आजमगढ़ : अंबारी में तेजी से बढ़ रहा डिजिटल लाइब्रेरी का दौर, समाजसेवी हाजी सफीक अहमद ने डॉ एपीजे अबुल कलाम डिजिटल लाइब्रेरी का किया उदघाटन
सिद्धेश्वर पाण्डेय
व्यूरो चीफ
आजमगढ़। जिले के फूलपुर तहसील क्षेत्र की अंबारी बाजार शिक्षा का हब मानी जाती है। वर्तमान समय में लाइब्रेरी का दौर बढ़ा है। सोमवार को एक और लाइब्रेरी का उदघाटन किया गया। डॉ ए पी जे अबुल कलाम डिजिटल लाइब्रेरी अम्बारी का उदघाटन होने से अब डिजिटल शिक्षा के लिए एक और आधुनिकतम अध्याय जुड़ गया ।
सोमवार को समाज सेवी हाजी सफीक अहमद के द्वारा अम्बारी बाजार के माहुल रोड पर एपीजे अबुल कलाम डिजिटल लाइब्रेरी का उदघाटन किया। समाजसेवी सफीक अहमद ने कहा कि अंबारी बाजार अंग्रेजों के शासनकाल से ही शिक्षा के क्षेत्र में आगे रहा है। स्कूल कालेज, कोचिंग संस्थान काफी संख्या में पहले से ही हैं। बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने के लिए शहर से दूर न जाना पड़े इसके लिए अंबारी के माहुल रोड स्थित इंडियन बैंक के सामने एपीजे अबुल कलाम डिजिटल लाइब्रेरी का उदघाटन किया गया है । क्षेत्र के लोगों द्वारा एपीजे अबुल डिजिटल लाइब्रेरी में हर प्रकार की सुविधा भी दी जा रही है। यह सुविधा शिक्षा के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगी। घर से ही बच्चे कंपटीशन की तैयारी कर सकेंगे।
इस अवसर पर इस अवसर महफूज अहमद, कफील अहमद ,डॉ सुभाष यादव ,डॉ जावेद, हाजी कफील,शरीक अहमद, हाजी हिटलर, मो अनस ,शेख आतिफ जकरिया, मौलाना कलीम,प्रधान अशफाक , बीडीसी मो शोएब जियाउद्दीन, अलीम,मो अतहर, अब्दुल मुकिद, मो अलीम , ,सलमान खान ,अबु बकर,अवु जैद ,अवु साले ,फहीम अहमद , फरहान शकील आदि रहे ।
Sep 01 2025, 15:53