   व्यूरो चीफ
  आजमगढ़। क्षेत्र के वरिष्ठ होम्यो चिकित्सक डा0 अरविंद पाण्डेय के पुत्र सुमित पाण्डेय ने शुक्रवार को  अपना 15वा जन्मदिवस प्राथमिक विद्यालय गुमकोठी के बच्चों के बीच मनाया।उन्होंने बच्चों में कापी और पेंसिल बांटा और अपनी तरफ से सारे नौनिहालों को भोजन कराया।
 इस अवसर पर सुमित पाण्डेय के पिता डॉ अरविंद  पाण्डेय ने पांच गरीब बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाने का संकल्प लिया और कहा कि नौनिहाल आत्मनिर्भर भारत के नींव की ईट है। जिसे मजबूत करना हम सभी का दायित्व है। ये ही हमारे भविष्य हैं। उन्होंने प्राथमिक विद्यालय गुमकोठी में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं के निःशुल्क इलाज करने की घोषणा किया।
 इस अवसर पर योगेन्द्र यादव, मोनल पाण्डेय, प्रदीप पाण्डेय, बबलू शुक्ला आदि रहे।
आजमगढ़ : ओमप्रकाश मिश्र स्मारक पीजी कालेज में नशा मुक्ति एवं विकसित भारत जागरूकता पर हुआ कार्यक्रम
    सिद्धेश्वर पाण्डेय
      व्यूरो चीफ
आजमगढ़। मार्टीनगंज तहसील के फुलेश स्थित ओम प्रकाश मिश्र स्मारक पीजी कॉलेज में नशा मुक्ति एवं विकसित भारत पर कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक सेविकाओं के द्वारा किया गया । इस दौरान नशा मुक्ति और विकसित भारत के लिए जागरूक किया गया ।
  महाविद्यालय के अन्य छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम से प्रभावित होकर बढ़-चढ़कर के हिस्सा लिया l कार्यक्रम मे प्राचार्य डॉक्टर धीरेंद्र कुमार मिश्र द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना प्रमाण पत्र पूर्व के स्वयंसेवक सेविकाओं को वितरित किया गया l कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य अपने उद्बोधन में राष्ट्रीय सेवा योजना तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत प्रशिक्षित स्वयं सेवक एवं स्वयं सेविकाओं को सराहना करते हुए तथा उनसे अपेक्षा करते हुए कहा कि आने वाले समय में निश्चित रूप से राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा चलाए गए नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत हमारा देश समाज और परिवार नशा से मुक्त हो जाएगा ,और भारत का विकसित स्वरूप और मजबूत होगा । अंत में सभी छात्र छात्राओं को नशा मुक्ति पर शपथ दिलाया गया l
आजमगढ़ : भाजपा नेता सुजीत जायसवाल आँसू ने पौधारोपित करने के बाद मरीजों में फल वितरित कर मनाया जन्मदिन
सिद्धेश्वर पाण्डेय
व्यूरो चीफ
आजमगढ़। माहुल नगर के निवासी और युवा बीजेपी नेता सुजीत जायसवाल आंसू ने बुधवार को अपने जन्मदिन पर ब्रह्मचारी हनुमान जी मन्दिर पर नगर के सिद्ध पीठ काली चौरा मन्दिर पर पौधारोपित कर उन्हें संरक्षित करने का संकल्प लिया। उसके बाद उन्होंने नगर के विभिन्न अस्पतालों में घूम घूम कर मरीजों में फल वितरित कर इनका कुशल क्षेम जाना।
 सुजीत जायसवाल आंसू ने 25 पौधों को हर वर्ष संरक्षित करने का संकल्प लेते हुए कहा कि पेड़ पौधे मानव की प्राण आयु है और हम और हमारा पर्यावरण इन्हीं की बदौलत शुद्ध और संरक्षित रहता है।उन्होंने मरीजों में फल वितरित करते हुए ऐलान किया कि नगर के किसी भी अस्पताल में किसी भी मरीज या उसके तीमारदार को भोजन या खाने की समस्या होती है तो उसके लिए वे 24 घंटा तैयार हैं।
इस अवसर पर भाजपा नेता सुजीत जायसवाल आशु के साथ सुशांत सिंह, गोपाल राजभर, विकास अग्रहरि, चंद्र प्रताप पाण्डेय ,लालमन यादव ,राज पाण्डेय ,सुमित पाण्डेय ,रमेश राजभर आदि रहे।

आजमगढ़ : सरायमीर और माहुल नगर पंचायत में मनाया गया विश्व हिन्दू परिषद का स्थापना दिवस
  सिद्धेश्वर पाण्डेय
    व्यूरो चीफ
आजमगढ़ । आजमगढ़ जिले के सरायमीर और माहुल नगर पंचायत में विश्व हिन्दू परिषद् का स्थापना दिवस मनाया गया । इस दौरान विश्व हिंदू परिषद का द्वारा चलाये जा रहे कार्यकमों और मुद्दों पर चर्चा किया गया । माहुल नगर प्रखंड पवई जिला फूलपूर मे सम्पन्न हुआ। । इस कार्यक्रम मे जिलाध्यक्ष सुनिल राय ,जिला मंत्री प्रतिज्ञा पाण्डेय , दुर्गा वाहिनी जिला संयोजिका बेबी पाण्डेय ,माहुल नगर अध्यक्ष राजेश पाण्डेय, उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार यादव आदि रहे । इसी क्रम में सरायमीर नगर के सुसहट्टी मुहल्ला काली माता मंदिर परिसर विश्व हिन्दू परिषद का स्थापना दिवस मनाया गया । इस कार्यक्रम का अध्यक्षता नगर के पूर्व श्री रामलीला समिती के अध्यक्ष अमरितलाल गुप्ता द्वारा किया गया । इस कार्यक्रम मे जिलाध्यक्ष सुनिल कुमार राय ,जिला मंत्री प्रतिज्ञा पाण्डेय ,दुर्गा वाहिनी जिला संयोजिका बेबी पाण्डेय मीरजापुर प्रखंड अध्यक्ष मिठाई लाल सेठ ,बीजेपी मंडल अध्यक्ष रामभुवन मौर्य ,रामलीला समिती के उपाध्यक्ष सुजीत बरनवाल, कोषाध्यक्ष रजनीश बरनवाल, राहुल प्रजापति ,संजु बरनवाल वीरू सेठ ,हिमान्शु सेठ आदि लोग रहे ।