रतेह चौराहा पर लगा कूड़े कचरे का अंबार संक्रामक बीमारियों का बन रहा खतरा
ड्रमंड गंज मिर्जापुर।स्वच्छ भारत अभियान के तहत गांवों में समुचित ढंग से साफ सफाई हो इसके लिए सरकार भरपूर प्रयास कर रही है। सरकार ग्राम पंचायतों को लाखों रुपए स्वच्छता के नाम पर दे रही है लेकिन इसके बावजूद गांवों में सफाई व्यवस्था लचर है।
क्षेत्र के लालापुर ग्राम पंचायत के अंतर्गत रतेह चौराहा में साफ सफाई व कचरा प्रबंधन की कोई व्यवस्था नही होने से घरों व दुकानों का कूड़ा कचरा स्थानीय लोग सड़क किनारे फेंक रहे हैं। जिससे रतेह चौराहा पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है। सड़क किनारे लगे कचरे के ढेर से आ रही दुर्गंध से स्थानीय लोगों व राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।रतेह चौराहा निवासी गंगा शर्मा, राकेश चौरसिया प्रेमशंकर आदि ने बताया कि कूड़ा निस्तारण का प्रबंध नही होने से लोगों द्वारा सड़क किनारे फेंके गए कूड़े कचरे से संक्रामक बीमारियों का खतरा बना हुआ है।स्वच्छता के नाम पर कागजों पर कार्य होने से जिम्मेदारों द्वारा सरकार की मंशा पर पानी फेर दिया जा रहा है।
स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि संबंधित सफाई कर्मी घर बैठकर वेतन ले रहे हैं जिन पर कोई कार्रवाई नही हो रही है। कूड़ेदान के अभाव में सड़क किनारे कूड़ा बिखरा होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने समस्या से निजात हेतु रतेह चौराहा पर साफ सफाई और कूड़ेदान की व्यवस्था करवाए जाने की मांग की है।
इस संबंध में एडीओ पंचायत रूपेश श्रीवास्तव ने बताया कि रतेह चौराहा पर फेंके गए कूड़ा कचरा का निस्तारण करवाया जाएगा। साफ सफाई का निरीक्षण कर लापरवाही बरतने वाले सफाई कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
Sep 01 2025, 18:54