7 फरवरी को मनाया जाता है रोस डे, जानें इस दिन से जुड़ी प्यारी बातें |
Ranchi | 07-02-2025 : रोस डे, जो हर साल 7 फरवरी को मनाया जाता है, वैलेंटाइन वीक का पहला दिन होता है. यह दिन प्रेम और दोस्ती के प्रतीक गुलाब के फूल को देने और साझा करने के लिए समर्पित है. लोग इस दिन अपने प्रियजनों को गुलाब देकर अपनी फीलिंग्स का इजहार करते हैं. गुलाब को प्रेम, सौहार्द और सच्चे रिश्तों का प्रतीक माना जाता है, और यह दिन प्रेम के रंगों से भर जाता है, यहां जानें इस दिन से जुड़े कुछ स्वसवालों के जबाब :-
![]()
Sep 02 2025, 14:21