मुख्यमंत्री से मिले भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान बाइचुंग भूटिया, झारखंड में खेल विकास पर चर्चा
रांची: भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान और अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त खिलाड़ी श्री बाइचुंग भूटिया ने आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से उनके आवासीय कार्यालय में शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान, दोनों के बीच झारखंड में फुटबॉल के विकास, खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण देने और खेल के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने पर विस्तार से चर्चा हुई।
![]()
मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड सरकार खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि राज्य की नई खेल नीति के तहत खिलाड़ियों को छात्रवृत्ति, रोजगार, बेहतर कोचिंग और आधुनिक सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि फुटबॉल, जो झारखंड की युवा पीढ़ी में बहुत लोकप्रिय है, के लिए विशेष योजनाएं बनाई जा रही हैं ताकि जमीनी स्तर पर प्रतिभाओं की पहचान की जा सके।
'झारखंड में प्रतिभा की कमी नहीं'
बाइचुंग भूटिया ने झारखंड में खेल की अपार संभावनाओं पर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि यहां खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है और राज्य से राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी लगातार निकल रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री को अपने अनुभव और सुझाव दिए ताकि राज्य में फुटबॉल को और बढ़ावा दिया जा सके।
मुख्यमंत्री सोरेन ने कहा कि बाइचुंग भूटिया जैसे दिग्गज खिलाड़ियों का मार्गदर्शन झारखंड के युवा खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाएगा। इस मुलाकात के दौरान यूनाइटेड नेशन एक्टिविस्ट श्री बाबुल कुमार बोरो और राजमहल विधायक मोहम्मद ताजुद्दीन भी मौजूद थे।
Aug 31 2025, 12:17