कार और बाइक में जोरदार भिड़ंत, दंपत्ति घायल

मिर्जापुर। देहात कोतवाली क्षेत्र के लोहंदी कलां स्थित पंचतला लॉन के पास कार और मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायलों की पहचान सनी कुमार गौतम (24 वर्ष) निवासी बिसुंदरपुर तथा उनकी पत्नी सुनीता (22 वर्ष) निवासी घुरहूपट्टी के रूप में हुई है। दोनों नर्सिंग एवं वार्ड ब्वॉय की पढ़ाई कर रहे हैं और घटना के समय एडमिट कार्ड लेने जा रहे थे।

इसी दौरान सामने से आ रही कार ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। दुर्घटना में दोनों घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से एम्बुलेंस द्वारा घायलों को ट्रॉमा सेंटर भेजा गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

सामाजिक सरोकार: सेवाभाव ही सर्वम् सेवा संस्थान का है मुख्य उद्देश्य: मीनाक्षी भट्टाचार्य

संतोष देव गिरि

मीरजापुर। बाढ़ का कहर थमने के बाद जहां जिले के तराई और गंगा नदी के तटवर्ती इलाकों में विभिन्न प्रकार की बीमारियों ने पांव पसारना जहां प्रारंभ कर दिया है वहीं ग्रामीणों की परेशानियों में इजाफा होने लगा है। ऐसे में वाराणसी की सामाजिक सरोकारों से गहरा नाता रखने वाली संस्था ने वृहद हेल्थ कैंप आयोजित कर लोगों को राहत पहुंचाने का काम किया है। इसी कड़ी में रविवार को चुनार तहसील क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय कठेरवा परिसर में सर्वम् सेवा संस्थान द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्था की संस्थापक श्रीमती मीनाक्षी भट्टाचार्य, संयोजक संजय भट्टाचार्य एवं सचिव सूरज मौर्य के कुशल नेतृत्व में तकरीबन 15 सौ लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण के पश्चात उन्हें नि: शुल्क दवा इत्यादि प्रदान किया गया। हेल्थ कैंप सुबह 9 बजे से प्रारंभ होकर देर शाम तक चलता रहा है।

शिविर में डॉ. प्रवेश शर्मा, डॉ. आरती चौरेसिया, डॉ. आशीष पांडेय, डॉ. नागेंद्र एवं डॉ. करण ने कैंप में आने वाले ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कर किया। जिन्हें परीक्षण के पश्चात दवा वितरण किया गया। शिविर में लगभग 1500 मरीजों ने स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया। ग्रामीणों को निःशुल्क दवाइयां, चश्मे, रक्त परीक्षण एवं अन्य आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई गईं। जानकारी देते हुए संस्था सचिव ने बताया कि शिविर का उद्देश्य बाढ़ से प्रभावित गांवों में लोगों को स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाना और उन्हें विभिन्न बीमारियों से बचाव हेतु जागरूक करना रहा। इस अवसर पर संस्था की टीम ने कहा कि सर्वम् सेवा संस्थान आगे भी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में इस तरह के स्वास्थ्य शिविर आयोजित करता रहेगा, जिससे ग्रामीणों को उनके गांव पर ही उचित स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो सके। गौरतलब हो कि बाढ़ की विभिषिका के बाद संस्था द्वारा लगातार यह दूसरी बार स्वास्थ्य कैंप आयोजित किया गया है। जबकि इसके पूर्व संस्था द्वारा पूर्वांचल के अन्य इलाकों में भी जरुरतमंदों की मदद के साथ स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से लाभान्वित किया जाता रहा है।

टीबी मरीजों को गोंद लें पोषक पोटली भेंट करने में अग्रणी रही है सर्वम् सेवा संस्थान

सर्वम् सेवा संस्थान अपने सामाजिक सरोकारों के लिए ही नहीं जानी जाती बल्कि आपने निस्वार्थ सेवा भाव के लिए भी जानी जाती है। संस्थान द्वारा आदिवासी बाहुल्य पिछड़े इलाके मिर्जापुर में सैकड़ो टीवी मरीजों को गोद लेने के साथ ही साथ उन्हें निरंतर पोषक पोटली भी भेंट किया जाता रहा है। यही कारण है कि संस्थान को समय-समय पर विभिन्न मंचों पर सम्मान भी प्राप्त होता रहा है।

*Mirzapur: बिहार से लाकर यूपी में असलहा तस्करी करने वाले गैंग के 6 गिरफ्तार, उम्र देखकर यह जाएंगे दंग*

संतोष देव गिरि, मिर्ज़ापुर। बिहार से लाकर यूपी में असलहा तस्करी करने वाले गैंग का खुलासा करते हुए उत्तर प्रदेश की मिर्ज़ापुर पुलिस ने असलहा तस्कर गैंग के छः बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से पिस्टल, तमंचा कारतूस बरामद किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा द्वारा जनपद में अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही व अवैध शस्त्र के विरूद्ध जारी अभियान के तहत की है।

जानकारी के मुताबिक अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली कटरा, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम को उस वक्त एक बड़ी सफलता हाथ लगी है जब शनिवार, 30 अगस्त 2025 को थाना कोतवाली कटरा, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि कटरा कोतवाली क्षेत्रांतर्गत ग्यारह तखवा नाला पुलिया के पास से बुलेट मोटर साइकिल (बिना नम्बर प्लेट) से संदीप (21 वर्ष) पुत्र विजय शंकर निवासी अर्जुनपुर थाना कोतवाली देहात व अरविन्द कुमार बिन्द (20 वर्ष) पुत्र जय प्रकाश बिन्द निवासी अर्जुनपुर नैपुरवा थाना कोतवाली देहात को गिरफ्तार किया गया तथा दोनों के कब्जे से 2 तमंचा, 1 पिस्टल मय मैग्जीन व 3 जिन्दा कारतूस बरामद किया गया।जिनकी निशानदेही पर कोतवाली कटरा क्षेत्र से चार अन्य को क्रमशः देव प्रकाश उर्फ आशीष बिन्द (22 वर्ष) पुत्र मुन्शीलाल निवासी अर्जुनपुर नैपुरवा थाना कोतवारी देहात (मिर्ज़ापुर), आशीष कुमार बिन्द (24 वर्ष) पुत्र रामवृक्ष निवासी कादीपुर पोस्ट कंदवा थाना रोहनिया (वाराणसी), प्रदीप उर्फ खेसारी (24 वर्ष) पुत्र राम आसरे बिन्द निवासी खड़हरा थाना कोतवाली देहात व सूरज बिन्द (20 वर्ष) पुत्र रूपनारायण बिन्द निवासी सहदईया बैडाड़ थाना कर्मा (सोनभद्र) को गिरफ्तारी किया गया। जिनके कब्जे से 2 पिस्टल मय मैग्जीन, 2 तमंचा व 4 अदद कारतूस बरामद किया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी

जिन्हें गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही के पश्चात जेल भेजा गया है।

बिहार से लाकर करते थे तस्करी पूछताछ में हुआ खुलासा

पुलिस टीम के मुताबिक गिरफ्तार संदीप व अरविन्द ने से पूछताछ में बताया है कि उनके द्वारा मूंगेर, बिहार से अवैध असलहा मंगाकर चोरी-छिपे युवकों को अच्छे दाम पर बेच देते है। अन्य चार तस्करों को भी उन्हीं लोगों द्वारा ही असलहे बेचे गये थे। इस प्रकार अवैध असलहे को बेच कर वह जहां अच्छा धन प्राप्त कर ले रहे थे वहीं कई युवा उनकी सम्पर्क में आते जा रहे थें। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए अरविन्द कुमार बिन्द का आपराधिक इतिहास है उस पर मिर्ज़ापुर के देहात कोतवाली थाना में भी मुक़दमा दर्ज है।

जहां से हुई असलहा तस्कर की गिरफ्तारी वहां हो चुकी है एके 47 की लूट और हत्या

कटरा कोतवाली क्षेत्र का ग्यारह तखवा का पुल अपराधियों के लिए मुफीद स्थल बताया जाता है। शनिवार को जहां से पुलिस टीम ने असलहा तस्करों को गिरफ्तार करने का दावा किया है वहीं एक दशक पूर्व एक एडिशनल एसपी के गनर की गोली मारकर हत्या कर एक-47 लूट की वारदात हो चुकी है। जिसका खुलासा आज तक संभव नहीं हो पाया है। बताते चलें कि वर्ष 2008 में मिर्जापुर के अपर पुलिस अधीक्षक की एक गाना की गोली मारकर 11 तक का पुल पर हत्या करने के साथ बदमाश गाना की एक-47 लूट कर फरार हो गए थे। पुलिस की तमाम छानबीन और चौकसी के बाद भी घटना का आज तक जहां खुलासा नहीं हो पाया है ना ही एके-47 बरामद हो पाई है।

Mirzapur: बिहार के किरायेदार ने नाबालिग बालिका का किया अपहरण, आरोपी फरार

मीरजापुर। मड़िहान थाना क्षेत्र से एक नाबालिक बालिका के अपहरण का मामला सामने आया है।बिहार निवासी एक किरायेदार पर बालिका को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप है। पुलिस ने बालिका को चुनार से बरामद कर लिया है, जबकि आरोपी मौका पाकर फरार हो गया।पीड़ित परिवार ने बताया कि आरोपी युवक पिछले वर्ष उनके घर में किराये पर रहता था तथा वह रजाई-गद्दा बनाने का काम करता था। ठंड का मौसम खत्म होने पर वह अपने घर लौट गया था। इसी दौरान उसने उनकी नाबालिग बेटी को अपने जाल में फंसा लिया।

दो दिन पहले आरोपी गांव में आया और रात में बालिका को भगा ले गया। परिवार ने बालिका की गुमशुदगी पर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन और सर्विलांस की मदद से चुनार रेलवे स्टेशन से बालिका को बरामद किया।

थानाध्यक्ष बालमुकुंद मिश्र ने बताया कि बालिका का मेडिकल चेकअप कराया जाएगा। इसके बाद उसका बयान न्यायालय में दर्ज किया जाएगा। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। मड़िहान क्षेत्र में इस तरह की घटनाओं से परिवारों में नाबालिग बेटियों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ रही है।

चार दिनों से लहुरियादह व भैसोड़ बलाय पहाड़ गांव में नल से जल की आपूर्ति बाधित,ग्रामीण परेशान

ड्रमंडगंज, मीरजापुर।ड्रमंडगंज क्षेत्र के लहुरियादह व भैसोड़ बलाय पहाड़ गांव में बीते 27 अगस्त से बिजली की समस्या के चलते नल से पेयजल की आपूर्ति बाधित है। ग्रामीण बंधी और पहाड़ के झरने से पानी लाकर पीने के लिए विवश हैं। चार दिनों से नल से पेयजल आपूर्ति ठप होने पर पानी के लिए ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।लहुरियादह गांव निवासी हीरालाल यादव,जीवन लाल यादव, लालबहादुर, रतन, गीता देवी,सविता देवी, फूलवंती सीता देवी आदि ने बताया कि चार दिनों से नल से पानी नही आने पर पानी के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बंधी और झरने का पानी लाकर पी रहे हैं।इस संबंध में बीडीओ हलिया विजय शंकर त्रिपाठी ने बताया कि लहुरियादह व भैसोड़ बलाय पहाड़ गांव में नल से पेयजल आपूर्ति ठप होने पर एडीओ पंचायत व ग्राम सचिव को टैंकर से ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल आपूर्ति कराने के लिए निर्देश दिया गया है। वहीं जल निगम के अवर अभियंता अरूण प्रभाकर ने बताया कि बिजली की लो वोल्टेज की समस्या के चलते गलरा गांव स्थित सीडब्ल्यूआर पांच से देवहट सीडब्ल्यूआर आठ तक पानी की आपूर्ति नही हो पा रही जिससे लहुरियादह व भैसोड़ बलाय पहाड़ गांव में नल से पेयजल की आपूर्ति नही हो पा रही है। समस्या के समाधान हेतु प्रयास किया जा रहा है विद्युत विभाग के अधिकारियों को समस्या से अवगत कराया जा चुका है। ग्रामीणों ने पेयजल संकट को देखते समस्या का समाधान करवाए जाने हेतु जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट करवाया है।

मंडलायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा कर प्रगति के बारे में ली जानकारी

मीरजापुर। 30 अगस्त 2025 मंडलायुक्त विंध्याचल मंडल बालकृष्ण त्रिपाठी की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिसमे मण्डलीय अपर निदेशक, संयुक्त निदेशक, मण्डलीय कार्यकम/लेखा प्रबन्धक एवं अन्य मण्डलीय टीम के साथ मण्डल के समस्त मुख्य चिकित्सा अधिकरी एवं अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला कार्यकम अधिकारी, आई०सी०डी०एस० तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रतिभाग किया गया। समीक्षा बैठक का आरम्भ विगत बैठक में दिये गये निर्देशों के अनुपालन पर चर्चा से की गई। बैठक में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन से आच्छादित विभिन्न कार्यक्रमों जैसे वित्तीय प्रगति समीक्षा।

एच०एम०आई०एस० कार्यक्रम की समीक्षा, आर०सी०एच० कार्यक्रम की समीक्षा, कम्युनिटी प्रोसेस कार्यकम की समीक्षा, शहरी स्वास्थ्य मिशन कार्यकम की समीक्षा, क्वालिटी एश्योरेंश कार्यकम, राष्ट्रीय क्षयरोग कार्यकम, के उपलब्धियों की समीक्षा के साथ ही यूनिसेफ एवं अन्य सहयोगी संस्था समर्थित कार्यक्रमों की भी समीक्षा की गई।

समीक्षा बैठक में मंडलायुक्त द्वारा समस्त कार्यकमों की गहन समीक्षा करते हुए, कम प्रगति वाले बिन्दुओं पर अप्रसन्नता करते हुए, 15 दिवस में सुधारात्मक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि समस्त चिकित्सा इकाईयों पर जीवन रक्षक औषधियों, उपकरणों आदि की उपलब्धता एवं क्रियाशीलता एवं शीतल पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। साथ ही यह निर्देश भी दिये गये कि मण्डल में संचालित समस्त स्वास्थ्य कार्यक्रमों / गतिविधियों की नियमित अनुश्रवण व समीक्षा प्रत्येक स्तर पर करते हुए, प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त करने हेतु प्रयास किये जाय।

*Mirzapur : लूट-चोरी के आरोपी को पुलिस ने किया लंगड़ा, कम उम्र में बना शातिर अपराधी


संतोष देव गिरि, मिर्ज़ापुर। मिर्जापुर जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के लहंगपुर में विगत दिनों में सर्राफा की दुकान में चोरी सहित कई चोरी की घटनाओं में वांछित अंतरप्रांतीय बदमाश से शुक्रवार को पुलिस की मुठभेड़ हो गई। इसमें एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। बदमाश के पास से एक तमंचा मय कारतूस व बाइक बरामद हुई है। बदमाश को घायलावस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह मुठभेड़ चितांग मोड़ के पास जंगल में पुलिस के साथ हुई।

मुठभेड़ उस समय हुई जब चितांग तिराहा के पास वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने संदिग्ध पल्सर बाइक सवार को रोकने की कोशिश की तो वह तमंचा से फायर कर चितांग मोड़ से जंगल की तरफ सड़क पर भागने लगा था। जिसके बाद पुलिस ने पीछा कर घेराबंदी की और जंगल में जवाबी कार्रवाई में गोली चली जिसमें बदमाश के पैर में गोली लग गई और घायलावस्था में उसे गिरफ्तार कर लिया गया। तलाशी के दौरान बदमाश के पास से एक तमंचा और कारतूस के साथ नई पल्सर बाइक बरामद किया गया।

सीसीटीवी फुटेज के आधार हुई थी पहचान

अपर पुलिस अधीक्षक नक्सल ओम प्रकाश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत माह लहंगपुर में एक सर्राफा की दुकान में चोरी और कई घरों में ताला तोड़ कर चोरी किया गया था।सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही थी। इसी बीच बदमाश को मीरजापुर से लालगंज तरफ आने की सूचना मिलने पर पुलिस ने वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी थी तभी बाइक से आते दो बदमाश दिखाई पड़े। रोकने पर वह पुलिस पर फायर करने लगे। अपना बचाव करते हुए थे पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। इसमें एक बदमाशों के पैर में गोली लग गई। जिसको अस्पताल में भर्ती कराया गया।

अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह ने मौके पर जाकर बदमाश से पूछताछ की। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मुठभेड़ में थाना लालगंज पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में राजू उर्फ राजकुमार पटेल उम्र तकरीबन 25 वर्ष निवासी पांडेयपुर, वाराणसी के एक पैर में गोली लगी।

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया की घायल बदमाश राजू पर मीरजापुर, चंदौली , वाराणसी, गाजीपुर, मऊ, बाराबंकी जनपदों के विभिन्न थानों के अलावा बिहार सहित 29 मामलों में वांछित है।मुठभेड़ के बाद घटनास्थल पर अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह सीओ लालगंज अशोक कुमार सिंह थाना अध्यक्ष संजय कुमार सिंह चौकी प्रभारी विजय कुमार राय आज मौजूद थे।

किसान हितों की रक्षा करता रहेगा भारतीय किसान संघ

मीरजापुर‌। जब तक किसानों की मूलभूत आवश्यकता है एवं उपज के अनुसार इसका भरपूर कीमत नहीं मिल जाता तब तक किसान संघ किसान हितों के लिए संघर्ष करता रहेगा उक्त बातें राजगढ़ ब्लाक के सेमरी गांव में बलराम जयंती के दिन किसान दिवस के रूप में मनाते हुए भारतीय किसान संघ के काशी प्रांत के महामंत्री राम चेला सिंह ने कही उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के उत्पादन में आने वाले लागत के अनुसार उनके उपज का मूल्य नहीं दे रही है जिससे किसानों का अहित हो रहा है उन्होंने कहा कि देश में रासायनिकउर्वरकों का प्रयोग करके ज्यादातर फसले उत्पादन कर रहे हैं।

जो मानव जीवन के लिए खतरा एवं कैंसर जैसी बीमारियों को जन्म दे रहे हैं उन्होंने कहा कि किसानों को रासायनिक खाद की जगह जैविक खाद का प्रयोग करना चाहिए और उसके लिए उनको अपने घरों में एक गाय जरूर पालना चाहिए जिससे उसके गोबर और गोमूत्र से अपनी खेती एवं फसलों की सुरक्षा कर सकें। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष मिर्जापुर उपेंद्र प्रकाश सिंह ने स्थानीय समस्याओं पर बोलते हुए कहा कि पूरे जिले में यूरिया खाद का संकट बना हुआ है समितियो पर यूरिया नहीं है प्राइवेट दुकानों पर 400 से ₹500 प्रति बोरी के हिसाब से पैसा लिया जा रहा है लेकिन अधिकारी कोई कार्य में रुचि नहीं ले रहे है।

साथ ही जिला अध्यक्ष ने कहा बाढ़ के चलते जमालपुर चुनार के क्षेत्र में किसानों और ग्रामीणों को भारी परेशानी हो रही है पर बाढ़ पीड़ित और किसानों को कोई सहायता नहीं दी जा रही है।उन्होंने आगे कहा कि चुनार सिंचाई विभग कि लापरवाही के चलते सेमरी बंधे का लीकेज बंद नहीं हो रहा है जिससे किसानों को गर्मी के समय में पानी नहीं मिल पाता है विभाग के अधिकारियों से शिकायत करो तो वे किसने की समस्याओं को टाल जाते हैं जिससे किसानों को भारी परेशानी हो रहीहै।

इस मौके पर राकेश कुमार सिंह जग्गू कोल मुकुंद लाल पांडे पवन कुमार सिंह सुजीत कुमार सिंह विनोद यादव सतीश कुमार सिंह सुनील कुमार सिंह कृष्णानंद सिंह सूर्य प्रकाश सिंह पवन कुमार सिंह बसंत लाल बिंद आदि लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष उपेंद्र प्रकाश सिंह ने किया।

मधोर गांव में नहर में डूबने से राजमिस्त्री की हुई मौत परिजनों में मचा कोहराम

हलिया, मीरजापुर।हलिया थाना क्षेत्र के मधोर गांव निवासी रामपति (58)का शव शनिवार की सुबह नहर की पुलिया के नीचे मिलने से गांव में हड़कंप मच गया। राजमिस्त्री की मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।ग्रामीणों ने बताया कि रामपति किसी कार्य के लिए घर से निकले थे।

देर रात जब वे घर वापस नहीं लौटे तो परिजन उन्हें खोजने लगे लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला।शनिवार की सुबह जब गांव के लोग शौच के लिए खेत की ओर जा रहे थे तो नहर की पुलिया के नीचे शव पड़ा देखकर हैरान रह गए। ग्रामीणों ने घटना की सूचना परिजनों को दी देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मृतक को तीन पुत्र और दो पुत्री हैं। लगभग चार बीघा जमीन है। मृतक राजगीर का काम करता था राजमिस्त्री की मौत से पत्नी फुलवंती का रो-रोकर बुरा हाल है फुलवंती ने दी गई तहरीर में पुलिस को बताया कि पति रामपति राजमिस्त्री का काम करते थे बीते शुक्रवार को हलिया बाजार गए थे शाम सात बजे के करीब घर वापस लौटे और फिर से साढ़े सात बजे के करीब घर से निकले और रात में घर नही लौटे। नहर में पैर फिसलने से गिरने के कारण पति की मौत हो गई।मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।इस संबंध में थानाध्यक्ष राजीव कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि नहर में डूबने से राजमिस्त्री की मौत हो गई है। मृतक की पत्नी की तहरीर पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।

आस्था : माँ विंध्यवासिनी माहात्म्य संगोष्ठी में भक्ति भाव से झूम उठे भक्त


मीरजापुर। विख्यात देवी धाम विंध्याचल में भाद्रपद शुक्ल पंचमी अवसर पर मां विंध्यवासिनी मंदिर प्रांगण में मां विंध्यवासिनी श्रवण वेद पाठशाला द्वारा भगवती सूक्तम पाठ, वेद पारायण वार्षिकोत्सव और माँ विंध्यवासिनी माहात्म्य संगोष्ठी का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर ऋषि पंचमी के पावन मौके पर भव्य श्रृंगार पूजन, भोग-प्रसाद वितरण भजन संध्या कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

इस दौरान वक्ताओं ने आज के महात्म्य पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए मां विंध्यवासिनी देवी के महिमा का बखान करते हुए उपस्थित जनों को इस पर्व की उपयोगिता बताई। श्री विन्ध्य पंडा समाज व प्रधान अर्चक आचार्य अगस्त्य कुमार द्विवेदी इत्यादि के कुशल नेतृत्व में आयोजित मां विन्ध्यवासिनी माहात्म्य संगोष्ठी में जनपद सहित अन्य स्थलों से भी बड़ी संख्या में भक्तगण भाग लिए। इस दौरान स्कंदश बटुकों द्वारा वेद पारायण संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ श्री विंध्य पंडा समाज और विंध्य विकास परिषद के सौजन्य से हुआ, जिसमें प्रधान अर्चक आचार्य अगस्त्य कुमार द्विवेदी और नगर विधायक पं. रत्नाकर मिश्र ने प्रमुख भूमिका निभाई।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सहित प्रमुख गणमान्य जनों का मां विंध्यवासिनी देवी की प्रतिमा और चुनरी भेंट कर सम्मान किया गया। मां विंध्यवासिनी की कृपा से सभी श्रद्धालुओं ने भक्ति और उत्साह के साथ इस आयोजन में भाग लिया। श्रद्धालुओं ने मां विंध्यवासिनी से शक्ति, भक्ति, और समृद्धि की प्रार्थना की। कार्यक्रम मंदिर प्रांगण में आयोजित किया गया।

जहां भक्तों का उत्साह देखते ही बनता था। कार्यक्रम में प्रो. राम पूजन पांडे, अमित कुमार शुक्ला, डॉक्टर मधुसूदन मिश्रा, सुभाष झा, राम मूर्ति चतुर्वेदी, अमित पांडेय, पुष्पेंद्र त्रिपाठी, राम पूजन पांडे, नगर मजिस्ट्रेट विनीत उपाध्याय, समाजसेवी एवं पत्रकार दीपक त्रिपाठी, रोहित गुरु त्रिपाठी, सहित बड़ी संख्या में भक्तगण, विंध्य पंडा समाज के लोग मौजूद रहे हैं।