गुडंबा में पटाखा विस्फोट कांड, पुलिस की लापरवाही से तबाही, अब छापेमारी की कार्रवाई
![]()
लखनऊ । गुडंबा इलाके के बेहटा और सेमरा गांव में रविवार को हुए धमाकों ने पुलिस-प्रशासन की नींद उड़ा दी है। जिन घरों में अवैध पटाखा फैक्ट्री और गोदाम चल रहे थे, वहां विस्फोट से दो लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग गंभीर रूप से झुलस गए। चौंकाने वाली बात यह है कि हादसा माल थाने से चंद दूरी पर हुआ, लेकिन पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी।
बम निरोधक दस्ते की संयुक्त टीम गांवों में उतरी
सोमवार को जैसे ही मामला तूल पकड़ने लगा, पुलिस-प्रशासन, अग्निशमन विभाग और बम निरोधक दस्ते की संयुक्त टीम गांवों में उतरी और छापेमारी शुरू कर दी। कई घरों से भारी मात्रा में पटाखे, बारूद और निर्माण सामग्री बरामद हुई। बम निरोधक दस्ते ने बरामद बारूद को निष्क्रिय किया। बताया जा रहा है कि यह अवैध कारोबार वर्षों से चल रहा था और स्थानीय पुलिस की जानकारी में भी था।
हादसे में मारे गए आलम को गांववाले चूड़ी बेचने वाला समझते थे
सूत्रों के मुताबिक फैक्ट्री अली अहमद, शेरू और नसीम के नाम पर चलाई जा रही थी। हादसे में मारे गए आलम को गांववाले चूड़ी बेचने वाला समझते थे, लेकिन उसके घर को भी पटाखों का भंडारण और निर्माण केंद्र बनाया गया था। अब आलम, उसके भतीजे शेरू, शोएब, अली अहमद और टीनू के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इनमें गैर इरादतन हत्या और विस्फोटक अधिनियम की धाराएं लगाई गई हैं। हालांकि नामजद आरोपी फरार हैं।
बेहटा चौकी इंचार्ज और बीट सिपाही को निलंबित
हादसे के बाद पुलिस पर सवाल और गहरे हो गए। यही वजह है कि डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने तुरंत बेहटा चौकी इंचार्ज और बीट सिपाही को निलंबित कर दिया है। साथ ही एडीसीपी पूर्वी पंकज सिंह की अगुवाई में जांच कमेटी बनाई गई है, जो यह देखेगी कि आखिर पुलिस को अवैध पटाखा कारोबार की भनक क्यों नहीं लगी।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दोनों के शरीर पर गहरी जलन और चोटें पाई गईं
इस घटना में आलम और उसकी पत्नी मुन्नी की मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दोनों के शरीर पर गहरी जलन और चोटें पाई गईं। दोनों को सोमवार शाम कब्रिस्तान में दफनाया गया। वहीं, आलम का बेटा इरशाद और पड़ोसी नदीम गंभीर रूप से झुलस गए हैं और ट्रॉमा सेंटर में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं।गांववालों का कहना है कि अवैध पटाखा कारोबार की जानकारी लंबे समय से पुलिस को थी, लेकिन मिलीभगत और लापरवाही के चलते कोई कार्रवाई नहीं हुई। हादसे के बाद की गई छापेमारी को लोग सिर्फ दिखावा बता रहे हैं।
गुडंबा के बेहटा और सेमरा गांव में धमाकों से दहशत
बेहटा और सेमरा गांव में हुए दो धमाकों ने पूरे इलाके को दहला दिया। सोमवार को भी गांव में मातम और खौफ का माहौल बना रहा। हालात इतने खराब थे कि जैसे ही बिजली चमकती या बादल गरजते, लोग सहमकर घरों से बाहर निकल जाते और खाली मैदानों में पनाह लेने लगते।गांव की सरोज ने बताया कि रविवार शाम वह नवजात पोते को गोद में लेकर खिला रही थीं, तभी अचानक जोरदार धमाके होने लगे। घबराहट में पोता गोद से गिरते-गिरते बचा और परिवार को भागकर घर से बाहर निकलना पड़ा। वहीं, सुशीला नाम की महिला ने बताया कि धमाके की आवाज से उनकी जेठानी बेहोश हो गई थीं, जिन्हें आनन-फानन डॉक्टर के पास ले जाना पड़ा।
धमाकों ने ग्रामीणों को मानसिक रूप से हिला दिया
धमाकों ने ग्रामीणों को मानसिक रूप से हिला दिया है। सब्जी विक्रेता रंजीत ने कहा कि धमाके से ठीक पहले वह आलम के घर के बाहर बैठे थे। जैसे ही घर पहुंचे, जोरदार विस्फोट हुआ और धुएं का गुबार निकलता देखा। रात भर आंखें मूंदते ही वही भयावह मंजर सामने आने लगता। राजेश्वरी नाम की महिला ने बताया कि धमाका इतना तेज था कि पहले तो लगा जैसे कोई हवाई जहाज गिरा हो। जब तक सच्चाई का पता चला, लोग अपने घर छोड़कर भाग चुके थे।
धमाके की गूंज अभी तक कानों में
सेमरा गांव के मोहम्मद शारिक ने बताया कि शाम को बकरियों को चारा खिला रहे थे, तभी पटाखों के गोदाम में विस्फोट हुआ और वह कुछ दूरी पर जा गिरे। वह तो बच गए, लेकिन उनकी बकरी की मौत हो गई। इसी गांव के राहुल ने कहा कि वह बेटे के साथ छत पर खड़े थे, तभी तेज धमाके के साथ धुआं और आग की लपटें उठीं। धमाके की गूंज अभी तक कानों में है।
लोग पूरी रात जागकर और खुले मैदान में रहकर गुजारने को मजबूर
ग्रामीण युगराज ने कहा कि दो गांवों में धमाकों के बाद पूरे इलाके में खौफ का माहौल है। लोग पूरी रात जागकर और खुले मैदान में रहकर गुजारने को मजबूर हुए।इसी बीच, बाराबंकी के अमरसंडा निवासी महबूब का दर्द भी सामने आया। उन्होंने रोते हुए बताया कि पाई-पाई जोड़कर बेहटा में घर बनाया था, जिसे किराए पर दिया था। धमाके में पूरा घर बर्बाद हो गया और अब छत के ऊपर रखा टीन शेड भी ढह चुका है।
मकान सबकुछ मलबे में दब गया
किरायेदार अजीज ने बताया कि राशन, गृहस्थी और मकान सबकुछ मलबे में दब गया। बारिश ने हालात और बिगाड़ दिए और रात तिरपाल डालकर गुजारनी पड़ी। धमाकों के बाद से ग्रामीणों में यह सवाल गूंज रहा है कि आखिर कब तक ऐसे अवैध पटाखा कारोबार जान-माल के लिए खतरा बने रहेंगे और पुलिस-प्रशासन कब जागेगा।


लखनऊ । गुडंबा इलाके के बेहटा और सेमरा गांव में रविवार को हुए धमाकों ने पुलिस-प्रशासन की नींद उड़ा दी है। जिन घरों में अवैध पटाखा फैक्ट्री और गोदाम चल रहे थे, वहां विस्फोट से दो लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग गंभीर रूप से झुलस गए। चौंकाने वाली बात यह है कि हादसा माल थाने से चंद दूरी पर हुआ, लेकिन पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी।




लखनऊ । राजधानी के मलिहाबाद क्षेत्र में अपराधियों के हौसले कितने बुलंद हैं, इसका अंदाजा रविवार रात हुई चोरी की वारदात से लगाया जा सकता है। बेखौफ चोरों ने माल थाने से महज पांच सौ मीटर की दूरी पर स्थित हीरो असलम ऑटो केयर एजेंसी को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये की नकदी और सीसीटीवी डीवीआर चोरी कर लिया। थाने के पास चोरी होने से न सिर्फ पुलिस गश्त की पोल खुल गई बल्कि स्थानीय लोगों के बीच असुरक्षा की भावना और गहरी हो गई है।
*लखनऊ।* सेंट्रल रीजनल वर्कशॉप कर्मचारी संघ उत्तर प्रदेश की प्रांतीय कार्यसमिति एवं समस्त क्षेत्रीय अध्यक्ष,मंत्री की बैठक चारबाग बस स्टेशन लखनऊ में आहुत हुई बैठक कई एजेंडे पर चर्चा व चुनाव पर कार्यक्रम तय हुआ।
लखनऊ। सोमवार को टैम्पो-टैक्सी एवं ऑटोरिक्शा संयुक्त मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस की ओर से प्रोजेक्ट सेफ राइड के तहत कराए जा रहे पंजीकरण में आ रही समस्याओं के कारण पंजीकरण न हो पाने के संबंध में डीसीपी यातायात से उनके बंदरियाबाग़ स्थित कार्यालय में मुलाकात की ।
लखनऊ । उत्तर प्रदेश सरकार ने रविवार को आठ आईपीएस अफसरों के तबादले किए हैं। इन तबादलों में शामली, कानपुर देहात और श्रावस्ती जिलों के पुलिस अधीक्षकों की जिम्मेदारी भी बदल दी गई है। आदेश के बाद तीनों जिलों को नए कप्तान मिले हैं।शामली के पुलिस अधीक्षक राम सेवक गौतम (आईपीएस-एसपीएस, 2013) को स्थानांतरित कर पुलिस अधीक्षक, पीटीएस मुरादाबाद भेजा गया है। उनकी जगह हाल ही में आईपीएस बने नरेंद्र प्रताप सिंह को शामली का नया पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है। सिंह इससे पहले बागपत में अपर पुलिस अधीक्षक पद पर तैनात थे।
Sep 03 2025, 19:12
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.6k