कल मनाई जाएगी रविदास जयंती, जानें इसका इतिहास |

Ranchi | 12-02-2025 : भारतवर्ष की इस धरती पर कई महान साधु संतों का जन्म हुआ, जिसमें संत शिरोमणि गुरु रविदास जी का भी नाम प्रचलित है. वहीं संत गुरु रविदास जी महान संत थे, जिन्होंने प्रेम और सौहार्द का पाठ पूरी दुनिया को पढ़ाया. रविदास जी ने अपना संपूर्ण जीवन समाज से जाति -वादी भेदभाव को खत्म करने और समाज के सुधार व समाज कल्याण कार्यों में समर्पित कर दिया था.



माघ पूर्णिमा से जुड़ी है ये पौराणिक कथा, यहां से देखें|

Ranchi | 11-02-2025 : हिंदू धर्म के मुताबिक पूर्णिमा तिथि जगत के पालनहार प्रभु श्री हरि विष्णु को समर्पित होता है माघ पूर्णिमा के पर्व को बसंत ऋतु के आगमन के समय मनाया जाता है.धार्मिक मान्यता के अनुसार, माघ पूर्णिमा के दिन पवित्र नदी में स्नान और आराधना – उपासना करने से पापों से मुक्ति प्राप्त होता है साथ ही जीवन खुशहाल और पितरों दोष से मोक्ष मिलता है.और बैकुंठ की प्राप्ति होती है क्या आप जानते हैं कि माघ पूर्णिमा के त्योहार को क्यों मनाया जाता है.



आरबीआई की रेट कटौती से अफोर्डेबल हाउसिंग में आएगा बूम, टैक्स छूट में राहत! जानें कैसे?

Ranchi | 10-02-2025 : भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) ने रेपो दर में 25 आधार अंक (bps) या 0.25% कटौती करने की घोषणा की है, जिससे किफायती आवास (Affordable Housing) क्षेत्र को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है. यह कदम भारतीय अर्थव्यवस्था और रियल एस्टेट सेक्टर के लिए एक महत्वपूर्ण बदलाव साबित हो सकता है.

अफोर्डेबल हाउसिंग को कैसे मिलेगा फायदा?: रियल एस्टेट बिजनेस लीडर निरंजन हीरानंदानी के अनुसार, आरबीआई की ब्याज दरों में कमी से किफायती आवास क्षेत्र को दोबारा गति मिलेगी.

माघ माह का अंतिम प्रदोष व्रत आज, जानें पूजा मुहूर्त और पूजा विधि |

Ranchi | 09-02-2025 : माघ महीने का अंतिम प्रदोष व्रत आज 9 फरवरी 2025 को रखा जा रहा है. प्रदोष व्रत इस रविवार को मनाया जाएगा. यह व्रत भगवान शिव को समर्पित है और इसे रवि प्रदोष व्रत के नाम से जाना जाता है. आइए जानें आज किस शुभ मुहूर्त में पूजा करें साथ ही देखें पूजा विधि.

हिंदू पंचांग के अनुसार 9 फरवरी (रविवार) को शाम 7:25 बजे प्रदोष व्रत का आरंभ होगा और इसका समापन 10 फरवरी को शाम 6:57 बजे होगा. इस प्रकार, इस महीने का पहला प्रदोष व्रत 9 फरवरी को मनाया जाएगा.



रांची में पलटा डीजल टैंकर, लगी भीषण आग, घटनास्थल पर मची अफरा-तफरी |

Ranchi | 08-02-2025 : रांची के नामकुम थाना क्षेत्र में भयानक सड़क हादसा हुआ है. दरअसल यहां पर एक डीजल टैंकर के पलटने से आग लग गयी. इसके बाद टैंकर ब्लास्ट कर गया. इससे कुछ देर तक घटनास्थल पर अफरा तफरी मच गयी. घटना रायसा मोड़ के पास की है. रांची जमशेदपुर मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. जानकारी के मुताबिक चालक द्वारा नियंत्रण खोने की वजह से ये हादसा हुआ है. खबर लिखे जाने तक पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दे दी गयी है. आग बुझाने का प्रयास जारी है. जाम को नियंत्रण में करने की कोशिश जारी है



7 फरवरी को मनाया जाता है रोस डे, जानें इस दिन से जुड़ी प्यारी बातें |

Ranchi | 07-02-2025 : रोस डे, जो हर साल 7 फरवरी को मनाया जाता है, वैलेंटाइन वीक का पहला दिन होता है. यह दिन प्रेम और दोस्ती के प्रतीक गुलाब के फूल को देने और साझा करने के लिए समर्पित है. लोग इस दिन अपने प्रियजनों को गुलाब देकर अपनी फीलिंग्स का इजहार करते हैं. गुलाब को प्रेम, सौहार्द और सच्चे रिश्तों का प्रतीक माना जाता है, और यह दिन प्रेम के रंगों से भर जाता है, यहां जानें इस दिन से जुड़े कुछ स्वसवालों के जबाब :-



झारखंड के 5 लाख स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी, हेमंत सोरेन सरकार देगी साइकिल |

Ranchi | 13-01-2025 : झारखंड के विद्यार्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. हेमंत सोरेन सरकार 5 लाख स्टूडेंट्स को साइकिल देने जा रही है. आठवीं कक्षा के 5 लाख छात्र-छात्राओं को साइकिल मिलेगी. अप्रैल 2025 में शैक्षणिक सत्र की शुरुआत होने के बाद मई में साइकिल का वितरण शुरू कर दिया जाएगा. इसकी तैयारी अभी से शुरू कर दी गई है. मार्च 2025 में 7वीं की परीक्षा हो जाएगी. इसी महीने रिजल्ट भी जारी कर दिए जाएंगे. रिजल्ट आने के बाद एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.



एक दिन में इतना बढ़ गया झारखंड का न्यूनतम तापमान, जानें कैसा है आज का मौसम |

Ranchi | 12-01-2025 : झारखंड का न्यूनतम तापमान एक दिन में 3.6 डिग्री सेंटीग्रेड बढ़ गया है. आज का उच्चतम तापमान 27.2 डिग्री सेंटीग्रेड और न्यूनतम तापमान 7.3 डिग्री सेंटीग्रेड दर्ज किया गया. रविवार (12 जनवरी) को सबसे कम न्यूनतम तापमान जगन्नाथपुर में रिकॉर्ड किया गया. इसके पहले 3 दिन तक झारखंड का न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेंटीग्रेड से कम था. 9 जनवरी को झारखंड का न्यूनतम तापमान 3.2 डिग्री, 10 जनवरी को 3 डिग्री और 11 जनवरी को यह 3.7 डिग्री सेंटीग्रेड था. 24 घंटे के दौरान न्यूनतम तापमान में 3.6 डिग्री की वृद्धि हुई है, तो अधिकतम तापमान में मामूली गिरावट भी आई है. 



11 जनवरी 2025 को यहां मिल रहा सबसे सस्ता सिलेंडर |

Ranchi | 11-01-2025 : झारखंड में 11 जनवरी 2025 को 14.2 किलो का सबसे सस्ता एलीपीजी सिलेंडर कहां मिल रहा है? किस जिले में आज एक सिलेंडर की कीमत सबसे ज्यादा है? अगर आपको नहीं मालूम, तो हम बताते हैं कि कहां आज सबसे सस्ता सिलेंडर मिल रहा है. पूर्वी सिंहभूम जिले में घरेलू रसोई गैस का एक सिलेंडर 842.50 रुपए में मिल जाएगा. हजारीबाग और कोडरमा जिले में इसी सिलेंडर के लिए आपको 862 रुपए चुकाने होंगे. सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल के मुताबिक, झारखंड की राजधानी रांची के साथ-साथ रांची, धनबाद, गिरिडीह, देवघर और बोकारो में अगर आप 14.2 किलो का एलपीजी सिलेंडर खरीदेंगे, तो इसके लिए आपको 860.50 रुपए देने होंगे.



चक्रधरपुर में रेलवे का ब्लॉक, झारखंड से चलने वाली इतनी ट्रेनें होंगी प्रभावित |

Ranchi | 10-01-2025 : दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल में विकास कार्यों की वजह से भारतीय रेलवे ब्लॉक लेगा. इसकी वजह से झारखंड से चलने वाली कई ट्रेनें प्रभावित होंगी. कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, तो कुछ ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाने का फैसला किया गया. दक्षिण पूर्व रेलवे रांची मंडल के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी निशांत कुमार ने शनिवार (18 जनवरी 2025) को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 19 जनवरी को 2 ट्रेनें रद्द रहेंगी. 22 जनवरी को भी 1 ट्रेन को रद्द करने का फैसला किया गया है.