प्राथमिक विद्यालय बराईच में शिक्षिका अनुराधा मिश्रा एवं शिवांगी सिंह का भावपूर्ण और यादगार स्थानांतरण विदाई समारोह

संजीव सिंह बलिया!प्राथमिक विद्यालय बराईच में शिक्षिका अनुराधा मिश्रा और शिवांगी सिंह के लिए एक भव्य और अत्यंत भावुक स्थानांतरण विदाई समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम विद्यालय परिवार के लिए एक खास और यादगार अवसर था, जिसमें सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं, कर्मचारियों और छात्रों ने मिलकर शिक्षिकाओं को सम्मानित किया और भावभीनी विदाई दी।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य रजनीश दुबे, सहायक अध्यापक ज्ञान प्रकाश मिश्र, ममता सिंह, पूजा मौर्य, राजीव कुमार मिश्रा, राम प्रसाद, राम, मंजू गुप्ता सहित समस्त शिक्षक-मंडल और स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य ने विदाई समारोह में शिक्षिकाओं के समर्पण और विद्यालय के प्रति उनके योगदान की सराहना करते हुए कहा कि उनका योगदान विद्यालय के शैक्षिक और सांस्कृतिक विकास में अमूल्य रहा है।

विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं ने भी इस मौके पर विशेष कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसमें गीत, कविता, नृत्य और अभिनय शामिल थे। बच्चों ने अपनी मासूमियत और भावुकता से इस विदाई समारोह को अत्यंत सुंदर और यादगार बना दिया। उनकी नम आँखें और दिल की गहराई ने यह दर्शाया कि कैसे उन्होंने अपने शिक्षिका सहयोगियों को परिवार का हिस्सा मानकर उनकी विदाई पर गहरा सम्मान जताया।

यह विदाई समारोह केवल एक औपचारिक पल नहीं था, बल्कि शिक्षा, सम्मान, और भावनाओं के अभिव्यक्ति का एक अनमोल अवसर था, जिसमें विद्यालय का हर सदस्य शिक्षिकाओं का आदर और कृतज्ञता व्यक्त करता नजर आया। इस प्रकार, यह समारोह सभी के दिलों में एक अमिट छाप छोड़ गया और शिक्षिकाओं के प्रति स्कूल के परिवार की भावना को और अधिक मजबूत किया।

विदाई के दौरान विद्यालय परिवार ने शिक्षिकाओं के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी प्रेषित कीं और उनके साथ बिताए गए सुनहरे पलों को हमेशा याद रखने की बात कही। इस अवसर ने सभी को यह याद दिलाया कि शिक्षा केवल ग्रंथों का ज्ञान नहीं, बल्कि स्नेह, समर्पण और सहयोग की भावना भी है, जो इस विदाई समारोह में पूरी तरह से परिलक्षित हुई।

बलिया:आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन, शिक्षामित्र संघ की बैठक में चन्द्रशेखर सिंह जिला मिडिया प्रभारी नियुक्त

संजीव सिंह  बलिया: शिक्षामित्र संघ की बैठक में चन्द्रशेखर सिंह जिला मिडिया प्रभारी नियुक्त

आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन, बलिया की बैठक में एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। सर्वसम्मति से जुझारू साथी चन्द्रशेखर सिंह को जिला मिडिया प्रभारी पद की जिम्मेदारी सौंपी गई। इस अवसर पर जिला संरक्षक काशी नाथ जी, जिलाध्यक्ष जितेन्द्र राय, राजेश अंचल, श्यामसुंदर तिवारी, संतोष यादव, ज्ञान मिश्र, अजीत गिरी, अनील मिश्र, ज्ञानप्रकाश मिश्र, दीपक उपाध्याय, प्रमोद सिंह, अशोक यादव, लक्ष्मी यादव, दिनेश सिंह, नामदेव यादव, दिनेश यादव, सत्यप्रकाश, बब्बन सहित शिक्षामित्र संगठन के समस्त पदाधिकारी और शिक्षकगण उपस्थित रहे।

चन्द्रशेखर सिंह को इस महत्वपूर्ण पद पर नियुक्ति से संगठन की मीडिया गतिविधियों को नई दिशा और ताकत मिलने की उम्मीद है। संगठन के पदाधिकारियों ने चन्द्रशेखर सिंह की काबिलियत और समर्पण की प्रशंसा की और उनसे प्रदेश एवं जिले में शिक्षामित्रों की आवाज को प्रभावी ढंग से पहुँचाने का आह्वान किया।

विश्व हिंदू परिषद ने देवरिया में आयोजित प्रांत योजना बैठक में धर्म संरक्षण व नई जिम्मेदारियों की घोषणा की

संजीव सिंह बलिया!संपूर्ण विश्व में सनातन धर्म के मान-सम्मान व गौरव को बनाए रखने के लिए विश्व हिंदू परिषद सतत प्रयासरत है। इसी क्रम में 30 अगस्त को देवरिया जिले में आयोजित हुई प्रांत योजना बैठक में क्षेत्रीय संगठन मंत्री आदरणीय गजेंद्र जी एवं प्रांत संगठन मंत्री राजेश जी के मार्गदर्शन में समाज में हो रहे धर्मांतरण, स्लीपर सेल, कम्युनिज्म, लव जिहाद, नागरिक कर्तव्य, धार्मिक भावना के विकास तथा पाश्चात्य संस्कृति के प्रसार पर रोक लगाने के मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक के दूसरे दिन विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल में नवीन दायित्वों की घोषणा भी की गई।

प्रतिनिधि बैठक में रसड़ा जिले के पूर्व बालोपासना प्रमुख विपिन गुप्ता को बजरंग दल का जिला सह संयोजक नियुक्त किया गया, जिस पर विभाग संयोजक दीपक गुप्ता एवं जिला संयोजक प्रतीक राय ने उन्हें बधाई दी। उक्त अवसर पर जिलाध्यक्ष राजीव सिंह चंदेल, जिला मंत्री आशीष गुप्ता सहित अन्य मौके पर उपस्थित रहे।

यह बैठक सनातन धर्म की रक्षा व प्रचार-प्रसार के लिए नए संकल्प और संगठनात्मक मजबूती की ओर एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुई।

गणेशोत्सव की भव्य शाम, नगरा की गलियों में उजियाला छाया:श्रद्धालुओं की भीड़ में अलौकिक जगमगाहट, जागरण मेंराहुल ठाकुर गीतों ने लगाया चार चाँद

ओमप्रकाश वर्मा नगरा बलिया: नगर पंचायत नगरा के सिकंदरपुर मार्ग पर गणेशोत्सव के तीसरे दिन सिद्धविनायक उत्सव समिति द्वारा भगवान गणेश की पहली बार प्रतिमा स्थापना के उपलक्ष्य में भव्य आरती, जागरण एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित कर नगर पंचायत अध्यक्ष इंदु देवी एवं पूर्व प्रमुख निर्भय प्रकाश ने की। भगवान गणेश की भव्य आरती के बाद कलाकार राहुल ठाकुर विक्की ने गणेश वंदना से जागरण का मुहूर्त आरंभ किया, जिसने भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

प्रसाद भंडारे में नगर एवं आसपास के छह से अधिक गांवों के दो हजार से अधिक लोगों ने भाग लिया। समिति ने गणमान्य नागरिकों और कलाकारों को अंगवस्त्र से सम्मानित किया। उक्त कार्यक्रम में  विधायक उमाशंकर सिंह के अनुज छात्र शक्ति इन्फ्रास्ट्रक्चर के निदेशक रमेश सिंह, डॉ. अमित राय, उमाशंकर राम, बसंत पांडेय, उमेश पांडेय, डा गोपाल पी. पांडेय, समरजीत सिंह, सुशील राव, डा शशि प्रकाश कुशवाहा, संजय पांडेय, कृष्णपाल यादव, राम दरस यादव, क्रांति सहित कई गणमान्य व्यक्ति एवं समिति के सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अश्विनी कुमार पांडेय ने किया। जागरण और भंडारे का कार्यक्रम देर रात तक चला, जिसकी भव्य छवि और उत्साह ने आयोजन को यादगार बना दिया।

यह आयोजन नगर पंचायत नगरा में इस वर्ष पहली बार सूर्यास्त के बाद जागरण और सामूहिक भंडारे का सफल आयोजन था, जिससे पूरे क्षेत्र में उत्सव की गरिमा और बढ़ी। श्रद्धालुओं की भागीदारी और आयोजन का भव्य स्वरूप सामाजिक और सांस्कृतिक एकता का प्रतीक बना। इस आयोजन ने नगर के साथ-साथ आसपास के गांवों के लोगों के बीच सामूहिक भावना और भक्ति को मजबूत किया।

बलिया के नगरा विकास खंड में कच्ची सड़क मरम्मत की मांग तेज
आचार्य ओमप्रकाश वर्मा नगरा बलिया! विकास खंड नगरा अंतर्गत बिहरा हरपुर निवासी रामाश्रय यादव पुत्र प्रभुनाथ यादव ने मुख्य विकासअधिकारी ,जिलाधिकारी मंडलायुक्त , मुख्यमंत्री ,राज्यपाल तथा राष्ट्रीय मानवाधिकार को पत्र लिखकर खसरा सांख्य 405 कच्चे मार्ग की मरम्मत ,खड़ंजा नहीं बनने की शिकायत कर निर्माण की मांग किया था ।लेकिन कोई समाधान नहीं निकला । यह सड़क बिहरा हरपुर किशोरगंज मार्ग पर बिहरा हरपुर हनुमान मंदिर से निकलकर करीमपुर चौहान बस्ती होते हुए आगे निकल जाती है ।गांवों में विकास हेतु इतना धन आने के बाद भी उक्त सड़क कच्ची है जिससे वारिस के दिनों में कीचड़ के बीच चलना मजबूरी हो गया है ।स्कूली बच्चों के गिरकर यूनिफार्म खराब हो जाते है वहीं राहगीर भी गिर कर घायल हो रहे है ।उक्त सड़क की मरम्मत हेतु पीड़ित ने तीन बार मुख्यमंत्री पोर्टल 1076 पर शिकायत दर्ज कराई ।दो बार तो हिला हवाली की गई ।लेकिन तीसरी बार तो हद हो गई।जब उसके आई जी आर एस संख्या 40019324026734 को एक अन्य प्रार्थना पत्र उमेश सिंह पुत्र स्व महात्म सिंह निवासी चिलकहर के साथ तथ्य छिपाकर निस्तारित कर दिया गया ।पुनः पीड़ित ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर आवश्यक कार्यवाही की मांग किया है।
रसड़ा में हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान” कार्यक्रम के अंतर्गत संकल्प पत्र सौंपा गया
संजीव सिंह  बलिया।रसड़ा: राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की रसड़ा ब्लॉक इकाई के तत्वावधान में चल रहे “हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान” कार्यक्रम के अंतर्गत आगामी 1 सितम्बर को लिए जाने वाले ‘पंच प्राण संकल्प पत्र’ को शनिवार के दिन अनुसूचित जाति जनजाति आयोग, उत्तर प्रदेश शासन के माननीय सदस्य  विनय कुमार  को सौंपा गया। इस अवसर पर महासंघ की ओर से रसड़ा ब्लॉक इकाई के अध्यक्ष  गणेश यादव ने शिक्षकों की ओर से यह संकल्प पत्र भेंट किया। संकल्प पत्र में शिक्षा की गुणवत्ता सुधार, विद्यालयों में संसाधनों की वृद्धि, छात्रों में राष्ट्रीय भावना का विकास तथा स्वच्छ एवं अनुशासित वातावरण निर्माण की प्रतिज्ञाएँ शामिल की गई हैं। माननीय सदस्य विनय कुमार जी ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि “विद्यालय ही समाज का दर्पण है। शिक्षक और छात्र यदि संकल्पबद्ध हों तो समाज और राष्ट्र के भविष्य को मजबूत किया जा सकता है।” उन्होंने शिक्षकों को आश्वस्त किया कि आयोग शिक्षा से जुड़े मुद्दों पर हमेशा सकारात्मक भूमिका निभाएगा। इस अवसर पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के पदाधिकारी एवं शिक्षक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और ‘हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान’ के संदेश को घर-घर तक पहुँचाने का संकल्प लिया। आज के  कार्यक्रम में अनिल वर्मा मंडल महामंत्री, संरक्षक जगदीश यादव ,अनुज सिंह, मुकेश यादव, हरिशंकर यादव, प्रदीप गुप्ता अनिल राम, वीरेंद्र यादव आदि उपस्थित  रहे!
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ द्वारा 'हमारा विद्यालय-हमारा स्वाभिमान' कार्यक्रम एक सितंबर कोशिक्षक-विद्यार्थी एक साथ लेंगे साझा संकल्प
संजीव सिंह बलिया!राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की अनूठी पहल,एक सितंबर को हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान कार्यक्रम के तहत दिलाई जाएगी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को 5 प्रकार के संकल्प की शपथ, जिले में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ शिक्षा और शिक्षकों को हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान कार्यक्रम के तहत एक सितंबर को देश के 5 लाख से अधिक विद्यालयों में एक साथ पांच प्रकार के संकल्प की शपथ दिलाएगा,संकल्पों की यह शपथ एक सितंबर को विद्यालयों में प्रार्थना सभा के दौरान दिलाई जाएगी,इसके लिए आज राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जनपद  बलिया के जिला  सह संयोजक पुष्पेन्द्र  सिंह के नेतृत्व में  आज नगरा में  शिक्षा विभाग के   खंड शिक्षा अधिकारी आरपी सिंह  को पोस्टर और स्टीकर सौंपा और उनसे एक सितम्बर को सहयोग करने की अपील की है। अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ द्वारा आयोजित होने वाली 1 सितंबर के कार्यक्रम हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान” पंच संकल्प” के विषय पर जानकारी दिया। पंच संकल्प 1- हम मिलकर अपने विद्यालय को स्वच्छ, अनुशासित, हरित और प्रेरणास्पद स्थान बनाए रखेंगे। 2- हम विद्यालय की संपत्ति, समय और संसाधनों को राष्ट्रधन मानते हुए उनका संरक्षण करेंगे और उनका विवेकपूर्ण उपयोग करेंगे 3- हम शिक्षा को केवल ज्ञान का माध्यम नहीं, बल्कि चरित्र निर्माण, आत्मविकास और समाज सेवा का साधन मानकर कार्य करेंगे। 4- हम विद्यालय में ऐसा वातावरण बनाएंगे जहाँ कोई भेदभाव नहीं होगा। हम सभी समान भाव से सीखने और सिखाने के पथ पर अग्रसर रहेंगे।

omine,Arial,Helvetica,sans-serif; font-size:17px; font-style:normal; font-weight:500; margin:0px0px12px; outline:0px; padding:0px; vertical-align:baseline; color:rgb(85,85,85); font-variant-ligatures:normal; font-variant-caps:normal; letter-spacing:normal; orphans:2text-indent:0px; text-transform:none; widows:2; word-spacing:0px; -webkit-text-stroke-width:0px; white-space:normal; background-color:rgb(255,255,255); text-decoration-thickness:initial; text-decoration-style:initial; text-decoration-color:initial; text-align:left;">5 – हम इस विद्यालय को केवल एक संस्था नहीं, बल्कि संस्कार सेवा और समर्पण का तीर्थ मानते हुए उसका गौरव बढ़ाने हेतु सतत प्रयत्नशील रहेंगे।

omine,Arial,Helvetica,sans-serif; font-size:17px; font-style:normal; font-weight:500; margin:0px0px12px; outline:0px; padding:0px; vertical-align:baseline; color:rgb(85,85,85); font-variant-ligatures:normal; font-variant-caps:normal; letter-spacing:normal; orphans:2text-indent:0px; text-transform:none; widows:2; word-spacing:0px; -webkit-text-stroke-width:0px; white-space:normal; background-color:rgb(255,255,255); text-decoration-thickness:initial; text-decoration-style:initial; text-decoration-color:initial; text-align:left;">हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान आयाम के जिला संयोजक भूपेंद्र कुमार सिंह ने संगठन के उद्देश्य के बारे में अवगत कराया कि अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ 1 सितम्बर 2025 को विद्यालयों में शैक्षणिक माहौल अच्छा बने इसके लिए पंच प्रण का संकल्प दिलाने की योजना के तहत ” मेरा विद्यालय मेरा स्वाभिमान” कार्यक्रम का आयोजन देश के 5 लाख विद्यालयों में एक दिन एक साथ कराने का लक्ष्य तय किया है।

omine,Arial,Helvetica,sans-serif; font-size:17px; font-style:normal; font-weight:500; margin:0px0px12px; outline:0px; padding:0px; vertical-align:baseline; color:rgb(85,85,85); font-variant-ligatures:normal; font-variant-caps:normal; letter-spacing:normal; orphans:2text-indent:0px; text-transform:none; widows:2; word-spacing:0px; -webkit-text-stroke-width:0px; white-space:normal; background-color:rgb(255,255,255); text-decoration-thickness:initial; text-decoration-style:initial; text-decoration-color:initial; text-align:left;">कार्यक्रम की जिला सहसंयोजक  पुष्पेन्द्र  सिंह ने कहा कि यह कार्यक्रम राष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम है जो विद्यालय में सकारात्मक कार्य को बढ़ावा देगा।

omine,Arial,Helvetica,sans-serif; font-size:17px; font-style:normal; font-weight:500; margin:0px0px12px; outline:0px; padding:0px; vertical-align:baseline; color:rgb(85,85,85); font-variant-ligatures:normal; font-variant-caps:normal; letter-spacing:normal; orphans:2text-indent:0px; text-transform:none; widows:2; word-spacing:0px; -webkit-text-stroke-width:0px; white-space:normal; background-color:rgb(255,255,255); text-decoration-thickness:initial; text-decoration-style:initial; text-decoration-color:initial; text-align:left;">आज के इस अभियान को  खंड शिक्षा अधिकारी   महोदय ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।

omine,Arial,Helvetica,sans-serif; font-size:17px; font-style:normal; font-weight:500; margin:0px0px12px; outline:0px; padding:0px; vertical-align:baseline; color:rgb(85,85,85); font-variant-ligatures:normal; font-variant-caps:normal; letter-spacing:normal; orphans:2text-indent:0px; text-transform:none; widows:2; word-spacing:0px; -webkit-text-stroke-width:0px; white-space:normal; background-color:rgb(255,255,255); text-decoration-thickness:initial; text-decoration-style:initial; text-decoration-color:initial; text-align:left;">ज्ञापन देने वालों में हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ नगरा के  मंत्री  रामप्रवेश, बच्चालाल, कृष्णानंद पांडेय, प्रवीण कुमार शुक्ला आदि उपस्थित रहे!     

बैरिया में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ का अनूठा अभियान:1 को स्कूलों में एक साथ लिया जाएगा विद्यालय स्वाभिमान का संकल्प

संजीव सिंह बलिया! बैरिया: स्कूलों में गूंजेगा 'हमारा विद्यालय, हमारा स्वाभिमान' का संकल्प।राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ बैरिया के ब्लॉक अध्यक्ष अनिल सिंह ने बी ई ओ बैरिया पंकज मिश्र को संकल्प कार्यक्रम दिनांक 1 सितम्बर 2025 के सम्बन्ध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने "हमारा विद्यालय- हमारा स्वाभिमान" राष्ट्रव्यापी अभियान की शुरुआत की है। जिसमें 1 सितंबर 2025 को प्रदेश के विद्यालयों के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों की सहभागिता होगी। इस अभियान का उद्देश्य शिक्षा को केवल ज्ञान तक सीमित न रखकर चरित्र निर्माण और समाज सेवाओं का माध्यम बनाना है। विद्यार्थी और शिक्षक मिलकर विद्यालय को स्वच्छ, अनुशासित और हरित बनाने का संकल्प लेंगे। विद्यालय की संपदा और संसाधनों को राष्ट्र धन मानकर उसका विवेक पूर्ण उपयोग और संरक्षण इस अभियान का मूल मंत्र है। अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ अपने स्थापना वर्ष 1988 से निरंतर शैक्षिक उन्नयन, राष्ट्रीय पुनर्निर्माण, गुरुजनों की गौरव गरिमा, मान सम्मान, सेवा सुरक्षा एवं पुरातन गुरु शिष्य परम्परा को पुनर्स्थापित करने की दिशा में निरंतर प्रयासरत है। इस अभियान के तहत विद्यालयों में भेदभाव मुक्त माहौल बनाया जाएगा। सभी समान भाव से सीखने और सिखाने की दिशा में आगे बढ़ेंगे। ब्लॉक अध्यक्ष ने अपने क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों एवं अध्यापकों से सम्पर्क कर इसे सफल बनाने की अपील की है।
बलिया के सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग बाढ़ खण्ड बलिया की ओर से 30 अगस्त 2025 का नदी जलस्तर एवं वर्षा का प्रतिवेदन किया जारी
संजीव सिंह बलिया। सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग, उत्तर प्रदेश के अधिशासी अभियन्ता, बाढ़ खण्ड बलिया की ओर से 30 अगस्त 2025 को नदी जलस्तर एवं वर्षा का प्रतिवेदन जारी किया गया। रिपोर्ट के अनुसार गंगा, सरयू एवं टोंस नदी के विभिन्न गेज स्थलों पर जलस्तर खतरे के निशान से नीचे है और फिलहाल स्थिति सामान्य बनी हुई है। गंगा नदी बक्सर गेज पर 60.50 मीटर एवं गायघाट गेज पर 57.60 मीटर दर्ज की गई, जबकि सरयू नदी (पिपरा एसपी हेड) पर 63.55 मीटर एवं मझौली गेज पर 55.90 मीटर जलस्तर रिकार्ड किया गया। टोंस नदी पिपरा घाट गेज पर जलस्तर 61.00 मीटर दर्ज हुआ। बाढ़ नियंत्रण कक्ष के अनुसार कहीं भी पानी का बहाव खतरनाक स्थिति में नहीं है। अधिकांश नदियों का जलस्तर स्थिर (S) अथवा मामूली गिरावट (P) पर है। विभाग ने बताया कि फिलहाल जिले में बाढ़ का कोई खतरा नहीं है, लेकिन सतर्कता बरतते हुए जलस्तर पर निरंतर निगरानी रखी जा रही है।
बलिया:इंस्पायर मानक अवार्ड के लिए हर स्कूल से पांच नामांकन जरूरी
ओमप्रकाश वर्मा नगरा बलिया! इंस्पायर मानक अवार्ड 2025 में जनपद में अब तक जो नामांकन हुए हैं, वह प्रदेश में न्यूनतम हैं। ऐसे में इंस्पायर मानक अवार्ड के लिए हर स्कूल से पांच नामांकन जरूरी किया गया है। जनपद के सभी राजकीय, शासकीय सहायता प्राप्त विद्यालय और स्ववित्तपोषित विद्यालयों से कक्षा 6 से कक्षा 12 तक के बच्चों के कुल पांच नवाचार, प्रोजेक्ट इंस्पायर अवार्ड पोर्टल एप के माध्यम से ऑनलाइन 15 सितंबर तक सबमिट किया जाना है। इसका पत्र जिला विद्यालय निरीक्षक देवेंद्र कुमार गुप्ता ने सभी राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त, स्ववित्त पोषित विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को भेजा है। डीआईओएस ने पत्र में कहा कि प्रत्येक विद्यालय से पांच छात्रों का नामांकन अवश्य कराएं। पांच छात्रों से कम नामांकन करने पर उसे जनपद नाफ लेवल पर और स्टेट लेवल से रिजेक्ट किया जा रहा है। इसलिए पांच से कमआवेदन न कराएं। उच्च स्तर से लगातार जनपद की समीक्षा की जा रही है, इसलिए आप सभी लगकर अपने विद्यालय से पांच पांच नामांकन करा कर जनपद की स्थिति को बेहतर बनाने में अपना योगदान दें। छात्रों के विवरण में छात्र, माता, पिता का नाम, जन्म तिथि, कक्षा, आधार नंबर, मोबाइल नंबर, बैंक खाता संख्या, बैंक का नाम, आईएफएससी कोड, छात्र की जाति, छात्र का फोटोभरा जाना है। जिन छात्रों को चयनित किया है उनका विवरण एकत्रित कर लें। इसके बाद इंस्पायर अवार्ड योजना के लिए इनका नामांकन कराएं। एक साथ पांचों छात्रों का नामांकन होने पर ही इसे डिस्ट्रिक्ट अथॉर्टी को फॉरवर्ड करें। रसीद भी डाउनलोड कर और इसे अपने व्हाट्सएप ग्रुप पर भी शेयर करें। इस कार्य के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक की ओर से ब्लॉक नोडल भी नामित किए गए हैं।