प्याज लदे ट्रक ने केला लदे डीसीएम में पीछे से मारी टक्कर, दोनों वाहन पलटे ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल
ड्रमंडगंज, मीरजापुर।ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के मीरजापुर रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित ड्रमंडगंज घाटी के बड़का मोड़ घुमान से दो सौ मीटर पहले सोमवार शाम साढ़े चार बजे के करीब ब्रेक फेल होने से प्याज लदे ट्रक ने आगे चल रहे केला लदे डीसीएम में पीछे से अनियंत्रित होकर टक्कर मार दी। घटना में दोनों वाहन घाटी में पलट गए और ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं डीसीएम चालक व खलासी को मामूली चोटें आई हैं।मध्यप्रदेश के रीवा से वाराणसी प्याज लादकर जा रहा ट्रक जैसे ही ड्रमंडगंज घाटी के बड़का मोड़ घुमान से दो सौ मीटर पहले पहुंचा तो अचानक ब्रेक फेल हो गया अनियंत्रित ट्रक बुरहानपुर से केला लादकर वाराणसी जा रहे डीसीएम में पीछे से टकरा गया।
राहगीरों की सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष ब्रह्मदीन पांडेय एसआई अखिलेश यादव,सुभाष यादव व टीपी सिंह ने पुलिसकर्मियों संग प्याज लदे ट्रक के केबिन में फंसे ट्रक चालक 28 वर्षीय चंद्रकांत मिश्र निवासी मढ़ा थाना हनुमना जिला मऊगंज मध्यप्रदेश को किसी तरह से बाहर निकाला और एंबुलेंस से उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया। वहीं 32 वर्षीय डीसीएम चालक हल्दू कोल व 21 वर्षीय खलासी पप्पू कोल को हल्की फुल्की चोटें आई हैं जिनका स्थानीय स्तर पर उपचार करवाया गया। दोनों वाहनों के नेशनल हाईवे पर पलटने से ड्रमंडगंज घाटी में दो घंटे तक एक लेन से आवागमन बंद रहा।
थानाध्यक्ष ब्रह्मदीन पांडेय ने बताया कि ड्रमंडगंज घाटी में नीचे उतरते समय बड़का मोड़ घुमान से दो सौ मीटर पहले ब्रेक फेल होने से प्याज लदा ट्रक आगे चल रहे केला लदे ट्रक में पीछे से टकरा गया। हादसे में गंभीर रूप से घायल ट्रक चालक को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया है। डीसीएम के चालक व खलासी की हालत सामान्य है।
Sep 01 2025, 20:07