चार दिनों से लहुरियादह व भैसोड़ बलाय पहाड़ गांव में नल से जल की आपूर्ति बाधित,ग्रामीण परेशान
ड्रमंडगंज, मीरजापुर।ड्रमंडगंज क्षेत्र के लहुरियादह व भैसोड़ बलाय पहाड़ गांव में बीते 27 अगस्त से बिजली की समस्या के चलते नल से पेयजल की आपूर्ति बाधित है। ग्रामीण बंधी और पहाड़ के झरने से पानी लाकर पीने के लिए विवश हैं। चार दिनों से नल से पेयजल आपूर्ति ठप होने पर पानी के लिए ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।लहुरियादह गांव निवासी हीरालाल यादव,जीवन लाल यादव, लालबहादुर, रतन, गीता देवी,सविता देवी, फूलवंती सीता देवी आदि ने बताया कि चार दिनों से नल से पानी नही आने पर पानी के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बंधी और झरने का पानी लाकर पी रहे हैं।इस संबंध में बीडीओ हलिया विजय शंकर त्रिपाठी ने बताया कि लहुरियादह व भैसोड़ बलाय पहाड़ गांव में नल से पेयजल आपूर्ति ठप होने पर एडीओ पंचायत व ग्राम सचिव को टैंकर से ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल आपूर्ति कराने के लिए निर्देश दिया गया है। वहीं जल निगम के अवर अभियंता अरूण प्रभाकर ने बताया कि बिजली की लो वोल्टेज की समस्या के चलते गलरा गांव स्थित सीडब्ल्यूआर पांच से देवहट सीडब्ल्यूआर आठ तक पानी की आपूर्ति नही हो पा रही जिससे लहुरियादह व भैसोड़ बलाय पहाड़ गांव में नल से पेयजल की आपूर्ति नही हो पा रही है। समस्या के समाधान हेतु प्रयास किया जा रहा है विद्युत विभाग के अधिकारियों को समस्या से अवगत कराया जा चुका है। ग्रामीणों ने पेयजल संकट को देखते समस्या का समाधान करवाए जाने हेतु जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट करवाया है।
Aug 30 2025, 19:30