*सुल्तानपुर संकुल का एकदिवसीय संगीत प्रशिक्षण वर्ग सकुशल संपन्न*
सुल्तानपुर,विद्या भारती काशी प्रांत के अंतर्गत सुल्तानपुर संकुल का एक दिवसीय संगीत प्रशिक्षण वर्ग आज सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज, सिरवारा मार्ग, सुल्तानपुर में सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। इस प्रशिक्षण वर्ग में काशी प्रान्त के संगीत प्रभारी आदरणीय भरत सिंह जी, काशी प्रान्त के संयोजक श्री दीनबंधु सिंह जी तथा सुलतानपुर संकुल संयोजक श्री ज्ञानेंद्र त्रिपाठी जी ने प्रतिभागियों को संगीत के विविध आयामों का प्रशिक्षण प्रदान किया। वर्ग में विभिन्न विद्यालयों से आए हुए लगभग 14 संगीत शिक्षकों ने सक्रिय रूप से प्रतिभाग किया और प्रशिक्षण प्राप्त किया। मुख्य रूप से श्रीमती रोली श्रीवास्तव, मांडवी द्विवेदी, प्रियंका पान्डेय, नीतू श्रीवास्तव, निहारिका श्रीवास्तव, लक्ष्मी शर्मा, दयाशंकर सिंह आदि लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम के समापन अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमान सतीश सिंह जी ने अपने प्रेरणादायी उद्बोधन में संगीत के महत्व को बताते हुए सभी आचार्यों एवं प्रशिक्षकों का आभार व्यक्त किया।
*पखरौली रेलवे क्राॅसिंग पर छह घंटे रहा कार्य प्रगति रहा*
जनपद सुल्तानपुर के पखरौली रेलवे क्राॅसिंग पर छह घंटे कार्य प्रगति पर रहा,इस दौरान हनुमानगंज दोमुहा पखरौली क्रासिंग वाया लोलेपुर के रास्ते से वाहन डायवर्जन किया गया। इससे राहगीरों को काफ़ी परेशानी हुई,दोपहर बाद मरम्मत कार्य समाप्त होने के बाद आवागमन बहाल किया गया। पखरौली रेलवे क्राॅसिग 69-B पर
सुबह से शाम तक मरम्मत कार्य के लिए रास्ता बंद किया गया। इसके बाद कर्मचारियों ने रेलवे क्रॉसिंग पर कार्य पूर्ण किया। रोके गए वाहनों को दोमुहा पखरौली और लोलेपुर से वैकल्पिक रास्ते से वाहन पास कराया गया। पहले से जानकारी नहीं होने पर सैकड़ो राहगीरों को क्रॉसिंग पहुंचकर जानकारी हुई जिसके बाद वैकल्पिक मार्ग का सहारा लेना पड़ा। राहगीर आसपास के लोगों से रास्ते की जानकारी करते हुए अपने गनतंव्य तक पहुंचगे। जबकि मरम्मत कार्य के दौरान दो मालगाड़ियों को स्टेशन पर ही रोका गया। सीनियर सेक्शन इंजीनियर ने बताया कि रेलवे ट्रेक कार्य प्रगति के लिए उच्चाधिकारी से अनुमति लेकर संबंधित थाने को सूचना दी गई तब मरम्मत कार्य के बाद रेलवे क्रॉसिंग पर आवागमन बहाल कराया गया।
*KNI कस्बा से आ रही प्रतिमा को गोलाघाट तिराहे पर प्रशासन ने रोका*
सुल्तानपुर,केएनआई कस्बा से आ रही प्रतिमा को गोलाघाट तिराहे पर प्रशासन ने रोका....................................
भारी भरकम डीजे लेकर विसर्जन को निकली थी प्रतिमा......... सैकड़ो युवाओ के हुजूम को नगर कोतवाल ने विसर्जन मार्ग की ओर जाने का किया अनुरोध........................  प्रतिमा के साथ आये लोग नगर भ्रमण करने की जिद पर अड़े................. घंटो से खड़ी है प्रतिमा पुलिस प्रशासन की आयोजन समिति के साथ चल रही वार्ता
*खतौनी की जमीन पर नगर पालिका परिषद का कब्ज़ा,स्टे के वावजूद करवाया जा रहा वर्कशॉप का निर्माण,नायब तहसीलदार ने लगाई निर्माण कार्य पर रोक*
सुल्तानपुर में नगर पालिका परिषद द्वारा वाहन वर्कशॉप निर्माण कार्य कराया जा रहा है जो आज सुर्खियों में है। आरोप है कि जिस जमीन पर नगर पालिका द्वारा वाहन वर्कशॉप का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है वो जमीन खाताधारक की पुस्तैनी जमीन है,राजस्व परिषद से इस जमीन पर स्थगन आदेश है,बावजूद इसके धड़ल्ले से निर्माण करवाया जा रहा है। हालांकि नगर पालिका परिषद इनके दावों को सिरे से खारिज कर रहा है। दरअसल यह मामला है नगर क्षेत्र के गोराबारिक गांव का। इसी गांव में अमेठी जिले के कोहरा गांव के रहने वाले अंजनी कुमार सिंह की गाटा संख्या 964 सहित कई अन्य नंबर की करीब 114 बिस्वे की पुश्तैनी जमीन है। बंदोबस्त अव्वल,बंदोबस्त दोयम बंदोबस्त सोयम में दर्ज है। उनके अधिवक्ता की माने तो इस गांव में आज तक चकबंदी नहीं हुई। लास्ट सेंटलमेंट ही आज की खतौनी है। लेकिन राजस्व विभाग की लापरवाही के चलते इसे नवीन परती दर्ज कर दिया गया,इसके बाद इस जमीन को नगर पालिका के प्रबंधन में दे दी गई। जिसके बाद नगर पालिका परिषद द्वारा वर्कशॉप का निर्माण करवाया जा रहा है। जब इस बात की जानकारी अंजनी को लगी तो उन्होंने कोर्ट का सहारा लिया, जिसके बाद उन्हें सुसंगत धाराओं में अपना मुकदमा दुरुस्त करवाने का निर्देश दिया। इसी आदेश को लेकर उन्होंने धारा 38 के तहत रिट दायर की। जिसमें लेखपाल,कानूनगो, तहसीलदार से इनके फीवर में रिपोर्ट आई जिसका खतौनी संशोधन का मामला सिटी मजिस्ट्रेट के यहां विचाराधीन है। इसके साथ ही सिटी मजिस्ट्रेट के यहां से स्थगन आदेश की मांग की लेकिन इसे खारिज कर दिया गया। जिसके बाद अंजनी ने राजस्व परिषद का सहारा लिया। जहां से उन्हें 11 जुलाई 2025 को स्थगन आदेश दे दिया गया, साथ ही 4 माह के भीतर कागजों को दुरुस्तीकरण का निर्देश दिया। लेकिन निस्तारण की बात छोड़िए, यहां तो नगर पालिका द्वारा और तेजी से निर्माण कार्य शुरू करवा दिया गया। इसी को लेकर पीड़ित अंजनी के अधिवक्ता ने शिकायत की, जिसके बाद आज सदर के नायब तहसीलदार मौके पर पहुंचे और वर्कशॉप का निर्माण कार्य रुकवा दिया। वहीं नगर पालिका परिषद के चेयरमैन प्रवीण कुमार अग्रवाल अंजनी कुमार सिंह के दावे को सिरे से खारिज कर रहे हैं। उनकी माने तो नगर पालिका का नाम खतौनी में दर्ज है इसी को लेकर निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। जिस स्थगन आदेश की बात कही जा रही है वो भी दो ढाई बिस्वे की है।
*घर से निकली छात्रा का अबतक नहीं लगा कोई सुराग,पीड़िता माँ की तहरीर पर मुकदमा दर्ज,पुलिस छानबीन में जुटी*
जिला सुल्तानपुर शहर की रहने वाली छात्रा हुई लापता,परिजन महिला के अनुसार उनकी पुत्री अभी तरह वर्ष की है जो शहर के एक स्कूल में कक्षा सात की छात्रा है। वह कल शामकाल से करीब चार बजे वह घर से कुछ लेने के लिए बाहर निकली थी और वह नहीं लौटी।  काफी तलाश करने के बाद भी कुछ नहीं पता चला। तब हैरान और परेशान होकर छात्रा की पीड़िता माँ ने पुत्री का अपहरण किए जाने की आशंका जताईं और फिर थाना कोतवाली नगर में दी तहरीर। नगर प्रभारी निरीक्षक की माने तो पीड़िता की माँ की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर लिया गया है और छात्रा की छानबीन की जा रही है।
*महर्षि विद्या मंदिर में हुआ सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ*
महर्षि विद्या मंदिर में महर्षि जनजागरण अभियान कार्यक्रम की श्रृंखला में सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया गया । उक्त कार्यक्रम की शुरुआत परंपरागत गुरु पूजन से हुई तत्पश्चात समस्त स्टाफ और उपस्थित अन्य लोगों ने लयबद्ध तरीके से हनुमान चालीसा एवं बजरंगबाण का पाठ किया । उक्त अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य जे एन उपाध्याय ने महर्षि जन जागरण अभियान की महत्ता एवं उद्देश्य पर प्रकाश डाला । उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य जन जन को जागरूक करके उन्हें उन्हीं के अंदर छिपी चेतना से परिचित कराना है, जिस से वो स्वयं जागृत हो तथा समाज को जागृत कर सके क्योंकि स्वयं को जागृत करके ही समाज को जागृत किया जा सकता है । इस तरह हम धरती पर स्वर्ग निर्माण की परिकल्पना को सार्थक कर सकते है । परम पूज्य महर्षि महेश योगी जी की इसी अवधारणा को उनके शिष्य वेद विद्या मार्तंड श्री ब्रह्मचारी गिरीश जी आम जनमानस में प्रकाशित कर रहे हैं और इसी कड़ी में लोक कल्याण के उद्देश्य से उनके मार्गदर्शन में महर्षि विद्या मंदिर समूह देश भर में विभिन्न स्थानों पर निरंतर इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन कर रहे हैं। उन्होंने ये भी जानकारी दी कि आगे भी विभिन्न स्थानों पर निरंतर ऐसे कार्यक्रम आयोजित होते रहेंगे । कार्यक्रम के अंत में प्रसाद वितरण किया गया ।उक्त कार्यक्रम में छात्र,छात्राएं अभिभावक, शिक्षक,शिक्षिकाओं सहित अन्य कर्मचारी भी उपस्थित रहे ।
*लखनऊ वाराणसी शटल ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत*
सुल्तानपुर लखनऊ वाराणसी शटल ट्रेन में युवक को उल्टा उतरना पड़ा मंहगा। चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौक। मौके पर पहुंची रेलवे पुलिस ने निकाला युवक का शव। मृतक की शिनाख्त किया जा रहा प्रयास। सुल्तानपुर जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर 3 की घटना।
*जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुल्तानपुर का दो चार दिन नही हो रहा पूरा,आखिर कब तक निकलेगा परिणाम,या इसके पीछे है कोई बड़ा राज,वायरल हुई खबर*
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुल्तानपुर का दो चार दिन नही हो रहा पूरा।..........................................पिछले 20 दिनों से कर रहे दो चार दिनों में रिजल्ट आने की बात लेकिन आज तक नही आया परिणाम।......... बेसिक शिक्षा अधिकारी का मामले पर कहना फिर हो रही मेरिट री-चेकिंग।..................................आखिर साक्षात्कार होने के बाद री-चेकिंग का आया ध्यान या किसी लंबे खेल के चलते कि जा रही परिणाम निकालने में देरी। एक माह बीत जाने के बाद भी बेसिक शिक्षा विभाग में विभिन्न पदों की नियुक्तियों का नहीं निकला परिणाम। बीते 24 जुलाई को विकास भवन में हुआ था साक्षात्कार।.................... प्रधानाचार्य,पीजीटी,कंप्यूटर,लैब असिस्टेंट,कार्यालय अधीक्षक,लिपिक केयरटेकर सहित कई पदों के लिए हुआ था साक्षात्कार।..................
परिणाम न आने से अभ्यर्थियों में असंतोष। कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों के लिए निकाली गई थी भर्तियां। नियुक्ति न होने से छात्राओं का भविष्य हो रहा बर्बाद:खबर सूत्रों के हवाले से........
*संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रक ड्राइवर की मौत*
सुल्तानपुर संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रक ड्राइवर की मौत। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर ट्रक साइड में खड़ी कर गले में फंदा लगा मिला शव। सूचना पर पहुंची पुलिस पड़ताल में जुटी। बागपत के बड़ौत थानाक्षेत्र के बीपीओ मलकपुर गांव का रहने वाला बताया जा रहा मृतक। दोस्तपुर थानाक्षेत्र में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के माइल स्टोन 154.3 का मामला।
उत्तर प्रदेशीय सफाई मजदूर संघ के बैनर तले नगर पालिका कर्मियों का शनिवार को जोरदार धरना जारी*
नगर पालिका कर्मी से मारपीट पर कार्रवाई ठपसफाई मजदूर संघ का धरना जारी,EO की चुप्पी साधने पर उठे सवाल*
सुल्तानपुर, गोलाघाट पीपल वाली गली में लीकेज दुरुस्त करने गए जलकल विभाग कर्मी पर हमला, तीन दिन बाद भी पुलिस और पालिका प्रशासन की खामोशी… राजनीतिक दबाव की चर्चाएँ तेज।
दरअसल,26 अगस्त को गोलाघाट पीपल वाली गली में लीकेज ठीक कराने गए जलकल विभाग कर्मी कुंवर प्रताप सिंह पर मोहल्ले के ही निवासी बृजेश उपाध्याय ने हमला कर दिया था। घटना की जानकारी कर्मी व संगठन पदाधिकारियों ने तत्काल अधिशाषी अधिकारी (EO) नगर पालिका को दी थी। *इसी बीच पीड़ित कर्मचारी ने कोतवाली नगर में भी लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की, लेकिन तीन दिन बीत जाने के बाद भी न तो पुलिस ने FIR दर्ज की और न ही EO ने कोई कदम उठाया* 28 अगस्त को संगठन ने अध्यक्ष नगर पालिका व EO को ज्ञापन सौंपकर चेतावनी दी थी कि अगर कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन करेंगे। पालिकाध्यक्ष ने EO को कार्यवाही करने को कहा भी, लेकिन अब तक कोई नतीजा सामने नहीं आया। *आखिर EO मारपीट की घटना पर कार्रवाई कराने से क्यों बच रहे हैं*? क्या इस मामले में कोई राजनीतिक दबाव तो नहीं?
धरने पर बैठे कर्मचारियों ने साफ चेतावनी दी कि अगर शीघ्र ही आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा*