*सरस्वती विद्या मन्दिर विवेकानन्द नगर के भैया बहनों ने भारी बारिश के बीच खो-खो और वालीबाल प्रतियोगिता में रिकार्ड तोड़ प्रदर्शन कर बटोरा सोना*
सुल्तानपुर सरस्वती विद्या मन्दिर विवेकानन्द नगर के भैया बहनों ने भारी बारिश के बीच खो-खो और वालीबाल प्रतियोगिता में रिकार्ड तोड़ प्रदर्शन करते हुए सोना जीता। आज विजयी छात्रों के विद्यालय पहुंचने पर विजेता टीम को पुरस्कृत एवं सम्मानित करते हुए विद्यालय के प्रबन्धक डाक्टर पवन सिंह और प्रधानाचार्य राकेश मणि त्रिपाठी ने विजेता टीमों तथा उनके प्रशिक्षकों को शुभाशीष एवं शुभकामनाएं प्रदान की।
इससे पूर्व विद्या भारती पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र के क्षेत्रीय सह संगठन मंत्री डॉ राममनोहर जी ने रेलवे स्टेशन पर स्वयं पहुंचकर विजयी टीमों के प्रत्येक सदस्य एवं उनके प्रशिक्षकों को फूलों की माला पहनाई , तथा लड्डू खिलाकर उनका स्वागत करते हुए उत्साह वर्धन किया। फतेहपुर पुर में आयोजित अगस्त माह के अन्तिम सप्ताह में सम्पन्न क्षेत्रीय खो खो एवं वालीबाल प्रतियोगिता में सरस्वती विद्या मन्दिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ज्ञान कुंज विवेकानन्द नगर सुल्तानपुर के भैया बहनों ने भारी वर्षा के बीच सोने के मेडल की बरसात कर दी।
अप्रतिम प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए अण्डर 14 के भैया अपूर्व पाण्डेय, शिवांश शर्मा,अर्श प्रताप यादव, हर्ष तिवारी ,देवम सिंह ,अनिरुद्ध सिंह दिशांत गिरि और आभास सिंह ने फाइनल में कानपुर प्रान्त की टीम को पछाड़कर गोल्ड जीता। तो अंडर 17 के भैया देवांश तिवारी,प्रतीक सिंह,पुष्कर यादव ,अर्पित यादव, हरीश कुमार निषाद,कार्तिकेय वर्मा, रेयांश पांडेय, उत्कर्ष यादव,अक्षत यादव ,रुद्र मिश्र, शिवम अग्रहरि ,अभिनव मिश्रा ने अवध प्रान्त की टीम को हराकर सोना जीता।
अंडर 19 के आदित्य यादव शौर्य सिंह, आयुष सिंह,सुधांशु तिवारी,सहर्ष वर्मा, वैभव कुमार शुक्ल की टीम ने अभेद्य चक्रव्यूह बनाकर गोरक्ष प्रान्त की टीम का हौसला पस्त कर गोल्ड मेडल पर कब्जा किया। तो दूसरी तरफ बहनों की टीम ने भी अपना लोहा मनवाया। अंडर 14 कीआरोही यादव,आर्या,शगुन, ईशु,लकी,स्तुति वत्स,श्रीश,साक्षी सिंह, अलक मिश्रा ने गोरक्ष प्रान्त की बलिया टीम,तो अंडर19 की बहनें प्रतिष्ठा तिवारी,इशिका यादव,रिया सिंह,हर्षिता सिंह,तनीषा सिंह,आराध्या यादव,अंतरा सिंह द्वारा कानपुर की फतेहपुर टीम को दिन में तारे दिखाकर गोल्ड मेडल पर कब्जा किया गया। खो-खो के साथ ही अंडर 14 वालीबाल की बहनों की टीम में सम्मिलित शगुन सिंह,नव्या कसौधन, प्रज्ञा तिवारी,शुभेच्छा उपाध्याय,वैभवी मौर्य,विधि सिंह,सृष्टि मिश्रा,सोनाक्षी यादव,श्रद्धा तिवारी,सिद्धि तिवारी,यशी सिंह ने भी अद्वितीय प्रदर्शन करते हुए अवध प्रान्त की लखनऊ टीम को हराकर सोना जीता। ये सभी टीमें आगामी दिनों में विद्या भारती की राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करेंगी।
ज्ञात हो कि इन छात्रों को विद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग प्रमुख विवेकानन्द यादव उनके सहयोगी पूजा शुक्ल,शुभम सिंह,रूपेश कुमार तथा आचार्या ज्योति उपाध्याय एवं वालीबाल की राष्ट्रीय खिलाड़ी आचार्या रागिनी मिश्रा के उत्कृष्ट प्रशिक्षण का प्रतिफल प्राप्त हो रहा है।
Sep 03 2025, 17:53