अटेवा बलिया कार्यकारिणी में  कुलभूषण त्रिपाठी और वीरेन्द्र सिंह को संयुक्त मंत्री पद एवं ब्लॉक प्रभारी नियुक्ति पर बधाई
संजीव सिंह बलिया!अटेवा बलिया कार्यकारिणी में कुलभूषण त्रिपाठी जी और वीरेन्द्र सिंह जी को संयुक्त मंत्री पद की नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। साथ ही, कुलभूषण त्रिपाठी जी को रसड़ा ब्लॉक प्रभारी और वीरेन्द्र सिंह जी को गड़वार ब्लॉक प्रभारी के रूप में नियुक्त किया गया है। इस नियुक्ति पर सभी से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं जाहिर की जा रही हैं। यह नई नियुक्ति अटेवा संगठन के लिए और क्षेत्र के विकास के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
इस अवसर पर कार्यकारिणी सदस्यों और समर्थकों ने दोनों नेताओं के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रकट की हैं और उम्मीद जताई है कि वे अपने नए दायित्वों को बखूबी निभाएंगे।
इस प्रकार, अटेवा बलिया की कार्यकारिणी में हुई इस नियुक्ति से संगठन को नई ऊर्जा और दिशा मिलेगी, जो ब्लॉक स्तर पर मजबूत कार्य प्रणाली के निर्माण में सहायक होगी।
घर में घुसकर मारपीट पांच पर केस दर्ज
ओमप्रकाश  वर्मा नगरा बलिया। थाना क्षेत्र के पडसरा जूडन में घर में घुसकर मारपीट करने के मामले में नगरा पुलिस ने पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। थानाध्यक्ष अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि पडसराजूडन निवासी आकिब अली ने तहरीर में बताया कि 28 अगस्त को 10 बजे उनका भाई दवा लेकर आ रहा था। साकिब, आकिब ने गाली देते हुए कहा कि इस रास्ते से मत जाओ। अतीक यह कहते हुए घर आ गया कि यह सार्वजनिक रास्ता है। अबरार के ललकारने पर उसके भतीजे कासिम, शोएब, आकिब व साकिब ने लाठी, डंडा, ईंट लेकर मेरे दरवाजे पर आ गए। मुझे और भाई को मारपीटकर जख्मी कर दिया। केस दर्ज कर जांच की जा रही है।
पूजा चौहान मौत मामले में एसआईटी ने आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने पहुंचा सरयां गुलाबराय
आचार्य ओमप्रकाश वर्मा नगरा बलिया ! थाना क्षेत्र के सरयां गुलाबराय में दो दिन से SIT के पहुंचकर छानबीन करने से एक बार फिर पूजा चौहान के मौत के मामले में जांच शुरू कर दिया है। इसको लेकर क्षेत्र में तरह तरह की चर्चाओं का बाजार गर्मा गया है। परिजनों को न्याय की उम्मीद झलकने लगी है। 23 मार्च को पूजा चौहान की लाश घर के पास ही 15 फीट ऊपर एक पेड़ से लटकती मिली थी‌। तब परिजनों ने हत्या की आशंका जताई थी और नगरा थाने कै सूचना दी थी। उस समय पुलिस ने आत्म हत्या में मामले को रफा-दफा करने की कोशिश की थी। लेकिन लोगों के मन में आशंका हो रही थी कि पूजा उतना ऊपर कम टहनी डाल वाले पेड़ पर चढ़ी कैसे जो गले से नीचे नहीं उतर रही थी। ऐसे में बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने गांव आकर जानकारी प्राप्त करूं मामले को DGP के यहां हत्या की आशंका को रखा था। जिसमें आदेश होने पर पूजा चौहान के गांव विशेष अनुसंधान दल पहुंच गयी और हर पहलू पर जांच शुरू कर दी। एसआईटी के अधिकारियो तथ्य में जाने के लिए फोरेंसिक टीम के साथ गहन जांच शुरू कर दी। उतनी ऊंचाई तक सीधा सपाट जामुन का पेड़ है। टीम ने पहले महिला पुलिस को पेड़ पर चढ़ने के लिए कहा उसके इन्कार कर लेने पर एक पुरुष कांस्टेबल को चढ़ने को कहा। फिर उसके प्रयास असफल मैंने पर दो तीन लोग भी उसे चढ़ाने लगे लेकिन वह भी सफल नहीं हुआ और उसके हाथ हल्का खरोच तक आ गया। फिर पुतला बनाकर उसे भी उसपर उसे भी रस्सी के सहारे खींचकर लटकाया जा सका। ऐसे में टीम का भी नज़रिया और भी गहन जांच की ओर बढ़ा दिया। इस जांच के शुरू होने से परिजनों से परिजनों का कहना है कि हमें उम्मीद है कि पूजा पाल की हत्या में पर्दाफाश होकर न्याय मिलने की उम्मीद जगी है।
ब्लाक के गांवों क्षेत्र में पीएम घर योजना से बने घर का सत्यापन
आचार्य ओम प्रकाश वर्मा नगरा (बलिया !ब्लॉक में प्रधानमंत्री आवास के लिए लाभार्थियों का सत्यापन पूर्ण कर लिया गया है। अब तक 5055 लाभार्थियों का सत्यापन किया गया है। इसके लिए अंतिम तिथि 31 अगस्त निर्धारित की गई थी लेकिन चेक करने में लगे कर्मियों ने दो दिन पहले ही सत्यापन पूरा कर लिया। नगरा ब्लॉक में 2978 लाभार्थियों ने सेल्फ सर्वे किया था। वहीं सचिव और अन्य कर्मचारियों ने 4887 लाभार्थियों का सर्वे किया था। सर्वे के बाद लाभार्थियों के सत्यापन के लिए 19 कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई थी। सेल्फ सर्वे करने वालेलाभार्थियों को ढूंढने में कर्मचारियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था। पीएम आवास के लिए ग्राम पंचायतवार सत्यापन के अनुसार सबसे अधिक मलपहरसेनपुर में 281, ताड़ी बड़ागांव में 219, अतरौली करमौता में 128औराईकला में 172, बरेवा में 193, छितौनी में 110, खैरानिस्फी में 101, कसौंडर में 187, खरुआंव में 116, कोदई में 198, नरही में 145, निकासी में 136, परसिया रुपपुर में 102, सिसवारकला में 145, उसकर गजियापुर में 108 लाभार्थियों का सर्वे हुआ था।
हर्षोल्लास के साथ हुआ गणेश प्रतिमा का विसर्जन
आचार्य ओमप्रकाश वर्मा नगरा(बलिया) !स्थानीय नगर पंचायत व आसपास के क्षेत्रो में स्थापित भगवान गणेश की प्रतिमा का हर्षोल्लास पूर्ण वातावरण में विसर्जन करने के साथ गणेश महोत्सव संपन्न हो गया. गणपति बप्पा मोरिया और अगले बरस तुम जल्दी आना के जयकारे लगाते रहे. ढोल नगाड़े के साथ श्रद्धालुओं ने काफी श्रद्धा उत्साह से प्रतिमा को सिकंदरपुर को मार्ग स्थित डुमाडाड़ नहर की जलधारा में प्रवाहित किया. इस मौके पर पूर्व प्रमुख निर्भय प्रकाश, डॉक्टर डीएन प्रसाद, अध्यक्ष प्रतिनिधि उमाशंकर राम, अमरेंद्र सोनी, दीपक राम समेत सिद्धि विनायक कमेटी के सदस्य आदि मौजूद रहे.
प्राथमिक विद्यालय बराईच में शिक्षिका अनुराधा मिश्रा एवं शिवांगी सिंह का भावपूर्ण और यादगार स्थानांतरण विदाई समारोह

संजीव सिंह बलिया!प्राथमिक विद्यालय बराईच में शिक्षिका अनुराधा मिश्रा और शिवांगी सिंह के लिए एक भव्य और अत्यंत भावुक स्थानांतरण विदाई समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम विद्यालय परिवार के लिए एक खास और यादगार अवसर था, जिसमें सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं, कर्मचारियों और छात्रों ने मिलकर शिक्षिकाओं को सम्मानित किया और भावभीनी विदाई दी।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य रजनीश दुबे, सहायक अध्यापक ज्ञान प्रकाश मिश्र, ममता सिंह, पूजा मौर्य, राजीव कुमार मिश्रा, राम प्रसाद, राम, मंजू गुप्ता सहित समस्त शिक्षक-मंडल और स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य ने विदाई समारोह में शिक्षिकाओं के समर्पण और विद्यालय के प्रति उनके योगदान की सराहना करते हुए कहा कि उनका योगदान विद्यालय के शैक्षिक और सांस्कृतिक विकास में अमूल्य रहा है।

विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं ने भी इस मौके पर विशेष कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसमें गीत, कविता, नृत्य और अभिनय शामिल थे। बच्चों ने अपनी मासूमियत और भावुकता से इस विदाई समारोह को अत्यंत सुंदर और यादगार बना दिया। उनकी नम आँखें और दिल की गहराई ने यह दर्शाया कि कैसे उन्होंने अपने शिक्षिका सहयोगियों को परिवार का हिस्सा मानकर उनकी विदाई पर गहरा सम्मान जताया।

यह विदाई समारोह केवल एक औपचारिक पल नहीं था, बल्कि शिक्षा, सम्मान, और भावनाओं के अभिव्यक्ति का एक अनमोल अवसर था, जिसमें विद्यालय का हर सदस्य शिक्षिकाओं का आदर और कृतज्ञता व्यक्त करता नजर आया। इस प्रकार, यह समारोह सभी के दिलों में एक अमिट छाप छोड़ गया और शिक्षिकाओं के प्रति स्कूल के परिवार की भावना को और अधिक मजबूत किया।

विदाई के दौरान विद्यालय परिवार ने शिक्षिकाओं के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी प्रेषित कीं और उनके साथ बिताए गए सुनहरे पलों को हमेशा याद रखने की बात कही। इस अवसर ने सभी को यह याद दिलाया कि शिक्षा केवल ग्रंथों का ज्ञान नहीं, बल्कि स्नेह, समर्पण और सहयोग की भावना भी है, जो इस विदाई समारोह में पूरी तरह से परिलक्षित हुई।

बलिया:आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन, शिक्षामित्र संघ की बैठक में चन्द्रशेखर सिंह जिला मिडिया प्रभारी नियुक्त

संजीव सिंह  बलिया: शिक्षामित्र संघ की बैठक में चन्द्रशेखर सिंह जिला मिडिया प्रभारी नियुक्त

आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन, बलिया की बैठक में एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। सर्वसम्मति से जुझारू साथी चन्द्रशेखर सिंह को जिला मिडिया प्रभारी पद की जिम्मेदारी सौंपी गई। इस अवसर पर जिला संरक्षक काशी नाथ जी, जिलाध्यक्ष जितेन्द्र राय, राजेश अंचल, श्यामसुंदर तिवारी, संतोष यादव, ज्ञान मिश्र, अजीत गिरी, अनील मिश्र, ज्ञानप्रकाश मिश्र, दीपक उपाध्याय, प्रमोद सिंह, अशोक यादव, लक्ष्मी यादव, दिनेश सिंह, नामदेव यादव, दिनेश यादव, सत्यप्रकाश, बब्बन सहित शिक्षामित्र संगठन के समस्त पदाधिकारी और शिक्षकगण उपस्थित रहे।

चन्द्रशेखर सिंह को इस महत्वपूर्ण पद पर नियुक्ति से संगठन की मीडिया गतिविधियों को नई दिशा और ताकत मिलने की उम्मीद है। संगठन के पदाधिकारियों ने चन्द्रशेखर सिंह की काबिलियत और समर्पण की प्रशंसा की और उनसे प्रदेश एवं जिले में शिक्षामित्रों की आवाज को प्रभावी ढंग से पहुँचाने का आह्वान किया।

विश्व हिंदू परिषद ने देवरिया में आयोजित प्रांत योजना बैठक में धर्म संरक्षण व नई जिम्मेदारियों की घोषणा की

संजीव सिंह बलिया!संपूर्ण विश्व में सनातन धर्म के मान-सम्मान व गौरव को बनाए रखने के लिए विश्व हिंदू परिषद सतत प्रयासरत है। इसी क्रम में 30 अगस्त को देवरिया जिले में आयोजित हुई प्रांत योजना बैठक में क्षेत्रीय संगठन मंत्री आदरणीय गजेंद्र जी एवं प्रांत संगठन मंत्री राजेश जी के मार्गदर्शन में समाज में हो रहे धर्मांतरण, स्लीपर सेल, कम्युनिज्म, लव जिहाद, नागरिक कर्तव्य, धार्मिक भावना के विकास तथा पाश्चात्य संस्कृति के प्रसार पर रोक लगाने के मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक के दूसरे दिन विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल में नवीन दायित्वों की घोषणा भी की गई।

प्रतिनिधि बैठक में रसड़ा जिले के पूर्व बालोपासना प्रमुख विपिन गुप्ता को बजरंग दल का जिला सह संयोजक नियुक्त किया गया, जिस पर विभाग संयोजक दीपक गुप्ता एवं जिला संयोजक प्रतीक राय ने उन्हें बधाई दी। उक्त अवसर पर जिलाध्यक्ष राजीव सिंह चंदेल, जिला मंत्री आशीष गुप्ता सहित अन्य मौके पर उपस्थित रहे।

यह बैठक सनातन धर्म की रक्षा व प्रचार-प्रसार के लिए नए संकल्प और संगठनात्मक मजबूती की ओर एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुई।

गणेशोत्सव की भव्य शाम, नगरा की गलियों में उजियाला छाया:श्रद्धालुओं की भीड़ में अलौकिक जगमगाहट, जागरण मेंराहुल ठाकुर गीतों ने लगाया चार चाँद

ओमप्रकाश वर्मा नगरा बलिया: नगर पंचायत नगरा के सिकंदरपुर मार्ग पर गणेशोत्सव के तीसरे दिन सिद्धविनायक उत्सव समिति द्वारा भगवान गणेश की पहली बार प्रतिमा स्थापना के उपलक्ष्य में भव्य आरती, जागरण एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित कर नगर पंचायत अध्यक्ष इंदु देवी एवं पूर्व प्रमुख निर्भय प्रकाश ने की। भगवान गणेश की भव्य आरती के बाद कलाकार राहुल ठाकुर विक्की ने गणेश वंदना से जागरण का मुहूर्त आरंभ किया, जिसने भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

प्रसाद भंडारे में नगर एवं आसपास के छह से अधिक गांवों के दो हजार से अधिक लोगों ने भाग लिया। समिति ने गणमान्य नागरिकों और कलाकारों को अंगवस्त्र से सम्मानित किया। उक्त कार्यक्रम में  विधायक उमाशंकर सिंह के अनुज छात्र शक्ति इन्फ्रास्ट्रक्चर के निदेशक रमेश सिंह, डॉ. अमित राय, उमाशंकर राम, बसंत पांडेय, उमेश पांडेय, डा गोपाल पी. पांडेय, समरजीत सिंह, सुशील राव, डा शशि प्रकाश कुशवाहा, संजय पांडेय, कृष्णपाल यादव, राम दरस यादव, क्रांति सहित कई गणमान्य व्यक्ति एवं समिति के सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अश्विनी कुमार पांडेय ने किया। जागरण और भंडारे का कार्यक्रम देर रात तक चला, जिसकी भव्य छवि और उत्साह ने आयोजन को यादगार बना दिया।

यह आयोजन नगर पंचायत नगरा में इस वर्ष पहली बार सूर्यास्त के बाद जागरण और सामूहिक भंडारे का सफल आयोजन था, जिससे पूरे क्षेत्र में उत्सव की गरिमा और बढ़ी। श्रद्धालुओं की भागीदारी और आयोजन का भव्य स्वरूप सामाजिक और सांस्कृतिक एकता का प्रतीक बना। इस आयोजन ने नगर के साथ-साथ आसपास के गांवों के लोगों के बीच सामूहिक भावना और भक्ति को मजबूत किया।

बलिया के नगरा विकास खंड में कच्ची सड़क मरम्मत की मांग तेज
आचार्य ओमप्रकाश वर्मा नगरा बलिया! विकास खंड नगरा अंतर्गत बिहरा हरपुर निवासी रामाश्रय यादव पुत्र प्रभुनाथ यादव ने मुख्य विकासअधिकारी ,जिलाधिकारी मंडलायुक्त , मुख्यमंत्री ,राज्यपाल तथा राष्ट्रीय मानवाधिकार को पत्र लिखकर खसरा सांख्य 405 कच्चे मार्ग की मरम्मत ,खड़ंजा नहीं बनने की शिकायत कर निर्माण की मांग किया था ।लेकिन कोई समाधान नहीं निकला । यह सड़क बिहरा हरपुर किशोरगंज मार्ग पर बिहरा हरपुर हनुमान मंदिर से निकलकर करीमपुर चौहान बस्ती होते हुए आगे निकल जाती है ।गांवों में विकास हेतु इतना धन आने के बाद भी उक्त सड़क कच्ची है जिससे वारिस के दिनों में कीचड़ के बीच चलना मजबूरी हो गया है ।स्कूली बच्चों के गिरकर यूनिफार्म खराब हो जाते है वहीं राहगीर भी गिर कर घायल हो रहे है ।उक्त सड़क की मरम्मत हेतु पीड़ित ने तीन बार मुख्यमंत्री पोर्टल 1076 पर शिकायत दर्ज कराई ।दो बार तो हिला हवाली की गई ।लेकिन तीसरी बार तो हद हो गई।जब उसके आई जी आर एस संख्या 40019324026734 को एक अन्य प्रार्थना पत्र उमेश सिंह पुत्र स्व महात्म सिंह निवासी चिलकहर के साथ तथ्य छिपाकर निस्तारित कर दिया गया ।पुनः पीड़ित ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर आवश्यक कार्यवाही की मांग किया है।