रांची के नामकुम में सीपीएम का राज्य सम्मेलन 9 जनवरी से, निकलेगी रैली |
Ranchi | 09-01-2025 : नामकुम के एटीसी सभागार में 9 जनवरी से शुरू हो रहे सीपीएम (माकपा) के तीन दिवसीय राज्य सम्मेलन की तैयारी पूरी कर ली गयी है. देर रात तक पार्टी की रांची जिला कमिटी के वॉलेंटियर शहर के कई इलाकों में झंडा-बैनर लगाने, प्रतिनिधियों के ठहरने के जगह की साफ-सफाई कराने में जुटे रहे. गुरुवार को सम्मेलन स्थल पर अपराह्न 2 बजे पार्टी का लाल झंडा फहराए जाने और शहीदों को याद किए जाने के बाद सम्मेलन की शुरुआत होगी.
![]()
Sep 02 2025, 10:48