पी डी डी यू स्टेट हेल्थ कार्ड वरदान
![]()
संजय द्विवेदी संवाददाता प्रयागराज।पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना अन्तर्गत जनपद प्रयागराज में दिनांक 30.08.2025 को सीएमओ कार्यालय में पेंशनर हेतु कैंप का आयोजन किया गया।जिसमें बताया गया कि योजना अन्तर्गत आने वाले सरकारी सेवक पेंशनर से उनके आश्रित के कार्ड बनाएं जाए।पेंशनर लाइव केवाईसी हेतु दीनदयाल वल की वेबसाइट पर वीडियो देखकर अपने आश्रित का भी आवेदन कराए।सीएमओ प्रयागराज ने बताया कि लोग जागरूक है और जल्द स्वास्थ विभाग के सरकारी सेवक के कार्ड बना लिए जाएंगे।समय समय पर लगातार कैंप का आयोजन होते रहना चाहिए जिससे लोग नई जानकारी से अपडेट होते रहे।आयुष्मान राज्य स्तर से आई टीम डा आदित्य पाण्डेय ने बताया कि ये एक दिन की प्रक्रिया नहीं है पेंशनर हेतु लगातार पीडीडीयू कैंप आयोजित होते रहने चाहिए। आयुष्मान ट्रेनिंग मैनेजर ने कहा कि प्रयागराज में सरकारी सेवक पेंशनर की संख्या अधिक है अंत यहां विशेष तौर पर विभागों को आगे आकर सेल्फ कैंप लगाना होगा नोडल अधिकारी आयुष्मान डा राजेश सिंह ने बताया कि मुख्य उद्देश्य ये है कि लोग किसी भी विषम स्थिति में परेशान न हो उनके पास पूर्व से हेल्थ कार्ड मौजूद।

















Aug 31 2025, 12:12
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
5.8k