शासन स्तर से सन् 2025 तक टीबी मुक्त भारत के सपने को साकार करने हेतु लगातार हर स्तर पर निरन्तर प्रयास जारी
लालगंज, मीरजापुर। क्षय विभाग लालगंज के शमीम अहमद वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक द्वारा आयुष्मान आरोग्य मन्दिर थरपरसिया गांव में कैम्प के माध्यम से लोगो को जागरूक करते हुए टीबी के समस्त लक्षणों एवं सरकारी स्तर से उपलब्ध समस्त नि:शुल्क सुविधाओं की विस्तार पूर्वक जानकारी दिया। शमीम अहमद ने लोगों को बताया कि जांचोपरांत पाए गए टीबी मरीजों को पोषण योजना के तहत खाते में रुपया 1000/- प्रति माह पूरे इलाज अवधि तक दिया जाएगा ।
आयुष्मान आरोग्य मन्दिर के सीएचओ अंजुल सैनी द्वारा उपस्थित लोगों से अनुरोध किया गया कि आप किसी भी व्यक्ति को यदि बताए गए लक्षणों से प्रभावित पाते हैं तो उन्हें अविलंब आयुष्मान आरोग्य मन्दिर या सरकारी स्वास्थ्य केंद्र तक जांच इलाज हेतु भेजने का कष्ट करें जिससे कि हम आप सभी टीबी के दुष्परिणामों से अपने को और अपने लोगों को सुरक्षित बनाए रख सकें । आप लोगो के जन सहयोग से ही मेरा भारत टी बी मुक्त होगा और प्रधानमंत्री के सपनों को साकार कर सकेंगे । कैम्प के दौरान निम्न लोग उपस्थिति रहे क्षेत्र के वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक शमीम अहमद, अंजुल सैनी, आशा ननकी देवी, ओमप्रकाश आदि लोग मौजूद रहे।
Sep 03 2025, 18:53