राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार वाहन को न्यायाधीश ने दिखाई हरी झंडी
![]()
संजय द्विवेदी संवाददाता प्रयागराज। आगामी 13 सितम्बर 2025 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता सुनिश्चित करने के लिए शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयागराज के अध्यक्ष एवं न्यायाधीश संजीव कुमार ने जनपद न्यायालय परिसर से प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर बैंक ऑफ बड़ौदा के जिला अग्रणी प्रबंधक सहित विभिन्न बैंकों के प्रबंधकगण उपस्थित रहे। प्रचार वाहन के साथ पराविधिक स्वयंसेवकों ने पूरे शहर में लोक अदालत का व्यापक प्रचार-प्रसार किया।
कार्यक्रम के दौरान रविकांत (नोडल अधिकारी लोक अदालत/एडीजे) तथा दिनेश कुमार गौतम (सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/एडीजे) सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने जनमानस से अपील की है कि 13 सितम्बर को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में अपने मुकदमों को चिन्हित कर स्वयं अथवा अपने अधिवक्ता के साथ उपस्थित होकर उनका निस्तारण कराएं।















Aug 31 2025, 12:36
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
8.6k